सोमवार, 24 मई 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतु कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा चिकित्सा कार्मिका का बढ़ाया हौसला

बाड़मेर, 24 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार सांय बायतु कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया।
राजस्व मंत्री चौधरी ने अपने नियमित निरीक्षण के तहत सोमवार को बायतु कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों से मिले। उन्होनें कार्मिकों से कोविड केयर सेंटर में सकारात्मक माहौल बनाए रखने की बात कही। उन्होनें प्रत्येक मरीज से मिलकर उनके स्वास्थ्य का फीडबैक लिया। उन्होनें मरीजों को मनोबल के साथ कोरोना से लड़ने को कहा। उन्होनें चिकित्सकों से मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार के बारे में जानकारी ली। उन्होनें कोविड सेंटर में ऑक्सीजन, आवश्यक दवाईयों एवं उपकरणों की समीक्षा की। उन्होनें पूर्ण सतर्कता बरतते हुए संक्रमितों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने को कहा। उन्होनें स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए प्रतिदिन नियमित रूप से सेनेटाईजेशन की क्रिया करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि कोविड के दौरान मरीजों को बेहतर उपचार के साथ मनौवैज्ञानिक रूप से समझाने की आवश्यकता है।
उल्लेखनीय है कि राजस्व मंत्री चौधरी बायतु कोविड केयर सेंटर प्रारम्भ होने के बाद से नियमित रूप से चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ का हौसला बढाते है और वार्डों में जाकर मरीजों से मिल कर उनकी सेहत का जायजा लेते है।
-0-

सर्वे के दौरान बच्चों में आईएलआई लक्षणों पर दें विशेष ध्यान - लोक बंधु

 कोविड प्रबंधों की समीक्षा बैठक

कोरोना से ठीक हुए लोगों में ब्लैक फंगस के लक्षणों पर भी निगरानी के निर्देश
बाड़मेर, 24 मई। कोरोना संक्रमण की ग्रामीण क्षेत्रों में रोकथाम के लिए पूर्ण सतर्कता बरतते हुए डोर टू डोर सर्वे पर विशेष फोकस किया जाए। सर्वे के तीसरे चरण के तहत ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्य घर-घर जाकर बच्चों में भी आईएलआई लक्षणों की पड़ताल करें। जिला कलक्टर लोकबंधु ने सोमवार सांय जिले में कोविड प्रबंधन के लिए आयोजित बैठक के दौरान ये बात कही।
इस दौरान उन्होनें कहा कि ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले कार्मिक किसी प्रकार की कौताही न बरते तथा पूर्ण सतर्कता से राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि ग्राम स्तरीय कोर कमेटी द्वारा किए जा रहे डोर-टू-डोर सर्वे का रेण्डम वेरफिकेशन आवश्यक है। चयनित आईएलआई लक्षण वालें लोगों के दूरभाष नम्बर पर रेण्डमली संपर्क कर उनसे मेडिकल किट वितरण एवं होम आईसोलेशन के बारे में पूछा जाकर वेरिफिकेशन किया जाए। साथ ही उपखण्ड अधिकारी कमेटी के कार्यो का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करें।
चिकित्सा उपकरणों का स्टॉक इंद्राज हो
जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर प्राप्त समस्त राहत सामग्री जैसे ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं अन्य उपकरणों का स्टॉक इन्द्राज किया जाकर उन्हें पूर्ण सुरक्षित रखा जाए। उन्होने स्टॉक इन्द्राज कर जिला स्तर पर सूचित करने के निर्देश दिए है। उन्होनें कहा कोविड केयर सेंटर्स इत्यादि पर कोविड संक्रमण कम होने से उक्त उपकरणों का प्रभावी प्रबंधन आवश्यक है।
तीसरी लहर से बचाव के लिए पूर्व प्रबंध
जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण फैलने की संभवना को देखते हुए अभी से इस संबंध में पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होनें कहा कि ग्राम स्तरीय कमेटी के सदस्य डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान बच्चों में कोरोना संबंधित लक्षणों की पडताल करें। उन्होनें बच्चों में लक्षण पाए जाने पर पूर्ण सतर्कता से उनके समय पर उपचार के प्रबध किए जाए। साथ ही कोरोना से रिकवर हो चुके लोगों मे ब्लैक फंगस के लक्षणों पर भी निगरानी रखें।
प्रशासनिक मशीनरी का पूरा उपयोग हो
जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए तथा आमजन में जागरूकता के लिए प्रशासनिक मशीनरी का विवेकपूर्ण प्रबंधन सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों के अलावा आवश्यकता अनुसार अन्य कार्मिकों से काम लिया जा सकता है।
उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को इकठ्ठा न होनें दिया जाए। लोगों को स्व अनुशासन के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हानेें कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को आवश्यक रूप से क्वारेंटाईन किया जाए। उन्होनें आरटीपीसीआर जांच के लिए सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि जहां-जहां कन्टेन्मेंट जॉन घोषित किए गए है, वहां के लोगों के लिए दैनिक आवश्यक सामग्री आपूर्ति के लिए वॉलेंटियर्स का सहयोग लिया जाए। उन्होनें पूर्ण सतर्कता बरतते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना सुनिश्ति करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही सभी उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने वीसी के जरिए मौजूद रहे।
-0-

लंगेरा के सम्पूर्ण राजस्व ग्राम में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू

बाड़मेर, 24 मई। बाड़मेर उपखण्ड की ग्राम पंचायत लंगेरा के सम्पूर्ण राजस्व ग्राम में कोरोना वायरस संक्रमण पाए जाने तथा अत्यधिक संक्रमण की आशंका के चलते बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान द्वारा उक्त लंगेरा के सम्पूर्ण राजस्व ग्रामों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है।

उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि उक्त क्षेत्र में किसी व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान महामारी अध्यादेश 1957 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जा सकेगा।
-0-

जिले में 24 मई से 8 जून तक रहेगा त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन

मास्क नहीं पहनने पर अब एक हजार रुपये जुर्माना

विवाह समारोह पर 30 जून तक रहेगा प्रतिबंध, अंतर जिला परिवहन पर भी रोक
जिला कलक्टर ने लॉकडाउन की सख्ताई से पालना कराने के दिए निर्देश
बाड़मेर, 24 मई। राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 24 मई से 8 जून तक त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी की गई है। जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन की कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी हैं, ताकि जिले में कोरोना संक्रमण पर रोकथाम लगाई जा सके।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन के तहत परिवार, वार्ड, ग्राम, शहर एवं राज्य स्तर पर सामाजिक व्यवहार में कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप बदलाव लाने की अपेक्षा की गई है। प्रथम स्तर पर पारिवारिक जिम्मेदारी समझते हुए लोगों को कुछ समय के लिए बाहरी व्यक्तियों का घर में प्रवेश रोकना होगा। अतिआवश्यक होने पर खुले स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मिला जा सकता है, ताकि परिवार के बुजुर्ग, बच्चे एवं अन्य लोग सुरक्षित रहें। दूसरे स्तर पर गांव और मोहल्ले में ऐसी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश रखना होगा, जिनसे संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी स्थान पर 5 से ज्यादा लोग एकत्र ना हों। इसी प्रकार तीसरे स्तर पर मेडिकल इमरजेंसी और अनुमत श्रेणी के अलावा एक शहर से दूसरे शहर, शहर से गांव, गांव से शहर तथा एक गांव से दूसरे गांव में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रखना होगा। ग्राम स्तरीय निगरानी समितियों को इसमें अपनी विशेष भूमिका निभानी होगी। जिला कलक्टर ने जिले के निवासियों से अपील की है कि वे इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए अपने सामाजिक व्यवहार में बदलाव लावें।
उन्होंने बताया कि 30 जून तक विवाह समारोह स्थगित रखने की अपेक्षा कि गई है। उन्होंने बताया कि डोर-टू-डोर सर्वे का काम इस प्रकार किया जाएगा जिससे प्रत्येक घर का सर्वे 10 दिन में हो जाए और यह प्रक्रिया प्रत्येक 10 दिवस में दोहरायी जाए।
वीकेंड पर रहेगा कर्फ्यू
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में 24 मई की प्रातः 5 बजे से 8 जून की प्रातः 5 बजे तक त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन रहेगा। सार्वजनिक स्थल एवं कार्यस्थल पर फेस मास्क या फेसकवर नहीं लगाने पर जुर्माना राशि 500 से बढ़ाकर 1 हजार रूपए की गई है। डेयरी एवं दूध की दुकानों, मंडियां, फल-सब्जी, फूल माला की दुकानों तथा फल-सब्जी का ठेले, साइकिल, रिक्शा, ऑटो रिक्शा एवं मोबाइल वैन के माध्यम से विक्रय को छोड़कर बाजार शुक्रवार 28 मई दोपहर 12 बजे से मंगलवार 1 जून प्रातः 5 बजे तक तथा शुक्रवार 4 जून दोपहर 12 बजे से मंगलवार 8 जून प्रातः 5 बजे तक बंद रहेंगे।
विवाह समारोह 30 जून तक रखें स्थगित
जिले में विवाह समारोह 30 जून, 2021 तक स्थगित रखे जाए। विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार के समारोह, डीजे, बारात एवं निकासी तथा प्रीतिभोज आदि की अनुमति 30 जून तक नहीं होगी। विवाह घर पर ही अथवा कोर्ट मैरिज के रूप में ही करने की अनुमति होगी, जिसमें केवल 11 व्यक्ति ही अनुमत होंगे।जिसकी सूचना वेब पोर्टल या हैल्प लाइन नम्बर 181 पर देनी होगी। विवाह में बैण्ड-बाजे, हलवाई, टैन्ट या इस प्रकार के अन्य किसी भी व्यक्ति के सम्मिलित होने की अनुमति नहीं होगी। शादी के लिए टैन्ट हाउस एवं हलवाई से संबंधित किसी भी प्रकार के सामान की होम डिलीवरी भी नहीं की जा सकेगी। मैरिज गार्डन, मैरिज हॉल एवं होटल परिसर शादी-समारोह के लिए बंद रहेंगे। विवाह स्थल मालिकों, टैन्ट व्यवसायियों, कैटरिंग संचालकों और बैण्ड-बाजा वादकों आदि को एडवांस बुकिंग राशि आयोजनकर्ता को लौटानी होगी या बाद में आयोजन करने पर समायोजित करनी होगी।किसी भी प्रकार के सामूहिक भोज की अनुमति नहीं होगी। आमजन से अपील है कि पूजा-अर्चना, इबादत, प्रार्थना घर पर रहकर ही करें।
परिवहन पर प्रतिबंध
मेडिकल सेवाओं के अतिरिक्त सभी प्रकार के निजी एवं सरकारी परिवहन के साधन जैसे- बस, जीप आदि पूरी तरह बंद रहेंगे। बारात के आवागमन के लिए बस, ऑटो, टैम्पो, ट्रेक्टर, जीप आदि की अनुमति नहीं होगी। अन्तर्राज्यीय एवं राज्य के भीतर माल का परिवहन करने वाले भारी वाहनों का आवागमन, माल की लोडिंग एवं अनलोडिंग तथा इस कार्य के लिए नियोजित व्यक्ति अनुमत हांगे। राज्य में मेडिकल, अन्य इमरजेंसी एवं अनुमत श्रेणियों को छोड़कर एक जिले से दूसरे जिले, एक शहर से दूसरे शहर, शहर से गांव, गांव से शहर और एक गांव से दूसरे गांव में सभी प्रकार के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
आवासीय सीमा में ही टीकाकरण
वैक्सीनेशन के लिए लोग अपने निवास स्थान से संबंधित नगरीय निकाय या पंचायत समिति की सीमा में स्थित टीकाकरण स्थल पर ही जा सकेंगे। राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे के भीतर करवाई गई आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। यदि कोई यात्री नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करता है, तो उसे 15 दिन के लिए क्वारेंटीन किया जाएगा।
श्रमिकों के पलायन को रोकने के लिए उद्योगों एवं निर्माण से संबंधित सभी इकाइयों में कार्य करने की अनुमति होगी। श्रमिकों को आवागमन में असुविधा नहीं हो, इसके लिए ब्वअपकपदवि.तंरंेजींद.हवअ.पद के माध्यम से ट्रांजिट पास सेल्फ जनरेट किया जा सकेगा। यह पास कार्यावधि से एक घंटे पहले तथा कार्यावधि खत्म होने के एक घंटे बाद तक घर से कार्य स्थल एवं कार्य स्थल से घर के लिए मान्य होगा। उद्योग एवं निर्माण इकाई द्वारा श्रमिकों के आवागमन के लिए विशेष बस का संचालन अनुमत होगा। जिसकी सूचना ऑनलाइन वेब पोर्टल पर उपलब्ध करानी होगी। निर्माण सामग्री से संबंधित दुकानें नहीं खुल सकेगी। माल के आवागमन के लिए दी गई छूट के अनुसार दूरभाष अथवा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ऑर्डर मिलने पर सामग्री की आपूर्ति की जा सकेगी। खाद-बीज एवं कृषि उपकरण, पशु चारा एवं किराना की दुकान मंगलवार से शुक्रवार तक प्रातः 6 बजे से प्रातः 11 बजे तक खुल सकेंगी। ऑप्टीकल्स की दुकानें मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक खोली जा सकेंगी।
राशन की दुकान
राशन की दुकानें प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक तथा मेडिकल की दुकानें प्रतिदिन 24 घंटे खोली जा सकेंगी। फल-सब्जी का ठेले, साइकिल, रिक्शा, ऑटो रिक्शा एवं मोबाइल वैन के माध्यम से विक्रय प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से शाम 5 बजे तक अनुमत होगा। मण्डियां, फल-सब्जी एवं फूल मालाओं की दुकानें प्रतिदिन प्रातः 6 से प्रातः 11 बजे तक खोली जा सकेंगी। डेयरी एवं दूध की दुकानें प्रतिदिन सुबह 6 से 11 बजे तथा शाम 5 बजे से 7 बजे तक अनुमत होंगी। इंदिरा रसोई एवं प्रोसेस्ड फूड की होम डिलीवरी प्रतिदिन रात 9 बजे तक अनुमत होगी। ई-मित्र सेवाएं शाम 4 बजे तक अनुमत होंगी।
रबी की फसलों की मंडियों में आवक तथा समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की गतिविधियां कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ अनुमत होगी। किसानों के मंडी पहुंचने एवं वापस आने के अलावा मंडी परिसर के बाहर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। किसानों को मंडी जाते समय अपने माल का सत्यापन एवं वापस जाते समय ब्रिकी की रसीदें या बिल का सत्यापन करवाना होगा। व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन के दौरान दुकानदार गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करेंगे तो दुकानदार पर 500 रूपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। बाजार शुक्रवार 28 मई दोपहर 12 बजे से मंगलवार 1 जून सुबह 5 बजे तक और शुक्रवार, 4 जून दोपहर 12 बजे से मंगलवार 8 जून सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे।
-0-

जन जागरूकता एवं बेहतर प्रबंधन से संक्रमण की चैन तोड़ना संभव - चौधरी

राजस्व मंत्री ने पनावड़ा एवं कोलू में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से किया संवाद

बाड़मेर, 24 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी जिले में कोविड प्रबंधन को लेकर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्राम स्तरीय कोर कमेटी, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणो एवं संक्रमितों से संवाद के जरिए जागरूकता लाने तथा कोविड संक्रमण की चैन तोड़ने के प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में राजस्व मंत्री चौधरी ने सोमवार को बायतु पंचायत समिति के पनावड़ा एवं कोलू में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों के साथ संवाद कर ग्राउंड जीरो पर काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व बनता है कि हम समाज व परिवार में सकारात्मक ऊर्जा एवं मनोबल का प्रसार करें। चौधरी ने दोनों पंचायतों की ग्राम स्तरीय कोर कमेटी में पीईईओ, बीएलओ, एएनएम व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अनुभव एवं सुझाव लिए। जिससे कोरोना के तीसरे चरण में बेहतर क्रियान्वयन के लिए रणनीति बनाई जा सके। इस दौरान सदस्यों ने राजस्व मंत्री चौधरी को पहले व दूसरे चरण के सर्वे के दौरान आई मुश्किलों और अनुभवों के बारे में खुलकर बताया। इस पर चौधरी ने कहा कि ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के अनुभव व समझ से जागरूकता व सतर्कता से तीसरी चरण में बच्चों को संक्रमित होने से बचाकर हम कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में मेहनत, लग्न एवं पूर्ण ईमानदारी से कार्य करेंगे तो कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है। ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले वॉरियर्स की कृतव्यनिष्ठा एवं जन जाग्रति से ही कोरोना से जीतेंगे।
कोराना संक्रमण रोकथाम के लिए जन जागरूकता अहम -
राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कोरोना की तीसरी लहर एवं ब्लंग फंगस को लेकर हर घर जाकर इनके बारे में आमजन को सतर्क करने तथा रोकथाम के उचायों के बारे में जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होनें कहा कि इस कार्य के लिए ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के अलावा कोई बेहतर विकल्प नही है, जो जागरूकता के साथ-साथ आईएलआई सर्वे समय पर कर मरीज को गम्भीर कोरोना ग्रसित होने से रोका जा सकता है तथा संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही इस महामारी को जड़ से मिटा सकती है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से ज्यादा से ज्यादा परिवारों को जोड़ने की अपील की। उन्होनें टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा की कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में अतिरिक्त सावधानी रखनी होगी।
उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षत्रों में जानकारी के अभाव में लोग अनावश्यक गलत दवाईयों का सेवन करते है अथवा देरी से चिकित्सक के पास जाते है, जिससे बिमारी गंभीर अवस्था में जाती है। इसके लिए आमजन में जागरूकता लाकर समय पर चिकित्सक से उपचार करवाने के लिए प्रेरित किया जाए। स्टेरॉयड्स के क्रुप्रभाव से ब्लेक फंगस जैसी भयावह बिमारियां हो सकती है। स्टेरॉयड्स शरीर के लिए घातक होते है। साथ ही लम्बे समय तक एक ही मास्क का उपयोग करने तथा मास्क को नहीं धोनें के कारण भी संक्रमण का खतरा रहता है। आमजन को समस्त एहतियाति उपायों के बारे में बताया जाए।    
इस दौरान बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आईएलआई लोगों के चयन के लिए सर्वे का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। संक्रमण की रोकथाम एवं लोगों के उचित उपचार के लिए समय पर ईलाज प्रारम्भ करना जरूरी है। उन्होनें कहा कि सर्दी, जुकाम, बदन दर्द, बुखार, श्वास तकलीफ समेत तमाम लक्षण वाले अधिकांश कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। जिसे गम्भीरता से लेते हुए तत्काल नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लिया जाए। बायतु तहसीलदार सज्जन राम चौधरी ने कोरोना को लेकर दोनो पंचायतो की वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि इस महामारी के दौरान ग्राम स्तरीय कोर कमेटी की टीम भावना से कार्य करते हुए हमें कोरोना संक्रमण को कम करने एवं मानव जीवन के रक्षा के लिए पूर्ण सेवाभाव, ईमानदारी एवं तत्परता से कार्य करना हैं। फील्ड में सभी प्रकार के फीडबैक से अवश्य अवगत कराया जाए।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...