सोमवार, 8 जुलाई 2019

राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतांे को प्राथमिकता से निस्तारित करेंःगुप्ता

आदर्श स्टेडियम मंे फाउंटेन के साथ अन्य सुविधाआंे का होगा विस्तार

बाड़मेर, 08 जुलाई। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतांे को प्राथमिकता से निस्तारित करें। इसकी प्रत्येक सप्ताह मंे दो मर्तबा समीक्षा की जाएगी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि विभागीय अधिकारी राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतांे की व्यक्तिशः मोनेटरिंग करते हुए निस्तारित करें। उन्हांेने कहा कि इसके जरिए आमजन को वृहद स्तर पर राहत देने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणांे की विभागवार जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए निष्पादित किया जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने अभावग्रस्त इलाकांे मंे पेयजल परिवहन के बारे मंे जानकारी लेते हुए मौजूदा स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने नगर परिषद के अधिकारियांे को जैसलमेर रोड़ पर बीएसएफ के सामने सड़क पर गडडे सही करवाने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम को समस्त विद्यालयांे के संस्था प्रधानांे को विद्यालयांे मंे विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करने संबंधित निर्देश देने के लिए पत्र लिखने के लिए कहा। उन्हांेने डिस्काम के अधिकारियांे से कहा कि शत-प्रतिशत विद्यालयांे मंे विद्युत कनेक्शन आवश्यक रूप से कराया जाएं। कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरी लाल ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 4580 मैट्रिक टन फर्टीलाइजर उपलब्ध है। किसानांे को बीज वितरित किए जा रहे है। जिला कलक्टर गुप्ता ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए सार्वजनिक श्मशान घाट मंे अंतिम संस्कार के लिए आने वाले आमजन के लिए स्नानघर प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त पवन मीणा ने बताया कि आगामी दिनांे मंे महावीर पार्क मंे सेल्फी प्वाइंट, टॉय ट्रेन तथा ओपन जिम शुरू कर दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने आदर्श स्टेडियम मंे फाउंटेन एवं अन्य सुविधाएं प्रारंभ करवाने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजूम ताहिर सम्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, आयुक्त पवन मीणा, अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट,हरिकृष्ण,अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवां समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जसोल दुखांतिका के पीडि़त परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 08 जुलाई। जसोल दुखांतिका के पीडि़त परिवार को पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राणीदेवी पत्नी फरसाराम निवासी वार्ड 13, मनणावास, पादरू की जसोल दुखांतिका मंे मृत्यु होने पर बालोतरा उपखंड अधिकारी एवं पचपदरा तहसीलदार की अनुशंसा पर पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसमंे चार लाख रूपए आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं एक लाख रूपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत किए गए है।

जल शक्ति अभियान की बैठकें मंगलवार को

बाडमेर, 08 जुलाई। जल शक्ति अभियान की कार्य योजना तैयार करने के लिए ब्लाक स्तरीय बैठकांे का आयोजन मंगलवार को संबंधित ब्लाक मुख्यालय पर होगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे जल शक्ति अभियान के तहत कराए जाने वाले जल संरक्षण कार्याें की कार्य योजना तैयार करने के लिए ब्लाक स्तरीय बैठकांे का आयोजन संबंधित ब्लाक मुख्यालय पर करने के निर्देश दिए गए है। बैठक मंे लाइन विभाग के अधिकारियांे के अलावा स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे, स्काउट, एनसीसी कैडेट, एनएसएस को आमंत्रित करने के लिए कहा गया है। उनके मुताबिक ब्लाक स्तर पर संबंधित उपखंड अधिकारी ब्लाक कोर गु्रप के पदेन अध्यक्ष होंगे। जबकि विकास अधिकारी पदेन संयोजक होंगे। तकनीकी मार्गदर्शन के लिए ब्लाक वार अधिकारी नियुक्त करने के साथ कार्य योजना मंगलवार सांय तक भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

931 हैक्टेयर मंे कीटनाशक का छिड़काव, टिड्डी नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम करंे

जिला कलक्टर ने टिड्डी चेतावनी संगठन एवं कृषि विभाग के अधिकारियांे को दिए निर्देश


बाडमेर, 08 जुलाई। टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाए। टिड्डी नियंत्रण के लिए पर्याप्त मात्रा मंे अतिरिक्त संसाधन तैयार रखें। ताकि जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को टिड्डी चेतावनी संगठन एवं कृषि विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिले मंे टिड्डी दल के हमले से निपटने संबंधित तैयारियांे की विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा कि मौजूदा समय मंे पर्याप्त संसाधन है। इसके बावजूद आगामी समय मंे सरहद पार से टिड्डी दल के हमले की आशंका को देखते हुए समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 15 वाहन टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश दिए। इस दौरान टिड्डी चेतावनी संगठन के प्लांट प्रोटेक्शन आफिसर के.वी.चौधरी ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे अब तक 931 हैक्टेयर क्षेत्र मंे टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया गया है। उन्हांेने बताया कि रामसर तहसील की ग्राम पंचायत बूठिया के जेलून मंे 80, पादरिया ग्राम पंचायत के जुम्मा फकीर की बस्ती मंे 70, भाचभर के बखते की बेरी मंे 50, तामलोर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव तामलोर मंे 80, अमीन का पार मंे 16, बांडासर के त्रिमोही मंे 20, बूठिया के अजबानी मंे 77, जैसिंधर के नोपाट मंे 40, रोहिड़ी के मोती की बेरी मंे 145, रोहिडी मंे 68, बालेवा के देदडि़यार मंे 20, सुंदरा मंे 10 हैक्टेयर मंे कीटनाशक का छिड़काव किया गया है। उन्हांेने बताया कि गुड़ामालानी तहसील के मालपुरा ग्राम पंचायत के मालपुरा मंे 35, भीलो का गोल मंे 90, हुकमाणी खोथो की ढाणी मंे 20, नोखड़ा मंे जगराम की ढाणी मंे 20, छोटू जरड़ासर मंे 8, आदर्श छोटू मंे 7, शिव की गोरडिया ग्राम पंचायत के राजस्व गांव गोरडि़या मंे 35 तथा देवका ग्राम पंचायत की चतुरगिरी की ढाणी राजस्व गांव मंे 40 हैक्टेयर मंे कीटनाशक का छिड़काव किया गया है। इन इलाकांे मंे मेलाथियोन 96 यूएलबी कीटनाशक के अलावा मस्त एवं माइक्रो नियर पौध संरक्षण यंत्रांे से उपचारित कर टिड्डी नियंत्रण किया गया है। कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे टिड्डी नियंत्रण के लिए दो नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है। इनके दूरभाष 02982-220045, मोबाइल नंबर 9461520342, 9414607764 एवं 02982-220672 है। उन्हांेने बताया कि टिड्डी दलांे का ठहराव होने पर नियंत्रण गतिविधियां संचालित की जाती है।

टिड्डी दल नियंत्रण के हर संभव प्रयास - कृषि मंत्री

बाड़मेर, 8 जुलाई। कृषि मंत्री श्री लाल चंद कटारिया ने विधानसभा में कहा कि बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और जालोर आदि जिलों में टिड्डी दल को नियंत्रित करने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं।
श्री कटारिया ने सोमवार को शून्यकाल में इस संबंध में उठाए गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि टिड्डी दल ने पाकिस्तान, यमन तथा ईरान के रास्ते से राज्य में प्रवेश किया है तथा यह किसानों के लिए भारी संकट पैदा कर सकता है। उन्होेंने कहा कि टिड्डी दल के आने का पता चलते ही छिड़काव करने के लिए आस-पास के जिलों से अतिरिक्त कर्मचारियों और वाहनों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि विभाग पूरी तरह मुस्तैद है तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अलावा वीडियो कॉन्फं्रेसिंग के जरिये संम्बधित जिलों के कलक्टरों से भी बात कर दिशा-निर्देश दिए गये हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि जालोर के कुछ क्षेत्रों में कांटे वाली झाड़ियां बहुत अधिक होने के कारण गाडियां पंक्चर हो जाती हैं तथा छिड़काव के लिए आगे नहीं जा पा रही हैं। उन्होंने कहा कि झाड़ियों को साफ करने की व्यवस्था की जा रही है तथा इस क्षेत्र में हवाई छिड़काव के लिए केन्द्र सरकार से अनुमति ली जा रही है। इसके अतिरिक्त डेजर्ट नेशनल पार्क के क्षेत्र में भी गोडावन को नुकसान पहुंचाये बिना छिड़काव करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। 

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...