मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

चांदेसरा में नया 33/11 केवी सब स्टेशन चालू

पचपदरा विधायक के प्रयासों से बजट घोषणा में हुई थी घोषणा

बाड़मेर, 11 अप्रैल। जिले के पचपदरा विधानसभा के अन्तर्गत पचपदरा उपखण्ड के अधिन बजट घोषणा 2022 में स्वीकृत 33/11 केवी सब स्टेशन चांदेसरा को मंगलवार को शुरू कर दिया गया, इससे हजारों घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी एवं वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सकेगी। 

जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022 के बजट में वित्तीय वर्ष 2022-23 में किए जाने वाले कार्यो की घोषणा में पचपदरा विधानसभा के अन्तर्गत चांदेसरा में 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण करने की घोषणा की गई थी। इस सब स्टेशन निर्माण के लिए पचपदरा विधायक मदन प्रजापत द्वारा प्रयास व अनुशंषा की गई थी। बजट घोषणा में स्वीकृति के बाद सब स्टेशन के प्रस्ताव को स्वीकृत कराया गया एवं कार्यादेश जारी कराए गए। इसके बाद कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए अल्प समय में सब स्टेशन का निर्माण करवाकर सहायक अभियंता कैलाश चौधरी, कनिष्ठ अभियंता एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में जीएसएस को शुरू किया गया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि चांदेसरा गांव में सब स्टेशन निर्माण होने से चांदेसरा, भीमरलाई गांव, भीमरलाई स्टेशन, खट्टू, दूधवा, दूधवा मल्लीनाथ सहित आस-पास के करीब 2700 घरेलू, कृषि, व्यवसायिक एवं पेयजल योजना के कनेक्शन इससे जुड़ेगे। नए 33/11 केवी सब स्टेशन के चार्ज होने से इससे जुड़ने वाले कृषि व घरेलू उपभोक्ताओं को निर्बाध, उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।

-0-


कक्षा 9 एवं 11 की अंग्रेजी की परीक्षा 15 को

बाड़मेर, 11 अप्रैल। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन होने के कारण 13 अप्रैल को आयोजित होने वाली कक्षा 9 की अंग्रेजी एवं कक्षा 11 की अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा अब 15 अप्रैल को द्वितीय पारी में आयोजित होगी।

जिला समान परीक्षा संयोजक कमलसिंह राणीगांव ने बताया कि 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर राज्य सरकार की ओर से सार्वजनिक अवकाश घोषित होने एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन होने के कारण 13 अप्रैल को आयोजित होने वाली कक्षा 9 की अंग्रेजी एवं कक्षा 11 की अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा 15 अप्रैल को द्वितीय पारी मंे एवं 15 अप्रैल को आयोजित होने वाली कक्षा 11 की कंप्यूटर विज्ञान, इन्फोर्मेशन प्रेक्टिसिज, राजस्थानी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, लोक प्रशासन, समाज शास्त्र की परीक्षा 21 अप्रैल को द्वितीय पारी में आयोजित की जाएगी। उन्हांेने बताया कि शेष परीक्षाए पूर्व निर्धारित तिथि एवं समयानुसार आयोजित होगी।

-0-

अप्रैल माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर,11 अप्रैल। जिला मुख्यालय पर अप्रैल माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। बैठकांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 12 अप्रैल को सांय 4 बजे जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति एवं 13 अप्रैल को सांय 4 बजे नवजीवन योजना समिति, पालनहार योजना समिति, जिला बाल संरक्षण समिति, निःशक्त जन कल्याण शहरी एवं ग्रामीण समिति की बैठक तथा उपखंड स्तरीय जन सुनवाई आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 17 अप्रैल को सांय 4 बजे बागवानी विकास समिति एवं कृषि विकास समिति तथा सांय 5 बजे जिला स्तरीय मध्यांह भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति, जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक आयोजित होगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि 20 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। उनके मुताबिक 24 अप्रैल को सांय 4 बजे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण समिति, महिलाआंे पर अत्याचार, पुलिस अभियोजन, जिला पैरोल सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं सांय 5 बजे जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित होगी।

इसी तरह 25 अप्रैल को दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, जिला सलाहकार समिति, जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेंस समिति एवं 27 अप्रैल को सांय 4 बजे स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम, खनन गतिविधियांे की निगरानी समिति की बैठक तथा सांय 5 बजे जिला स्तरीय उद्योग विभाग की विवाद एवं शिकायत निर्वात्र तंत्र समिति, जिला स्तरीय सीएसआर कमेटी की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि इन बैठकांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

-0-

जिला परिषद की विकास योजनाआंे की वीडियो कांफ्रेसिंग से समीक्षा बैठक बुधवार को

बाड़मेर,11 अप्रैल। जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता मंे बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे आयोजित होगी। समस्त विकास अधिकारियांे, सहायक अभियंताआंे, टैग आफिसर एवं तकनीकी सहायकांे को वीडियो कांफ्रेसिंग मंे उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत अपूर्ण कार्यों के उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र, सांसद स्थानीय विकास योजना, विधायक स्थानीय विकास योजना, महात्मा गांधी जन भागीदारी योजना एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की बकाया टीएस, पूर्ण हुए कार्यों की बकाया सीसी एवं प्रगतिरत कार्यों पर व्यय राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वष 2016-17 से 2021-22 तक के अपूर्ण कार्यों की प्रगति, प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना आवास प्लस, महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, चौदहवे वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग, नवसृजित पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत भवन, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, नवाचार निधि योजना, संबल ग्राम विकास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना की प्रगति तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतांे के संबंध मंे समीक्षा की जाएगी। उन्हांेने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक मंे उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है।

-0-

मतदाता जागरूकता के लिए जिला स्तरीय स्वीप कमेटी का गठन

बाड़मेर, 11 अप्रैल। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले मंे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण एवं गुणवत्तापूर्ण संचालन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु की अध्यक्षता मंे जिला स्तरीय स्वीप कमेटी का गठन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई को प्रभारी अधिकारी स्वीप, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक सुरेन्द्रसिंह मीणा को जागरूकता केन्द्र नोडल अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन को प्रचार-प्रसार प्रबंधक, कोषाधिकारी जसराज चौहान को स्वीप लेखा एवं स्वीप प्रचार-प्रसार सामग्री मुद्रण के लिए नोडल अधिकारी, सह आचार्य डा. मुकेश पचौरी को सहायक प्रभारी स्वीप एवं स्वीप कार्य योजना प्रबंधक, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी संबंधित विधानसभा क्षेत्र को स्वीप कार्य योजना अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन समन्वयक नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सहारण को विशेष योग्यजन मतदाता जागरूकता एवं वोटर स्लिप वितरण एवं रिकार्ड संधारण नोडल अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज को नोडल अधिकारी ट्रांसजेंडर मतदाता जागरूकता, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण चौधरी को प्रिंट मीडिया एवं रेडियो प्रचार प्रबंधक नियुक्त किया गया है। उनके मुताबिक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी को डिजिटल प्लेटफार्म प्रचार प्रबंधक, वोटर हैल्प लाइन 1950 संचालन एवं रिकार्ड संधारण, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य एवं दुर्गेश को नगरीय प्रचार-प्रसार प्रबंधक, दिव्यांगजन प्रबंधित पोलिंग स्टेशन, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर को महिला मतदाता जागरूकता नोडल अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी कृष्ण कुमार को मतदाता थीम सांग आडियो, वीडियो प्रचारक नोडल अधिकारी एवं स्थानीय लोक कलाकार समन्वयक नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि किशोरीलाल वर्मा को नोडल अधिकारी चुनाव पाठशाला, डॉ. आदर्श किशोर को एनसीसी, एनएसएस, एनवाईके, स्काउट एवं गाइड समन्वयक, तनुराम को मतदाता साक्षरता क्लब नोडल अधिकारी, मोतीलाल जांगिड़, ओमप्रकाश जोशी, दीपसिंह भाटी को स्वीप कार्य योजना समन्वयक, अनिल शर्मा एनजीओ प्रबंधक, जिला इलेक्शन आइकन एवं अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर डॉ. रूमादेवी को महिला जागरूकता एवं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, जिला यूथ इलेक्शन आइकन सुश्री जयश्री छंगाणी, जिला पीडब्ल्यूडी वोटर्स आइकन इकबाल खान एवं थार श्री 2023 विक्रमसिंह सोलंकी को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नियुक्त किया गया है।

-0-

तिरसिंगड़ी में डेंगू, मलेरिया नियंत्रण हेतु प्रशासन सतर्क, स्वास्थ्य टीम डोर टू डोर करेगी सर्वेक्षण

बाड़मेर, 11 अप्रैल। जिले के तिरसिंगड़ी गांव में डेंगू और मलेरिया कुछ मामले सामने आने पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अपनी विशेष टीम भेजकर तुरंत उपचारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि विशाला उप तहसील के तिरसिंगड़ी में डेंगू और मलेरिया के कुछ मरीज राजकीय चिकित्सालय मे भर्ती होने पर गांव में डोर टू डोर सर्वे करवाकर टेस्टिंग सुनिश्चित करने, एंटीलार्वल गतिविधियां संचालित करने, फोगिंग करवाने, दवाईयों के किट वितरण करने तथा आवश्यक होने पर मरीज को चिकित्सालय में भर्ती करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

  उन्होंने बताया कि तहसीलदार एवं विकास अधिकारी मय टीम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से समन्वय रखते हुए गांव में उपस्थित रह कर उक्त गतिविधियों को संपादित करवायेगें साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगें कि आस-पास के गांवों में यदि कहीं इस तरह के लक्षण आम व्यक्ति में पाये जाते है तो तत्काल उक्तानुसार कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए।

-0-

बाड़मेर में 24 अप्रैल से लगेंगे मंहगाई राहत शिविर

मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिलेंगे सभी पंजीकृतों को

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने दिए व्यापक तैयारियो के निर्देश

बाड़मेर, 11 अप्रेल। राज्य की जनकल्याणकारी और महंगाई से राहत दिलाने वाली योजनाओं को लेकर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 24 अप्रेल से 30 जून तक प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान के साथ-साथ महंगाई राहत शिविर लगेंगे। इनमें आमजन और वंचित वर्ग को जनोपयोगी घोषणाओं के बारे में जानकारी देकर पात्रता अनुसार योजनाओं से जोड़ा जाएगा। 

  जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को वीडियो क्रॉन्फेंसिग के जरिए अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए। इस अभियान में मंहगाई राहत शिविरों के साथ पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान आयोजित होंगे। 

इस दौरान जिला कलेक्टर बंधु ने कहा कि पूरे जिले में 70 मंहगाई राहत शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी योजनाओं में शिविर में पंजीयन के पश्चात ही लाभ मिल पाएगा। इसलिए सौ फीसदी लाभान्वितों को शिविर में लाकर पंजीकृत करें और पंजीकृतो को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिलाने की रणनीति बना कर काम करे।

  बंधु ने कहा कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में प्रशासन गावों के संग अभियान और शहरी वार्डों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के 2 दिवसीय शिविरों का आयोजन होगा। इन शिविरों में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर भी लगाए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ एक-एक महंगाई राहत कैंप लगेगा। 

  इन शिविरों में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शिविरों में विभागों की सेवाएं भी मिलेंगी। साथ ही आमजन को मौके पर ही योजनाओं का लाभ मिलेगा। शिविरों में जनाधार कार्ड में सम्मिलित कोई भी वयस्क सदस्य पात्रता अनुसार पंजीकरण भी करा सकता है। 

    इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित ने पीपीटी के जरिए अभियान की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...