शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

शनिवार को विशेष ग्राम सभाओं में मतदाता सूचियों का पठन, रविवार को मतदान केन्द्रों पर दावें एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी

 मतदाता सूची-2022 के लिए चल रहे विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले अधिकाधिक युवाओं के मतदाता सूची में नाम जुड़वाए

 बाड़मेर, 19 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में जिले में चल रहे मतदाता सूची-2022 के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान शनिवार को विशेष ग्राम सभाए और रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
    जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराने का आव्हान किया है। उन्होंने वोटर हेल्प लाईन एप को भी लोगों को डाउनलोड कर उसका उपयोग करने के लिए भी प्रेरित करने का आह्वान किया।
 उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य को गम्भीरता से करें 21 नवम्बर को विशेष तिथि के दौरान मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावें एवं आपŸिायों के पत्र प्राप्त करे। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से भी आह्वान किया कि वे 20 नवम्बर को आयोजित होने वाली वार्ड सभाओं एवं ग्राम सभाओं में उपस्थित रहकर मतदाता सूची के पठन के दौरान उसका सत्यापन करंे। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को इस दौरान मतदाता सूची का पठन इन सभाओं में करने के निर्देश दिए।
-0-

प्रशासन शहरों के संग अभियान की जिला कलेक्टर ने की समीक्षा

 विशेष छूट से लोगो को लाभान्वित करे-जैन

वार्डवार सर्वे कर हर घर तक पहुंचे योजनाओं का लाभ
बाड़मेर,19 नवम्बर। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शुकवार को नगर परिषद में प्रशासन शहरों के संग अभियान की पार्षदों के साथ बैठक कर विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद रहे।
  जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को प्रातः पार्षदों से सरकार के इस महत्वाकांक्षी एवं जनहेतिषी अभियान में सक्रिय सहयोग एवं भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि वे हर वार्ड, मोहल्ले, गली एवं घर तक व्यापक प्रचार प्रसार करें।
  इस मौके पर कलेक्टर बंधु  ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान का अधिकतम लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए पार्षद एवं जनप्रतिनिधि आगे आए। उन्होंने विशेष रूप से 69 ए, फ्री होल्ड लीज पटे, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य एवं इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना में सहयोग की अपेक्षा की।
    इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अभियान के दौरान प्रदत विशेष छूट का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि लोग अधिकतम संख्या में पट्टे, नियमन एवं संपरिवर्तन समेत अन्य कार्यों का लाभ उठाने के लिए आगे आए।
 इस दौरान नगर परिषद सभापति दिलीप माली, नगर न्यास सचिव शेलेष सुराणा, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
-0-







प्रशासन गांवों के संग अभियान, शनिवार को पांच स्थानों पर लगेंगे कैम्प

 बाड़मेर, 19 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शनिवार 20 नवम्बर को 5 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। 

 जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि शनिवार 20 नवम्बर को बाडमेर ग्रामीण पंचायत समिति में मंगने की ढाणी, पाटोदी में सांगरानाडी, बायतु में रेवाली, गडरारोड में बाण्डासर एवं सिवाना में धारणा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
-0-

जिला कलक्टर ने किया माजीवाला शिविर का निरीक्षण

 प्रशासन गांवों के संग अभियान बना बहुपयोगी

 बाड़मेर, 19 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने बालोतरा पंचायत समिति की माजीवाला पंचायत में आयोजित शिविर का गहन निरीक्षण कर निष्पादित कार्यो की जानकारी ली।
  इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है तथा सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाया जाए। उन्होने विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों को सक्रिय रहकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने लोगों से अधिकाधिक संख्या में शिविरों में भाग लेकर अपने लम्बित कार्य का निस्तारण मौके पर ही कराने को कहा। 
 जिला कलक्टर लोक बंधु ने शिविर में सभी विभागों के काउण्टरों का निरीक्षण कर सम्पादित किए जा रहे कार्यो की समीक्षा पश्चात् कहा कि शिविरों में विभागीय योजनाओं की अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी जाकर पात्र लोगों को मौके पर ही लाभ पहुंचाया जाए।
   इस मौके पर विधायक मदन प्रजापत ने अधिकारियों को शिविरों का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि प्रत्येक विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी आमजन को मिल सकें। उन्होने प्री कैम्प के दौरान प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाकर कार्यो को निष्पादित करने को कहा।
   इस दौरान शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी नरेश सोनी ने कैम्प कार्यो की जानकारी दी।
-0-







बाड़मेर आगोर शिविर में विधायक जैन ने बांटे पट्टे

 बाड़मेर 19 नवंबर। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शुक्रवार को बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय विधायक मेवाराम जैन ने शिरकत कर समस्त विभागों के अधिकारियों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर विधायक जैन ने आमजन से आग्रह किया कि वे अधिक अधिक संख्या में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में भाग लेकर अपनी लंबित कार्यों का निस्तारण करवाएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सक्रिय रहकर अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं के बारे में अधिकाधिक लोगों को जानकारी देकर पात्र लोगों के आवेदन शिविर में ही लेकर हाथों हाथ लाभान्वित किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न स्वीकृति एवं आवासीय पट्टों का भी वितरण किया।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, सरपंच नीलम कंवर, तहसीलदार प्रेम सिंह चौधरी, विकास अधिकारी सुरेश कविया सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...