शुक्रवार, 30 जून 2023

जुलाई में भी जारी रहेंगे महंगाई राहत शिविर

हर पंचायत समिति पर एक स्थाई महंगाई राहत शिविर

 बाड़मेर, 30 जून। आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक निर्धारित शिविर जुलाई महीने में भी जारी रहेंगे।

  जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि आयोजना विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक एवं प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर एक स्थाई महंगाई की राहत शिविर जारी रहेगा। साथ ही जिला कलेक्टर स्थानीय आवश्यकता अनुसार अन्य किसी स्थल पर स्थाई कैंप जारी रख सकते हैं।

 उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत और शहरी निकाय जिनमें 30 जून के बाद भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिविर लगने थे वहां मोबाइल शिविर जारी रहेंगे। बिपरजॉय तूफान या अन्य किसी कारण से किसी ग्राम पंचायत या शहरी वार्ड में कैंप स्थगित किए गए वह भी आयोजित होंगे।

-0-


एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रक्षिषण शिविर आयोजित

गांधी व्यकित्त्व तक सीमित नहीं होकर विचारधारा का नाम - शर्मा

बाड़मेर, 30 जून। शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

  इस प्रशिक्षण की शुरुआत प्रात प्रभात फेरी के साथ हुई , जो गांधी चौक से आरंभ होकर अहिंसा सर्किल प हुं ची, जहा महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात 10:30 बजे से 5:00 बजे तक विश्वकर्मा भवन में महात्मा गांधी जीवन दर्शन पर एक दिवसीय उपखण्ड स्तरिय शिविर नगर परिषद सभापति दीपक माली की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि मनीष शर्मा निदेशक शांति और अहिंसा विभाग, 

विशेष अतिथि अरुण पुरोहित जिला कलेक्टर बाड़मेर रहे।

   इस दौरान सभापति माली ने कहा कि आज के युग में गांधीवादी विचारधारा की बहुत जरूरत है। वही मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि आज के युग में गांधीजी के बारे में जो भ्रांतियां फैला रहे हैं, उनको युवाओ में दूर करना जरूरी है और वह गांधी दर्शन शिविर के द्वारा ही की जा सकती है। 

  इस मौके पर जिला कलेक्टर पुरोहित ने कहा कि गांधीजी कोई व्यक्ति नहीं है बल्कि यह एकविचारधारा है जिसका युवाओं में अधिक से अधिक प्रचार करे।उन्होंने कहा कि गांधी जी का इतिहास गवाह है कि इनके कार्य पूरे विश्व में लोगों को पता है कि उनके द्वारा जो कार्य किए गए हैं। स्वागत भाषण में जिला संयोजक अमित बोहरा ने बताया कि इस एक दिवसीय उपखंड स्तर पर शिविर में 530 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है जो कि 21 से 50 वर्ष की आयु के है ।

 इस दौरान उपखंड अधिकारी समदर सिंह भाटी, तहसीलदार रमेश राजपुरोहित, जिला संयोजक अमित बोहरा ,आदर्श किशोर, हंसराज गोदारा व महवीर बोहरा आदि उपस्थित रहे। वही गांधीवादी विचारक बंशीधर तातेड, गोविंद सुथार, जितेंद्र जी दयालाल जी आदि ने अपने विचार गांधी जी की जीवनी पर व्यक्त किए। धन्यवाद भाषण दीक्षित बोथरा के द्वारा किया गया। मंच संचालन हरीश जांगिड़ व सद्दाम खान ने किया।

-0-

जिला स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पंेशन लाभार्थी उत्सव 03 जुलाई को

जिला कलेक्टर ने किया नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों को नियुक्त

बाडमेर, 30 जुन। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की अध्यक्षता में 03 जलाई, सोमवार को जिला स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी उत्सव विश्वकर्मा भवन राय कॉलोनी, बाड़मेर एवं पंचायत समिति बालोतरा में आयोजित किया जाएगा।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा सभी पात्र 43 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में डी. बी. टी. माध्यम सहायता राशि का हस्तान्तरित किया जाएगा। जिसकी सुचना सभी पात्र लाभार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एस. एम. एस. के माध्यम से प्राप्त होगी। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी पात्र लाभार्थियों से संवाद कर योजना के तहत मिल रहे लाभ की जानकारी प्राप्त करेगें।

जिला कलेक्टर ने उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, उपखण्ड अधिकारी समन्दर सिंह भाटी, बाड़मेर ग्रामीण तहसीलदार चंदन पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक मोहन कुमार चौधरी, सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया हैं।

साथ ही पंचायत समिति बालोतरा में आयोजित कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विनी के. पंवार को नोडल अधिकारी एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजीव सुथार, पचपदरा तहसीलदार इमरान खांन, नगर परिषद आयुक्त शिवपाल सिंह, सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक जनसंपर्क अधिकारी नरेन्द्र कुमार जीनगर को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया हैं। उन्होने कार्यक्रम में अतिथियों की बैठने, भोजन एवं पेयजल व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

-0-

खाद्य अनुज्ञापत्र विशेष शिविर धनाऊ में आयोजित

07 लाईसेंस एवं 33 रजिस्ट्रेशन के मौके पर खाद्य अनुज्ञापत्र जारी

बाडमेर, 30 जुन। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार एक दिवसीय खाद्य अनुज्ञापत्र विशेष शिविर का आयोजन शुक्रवार को धनाऊ में किया गया।
अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि धनाऊ के आस पास जुड़े खाद्य कारोबारियों के लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर का आयोजन 30 जुन, शुक्रवार को किया गया। एक दिवसीय खाद्य अनुज्ञापत्र विशेष शिविर में 07 लाईसेंस एवं 33 रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए और मौके पर ही खाद्य अनुज्ञापत्र जारी कर खाद्य कारोबारियों को सुपुर्द किये गए।
डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने उत्पादक यूनिट के खाद्य कारोबारियों से अपील की अपना रिटर्न अवश्य भरावे। साथ ही अवगत करवाया कि खाद्य कारोबारकर्ताओ के परिसर में खाद्य अनुज्ञापत्र आवश्यक रूप से होना चाहिए। परिसर में खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं पाया जाता है तो नियम विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में ली जाएगी।
-0-

ट्री आउटसाईड ऑफ फॉरेस्ट योजना के तहत

जिले में 19.50 लाख पौधे तैयार, आज से वितरण प्रारंभ

बाड़मेर, 30 जुन। जिले में वन विभाग की 17 विभिन्न नर्सरियों से अब ऑनलाइन पोर्टल aaranyak.forest.rajasthan.gov.in के माध्यम से पौधों की खरीद की जा सकेगी।
वन विभाग के उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू ने बताया कि वन विभाग की ओर से 1 जुलाई, शनिवार से पौधों की बिक्री शुरू की जाएगी। राजस्थान सरकार ने बजट घोषणा में राजस्थान में वन क्षेत्रों के बाहर वृक्ष TOFR (Tree Outside of Forest) योजना की घोषणा की गई है। योजना के तहत वन क्षेत्रों के बाहर हरियाली बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं नागरिकों हेतु बाड़मेर जिले की 17 नर्सरियों में कुल 19.50 लाख पौधे वितरण किये जायेगें।
उन्होंने बताया कि जिले की 21 पंचायत समितियों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों की ओरण, चारागाह, गोचर भूमि पर 450 लाख पौधों का रोपण विभिन्न योजनाओं के तहत किया जायेगा। इसी प्रकार बाड़मेर जिले के अंतर्गत नगर परिषद, नगर पालिका क्षेत्रों व नगर विकास न्यास बाड़मेर द्वारा 1.00 लाख पौधों का रोपण शहरी निकायों में किया जायेगा। राज्य सरकार की महती परियोजना वन क्षेत्रों के बाहर वृक्षारोपण के तहत जिले की विभिन्न वन विभाग की नर्सरियों से सरकारी संस्थाओं यथा राजकीय विभाग, कंपनियां, आर्मी, बीएसएफ एवं एयरफोर्स आदि को 1.40 हजार पौधों का वितरण किया जायेगा तथा अन्य निजी कंपनीयों, स्वयं सेवी संस्थाओं चेरिटेबल संस्थाओं व निजी संस्थाओं को 1.40 हजार पौधों का वितरण किया जायेगा। शेष 11.20 हजार पौधे आम नागरिकों व कृषकों को वितरित किये जायेगें। इस प्रकार जिले की 17 नर्सरियों में तैयार किये गये 19.50 लाख पौधों का वितरण वन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल aaranyak.forest.rajasthan.gov.in के माध्यम से सशुल्क वितरण किया जायेगा जिसका विवरण नर्सरीवार पोर्टल पर उपलब्ध है, जहाँ से समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त पौधो का वितरण आम नागरिकों एवं कृषकों हेतु राज्य सरकार द्वारा 01 से 10 पौधों तक क्रय करने पर 02 रूपए प्रति पौधा, 11 से 50 पौधों तक क्रय करने पर 05 रूपए प्रति पौधा तथा 51 से 200 पौधों तक क्रय करने पर 10 रूपए प्रति पौधा निर्धारित की गई है। पंचायत समितियों, ग्राम पंचायतों, सरकारी संस्थाओं, निजी संस्थाओं, एन.जी.ओ., नगर पालिका, नगर परिषद, नगर विकास न्यास आदि हेतु पौधों का शुल्क राज्य सरकार द्वारा 06 माह के पोधे क्रय करने पर 09 रूपए प्रति पौधा तथा 12 माह के पोधे क्रय करने पर 15 रूपए प्रति पोधा निर्धारित की गई है।
-0-

राजस्थान युवा महोत्सव का 5 जुलाई से शुभारंभ

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

विजेताओं को किया जाएगा कलारत्न से सम्मानित
बाडमेर, 30 जुन। माननीय मुख्यमंत्री बजट घोषणा बिन्दु संख्या-47 राजस्थान युवा बोर्ड (युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार) द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुलर्भ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन हेतु ‘‘राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन ब्लॉक स्तर पर 05 जुलाई से 25 जुलाई, जिला स्तर पर 26 जुलाई से 10 अगस्त एवं राज्य स्तर पर 20 अगस्त से 22 अगस्त के मध्य किया जायेगा। इस महोत्सव का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके उन्हें प्रशिक्षण एवं सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाना है। इस महोत्सव में इच्छुक 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी हेतु राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर माह जुलाई 2023 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर ही ब्लॉक व जिला स्तर में सहभागिता रहेगी।
जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि राज्य स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव जयपुर में आयोजित किया जायेगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र के साथ कला रत्न के नाम से पुरस्कृत किया जायेगा। जिला कलेक्टर ने जिले के सभी कलाकारों को राजस्थान युवा महोत्सव कार्य क्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
इन गतिविधियों का होगा आयोजन
सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं में सामुहिक लोक गायन, सामुहिक लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, कचिपुरी, शास्त्रीय एकल गायन (हिन्दुस्तानी) नाटक, चित्रकला (पोस्टर बनाना, मिट्टी मॉडलिंग, भित्ती चित्र) आशू भाषण, पैनल डिस्कस (समूह चर्चा) स्लोगन, कविता लेखन, शास्त्रीय वाद्य यन्त्र-हारमोनियम, तबला, बासुरी, गीटार, सितार, मृदंग, बीणा, फोटोग्राफी साथ ही राजस्थान की लुप्त कला फड, रावण हत्था, रम्मत अलगोजा माण्डणा, कठपुतली, खडताल, मोरचंग, भपंग आदि का आयोजन के साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार कर युवाओं को मार्गदर्शन भी दिया जाना है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं की योग्यता
राजस्थान का मूल निवासी हो। आयु 01 जनवरी 2023 तक 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के चयनित दल जिला युवा महोत्सव में भाग लेगें। आयु संबंध प्रमाण-पत्र सैकेण्ड्री स्कूल प्रमाण-पत्र या आधार कार्ड या अन्य आयु संबंधी प्रमाण-पत्र। अध्ययनरत एवं गैर अध्ययनरत युवा भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराना आवश्यक है। प्रथम विजेता दल राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्राथमिकता दी जायेगी
राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन तीन स्तरों पर
राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन तीन स्पर पर किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर एक दिवसीय युवा महोत्सव, जिला स्तर युवा महोत्सव दो दिवसीय जिसमें ब्लॉक स्तर विजेता दल भी शामिल होगंे। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव तीन दिवसीय जिसमें जिला स्तरीय विजेता दल शामिल होगे। राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राज्य स्तरीय विजेता दल जिसमें राज्य में चयनित विजेता दल को वरीयता दी जायेगी। अन्तर्राष्ट्रीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा विजेताओं को राज्य सरकार द्वारा अनुशंषा की जावेगी।
विजेताओं को पुरस्कार
ब्लॉक, जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में पर प्रत्येक प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता दलों को कला रत्न लोगों सहित स्मृति चिन्ह पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
ऐसे करे ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन
ब्लॉक एवं जिले के युवा कलाकरों द्वारा अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर जाकर राजस्थान युवा महोत्सव-2023 आईकन पर किल्क कर अपने जिले एवं ब्लॉक का चुनाव करके अपना समस्त विवरण ऑनलाईन भरकर रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद उसका प्रिंट निकालकर सबंधित जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के कार्यालय में प्रस्तुत करें। आनॅलाइन रजिस्ट्रेशन प्रत्येक युवा कलाकरों के लिए अनिवार्य है बिना रजिस्ट्रेशन के युवा कलाकार युवा महोत्सव में भाग नही ले सकता।
-0-

महंगाई राहत शिविर - दूदीया कला, बालेवा और केरनाड़ा ग्राम पंचायत पर 01 जुलाई को होगें शिविर

बाड़मेर, 30 जुन। राज्य सरकार द्वारा चलार्इ्र जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है।

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि शनिवार, 01 जुलाई को जिले में डूगेरों का तला, मोहनपुरा, परेउ, मीठडा खुर्द, आडेल, देरासर, हड़वा, अरटी, सरूपे का तला, नई उन्दरी, झांपली कला, कुण्डल के साथ डाबलीसरा, भाण्डियावास, लुनाड़ा, दूदीया कला, बालेवा और केरनाड़ा ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
वही शहरी क्षेत्र में सिवाणा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 के माली समाज न्याति भवन में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में जनाधार कार्ड में शामिल परिवार का कोई भी सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...