सोमवार, 30 अप्रैल 2018

जिला कलक्टर की सवाउ मूलराज मंे रात्रि चौपाल स्थगित


                बाड़मेर, 30 अप्रैल। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की 1 मई को रतेउ कलस्टर की ग्राम पंचायत सवाउ मूलराज मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है

ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर मंगलवार को लगेगी राजस्व लोक अदालतंे


जिला कलक्टर ने दिए विभागीय अधिकारियांे को शिविरांे मंे उपस्थित रहने के निर्देश

                बाड़मेर, 30 अप्रैल। राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान की मंगलवार को शुरूआत होगी। ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित होने वाली राजस्व लोक अदालतांे मंे राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रकरणों का समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाई जाएगी।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राजस्व अदालतों के माध्यम से आमजन को लाभान्वित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियांे की है। इस दौरान संबंधित विभागांे की ओर से व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं से ग्रामीणांे को लाभांवित कराया जाए जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप चौथे चरण के अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए राजस्व अधिकारियों को शिविरांे के सुव्यवस्थित आयोजन एवं समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चत करने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित करने के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उनसे संवाद कर निर्देश जारी किए गए है। उनके मुताबिक तीस जून तक आयोजित होने वाले शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत कई प्रकार के कार्य मौके पर सम्पादित किए जाएंगे। अभियान के शिविरों का निरीक्षण एवं दैनिक आधार प्रगति की मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। उन्हांेने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत राजस्थान काश्तकार अधिनियम 1955 की धारा 53, 88, 188 एवं 183 के तहत दर्ज मुकदमें एवं इजराज से सम्बंधित कार्य होंगे। भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के अंतर्गत लम्बित प्रार्थना पत्र एवं नामांतरण तथा धारा-91 की कार्यवाही के सम्बंध में लम्बित अपीलों के कार्य होंगे। इसके अलावा विभिन्न तरह के लम्बित वादों एवं प्रार्थना पत्रों के संदर्भ में प्रकरणों को आवश्यकतानुसार लोक अदालतों में विचारार्थ रखा जा सकेगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के शिविरों में बंद रास्तों को खुलवाने, संकरे रास्तों से अतिक्रमण हटाने तथा नये रास्ते दर्ज कराने सहित रास्ता सम्बंधी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इन शिविरों में राज्य सरकार के निर्देर्शों के अनुसार व्यकितगत लाभ की योजनाओं से संबंधित 15 विभागों के अधिकारी और कार्मिक मौके पर उपस्थित रहकर अपनी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से शिविरों में ग्रामीणों को लाभांवित करेंगे। जिले के बैंकर्स को भी राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान में वित्तीय समावेशन व भामाशाह योजना के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाने के निर्देश दिये गए हैं। बैंकर्स से अभियान के दौरान शिविरांे में बैंकिंग प्रतिनिधि को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के लिए पाबन्द करने को कहा गया है। बैंकर्स को इन शिविरों में स्वीकृत ऋणों के चैक लाभान्वितों को वितरित करने के निर्देश जारी किए गए है। उन्हांेने बताया कि काश्तकारों की जमाबंदियों में त्राुटियों एवं लम्बित नामांतरणों के प्रकरणों के चिन्हित किए जाने के लिए संबंध्ाित ग्राम पंचायत पर राजस्व लोक अदालत अभियान से पूर्व सभी राजस्व ग्रामों की जमाबंदी का पठन कर उनसे सम्बंधित आवेदन तैयार करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए, ताकि अभियान के दिन उनका निस्तारण सम्भव हो सके। उन्होंने बताया कि अभियान में सांसद, विधायकगण, जिला प्रमुख एवं पंचायत समिति प्रधानों सहित सभी जनप्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत वार आयोजित होने वाले शिविरों के कार्यक्रम की प्रति उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।

सड़क हादसांे को रोकने के लिए आमजन की भागीदारी जरूरी : कागा


                बाड़मेर, 30 अप्रैल। सड़क हादसांे को रोकने के लिए आमजन की भागीदारी जरूरी है। सरकार की ओर से समय-समय पर इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते है। आमजन को अपने एवं परिवार की सुरक्षा के लिए नियमित रूप से सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करनी होगी। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे यह बात कही।
                इस दौरान चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित हुई गतिविधियांे को समय-समय पर जारी रखने की बात कही। उन्हांेने कहा कि ओवरटेकिंग, हेलमेट वगैरह का इस्तेमाल नहीं करने के कारण कई बार हादसे की आशंका रहती है। बाड़मेर जैसे जिले मंे कई बार एक साथ दो-तीन लोगांे की सड़क हादसे मंे अकाल मौत हो जाती है। इसको लेकर आमजन को यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने की दिशा में वृहद स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है।
                अध्यक्षीय उदबोधन मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि खुद एवं दूसरांे की सुरक्षा के लिए यातायात नियमांे की पालना करें। विशेषकर युवा वर्ग वाहन चलाते समय यह अवश्य सोचें कि घर पर कोई उनका इंतजार कर रहा है। यातायात नियमांे की पालना के साथ सुरक्षा उपकरणांे का उपयोग करें। उन्हांेने कहा कि महाविद्यालयांे एवं सीनियर सैकंडरी विद्यालयांे मंे सड़क सुरक्षा संबंधित फिल्मांे के प्रदर्शन के साथ प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियांे को यातायात नियमांे की जानकारी दी जाए। जिला कलक्टर नकाते ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित हुई विभिन्न जागरूकता गतिविधियांे के लिए आयोजकांे को बधाई दी। उन्हांेने कहा कि वाहन चलाते समय दुपहिया चालक हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बैल्ट का आवश्यक रूप से इस्तेमाल करें। इसके जरिए कई हादसांे को रोका जा सकता है। समारोह मंे विशिष्ट अतिथि के रूप मंे थार सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, केयर्न आयल एंड गैस के सीनियर मैनेजर अविशंकर चौहान, डीजीएम शैलेष चौहान एवं बिमल शाह उपस्थित रहे।
                जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित हुई गतिविधियांे की विस्तार से जानकारी देते हुए इस अभियान मंे सहयोग करने वाले संगठनांे, अधिकारियांे एवं कार्मिकांे तथा गणमान्य नागरिकांे का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन ओम जोशी ने किया। इस दौरान सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित हुई प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे, थार सड़क सुरक्षा समिति, रक्तदाताआंे, केयर्न आयल गैस के प्रतिनिधियांे को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान आयुक्त पंकज मंगल, धारा संस्थान के महेश पनपालिया समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह के दौरान रजनीकांत की ओर से सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी देने के लिए बनाई गई सीडी का अतिथियांे ने विमोचन किया। इसके अलावा स्ट्रीट वेल्डर्स के परिचय पत्रांे का चौहटन विधायक तरूण राय कागा एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते वितरण किया।









राजस्व लोक अदालतांे का मंगलवार 1 मई को होगा आयोजन


                बाड़मेर, 30 अप्रैल। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत मंगलवार को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन होगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 1 मई को बाड़मेर उपखंड मुख्यालय मंे राणीगांव ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र राणीगांव, बलाउ ग्राम पंचायत के लिए पंचायत घर बलाउ, शिव उपखंड मंे आरंग ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र आरंग, चौहटन उपखंड मंे तारातरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र तारातरा मठ, धोरीमन्ना उपखंड मंे शौभाला जेतमाल ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र शौभाला जेतमाल, बायतू उपखंड मंे कोसरिया ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र कोसरिया, बालोतरा उपखंड मंे मूंगड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र मूंगड़ा एवं कल्याणपुर पंचायत समिति मंे भांडियावास ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय भांडियावास, सिवाना उपखंड मंे कोटड़ी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र कोटड़ी मंे राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक ग्रामीणांे से उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

तेज गर्मी के मददेनजर विद्यालयांे का समय बदला


                बाड़मेर, 30 अप्रैल। बाड़मेर जिले मंे भीषण गर्मी एवं लू को ध्यान मंे रखते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयांे के समय मंे बदलाव किया है। इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि कक्षा एक से पांच तक विद्यार्थियांे का विद्यालय समय प्रातः 7.30 बजे से 11.30 बजे तथा कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियांे का विद्यालय समय प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है।

प्रभावी मोनेटरिंग से अंतिम छोर तक जलापूर्ति सुनिश्चित करें : नकाते


विभागीय अधिकारियांे को फील्ड विजिट करने एवं टैंकरांे से जलापूर्ति करने के निर्देश

                बाड़मेर, 30 अप्रैल। जलप्रदाय योजनाआंे की प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए अंतिम छोर तक जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। विभागीय अधिकारी फील्ड विजिट के जरिए टयूबवैल, हैंडपंपांे एवं अन्य जल स्त्रोतांे का सुचारू संचालन करवाएं। प्रभावित इलाकांे मंे प्राथमिकता से टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान पानी, बिजली संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गर्मी के मौसम के मददेनजर समस्त स्थानांे पर जलापूर्ति के पुख्ता इंतजाम करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि नए खोदे गए टयूबवैल को कमीशंड करने के साथ बकाया विद्युत कनेक्शन करवाकर आमजन को राहत पहुंचाई जाए। उन्हांेने बजट घोषणा की क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए प्राथमिकता से हैडपंपांे की खुदाई करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जिन इलाकांे मंे पेयजल संकट की स्थिति है वहां पर टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने डिस्काम के अधिकारियांे को जल स्त्रोतांे के बकाया कनेक्शनांे को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणांे को निर्धारित समयावधि से पहले निस्तारित करने का प्रयास किया जाए। ।   संबंधित अधिकारी इसकी नियमित रूप से इसकी मोनेटरिंग करें।  इस दौरान भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा ने संपर्क पोर्टल पर विभागवार दर्ज प्रकरणांे की जानकारी दी। यूआईटी के सचिव चेनाराम चौधरी ने आवासीय योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। जिला कलक्टर नकाते ने आवासीय योजनाआंे की विज्ञप्ति आगामी सात दिन मंे जारी करने के निर्देश दिए। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने विद्युत सुधार के लिए चलाए जा रहे अभियान सजग के बारे मंे जानकारी दी। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के आयुक्त पंकज मंगल को सिवरेज कनेक्शन की गति बढ़ाने एवं आवारा जानवरांे की धरपक्कड़ शुरू करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर नकाते ने समस्त विभागीय अधिकारियांे को बजट घोषणाआंे की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान यूआईटी चैयरमैन चेनाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल. मंसूरिया, डा. प्रीत मोहिन्दरसिंह, अधीक्षण अभियंता शंकरलाल मेघवाल, आयुक्त पंकज मंगल, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, हजारीराम बालवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

राजस्व लोक अदालत अभियान के संबंध मंे वीडियो कांफ्रेसिंग शनिवार को

बाड़मेर, 27 अप्रैल। आगामी 1 मई से प्रारंभ होने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के संबंध मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते शनिवार को प्रातः 9.30 बजे से वीडियो कांफ्रेसिंग लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए न्याय आपके द्वार अभियान के दौरान निष्पादित किए जाने वाले कार्याें की जानकारी देंगे। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियांे को जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे को ब्लाक स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित हुआ रक्तदान शिविर


                बाड़मेर, 27 अप्रैल। जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा खेमसिद्व डोनर्स क्लब बाड़मेर के तत्वावधान मंे शुक्रवार को पुलिस लाइन मंे रक्तदान शिविर किया गया।
                पुलिस लाइन मंे रक्तदान शिविर का यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर मंे डा.प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया ने आमजन से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की। इस दौरान डा. मोतीलाल खत्री के निर्देशन मंे 80 से अधिक लोगांे ने रक्तदान किया।






काव्य प्रस्तुतियांे से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश


सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत राजकीय महाविद्यालय मंे आयोजित हुई काव्य गोष्ठी

                बाड़मेर, 27 अप्रैल। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत राजकीय महाविद्यालय मंे काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान विभिन्न कवियांे एवं साहित्यकारांे ने काव्य प्रस्तुतियांे के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।
                परिवहन विभाग, अंतर प्रांतीय कुमार साहित्य परिषद एवं उजास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित काव्य गोष्ठी मंे मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, अध्यक्ष किशोर चौधरी, विशिष्ट अतिथि युवराज कागा, खुशालनाथ धीर, महादानसिंह, पुरूषोतम खत्री,उधवदास मेघानी उपस्थित रहे। काव्य गोष्ठी के सूत्रधार डा.बंशीधर तातेड़ ने अपनी काव्य रचनाआंे के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। कवि ओम जोशी ओम ने कविता जिंदगी चलती फिरती गाडी है, गोविन्द सारण ने जीवन है अनमोल भैया, हुकुम बाडमेरी ने लोगों मे क्यों अब कोई डर नहीं है, आकाश चारण अर्श ने सुन लो साथी सडक सुरक्षा ही जीवन रक्षा, रमेश मिर्धा ने हर पल खुशहाली होती, खीयाराम सियाग ने नियम कुछ इस कदर हो, दीपसिंह रणधा ने पूखती बख्शो ईसरी देवो आखर दान, डा. आदर्श किशोर जाणी, गोरधनसिंह जहरीला, प्रताप पागल, दीपसिंह रणधा, गौतम संखलेचा चमन, सी.पी.गुप्ता, गोविन्द सारण अकेला, स्वरूप पंवार, आदेश सक्सेना, आकाश सारण, रमेश रसिक, हनुमान पूरबिया, पवन संखलेचा नमन, प्रहलादसिंह कविया,खीयाराम दास समेत विभिन्न कवियांे एवं साहित्यकारांे ने काव्य प्रस्तुतियां दी। कवियांे ने देर रात साहित्यिक रचनाआंे की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।





न्याय आपके द्वार के लिए शिविर स्थल पर उप रजिस्ट्रार की नियुक्ति


                बाड़मेर, 27 अप्रैल। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके  द्वार की अवधि 1 मई से 30 जून के दौरान शिविर स्थल पर पंजीयन कार्य संपादित करने के लिए उप रजिस्ट्रार को नियुक्त किया है।
                आदेश के अनुसार जिन पंजीयन उप-जिलों में पूर्णकालीन उप रजिस्ट्रार नियुक्त हैं,  उन उप-जिलों में पदस्थापित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को ऐसेे उप जिलों के लिए राजस्व लोक अदालत के दौरान शिविर स्थल पर उप रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

खुले मंे शौच जाने की आदत छोड़कर शौचालय का उपयोग करें


                बाड़मेर, 27 अप्रैल। खुले मंे शौच जाने की आदत छोड़कर नियमित रूप से शौचालय का उपयोग करें। लापूदड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच बांकाराम लेघा ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत वेदांता-आयल एंड गैस तथा आरडीओ के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान सरपंच बांकाराम लेघा ने कहा कि पंचायतीराज संस्थाएं विकास कार्याें मंे भागीदारी के साथ सरकारी योजनाआंे की जानकारी आमजन तक पहुंचाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय लापूदड़ा के प्रधानाचार्य शिवदयाल शर्मा ने कहा कि शौचालय का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से करीब 80 फीसदी बीमारियां दूर हो जाती है। राहुल शर्मा ने कहा कि शौचालय सबसे ज्यादा महिलाओं को जरूरत है। खुले में शौच जाने से कई प्रकार की दिक्कतंे आती है। आरडीओ के जोगाराम सारण ने स्वस्थ भारत मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों मंे स्वच्छता के बारे में चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 11 विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया। साथ ही स्वच्छता प्रेरकों को टी-शर्ट एं कैप वितरण किए गए। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर धीराराम डोगियाल ने बताया कि ग्राम पंचायत लापुंदरा से शौचालय का नियमित उपयोग करने वाले 453 लोगांे के उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त हुए। इसमंे से 249 को 2500 रूपए प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा चुका है। इस अवसर पर शंभू राम हनुमत सिंह, मोहन दान, मूल सिंह समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।




ग्राम शक्ति अभियान के तहत सेमिनार शनिवार को, दो स्थानांे पर लगेगी स्टाल


                बाड़मेर, 27 अप्रैल। डिस्कॉम की ओर से ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत ग्राम शक्ति अभियान दिवस का आयोजन शनिवार को प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान रियायती दरांे पर विद्युत उपकरणांे के वितरण के साथ सौभाग्य योजना की जानकारी देने के लिए जिला परिषद सभागार मंे सेमिनार आयोजित होगा।
                डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि जिला परिषद के सभागार मंे सेमिनार का आयोजन होगा। इसमंे जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन को सौभाग्य योजना की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा ऊर्जा की बचत के उद्देश्य से उजाला योजना के तहत आमजन को रियायती दर पर एलईडी बल्ब, ट्यूबलाईट एवं पंखे ईईएसएल कंपनी की ओर से उपलब्ध कराए जाएगे। इसके लिए शहर में रेलवे स्टेशन एवं जिला परिषद मंे सेमिनार स्थल पर कंपनी का वाहन उपलब्ध रहेगा। उनके मुताबिक कंपनी की ओर 9 वॉट एलईडी बल्ब 50 रूपए, 20 वॉट ट्यूबलाईट 220 रूपए एवं 50 वॉट 5 स्टॉर रेटेट पंखा 1110 रूपए की दर से उपलब्ध कराया जाएगा। एक उपभोक्ता अधिकतम 10 एलईडी बल्क, पांच ट्यूबलाईट एवं पांच पंखें ले सकता है। इच्छुक व्यक्ति अपना एक परिचय पत्र लेकर इन दोनांे स्थानों में से से एक स्थान पर इस सुविधा का लाभ ले सकेगा। अधीक्षण अभियंता एल.एल.जाट ने अधिकाधिक लोगांे से इसका लाभ उठाने का आव्हान किया हैं।

28 एवं 29 अप्रैल को मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे राजस्व कार्मिक


                बाड़मेर, 27 अप्रैल। राजस्व मंडल के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले के समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के सफल क्रियान्वयन के लिए 28 एवं 29 अप्रैल को मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राजस्व विभाग के कार्मिकांे को मुख्यालय पर उपस्थित रहकर अभियान की तैयारी करने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक राजस्व कार्मिक 1 मई 2018 से अभियान मंे निरंतर कार्य करते रहेंगे।

दीर्घकालीन कृषि ऋण चुकाने पर 15 मई तक मिलेगी छूट


अवधिपार ऋण चुकाने पर मिलेगी ब्याज मंे 50 फीसदी माफी

                बाड़मेर, 27 अप्रैल। प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों से दीर्घकालीन कृषि ऋण लेने वाले किसानों को 15 मई तक अवधिपार ऋण चुकाने पर ब्याज में 50 प्रतिशत तक माफी मिलेगी।
                राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के प्रबंध निदेशक विजय शर्मा ने बताया कि उन सभी किसानों को फायदा दिया गया है जिन्होंने 36 प्राथमिक भूमि विकास बैंकों एवं उनकी 133 शाखाओं से दीर्घकालीन कृषि एवं अकृषि ऋण लिया था। उन्होंने बताया कि जिन किसानों का 1 जुलाई 2017 को ऋण अवधिपार हो चुका है,ऐसे किसानों द्वारा 15 मई तक ऋण चुकाने पर ब्याज में 50 प्रतिशत की माफी दी गई। ऐसे ऋणी किसानों को एक और राहत देते हुए उनके दण्डनीय ब्याज एवं वसूली खर्च की राशि को भी शत प्रतिशत माफ किया गया है। उन्होंने बताया कि अवधिपार ऋणी किसानों की मृत्यु हो गई है, तो मृत्यु की दिनांक से संपूर्ण बकाया ब्याज, दण्डनीय ब्याज व वसूली खर्च को पूरा माफ किया गया है।

वंचित लोगांे को जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाएं : अग्रवाल


नोडल अधिकारी अग्रवाल पूनड़ांे की बस्ती मंे आयोजित कार्यक्रम मंे शामिल हुए

                बाडमेर, 27 अप्रैल। गरीब परिवारांे तक केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। वंचित परिवारांे को जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। आवास एवं शहरी मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक एवं जिले के नोडल अधिकारी नवीन कुमार अग्रवाल ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत शुक्रवार को पूनड़ांे की बस्ती मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान नोडल अधिकारी नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे से वंचित रहे सभी लोगांे को इसके दायरे मंे लाकर लाभांवित करवाने के लिए 14 अप्रैल से ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगामी 5 मई तक चलेगा। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को चिन्हित गांवांे मंे लोगांे को आवश्यक रूप से उज्ज्वला योजना, मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उजाला, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। अग्रवाल ने जन प्रतिनिधियांे से इस अभियान मंे अधिकाधिक सहयोग करने की अपील की। थार गैस सर्विस के मैनेजर सुरेन्द्रसिंह एवं कैलाश शर्मा ने गैस बचत एवं सुरक्षा इंतजामांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान डिस्काम की ओर से विद्युत कनेक्शन प्रदान किए गए। वहीं थार गैस सर्विस ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए एलपीजी परिवारों के केवाईसी एकत्रित किए। इस दौरान प्रवर्तन अधिकारी जीयाराम, सरपंच डालूराम, ग्राम विकास अधिकारी वीरमाराम, डिस्काम के सुरेश कुमार सेठिया, धीरज खत्री, सामाजिक कार्यकर्ता अशोकसिंह, कलाराम, वार्ड पंच बाबूलाल समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





गुरुवार, 26 अप्रैल 2018

स्कूटी की चाबी मिलने पर खिले छात्राओं के चेहरे

बाड़मेर, 26 अप्रैल। नयी नवेली स्कूटियों से ज्यादा मेधावी छात्राओं के चेहरे की चमक देखते ही बन रही थी। ठेठ ग्रामीण परिवेश और चुनौती पूर्ण हालात के बावजूद कामयाबी का परचम फहराती इन बेटियों की चाल में पुलक और ललक तो साफ थी ही कुछ अलग करने का जज्बा भी हिलोरें देता साफ दिखाई दे रहा था।
मुख्य अतिथि तरुणराय कागा, विधायक चौहटन, विशिष्ट अतिथि नगर सुधार न्यास अध्यक्ष डॉ.प्रियंका चौधरी, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते और पुलिस अधीक्षक डॉ.गगनदीप सिंगला के हाथों से अपनी स्कूटी की चाबी लेते हुए इन लड़कियों की आखों की चमक निराली बन पडी। एम.बी.सी. राज. महिला महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत गुरूवार को मेधावी छात्रा स्कूटी योजना और देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत क्रमशः 47 और 1 कुल 48 स्कूटियों का वितरण किया गया।
छात्राओं को प्रेरित करते हुए मुख्य अतिथि तरुणराय कागा विधायक चोह्टन ने कहा जीवन में कोशिश से कभी नहीं चूकना चाहिए, कोशिश ही कामयाबी की कुंजी है। कागा ने कहा मंजिले मकसूद को हासिल करने के लिए जरूरी है कि पहले लक्ष्य तय किया जाए और उसे हासिल करने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए। विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रियंका चौधरी ने लाभान्वित छात्राओं के साथ साथ उनके परिवारों खास तौर पर माओं के योगदान की सराहना की। डॉ. चौधरी ने कहा हमें सोच बड़ी रखनी होगी और सोने के प्यार से आगे बढ़कर स्वर्ण पदक यानि गोल्ड मैडल को लक्ष्य बनाना चाहिए। डॉ चौधरी ने छात्राओं को सोशल साइट्स की वर्चुअल लाइफ की बजाय असल जिंदगी के करीब रहने का आग्रह किया।
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा यह कामयाबी के सफर की शुरुआत भर है, और सपनों की गाड़ी को आगे बढाते रहने के लिए मेहनत का पेट्रोल लगातार डालना जरूरी है। पुलिस अधीक्षक डॉ.गगनदीप सिंगला ने कहा मेधावी छात्रा स्कूटी जीतने वाली छात्राएं अपने आप में अपने समाज और परिवेश का रोल मॉडल बन गयीं हैं। इन्हें देखकर लोगों में बेटियों को पढ़ाने की ललक पैदा होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ.ललिता मेहता ने शायराना  अंदाज में बेटियों की मेहनत और लगन की दाद देते हुए कहा-कि इस अंदाज से लग रहा है आने वाला कल बहुत उजला और महिला शक्ति से संपन्न होगा। डॉ. मेहता ने सरकार की इस योजना को बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने में मील का पत्थर बताया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. हुकमाराम सुथार ने किया। कार्यक्रम का संचालन  प्रो.मुकेश पचौरी ने किया।
कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। अतिथियों का मान साफा और  शोल तथा माल्यार्पण से हुआ। मोनिका खोरवाल ने आकर्षक  लोक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में राज.स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. पी.आर. चौधरी, डी.टी.ओ. डी.डी.मेघानी, बलदेव कन्या छात्रावास संचालक शिक्षाविद अमृत कौर, कैलाश कोटडिया, मोहनलाल कुर्डिया, अधिवक्ता जेठमल जैन, पूर्व छात्रा संघ अध्यक्षा तनुजा चारण, उपाध्यक्ष नीलम राठोड और महासचिव जीतू चौधरी, खेल अधिकारी देवाराम चौधरी, डॉ. मृणाली चौहान, डॉ. सरिता व्यास, मांगीलाल जैन, डायालाल सांखला, स्कूटी वितरण नोडल अधिकारी घनश्याम बीठू और हरीश खत्री लक्ष्मण चौधरी समेत तमाम छात्राएं और उनके अभिभावक उपस्थित थे।

विद्युत तंत्र की मरम्मत के लिए डिस्काम का सजग कार्यक्रम प्रारंभ


डिस्कॅाम में मानसून पूर्व विद्युत तंत्र मरम्मत कार्यक्रम सजग 25 मई तक

                बाड़मेर, 26 अप्रैल। जोधपुर डिस्कॅाम ने मानसून पूर्व विद्युत तंत्र की मरम्मत के लिए गुरूवार से सजग कार्यक्रम प्रारंभ किया है। यह अभियान आगामी 25 मई तक चलाकर डिस्काम के समस्त क्षेत्रांे मंे तंत्र का पुनः सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
                डिस्काम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत समस्त 33 के वी लाईन एवं 33/11 के वी सब स्टेशन तथा प्रत्येक सब डिवीजन में अधिक से अधिक ट्रिपिग वाले दो 11 के वी फीडर की मरम्मत करवाई जाएगी। उन्होंनें बताया कि पेड़ों की टहनियों, झाड़ियों की कटिंग, झुके पोल, डी पी को सीधा करना, ढीले तारों को सही करना, पोलों के मध्य ज्यादा दूरी होने पर इन्टर मीडियम पोल खडा करना, धरातल, भवन, सड़क, आम रास्ता से लाईन की निर्धारित मानदण्ड के अनुसार ऊंचाई, दूरी बनाए रखना, लाईनांें से क्रासिंग पाइंटस पर क्लीयरेंस सही करना, टूटी हुई स्टे सही करना, टूटे हुए स्टे इंसुलेटर बदलना, जम्पर सही करने, टूटे हुए पिन, डिस्क इसेलेटर बदलने, कट पाइंट एवं डी पी पर जम्परस, पूरी लाईन अर्थिग वायर सही करने एवं अर्थिक पाइंस सही करना, लाईन के मध्य में, शुरू में जीओ, वी सी की यदि कहीं स्थापित हो तो उसे भी सही किया जाएगा।
33/11 के वी सब स्टेशन का रखरखाव कार्य : 33/11 के वी सब स्टेशन का रखरखाव किया जाएगा। इसमें पॅावर ट्रंासफार्म बुशिंग सहित साफ सफाई, पॅावर ट्रंासफार्मर में अॅायल लेवल चैक करने, ट्रंासफार्मर की न्यूटल अर्थिंग एवं बॅाडी अर्थिंग सही करने, फीडर की मीटरिंग के लिए स्थापित सी टी पी टी सेट, मीटर सही करने, सुरक्षा संबंधी कीट सहित अन्य जरूरी सुरक्षा उपकरण की उपलब्धियां सुनिश्चित करने, शट डाउन रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, लॅाग शीट, उपकरण मरम्मत रजिस्टर सहित सभी रजिस्टर मैनटेन करने, टूटे हुए खराब इंासुलेटर, लाईटिंग अरेस्टर बदलने, रेडियेटर आदि के अॅायल का आवागमन सुनिश्चित करना सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।
11 के वी फीडर मरम्मत कार्य होगा : प्रत्येक उपखण्ड में सबसे खराब दो 11 के वी के फीडर चिन्हित किए जाएंगे, जिनमें अधिकतम ट्रिपिंग आ रही। मरम्मत कार्य के लिए यथा संभव शट डाउन प्रातः 7 से 11 बजे तक किया जाएगा, जिसकी जानकारी पूर्व में समाचार पत्रों में दी जाएगी। आवश्यक सेवा वाले विभागों सहित स्थानीय प्रशासन को भी शट डाउन की पूर्व सूचना दी जावे। उन्होंने बताया कि संबंधित अधीक्षण अभियंता अधीनस्थ स्टॅाफ के माध्यम से सर्वे करवाकर फीडर व सब स्टेशन का चिन्हिकरण करेंगें। इनकी सूची संभागीय अभियंता मार्फत अधीक्षण अभियंता प्लान को अगले चार दिन में भेजेंगे। मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता की पूर्ण जिम्मेदारी होगी कि न्यूनतम लागत में यह कार्य निष्पादित करवाएं। मरम्मत कार्य के दौरान सभी फील्ड अधिकारियों को सघन निरीक्षण, कार्य दौरान एवं समाप्ति पश्चात अधिकारियों की ओर से निरीक्षण किया जाएगा। संभागीय मुख्य अभियंयता को एक सब स्टेशन प्रति उपखण्ड, अधीक्षण अभियंता को दो सब स्टेशन प्रति उपखण्ड एवं अधिशाषी अभियंता को खण्ड के तहत शत प्रतिशत सब स्टेशन का निरीक्षण करना होगा।

अधिवक्तागण आपसी समझाइश से अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण करवाएं : नकाते


जिला कलक्टर ने अधिवक्ताआंे से की राजस्व लोक अदालत अभियान मंे सहयोग की अपील

                बाड़मेर, 26 अप्रैल। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार मंे अधिवक्तागण आपसी समझाइश के जरिए अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण करवाएं। इससे आमजन को त्वरित राहत मिल सकेगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर न्याय आपके द्वार अभियान के संबंध मंे वरिष्ठ अधिवक्ताआंे से चर्चा करते हुए यह बात कही।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अधिवक्तागण अपने क्षेत्रांे मंे विचाराधीन प्रकरणांे मंे दोनांे पक्षांे से समझाइश कर लंबित प्रकरणांे के निस्तारण करवाकर अभियान को सफल बना सकते है। उन्हांेने कहा कि शिविर स्थल अथवा उससे पहले भी दोनो पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति से मामलों का निस्तारण करवाया जाए। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विगत वर्षाें की भांति इस बार भी 1 मई से 30 जून तक राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार का आयोजन होगा। इस दौरान राजस्व विभाग के कार्यो के अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पशुपालन, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग, उर्जा, जलदाय, आयोजना, ग्रामीण विकास, श्रम, कृषि, रसद एवं आयुर्वेद समेत 15 विभागों की ओर से निर्धारित कार्य निष्पादित किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों में उपखंड अधिकारी, सहायक कलक्टर, तहसीलदार की अदालतांे में विचाराधीन, प्राप्त प्रकरणों, खातेदारी, स्थाई निषेधाज्ञा, पत्थरगढ़ी, सीमाज्ञान, इजराय एवं अन्य राजस्व मामलों, नामांतरण संबंधी मामले, सहमति से खाता विभाजन संबंधी मामले, भू-प्रबंधन संबंधित इंद्राज दुरुस्ती के मामले,स्टांप एक्ट के मामले, बंद रास्तों को खुलवाने, संकरे रास्तों का अतिक्रमण हटवाने एवं नए रास्ते दर्ज कराने, रास्ते संबंधी समस्याओं का निराकरण, अधिकारों की घोषणा संबंधी प्रकरण, विभिन्न प्रकार के गैर खातेदारी के प्रकरणों में खातेदारी देने तथा राजस्व अभिलेखों में लिपिकीय त्रुटियों का शुद्धिकरण किया जाएगा। इसके अलावा व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में चिन्हित लोगों के प्रकरणों के निस्तारण तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में भौतिक सत्यापन की कार्यवाही होगी। इसी तरह ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करके अधिकाधिक लोगांे को केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने राजस्व लोक अदालत अभियान से जुडे़ विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष करनाराम चौधरी, सचिव ईश्वरसिंह, अधिवक्ता सोहनलाल चौधरी, मदनलाल सिंघल, रूपसिंह राठौड़, धनराज जोशी, अंबालाल जोशी, महेन्द्र रामावत समेत विभिन्न अधिवक्तागण उपस्थित रहे।




पुलिस लाइन मंे मेगा रक्तदान शिविर शुक्रवार को


                बाड़मेर, 26 अप्रैल। जिला एवं पुलिस प्रशासन, परिवहन एवं चिकित्सा विभाग तथा खेमसिद्व डोनर्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान मंे उन्तीसवंे सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य मंे शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से पुलिस लाइन मंे मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि जिला अस्पताल मंे रक्त की कमी को देखते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इधर, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने जनहित मंे समस्त जनप्रतिनिधियांे, आमजन, अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे तथा स्वंयसेवी संस्थाआंे के प्रतिनिधियांे से स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की है।

प्रवेशोत्सव मंे सहयोग के लिए राज्य मंत्री देवनानी ने जनप्रतिनिधियों को लिखा पत्र


विद्यालय प्रवेशोत्सव का पहला चरण प्रारंभ

                बाड़मेर, 26 अप्रैल। प्रदेश के विद्यालयों में दो चरणों में होने वाले प्रवेशोत्सव के अंतर्गत नामांकन और ठहराव में सहयोग के लिए शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने जन प्रतिनिधियों को व्यक्तिशः पत्र लिखा है। प्रवेशोत्सव का पहला चरण गुरुवार से प्रारम्भ हुआ।
                शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी ने जनप्रतिनिधियों को लिखे अपने पत्र में आह्वान किया है कि वे राजकीय विद्यालयों में अपने-अपने क्षेत्र में उम्र के हिसाब से कक्षाओं में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें। उन्होंने प्रमुख, पंचायत समिति प्रधान, सरपंचों से शत प्रतिशत नामांकन और ठहराव में सक्रिय सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि हम सभी मिलकर यह सुनिश्चित करें कि एक भी बच्चा विद्यालय प्रवेश से वंचित नही रहे तथा प्रदेश में सभी को शिक्षा मिले। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन होगा, उन्हें उजियारी पंचायत के रूप में सम्मानित किया जाएगा। ओडीएफ की तर्ज पर उन्हें ड्रॉपआउट फ्री घोषित किया जाएगा। शिक्षा राज्य मंत्री ने जनप्रतिनिधियों को लिखे पत्र में कहा है कि प्रवेशोत्सव के दौरान नामांकन के लिए घर-घर सर्वे कर रहे शिक्षकों को वे सहयोग दें और प्रयास करें कि क्षेत्र का एक भी बच्चा विद्यालय शिक्षा से वंचित नही रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत 6 से 14 आयुवर्ग का हर बालक विद्यालय जाए, यह हम सबका दायित्व है। उन्होंने आयु के अनुरूप बच्चों को पास की आंगनवाड़ी या विद्यालय भेजे जाने के लिए प्रेरित करने में सबके सहयोग की अपने पत्र में अपील की है।

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी 27 अप्रैल से बाड़मेर जिले के दौरे पर


                बाड़मेर, 26 अप्रैल। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार से 1 मई तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौधरी विभिन्न स्थानांे पर कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ आमजन की समस्याएं सुनेंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी 27 अप्रैल को दूदवा मंे प्रातः 10.30 बजे रूपादे राणी सती मंदिर प्रतिष्ठा समारोह मंे शामिल होंगे। बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के उपरांत 28 अप्रैल को भोपालगढ़ मंे आयोजित स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसी तरह 29 एवं 30 अप्रैल को स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ आमजन की समस्याएं सुनेंगे। राजस्व राज्य मंत्री चौधरी 1 मई को न्याय आपके द्वार अभियान का शुभारंभ करेंगे।

तम्बाकू पर सम्पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के लिए सुझाव आमंत्रित


                बाड़मेर, 26 अप्रैल। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग ने प्रदेश में तम्बाकू के उत्पादन, तम्बाकू से अन्य मानव सेवन के लिए बनाए गए पदार्थों के उत्पादन, भण्डारण, परिवहन, व्यापार एवं सेवन पर सम्पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के लिए विधि बनाने के सम्बन्ध में राज्य सरकार को अनुशंसा करने के लिए समस्त हितधारियों से राय आमंत्रित की है।
                राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग की सचिव निवेदिता मेहरू के मुताबिक समस्त हितधारी इस विषय पर अपने राय एवं प्रतिक्रिया आयोग के ई-मेल rshrc@raj.nic.in अथवा फैक्स नं. 0141-2227738 अथवा डाक के जरिए पंजीयक, राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग, एस.एस.ओ. बिल्डिंग, शासन सचिवालय, जनपथ, सी-स्कीम, जयपुर-302005 के पते पर 30 मई, 2018 से पूर्व प्रस्तुत कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में आयोग की ओर से 31 मई, 2017 एवं 22 दिसम्बर, 2017 तथा 16 अप्रेल, 2018 को जारी आदेशों की प्रतिलिपियां आयोग कार्यालय से 2 से 4 बजे तक निःशुल्क प्राप्त की जा सकती हैं।

बालोतरा मंे प्रातः 8 से सायं 8 बजे तक भारी वाहनांे प्रवेश वर्जित रहेगा


बालोतरा शहर में पचपदरा रोड एवं समदडी रोड नो एन्ट्री जोन अधिसूचित

                बाडमेर, 26 अप्रैल। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजस्थान मोटरयान नियम 1990 के नियम 8.1 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बालोतरा शहर में पचपदरा रोड पर शनिचर जी का थान से छत्रियों का मोर्चा तक एवं समदडी रोड जीरो रेल्वे फाटक से खेड रोड पर रेल्वे फाटक नम्बर 3 तक नो एन्ट्री जॉन अधिसूचित किया है। साथ ही नाहटा अस्पताल के सामने एवं आसपास का क्षेत्र, नगर परिषद से छत्रियों का मोर्चा तक, रेल्वे फाटक नम्बर जीरों से रेल्वे फाटक नम्बर तीन तक एवं जोधपुर रोड पर मुख्य सडक, नया बस स्टेण्ड से सिटी लाईट अस्पताल तक नो पार्किग जोन अधिसूचित किया गया है।
                जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट नकाते की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार बालोतरा शहर में आम जनता की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जनहित में पचपदरा रोड पर शनिचर जी का थान से छत्रियों का मोर्चा तक एवं समदडी रोड जीरो रेल्वे फाटक से खेड रोड पर रेल्वे फाटक नम्बर 3 तक नो एन्ट्री जॉन अधिसूचित किया गया है। नौ एन्ट्री जोन स्थानों पर प्रातः 8 से सायं 8 बजे तक भारी माल वाहन ट्रक, टैंकर के साथ ही ट्रेक्टर ट्रॉली पत्थर, बजरी, अन्य माल आदि) के संचालन का प्रवेश वर्जित रहेगा। साथ ही नाहटा अस्पताल के सामने एवं आसपास का क्षेत्र, नगर परिषद से छत्रियों का मोर्चा तक, रेल्वे फाटक नम्बर जीरों से रेल्वे फाटक नम्बर तीन तक एवं जोधपुर रोड पर मुख्य सडक नया बस स्टेण्ड से सिटी लाईट अस्पताल तक नो पार्किग जोन अधिसूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति बालोतरा की ओर से इसकी पालना सुनिश्चित की जाएगी।

लाइट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं अपडेशन की समीक्षा बैठक 30 को


                बाडमेर, 26 अप्रैल। विभागीय न्यायिक प्रकरणों में प्रभावी पैरवी एवं पर्यवेक्षण के लिए न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं अपडेशन की समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी लाईट्स ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में 30 अप्रैल को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में आयोजित होगी।
                बैठक में लाईट्स सॉफ्टवेयर में मासिक सूचना का इन्द्राज, लाईट्स सॉफ्टवेयर में दर्ज डयू कोर्स प्रकरणों की समीक्षा, राज्य सरकार के विरूद्ध निर्णित प्रकरणों की पालना, अपील, एफ 1, एफ 2, एफरु का इन्द्राज, लाईट्स सॉफ्टवेयर में जवाबदावा पेशन करने से शेष न्यायिक प्रकरणों की संख्या एवं 10 से 20 वर्ष एवं 20 वर्ष से अधिक लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

आम जन से कारण सहित आपतियां आमंत्रित


जवाहर चौक से हनुमान मंदिर तक वन वे घोषित करने के लिए प्रारूप प्रकाशन

                बाड़मेर, 26 अप्रैल। बाड़मेर शहर में आम जनता की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए जिला परिवहन अधिकारी के प्रस्ताव एवं जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार बाडमेर शहर में जवाहर चौक से हनुमान मंदिर तक वन वे घोषित किए जाने से पूर्व प्रारूप प्रकाशन किया गया है।
                जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि उपरोक्त प्रस्तावित वन वे के बारे मे यदि सर्व साधारण को कोई आपति हो तो नोटिस प्रकाशन तिथि 23 अप्रैल से सात दिवस के भीतर अपना अभ्यावेदन कारण सहित जिला कलक्टर के समक्ष कार्यालय समय में व्यक्तिशः प्रस्तुत कर सुनवाई के लिए उपस्थित हो सकते है। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि समाप्त होने पर उपरोक्त स्थल को राजस्थान मोटरयान नियम 1990 के नियम 8.1 के अन्तर्गत वन वे के रूप में अन्तिम रूप से घोषित कर अधिसूचित कर दिया जाएगा।

जिला कलक्टर की मई मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित


                बाड़मेर, 26 अप्रैल। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की मई माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि रतेउ कलस्टर के लिए सवाऊ मूलराज ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 1 मई, थोब कलस्टर के लिए भाडियावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 22 मई को, कोनरा कलस्टर के लिए 25 मई को बावड़ी कला एवं गागरिया कलस्टर के लिए 30 मई को सज्जन का पार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

बुधवार, 25 अप्रैल 2018

स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक अग्रवाल 26 अप्रैल से बाड़मेर के दौरे पर


                बाडमेर, 25 अप्रैल। आवास एवं शहरी मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक एवं जिले के नोडल अधिकारी नवीन कुमार अग्रवाल 26 अप्रैल को तीन दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आएंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निदेशक एसबीएम नवीन कुमार अग्रवाल 26 अप्रैल को दोपहर 2.20 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके उपरांत 28 अप्रैल तक बाड़मेर प्रवास के दौरान अग्रवाल विभिन्न गांवांे मंे ग्राम स्वराज अभियान के तहत संपादित हो रहे कार्याें का निरीक्षण करेंगे।

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी 27 से बाड़मेर जिले के दौरे पर


                बाड़मेर, 25 अप्रैल। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी 27 अप्रैल से 1 मई तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौधरी विभिन्न स्थानांे पर कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ आमजन की समस्याएं सुनेंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी 27 अप्रैल को दूदवा मंे प्रातः 10.30 बजे रूपादे राणी सती मंदिर प्रतिष्ठा समारोह मंे शामिल होंगे। बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के उपरांत 28 अप्रैल को भोपालगढ़ मंे आयोजित स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसी तरह 29 एवं 30 अप्रैल को स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ आमजन की समस्याएं सुनेंगे। राजस्व राज्य मंत्री चौधरी 1 मई को न्याय आपके द्वार अभियान का शुभारंभ करेंगे।

आगजनी एवं हादसांे के पीड़ितांे को 10.5 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत


                बाड़मेर, 25 अप्रैल। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उपखंड अधिकारियांे की अनुशंषा के आधार पर आदेश जारी आगजनी एवं विभिन्न हादसांे के पीड़ितांे को 10 लाख 53 हजार 500 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि अग्नि पीड़ित अंबेडकर नगर निवासी वीरपुरी, वेदरलाई निवासी भाउराम को 7900-7900 रूपए, दूधवा निवासी हुकमसिंह एवं केशरपुरा निवासी निजाम खान को 4100, सराणा निवासी तुलसाराम को 7900 एवं केशरपुरा निवासी बाबूराम को 4100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह उपरला निवासी आसूराम को 14400, देवपुरा निवासी रसूलखान को 21 हजार, सिणेर निवासी श्रीमती मंजू कंपर को 7900, अन्नपूर्णा नगर निवासी भटाराम को 12 हजार, भागवा निवासी छगनाराम को 14100, नई जसाई निवासी सबलाराम मेघवाल को 16100, महाबार निवासी गुलाबदास को 14300, खुड़ासा निवासी श्रीमती जमनादेवी को 12 हजार, कानोड़ निवासी बागाराम को 7900, चक संतरा निवासी श्रीमती पन्नी को 18200, गोदारा की ढाणी कानोड़ निवासी हमीराराम को 7900, पांचरला निवासी श्रीमती भावीदेवी को 8200, धूड़ा निवासी शंकरगिरी पुत्र माधोगिरी को 7900,पाधी का निवाण निवासी खेताराम को 14100, सुहागी साता निवासी जुगतसिंह को 8200, खाराडेर निवासी आईदानराम एवं रामाराम जाट विवासी लाधाणियांे की ढाणी को 4100-4100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। देवड़ा बामसीन निवासी खभूराम को 7900, खारवा निवासी पोकरराम को 4100, गोरामाणियो की ढाणी निवासी, नया नगर निवासी मुकनाराम को 10 हजार, ईशाक निवासी धौलपाडिया को 4100 रूपए,पीपराली निवासी हराराम को 7900,रतनपुरा निवासी भूपाराम को 12 हजार, श्रीमती चम्पादेवी को 4100 एवं मोनाणी कड़वासरांे की ढाणी निवासी केशराराम को 24300 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की कई है।
                जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि सरगिलापार निवासी वीरम खान को 11100, पुराणियो का तला निवासी जसाराम को 90 हजार, बावड़ीकला निवासी कायमराम को 16100, गोरो का तला निवासी ईशराराम को 8200, मते का तला निवासी डाउराम को 4100, अली का तला निवासी दाउराम को 8200,सोनाराम मुढो का तला 23400, गोरों का तला निवासी आईदानराम को 12 हजार, ढोक निवासी बाबूसिंह को 10300, मीठे का तला निवासी वैयाखान को 8200, कितनोरिया निवासी लालाराम को 4100, धुड़ावा निवासी भूगड़ाराम को 7900, मालपुरा निवासी सोनाराम को 12300, नथाराम निवासी झरड़ासर को 4100, गुरूओ का तला नोखड़ा निवासी कोशलाराम को 6200 एवं हंसीदेवी पत्नी प्रभूराम को 4100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उन्हांेने बताया कि हिंगलाज गुड़ा निवासी नवाराम को 7900, मोकलसर निवासी कृष्णनाथ को 7900, रिछोली निवासी तालब खान को 4100, साजियाली पदमसिंह निवासी जेसाराम को 7900, बामनिया कला निवासी इन्द्रसिंह को 3200, कलावा निवासी मांगाराम, चैनाराम निवासी कालाथल एवं आसराबा चौहान निवासी धनाराम को 4100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर के मुताबिक सड़क हादसे मंे गेहूं निवासी बाबूराम, मथराणियो की ढाणी बाड़मेर आगोर निवासी दीपाराम, भगतलाई निवासी जसूराम, नागाणा निवासी रामाराम की मृत्यु होने पर इनके परिजनों की आार्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह सड़क हादसे मंे घायल पारलू निवासी पारसराम को 2 हजार, किसने का तला निवासी हनुमानराम, धनवा निवासी पालूदेवी एवं हविया देवी की मौत होने पर उनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...