शनिवार, 16 दिसंबर 2017

पंचायतीराज संस्थाआंे मंे उप चुनाव 17 दिसंबर रविवार को

                बाड़मेर, 16 दिसंबर। सिवाना एवं सिणधरी पंचायत समिति के काठाड़ी एवं भागवा मंे पंचायत समिति सदस्य तथा मोतीसरा ग्राम पंचायत मंे वार्ड 9 के लिए रविवार को उप चुनाव होगा। इसके दौरान समस्त विभागांे, संस्थानांे एवं उपक्रमांे मंे सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सिवाना पंचायत समिति के पंचायत समिति सदस्य संख्या 9 के लिए काठाड़ी ग्राम पंचायत के वार्ड 2,3,4 एवं भागवा ग्राम पंचायत मंे वार्ड 1 से 9, सिणधरी पंचायत समिति की मोतीसरा ग्राम पंचायत के वार्ड पंच संख्या 6 के लिए उप चुनाव होगा। इसमंे रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

खनन क्षेत्रांे मंे 31 दिसंबर तक आयोजित होगा स्वच्छता पखवाड़ा

                बाड़मेर, 16 दिसंबर। खान एवं भू विज्ञान विभाग उद्यमियांे एवं स्थानीय समुदाय की भागीदारी से स्वच्छ पर्यावरण बनाने के लिए 31 दिसंबर तक खनन क्षेत्रांे मंे स्वच्छता पखवाड़ा मनाएगा।

                खनि अभियंता हरसुखराम विश्नोई ने बताया कि इसके तहत पौधारोपण, खान श्रमिकांे के स्वास्थ परीक्षण, जीरो वेस्ट, स्वच्छ खान कार्य के लिए विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन होगा। उनके मुताबिक  खान निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार 18 दिसंबर को मांगता, 20 दिसंबर को गिरल, कपूरड़ी एवं सोनड़ी, 22 को असाड़ा, 24 को सरनू एवं आकल, 26 को भाड़खा एवं आकली, 28 दिसंबर को नागाणा एवं मंडली मंे स्वच्छता पखवाडे़ के तहत विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन किया जाएगा।

पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे अतिथि प्रवक्ता के लिए आवेदन आमंत्रित

                बाड़मेर, 16 दिसंबर। राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे भौतिक विज्ञान के अतिथि प्रवक्ता के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

                प्राचार्य राजीव कुमार जयसवाल ने बताया कि भौतिक विज्ञान के मानदेय अनुसार अध्यापन के लिए अतिथि प्रवक्ता के आवेदन 2 जनवरी 2018 को दोपहर 3 बजे तक आमंत्रित किए गए है। एमएससी भौतिक विज्ञान प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने मूल दस्तावेजांे के साथ उपस्थित हो सकते है। चयनित अतिथि प्रवक्ता को 250 रूपए प्रति घंटे की दर से मानदेय दिया जाएगा।

बोर्डर होमगार्ड स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे पर आवेदन मांगे

                बाड़मेर, 16 दिसंबर। सीमा गृह रक्षा दल के अधीन कंपनी मुख्यालयांे पर स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे के विरूद्व गृह रक्षा स्वयंसेवकांे पुरूषांे के नामांकन के लिए चयन प्रक्रिया सीमा गृह रक्षा दल बाड़मेर कार्यालय मंे संपादित की जाएगी।

                सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि अपेक्षित योग्यता रखने वाले शारीरिक रूप से स्वस्थ, इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित कंपनी मुख्यालय से निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर समस्त दस्तावेजांे के साथ निर्धारित तिथि को जमा करा सकते है। उन्हांेने बताया कि धोरीमन्ना कंपनी मुख्यालय मंे 13, सांचौर की 9, शौभाला 12, चौहटन 14, रामसर 9 एवं बाखासर की 3 रिक्तियांे के लिए आवेदन 26 एवं 27 दिसंबर को प्राप्त कर 3 एवं 4 जनवरी को जमा कराए जा सकते है। उन्हांेने बताया कि सीमा गृह रक्षा दल मुख्यालय बाड़मेर परिसर, आकाशवाणी के पास मंे धोरीमन्ना एवं सांचौर के लिए 14 जनवरी, शौभाला एवं चौहटन के लिए 15 जनवरी तथा रामसर एवं बाखासर कंपनी के लिए 16 जनवरी को प्रातः 8 बजे से नामांकन के लिए संबंधित अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते है। उनके मुताबिक 4 जनवरी को सांय 5 बजे तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता चौथी कक्षा उत्तीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष तथा उंचाई 168 सेमी न्यूनतम, सीना 81 सेमी बिना फुलाए एवं 86 सेमी फुलाने पर होना चाहिए। अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियांे को शारीरिक मापदंड मंे 5 सेमी की छूट दी जा सकती है। लेकिन सीना 5 सेमी फुलाना आवश्यक होगा। संबंधित कंपनी के बोर्डर बेल्ट की परिधि मंे आने वाले इलाकांे के अभ्यर्थी इस नामांकन प्रक्रिया मंे भाग ले सकते है। इसकी सूची संबंधित कंपनी मूख्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र का मूल निवास प्रमाण पत्र एवं तीन वर्षाें से निवास करने संबंधित कोई दस्तावेज होना चाहिए। प्रवेश पत्र 11 एवं 12 जनवरी को कंपनी मुख्यालयांे पर वितरण किए जाएंगे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...