बुधवार, 28 अप्रैल 2021

जेएसडब्ल्यु ने कोविड-19 राहत कोष में 18.36 लाख कर चैक सौपा

बाड़मेर, 28 अप्रेल। राजस्थान मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में जेएसडब्ल्यु भादरेश ने 18.36 लाख रूपये का चैक सुपुर्द किया।

बुधवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु को जेएसडब्ल्यू एनर्जी बाड़मेर लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक वीरेश देव रमानी ने 18 लाख 36 हजार 500 रूपये का चैक सुपुर्द किया। उन्होने कोविड-19 से निपटने के लिए जिला प्रशासन का अपेक्षित सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
-0-



कोविड केयर के लिए राजकीय महाविद्यालय बायतु का भवन अधिग्रहित

बाड़मेर, 28 अप्रेल। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर कोरोना मरीजों के ठहराव एवं ईलाज हेतु राजकीय महाविद्यालय बायतु को अधिग्रहित किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने आदेश जारी कर उक्त भवन का सम्पूर्ण ढांचा मौजूदा स्थितिनुसार अधिग्रहित किया है। उन्होने तहसीलदार बायतु को उक्त भवन का कब्जा प्राप्त कर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बायतु को सुपुर्द कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उक्त कोविड केयर सेन्टर के प्रभारी अधिकारी विकास अधिकारी पंचायत समिति बायतु होंगे।
-0-

ऑक्सीजन सिलेण्डर अधिग्रहण करने हेतु उपखण्ड अधिकारी अधिकृत

बाड़मेर, 28 अप्रेल। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप की दूसरी लहर की रोकथाम एवं उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर ऑक्सीजन सिलेण्डर अधिग्रहित करने के जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को अधिकृत किया गया है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बन्धु द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए मरीजों को समुचित ऑक्सीजन उपलब्ध कराने हेतु जिले में खाली एवं भरे हुए ऑक्सीजन सिलेण्डर तथा नाईट्रोजनध्ऑक्सीजन टैंकर एवं ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक को अधिग्रहित करने हेतु सभी उपखण्ड अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

कोरोना संक्रमण रोकने को डोर टू डोर सर्वे पर फोकस

 #बाड़मेर सतर्क है

जन अनुशासन पखवाड़े की गाइड लाइन के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही
किसी भी विवाह में 50 से अधिक लोग जुटने पर सम्बंधित कार्मिक निलंबित होगा
बाड़मेर, 28 अप्रेल। जिले में कोरोना संक्रमण में कमी लाने लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने डोर टू डोर सर्वे को शीघ्र पूर्ण करने को कहा है ताकि सभी सन्दिग्ध रोगियों के सैम्पल लेकर टेस्टिंग हो सके एवं पीड़ितों को उपचार के साथ साथ आइसोलेट किया जा सके।
    वह बुधवार को वीसी के जरिए जिले में संक्रमण रोकथाम के उपायों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान जनानुशासन पखवाड़े की गाइड लाइन की पालना को कड़ाई से पेश आने के निर्देश दिए।
प्रतिदिन हो कोर ग्रुप की बैठक
जिला कलेक्टर ने उपखण्ड स्तरीय कोर ग्रुप की प्रतिदिन बैठक करने को कहा, जिसमे सभी ग्राम स्तरीय ग्रुपों के कार्यों की समीक्षा हो। साथ ही घर घर सर्वे, कोरोना टीकाकरण एवं जनानुशासन पखवाड़े की पालना आदि कार्यो पर विस्तृत चर्चा हो। उन्होंने कहा कि धरातल पर पुख्ता मोनेटरिंग की आवश्यकता है। कोर ग्रुप की बैठक में संबंधित क्षेत्र में सन्दिग्ध एवं कम लक्षण वाले कोरोना रोगियों का होम कवरन्टीन सुनिश्चित करे एवं प्रवासियों के आगमन की तुरन्त सूचना दे।
डोर टू डोर सर्वे
जिला कलेक्टर ने पूरे जिले में 5 दिन के अंदर सभी घरों का डोर- टू -डोर सर्वे पूर्ण करने के निर्देश देते हुए सभी आई एल आई संदिग्ध रोगियों के सैंपल लेने को कहा। उन्होंने टेस्टिंग बढा़कर सभी कोरोना रोगियों की पहचान कर उनका उपचार करने को कहा। उन्होंने सटीक रणनीति के जरिए इस कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विवाहो में 50 से अधिक लोग होने पर कार्यवाही
जिला कलेक्टर ने कहा कि विवाहो की संख्या अधिक होने के कारण इनकी पुख्ता मोनेटरिंग जरूरी है। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को हिदायत दी कि वे अपने क्षेत्र में होने वाले हर विवाह पर नियुक्त सरकारी कार्मिक से गाइडलाइ की पालना करवाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी शादी मे 50 से अधिक भीड़ होने पर सीधे सरकारी कार्मिक निलम्बित होगा।
टीकाकरण में तेजी लाए
जिला कलेक्टर ने कहा कि पूरे जिले में कोरोना टीकाकरण में तेजी लाई जाए। उन्होंने 45 से अधिक के सभी लोगो को अनिवार्य रूप से टीका लगाने को कहा। साथ ही इसमें लापरवाही बरतने वाले ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियो के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।
चिरजीवी योजना में हो अधिकतम पंजीयन
जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार की सभी परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा की यूनिवर्सल चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना में पांच लाख तक का निशुल्क उपचार होगा। उन्होंने कहा कि योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए केवल दो ही दिन शेष हैं, इसलिए इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए युद्ध स्तर पर लोगों का पंजीयन करवाया जाए।
      इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य समेत उपखण्ड अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...