शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक 12 को

बाड़मेर, 09 सितम्बर। अवैध बजरी खनन की रोकथाम के संबंध में गठित विशेष जांच दल/खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार 12 सितम्बर को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को अवैध बजरी खनन के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश की पालना में अब तक की गई कार्यवाही तथा गत बैठक की पालना रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती चयन हेतु कार्यक्रम निर्धारित

बाडमेर, 09 सितम्बर। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एस. आई.एस. ग्लोबल इण्डिया स्कील डवलपमेन्ट के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती हेतु चयन के लिए पंचायत समितिवार शिविर का आयोजन किया जाएगा।

एस.एस.सी.आई. रिजनल टेªनिंग सेन्टर उदयपुर के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि 12 सितम्बर को पंचायत समिति सिणधरी, 13 को पायला कलां, 14 को आडेल, 15 को चौहटन, 16 को सेड़वा, 17 को धनाऊ, 18 को फागलिया, 19 को रामसर, 20 को गडरारोड, 21 को बाडमेर ग्रामीण, 22 को धोरीमना, 23 को गुड़ामालानी, 24 को बालोतरा, 25 को सिवाना, 26 को शिव, 28 को बायतु, 29 को पाटोदी, 30 सितम्बर को गिड़ा, 01 अक्टूबर को कल्याणपुर, 2 को समदडी एवं 3 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में प्रातः 11 से सांय 4 बजे तक सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पंचायत समिति स्तर पर सुरक्षा जवान के 225 पद एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के 25 पदों के लिए भर्ती की जाएगी जिसका भर्ती स्थल पर ही रजिस्टेªशन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती हेतु चयन के लिए प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण, हाईट 168 सेमी, वजन 56 से 90 किलो, सीना 80-85 सेमी, आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही शारीरिक रूप से स्वच्छ एवं फिजिकल फिट होना चाहिए। चयनित अभ्यार्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा। उन्होने बताया कि सुरक्षा जवान को 12000 से 18000रूपये एवं सुरक्षा सुपरवाईजर को 14000 से 20000 हजार रूपये तक मासिक मानदेय, सालाना वेतन वृद्धि से पी.एफ., ई.एस.आई.सी, ग्रेच्युटी, बोनस, मेडिकल की सुविधा, इन्श्योरेन्स एवं दुर्घटना बीमा 1 लाख से 6 लाख तक, प्रमोशन, आवास एवं मैस आदि की सुविधा दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार के एतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठान, उद्योग संस्थानों एवं मल्टीनेशनल क्षेत्रों में नियुक्ति दी जाएगी। इच्छुक प्रार्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते है।
-0-

राज्य सरकार की प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार देने की गारंटी-जैन

 इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना

बाड़मेर में गो सेवा आयोग अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
बाड़मेर, 9 सितंबर। देश में शहरी क्षेत्र में रोजगार की गारंटी देने वाली सबसे बड़ी और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का बाड़मेर में शुक्रवार को गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने विधिवत शुभारंभ किया।
    इस अवसर पर जैन ने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के शुरु होने से अब शहरों में भी जरूरतमंद व बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत प्रत्येक वर्ग के प्रति संवेदनशील है, उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी इस योजना के द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किये है ।
    गोसेवा आयोग अध्यक्ष ने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शहरी महिलाओं के लिए नया अवसर है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद को इस योजना में शहर की प्राथमिकता के अनुसार काम लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप योजना का बेहतर क्रियान्वयन हो जिससे कि योजना का उद्देश्य सफल हो।
    जिला मुख्यालय पर सार्वजनिक शमसान में योजना का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इसके बाद योजना के अंतर्गत पंजीकृत रोजगार के इच्छुक लोगों को जॉब कार्ड वितरित किये गए।
    इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में बाड़मेर एवं बालोतरा शहरी क्षेत्रों में इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना का संचालन किया जाएगा।
  नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बताया कि आज से ही योजना में पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना की संक्षिप्त जानकारी दी।
  कार्यक्रम में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य सहित नगर परिषद के पार्षद जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं  योजना अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक मौजूद रहे।
-0-






बजट घोषणाओं के कार्य सर्वोपरि प्राथमिकता से पूर्ण करे- लोक बंधु

 जिला कलेक्टर ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 9 सितंबर। जिले में बजट घोषणाओं के कार्य सर्वोपरि प्राथमिकता से पूर्ण कराए जाए। साथ ही राज्य सरकार के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए। यह निर्देश जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए।
कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि सभी विभाग उनसे संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करते हुए इनके बेहतर परिणाम हासिल करे। उन्होने प्रत्येक योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने मनरेगा के तहत विभिन्न विभागों के काम बढाने तथा 100 दिवस रोजगार सृजन दिवस बढाने के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान परियोजनाओं के कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम के लिए अधिकाधिक सैम्पल लेने तथा मिलावटी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना की प्रगति, निरोगी राजस्थान, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि विधवा पेंशन के साथ पालनहार योजना के लाभ भी मिले। उन्होने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को निःशुल्क दवाईयों एवं निःशुल्क जांचों की सुविधा मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने निजी अस्पतालों के क्लेम निरस्त होने के कारणों की विस्तृत जॉच करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना, सांसद आदर्श गांव योजना के क्रियान्वयन की जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना अन्तर्गत आगामी आयोजित होने वाली गतिविधियों के संबंध में चर्चा की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू, नगर विकास न्यास सचिव शैलेष सुराणा समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...