बुधवार, 6 जुलाई 2022

अन्तर जिला सिविल सेवा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 अगस्त तक

बाड़मेर, 06 जुलाई। प्रथम राजस्थान राज्य अन्तर जिला सिविल सेवा कबड्डी प्रतियोगिता 2022-23 का 19 से 21 अगस्त, 2022 तक जिला मुख्यालय बाड़मेर पर आयोजन कराया जाना प्रस्तावित है।

जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा आदेश जारी कर उक्त प्रथम राजस्थान राज्य अन्तरजिला सिविल सेवा कबड्डी प्रतियोगिता 2022-23 जिला मुख्यालय पर आयोजन करवाने हेतु जिला खेल अघिकारी बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे संयुक्त शासन सचिव कार्मिक (क-5) विभाग राजस्थान जयपुर के दिशा निर्देशों की पालना में समस्त आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

आईटीआई में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 8 जुलाई तक

बाड़मेर, 06 जुलाई। राजकीय आईटीआई बाड़मेर, धोरीमना, धनाऊ एवं सेड़वा में एनसीवीटी/एससीवीटी अन्तर्गत प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 8 जुलाई, 2022 है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं की एसएसओ आईडी अथवा ई मित्र कियोस्क के माध्यम से कर सकते है।

अधीक्षक आईटीआई धोरीमना कैम्प बाडमेर ने बताया कि संस्थान के प्रवेश प्रभारी के अनुसार प्रथम सीट आवंटन दिनांक 18 जुलाई को होगा। उसके पश्चात् आवेदन पत्र, उसका प्रिन्ट मय योग्यता संबंधी दस्तावेज एवं नियमानुसार प्रशिक्षण शुल्क 18 से 25 जुलाई,2022 तक राजकीय आईटीआई बाड़मेर संस्थान में जमा होंगे। प्रवेश संबंधी विस्मृत सूचना एवं जानकारी विभागीय वेबसाइट livelihoods.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।
-0-

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री मीणा 7 जुलाई को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की करेंगे समीक्षा

बाड़मेर, 06 जुलाई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चन्द मीणा एक दिवसीय यात्रा पर गुरूवार 7 जुलाई को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे जिले के अधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री रमेश चन्द मीणा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 7 जुलाई को प्रातः 11 बजे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। संबंधित विभागीय अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-


ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई 7 जुलाई को

बाड़मेर, 06 जुलाई। आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु मुख्य सचिव राजस्थान जयपुर द्वारा जारी त्रिस्तरीय जन सुनवाई के निर्देशों के मद्देनजर प्रथम गुरूवार 7 जुलाई को सम्पूर्ण जिले में ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आमजन अपनी परिवेदनाएं संबंधित ग्राम पंचायत पर 7 जुलाई को आयोजित होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई में प्रस्तुत कर त्वरित निस्तारण करवा सकते है। उक्त जन सुनवाई में स्थानीय जन प्रतिनिधिगण अधिकाधिक संख्या में आमन्त्रित है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...