शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

फ्लैगशिप योजनाओ का प्रभावी क्रियान्वयन कर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करे - लोक बन्धु

 जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक

बाड़मेर 25 नवम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर लोक बंधु ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत बनने वाले आयुष्मान भारत कार्ड की ब्लॉकवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बीसीएमओ और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में चिरंजीवी आयुष्मान कार्ड और एनीमिया मुक्त बाड़मेर सबसे महत्वपूर्ण योजना है, इससे लाभान्वितों का डाटा, निर्धारित दवाईयों की उपलब्धता, डिमांड और निर्धारित जांचों से संबंधित डाटा ई-औषधि साफ्टवेयर में अपडेट करवायें। इसके लिए संबंधित चिकित्सा संस्थान प्रभारी पूरी मॉनिटरिंग करते हुए प्रतिदिन रिपोर्ट का विश्लेषण करने के निर्देश भी दिए गए। मिशन सुरक्षा चक्र कार्यक्रम के तहत सर्वे पूर्ण कर एनिमिया ग्रसित किशोरियों एवं महिलाओ पर विशेष ध्यान देकर सुधार करने की आवश्यकता पर बल दिया।

जिला कलक्टर ने बताया कि आंगनवाड़ी स्तर पर बच्चों को आयरन सीरप पिलाई जाए तथा प्रतिदिन समीक्षा भी की जाए। इसके साथ ही सुरक्षित प्रसव पर बल दिया जाए एवं योजना की क्रियान्विती में आने वाली समस्याओं का जल्द निवारण कर योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जाए। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं का साप्ताहिक आधार पर समीक्षा कर आने वाली समस्याओं का समाधान करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि योजना का आमजन में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं को आंगनवाड़ी स्तर पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

बैठक में ये रहे उपस्थित

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बालोतरा डॉ बी.एस. गहलोत, डीएनओ मुकेश सिंघाडीया, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामू. व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।

-0-






अल्पसंख्यक छात्रवृति ऑनलाईन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 नवम्बर

 बाडमेर, 25 नवम्बर। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अल्पसंख्यक छात्रवृति के लिए अल्पसंख्यक प्री मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन करने के लिए 30 नवम्बर अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि अल्पसंख्यक छात्रवृति हेतु ऑनलाईन आवेदन हेतु अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, मूल निवास, जाति, आय एवं संस्था प्रमाण पत्रों के साथ गत वर्ष की अंक तालिका, फीस की मुल रसीद, बैक पासबुक व पासपोर्ट साईज की फोटो सहित आवेदन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि जिले की सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा फॉर्म ऑनलाईन भरवाकर इस योजना से लाभांवित करना है। जिन राजकीय अथवा गैर राजकीय विद्यालयों व महाविद्यालयों ने एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी नहीं करवाई हैं वो समय पर एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी करवाना सुनिश्चित करवाएं। अल्पसंख्यक छात्रवृति ऑनलाईन आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 8094898620 पर संपर्क किया जा सकता है।

-0-

गेहूँ वितरण नही करने पर उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र निलम्बित

बाडमेर, 25 नवम्बर। जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा प्रदत निर्देशों की पालना में जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास द्वारा चौहटन उपखण्ड की उचित मूल्य दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें उचित मूल्य दुकान सणाउ के राशन डीलर हिरेन्द्र सिंह पुत्र धनसिंह द्वारा उचित मूल्य दुकान बंद रखकर माह नवम्बर की प्राप्त राशन सामग्री को 25 नवम्बर 2022 तक वितरण नहीं करने के कारण उपभोक्ताओं को राशन सामग्री से वंचित रखा गया। उक्त अनियमितता के कारण राशन डीलर हिरेन्द्रसिंह को जारी उचित मूल्य दुकान सणाउ का प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया।

उन्होंने बताया कि जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को सूचित किया जाता है कि खाद्य विभाग से प्राप्त खाद्यान्न का निर्धारित समय पूर्व उपभोक्ताओं को वितरण सुनिश्चित करें अन्यथा विभागीय नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

-0-


ट्रांसजेण्डर समुदाय की निर्वाचन प्रक्रिया में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष कैम्प आयोजन करने के निर्देश

 बाडमेर, 25 नवम्बर। निर्वाचन विभाग राजस्थान, जयपुर के आदेशानुसार एवं 17 नवम्बर को आयोजित वीसी के निर्देशानुसार ट्रांसजेण्डर मतदाताओं को निर्वाचन की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) अश्विनी के पंवार ने बताया कि निर्वाचन विभाग राजस्थान, जयपुर के आदेशानुसार जिले में विद्यमान ट्रांसजेण्डर समुदाय का चिन्हीकरण कर मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने एवं मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित के निर्देश दिए। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर की अध्यक्षता में 17 नवम्बर को आयोजित वीसी में ट्रांसजेण्डर मतदाताओं को निर्वाचन की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए जिले में विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बाडमेर के अंतर्गत गठित ट्रांसजेन्डर समुदाय उत्थान कमिटी के सदस्य ट्रांसजेण्डर प्रतिनिधि एवं ट्रांसजेण्डर उत्थान में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थान व प्रतिनिधि की सहायता से जिले के उन स्थानों पर जहां ट्रासजेण्डर समुदाय निवसित है उन्हे ईआरओ कार्यालय स्तर से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की उपस्थिति में आगामी सप्ताह में 28 नवम्बर से 03 दिसम्बर 2022 तक ट्रांसजेण्डर मतदाता चिन्हीकरण कर मतदाता सूची में संबंधी कैम्प पंजीकरण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि ट्रांसजेण्डर समुदाय में मतदाता के पंजीकरण करने में माता-पिता के नाम उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में इनके गुरु की सहमति उपरान्त संरक्षक के रूप में गुरू का नाम फार्म संख्या 6 के बिन्दु संख्या 2(क) में दर्शाया जा सकता है।

-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...