रविवार, 28 फ़रवरी 2021

सोमवार से शुरू होगा कोविड-19 टीकाकरण 2.0 अभियान

महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की जाँच के लिए दो चेक पोस्ट स्थापित

बाड़मेर, 28 फरवरी। बाड़मेर जिले में सोमवार से कोविड-19 टीकाकरण के 2.0 अभियान की शुरुआत होगी। इधर, राज्य सरकार के निर्देशानुसार महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की स्क्रिनिग के लिए काठाड़ी एवं गांधव में चेक पोस्ट स्थापित की गई हैं।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में करीब 3.25 लाख लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक महाराष्ट्र से आने वाले ऐसे यात्री जो कोरोना जाँच रिपोर्ट नही ला पा रहे है, उनके चेक पोस्ट पर नमूने लेने की व्यवस्था की गई है। इधर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि इस चरण के तहत 60 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र के ऐसे नागरिक जो कि, किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है उन सभी का टीकाकरण किया जाएगा। उनके मुताबिक लाभार्थी की उम्र की गणना का आधार 1 जनवरी 2022 निर्धारित है। डॉ. विश्नोई ने बताया कि 45 वर्ष से 59 वर्ष की उम्र के जटिल बीमारियों से ग्रसित उन्ही नागरिको के टीके लगाए जाएंगे, जो कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सूचीबद्ध 20 बीमारियों में से ग्रस्त होंगे। ऐसे मरीज को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिसनर्स (आरएमपी) स्तर से जारी चिकित्सकीय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। इन अनिवार्य चिकित्सकीय दस्तावेज के बिना व्यक्ति को इस चरण में टीकाकरण की सुविधा नहीं मिलेगी। 

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया कि सोमवार को जिला अस्पताल में दो साईट पर तथा उप जिला अस्पताल बालोतरा, बिशाला, खडीन, रामसर, सिनधरी, नोखडा, चवा, शिव, गडरारोड, हरसाणी, भियाड, बाटाडू, गिडा, भाडखा, कल्याणपुर, पचपदरा, जसोल, पारलू, पाटोदी, मण्डली, सिवाना, समदडी, धोरीमना, गुडामालानी, भूणिया, ओगाला, साता, चोहटन, धनाऊ, सेडवा के अस्पताल में एक-एक साईट पर कोविड-19 की प्रथम खुराक निशुल्क लगाईं जाएगी। कोविन एप तथा आरोग्य सेतु में पंजिकृत के अलावा भी पात्र नागरिक इन साईट पर जाकर इस टीकाकरण का लाभ ले सकेंगे। मौके पर उपस्थित आईटीटीम की ओर से नागरिक का आईडी से मिलान कर डाटा अपडेट किया जायेगा। इन साईट पर द्वितीय खुराक के लिए पात्र हैल्थ केयर वर्कर को द्वितीय खुराक भी लगाईं जाएगी। इसके साथ ही निजी अस्पताल नवजीवन हॉस्पिटल बाड़मेर में कोविड-19 की प्रथम खुराक 250 रुपए में लगाईं जाएगी।

-0-


तीन सब स्टेशनों के निर्माण से सीमावर्ती गांवों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति

बीएडीपी योजना के तहत 5.81 करोड़ की राशि होगी व्यय, मार्च 2021 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य

बाड़मेर, 28 फरवरी। सीमावर्ती गांवों में ग्रामीणों, किसानों को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिए सीमावर्ती विकास योजना के तहत 5.81 करोड़ की लागत से तीन नए 33/11 केवी सब स्टेशनों का कार्य प्रगति पर हैं।

जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि बाड़मेर जिले के चौहटन विधानसभा में वर्तमान में बीएडीपी योजना के अन्तर्गत जिले के सेड़वा उपखण्ड के अधिन अरटा व सुजो का निवाण 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। इसमें अरटा के निर्माण पर 197 लाख रूपए एवं सुजो का निवाण जीएसएस के निर्माण पर 177 लाख रूपए की राशि व्यय होगी। अरटा में सब स्टेशन निर्माण से अरटा, अम्बावा, पांचरला सहित आस-पास के गांवों के करीब 300 कृषि, घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा होगा। इसी क्रम में सुजों का निवाण जीएसएस निर्माण से धुवाड़ा, लकड़ासर, करनार एवं सुजों का निवाण गांव के करीब 250 कृषि, घरेलू एवं जलदाय विभाग के उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्ता पूर्ण बिजली आपूर्ति हो सकेगी।

अधीक्षण अभियंता माथुर ने बताया कि शिव विधानसभा अन्तर्गत रामसर उपखण्ड में बीएडीपी योजना के तहत देताणी में भी नए 33/11 केवी सब स्टेशन निर्माण का कार्य प्रगति पर हैं। उक्त जीएसएस निर्माण पर करीब 207 लाख रूपए की राशि व्यय होगी। इस सब स्टेशन निर्माण से देताणी, राणासर, खुडाणी, मीठड़ा के करीब 3 हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की जा सकेगी। इन तीनों सब स्टेशन का कार्य मार्च 2021 तक पूर्ण करने का लक्ष्य हैं।

-0-


जिला कलक्टर एवं जन प्रतिनिधियों ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

 जागरूकता रथ से गांव-गांव पहुंचेगी पंचायतीराज योजनाओं की जानकारी

बाड़मेर, 28 फरवरी। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं का जागरूकता रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रविवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा, बाड़मेर प्रधान पवन कँवर एवं बाड़मेर ग्रामीण प्रधान जेठी देवी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की उपब्धियों को आमजन तक पंहुचाने के उद्देश्य से बाड़मेर जिले में जागरूकता रथ निकाला जा रहा है। यह रथ प्रतिदिन 80 किमी की दूरी तय करने के साथ ग्रामीणों को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं की जानकारी देगा। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, सहायक सांख्यिकी अधिकारी नखताराम ईशराम, सहायक अभियंता रामलाल जैन, सहायक लेखाधिकारी सुरेश यादव समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने बताया कि पूरे राज्य में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं का रथ संचालित किए जाने के निर्देश की अनुपालना में जिले में पंचायत समिति स्तर पर जागरूकता रथ की शुरुआत की गई है। जो प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर सरकार एवं विभाग की योजनाओं से ग्रामीणों को जागरूक करेगा। सीईओ रतनू ने बताया कि विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जागरूकता रथ का प्रदर्शन ग्राम पंचायत में ऐसे स्थान पर किया जाए, जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं की जानकारी मिल सके। जागरूकता रथ का संचालन 15 मार्च तक होगा। इस जागरूकता रथ में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदशित की गई है।

-0-





शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

विद्यार्थी अपने जीवन मे लक्ष्य जरूर रखें- जिला प्रमुख

जिला प्रमुख ने रतेऊ व जाजवा में आयोजित वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं का सम्मान किया


बाड़मेर, 27 फरवरी। जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी शनिवार को जिले के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान जिला प्रमुख ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतेऊ व जाजवा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया और विद्यार्थियों की हौसला अफजाई के साथ ही भामाशाहों का सम्मान किया।

चौधरी ने इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होकर विदाई लेने वालों बच्चों को आशिर्वाद दिया। और कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि जीवन मे शिक्षा के बिना अपना जीवन अधूरा है। विद्यालय में पढ़ने वाले बालक-बालिकाओ से अपने सपनो को साकार करते हुए कहा कि अपना काम भले ही छोटा हो परंतु लक्ष्य जरूर रखे जिसके माध्यम से ही मनुष्य अपनी मंजिल तक पहुँचता है। पढ़ाई के साथ साथ खेल-कूद व अनुशासन की पढ़ाई जरूर करें जिसके माध्यम से बड़ी से बड़ी मंजिल हासिल होती हैं, चौधरी ने विधार्थियो से मोबाइल का उपयोग नहीं करने की अपील की। बालिकाओ को अपना आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़ने की बात कही और कहा कि आत्म विश्वास ही सबसे बड़ी पूँजी है। चौधरी ने कहा कि अगर आपके अंदर आत्म विश्वास है तो बड़ा से बड़ा लक्ष्य को हासिल कर सकते हो। इस कार्यक्रम में गिड़ा प्रधान जानकी देवी, एसीबीओ छतीश कुमार लेगा, शिव प्रधान महेंद्र जाणी, रतेऊ सरपंच भूराराम, सवाऊ मूलराज पूर्व सरपंच मंगनाराम चौधरी समेत ग्रामीणजन व शिक्षकगण मौजूद थे।

-0-


टीकाकरण को लेकर सभी तैयारियां पूरी करें - मीणा

कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण एक मार्च से


बाड़मेर, 27 फरवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण के लिए समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए है। मुख्य सचिव ने शनिवार को प्रदेश के समस्त जिला कलक्टर्स एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कोविड-19  के टीकाकरण के तीसरे चरण से पूर्व की जाने वाली तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बताया कि टीकाकरण का एक मार्च से तीसरा चरण प्रारम्भ होगा। उनहोंने बताया कि पिछले चरणों में राजस्थान टीकाकरण में 85.9 प्रतिशत के साथ सबसे आगे रहा। इसके पश्चात मध्य प्रदेश एवं गुजरात का नम्बर रहा।

मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड-19 के दौरान सघन मॉनिटर्रिंग से सफलता मिली। भविष्य में भी कोविड-19 को लेकर सतर्क रहना है। राजस्थान सतर्क है इसी थीम को लेकर आगे भी कोविड-19 से बचना है, इसके लिए आमजन में जागरूकता बढाई जाए। इधर, जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मार्च के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ हो रहे तीसरे चरण की सभी तैयारियां कर ली जाएगी। उन्होने चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।

60 आयु वर्ग से अधिक का होगा टीकाकरण - जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार एक जनवरी 2022 को जो नागरिक 60 वर्ष के हो रहे है, उन्हे शामिल करते हुए 60 से अधिक आयु वाले नागरिकों को कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। जो नागरिक असाध्य बीमारियों से पीड़ित है तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के है, उन्हे भी कोविड-19 का टीका दिया जाएगा। जिले में लगभग तीन लाख 2 हजार से अधिक नागरिक है, जो 60 वर्ष से अधिक आयु के है। जिला कलक्टर ने बताया कि कोविड वैक्सिनेशन सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर जिला चिकित्सालय तक की संस्थान शामिल होगी। निजी चिकित्सालयों में भी टीकाकरण किया जाएगा। सीवीसी की सूचना अपलोड करनी होगी।

निजी चिकित्सालयों में भी होगा टीकाकरण - वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि जो चिकित्सालय भामाशाह बीमा योजना या अन्य योजनाओं से जुडे है, उनमें भी कोविड वैक्सिनेशन सेंटर शुरू किए जाएंगे। निजी चिकित्सालयों में चार प्रकार की सुविधाएं होना जरूरी है। निजी चिकित्सालयों में कोल्ड चौन, जगह की उपलब्धता, ट्रेण्ड वैक्सिनेटर तथा एईएफआई की सुविधा होनी चाहिए।

राजकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क लगेंगे टीके, निजी चिकित्सालयों में देना होगा शुल्क - जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि राजकीय चिकित्सीय संस्थाओं में आने वाले नागरिकों को तृतीय चरण के तहत टीका निशुल्क लगाया जाएगा। वीसी में बताया गया कि निजी चिकित्सालयों में चिकित्सीय संस्थान को प्रति डॉज सर्विस चार्ज के रूप में देना होगा तथा भारत सरकार द्वारा वैक्सिन की जो दर निर्धारित होगी, उसका भुगतान करना होगा। निजी चिकित्सालयों में भी ऑनसाईट रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।

तीसरा चरण ग्राम पंचायतवार व शहर में वार्डवार आयोजित होगा। स्थानीय सुविधाओं के अनुसार वैक्सिनेशन टीम आवश्यकता अनुरूप लगाई जाएगी। कोविन एप तथा आरोग्य सेतु में पंजिकृत के अलावा भी पात्र नागरिक सेंटर पर जाकर टीकाकरण का लाभ ले सकेंगे। मौके पर उपस्थित आईटी टीम द्वारा नागरिक का आईडी से मिलान कर डाटा अपडेट किए जाएंगे।

-0-


शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

निजी दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों के स्वामित्व हस्तानान्तरण पर टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट

 परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न करों पर छूट

बाड़मेर, 26 फरवरी। जिला परिवहन विभाग की और से 31 जनवरी 2021 तक बकाया टैक्स वाले वाहनों पर ब्याज एवं शास्ति पर 100 प्रतिशत की छूट दी गई है। वहीं दुपहिया एवं चार पहिया निजी वाहनों के स्वामित्व हस्तानान्तरण पर टैक्स मे 50 प्रतिशत की छूट की गई है।
जिला परिवहन अधिकारी नितिन कुमार बोहरा ने बताया कि छूट के साथ खनिज विभाग की और से ई-रवाना के तहत बने वाहनों के चालानों को परिवहन विभाग ने ब्लैक लिस्टेड किया था। उन पर लगे जुर्माने पर 75 प्रतिशत से लेकर 95 प्रतिशत तक की छूट दी गई है। ओवरलोड वाहनों के जुर्माना राशि को 20 हजार से घटाकर 5 हजार रूपये किया गया है।
उन्होनें बताया कि राज्य के समस्त भार वाहनों के वर्ष 2021-22 का टैक्स जमा कराने के लिए वाहन स्वामी जिला परिवहन कार्यालय बाड़मेर में 5 हजार से अधिक का टैक्स नकद राशि के रूम में 15 मार्च 2021 तक जमा करवा सकते है।
-0-

कोविड-19 वैक्सीनेशन के तृतीय चरण की क्रियान्विति के लिए बैठक आयोजित

 उपखण्ड क्षेत्र रामसर

बाड़मेर, 26 फरवरी। उपखण्ड क्षेत्र रामसर में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तृतीय चरण के सफल सम्पादन के लिए पंचायत समिति रामसर के सभागार में उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी पंवार ने क्षेत्र के समस्त सीएचसी एवं पीएचसी को सेशन साईट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होनें बीएलओं एवं फील्ड कार्मिकों को उपखण्ड क्षेत्र में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का चिन्हीकरण करने तथा शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बीसीएमएचओं डॉ. एहसान अली द्वारा समस्त फील्ड कार्मिकों को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया एवं रजिस्ट्रेशन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर रामसर प्रधान वरजू, सरपंच गिरीश खत्री, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पन्नाराम चौधरी, तहसीलदार सोनाराम, अतिरिक्त विकास अधिकारी मांगीलाल पारख, समस्त पीईईओ, बीएलओ, सुपरवाईजर एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-0-






कार्मिकों की एनपीएस कटौतियों में संशोधन हेतु अभियान जारी

बाड़मेर, 26 फरवरी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर के उप निदेशक डॉ. संजीव कुमार दास ने जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्मिकों की लीगेसी राशि संबंधित के प्रान खाते में अपलोड नहीं होने की स्थिति में जीए55ए, एनपीएस पासबुक एवं कटौती विवरण सहित आवेदन राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि कार्यालय बाड़मेर में भिजवाने को कहा है ताकि कार्मिको के रिकार्ड की जांच की जाकर लीगेसी राशि उनके प्रान खाते में अपलोड की जा सके।

उन्होने बताया कि लीगेसी अपलोड करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, इसमें पूर्व में अपलोड लीगेसी राशियों की जांच की जा रही है तथा अंतर राशि पाये जाने पर अपलोड करने की कार्यवाही की जा रही है। कई बार आहरण एवं वितरण अधिकारीयों द्वारा गलत एनपीएस खाता संख्या अंकित करने एवं एनपीएस खाता संख्या अंकित किए बिना कटौती करने एवं कवरिंग लिस्ट के साथ एनपीएस कटौती पत्र अप्राप्त होने के कारण उक्त कटौतियां संबंधित के प्रान खाते में स्थानान्तरित नहीं हो पाती है।
जीपीएफ कार्मिक 2012 का ओपनिंग बैलेंस जांच कर लेवें
उप निदेशक डॉ. दास बताया कि सामान्य प्रावधाई निधि योजना अंतर्गत अंशदाताओं के खातों का 2012 का ओपनिंग बैलेंस फ्रिज करने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होनें जिले के जीपीएफ से जुड़े है कार्मिकों से अपील की है कि वे एसएसओ आईडी से लॉगिन कर 2012 का ओपनिंग बैलेंस चेक कर लेवे तथा उसकी सघन जांच कर लेंवे। उन्होने बताया कि किसी प्रकार का अंतर होने की स्थिति में पास बुक की सत्यापित प्रति जिसमें टीवी नम्बर अथवा भुगतान तिथि अंकित हो, को राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर की मेल आईडी पर भिजवाये। उन्होनें कहा कि ओपनिंग बैलेंस चेक कर अपने आहरण वितरण अधिकारी द्वारा अग्रेषित नहीं करने की स्थिति में फरवरी माह का वेतन पारित नहीं किया जा सकेगा।
परिपक्व राज्य बीमा पॉलिसियों के क्लेम भिजवाने के निर्देश
डॉ. संजीव कुमार दास ने बताया कि ऐसे कार्मिक जो 31 मार्च 2022 से पूर्व सेवानिवृत हो रहे है, जिनकी राज्य बीमा पॉलिसी परिपक्व हो चुकी है, उनके परिपक्वता क्लेम अतिशीघ्र भिजवाएं। उन्होनें बताया कि कार्मिक क्लेम फॉर्म अपने आहरण एवं वितरण अधिकारी के मार्फत भिजवाएं।
-0-

जिला कलक्टर ने किया सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण

बाड़मेर, 26 फरवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शुक्रवार को गुड़ामालानी क्षेत्र में विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी लेने के साथ संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने गुड़ामालानी में पंचायत समिति कार्यालय, उप कोष कार्यालय, पुलिस स्टेशन समेत विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस स्टेशन में जिला कलक्टर मीणा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिला कलक्टर मीणा ने राजस्व प्रकरणों, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं एवं विकास कार्यो की प्रगति तथा कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समस्त कार्मिको का कोविड वेक्सिनेशन करवाने एवं इससे बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देशों की पालना करने के निर्देश दिए।
-0-


गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

वैक्सीनेशन के सफल क्रियान्वयन को बैठक आयोजित

बाड़मेर, 25 फरवरी। उपखण्ड क्षेत्र गडरारोड में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तृतीय चरण के सफल क्रियान्वयन हेतु उपखण्ड अधिकारी गडरारोड सुनील पंवार की अध्यक्षता में गुरूवार को पंचायत समिति गडरारोड के सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उन्होने उपखण्ड क्षेत्र के समस्त सीएचसी एवं पीएचसी को सेशन साईट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

उन्होने समस्त बीएलओ तथा फिल्ड कार्मिकों को उपखण्ड क्षेत्र में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का चिन्हीकरण करने एवं शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इस दौरान वैक्सीनेशन की आवश्यक प्रक्रिया एवं रजिस्टेªशन आदि के संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ. विक्रम सेजू द्वारा समस्त पीईईओ, बीएलओ, सुपरवाईजर एवं फिल्ड कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
बैठक में तहसीलदार सवाईसिंह चारण, विकास अधिकारी विक्रमसिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी गडरारोड प्रभु राम, सीबीईओ द्वितीय टीकमाराम, उप प्रधान गडरारोड वीरमाराम, सरपंच रोहिडी इशाक खां, रोशन खां, जनप्रतिनिधि तथा समस्त पीईईओ, बीएलओ, सुपरवाईजर, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं फिल्ड कार्मिक मौजूद रहें।
-0-



संभागीय आयुक्त शर्मा एवं जिला कलक्टर मीणा ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण

बाडमेर, 25 फरवरी। संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने गुरूवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने खुला बंदी शिविर एवं जेल डिस्पेंसरी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान संभागीय आयुक्त शर्मा को आर.ए.सी. के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होने कारागृह परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया तथा जेल में बंदियों के भोजन एवं पीने के पानी का गहनता से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने बंदियों की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना एवं निराकरण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कारागृह परिसर के भीतर एवं बाहर की व्यवस्थाएं सही पायी जाने पर संभागीय आयुक्त शर्मा द्वारा जेल प्रशासन की सराहना की गई। निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह के उपाधीक्षक राजेश डुकिया, डॉ. बी.एल.सोनी, मुख्य प्रहरी गैनाराम, प्रहरी लुणाराम, महेन्द्र डउकिया एवं आरएपी स्टाफ मौजूद रहे।
-0-





आधार नामांकन एवं अद्यतन हेतु एक मार्च से लगेंगे शिविर

बाड़मेर, 25 फरवरी। जिले में आधार नामांकन एवं अद्यतन गतिविधियां अभियान के रूप में सम्पादित करने हेतु आधार सप्ताह के तहत 1 से 6 मार्च तक प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर पंचायत समिति परिसर में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण प्रारम्भ हो चुका है और फ्रन्ट लाईन कार्मिकों के बाद अब शीध्र ही 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के टीकाकरण का अभियान प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होने बताया कि टीकाकरण हेतु नागरिकों को कोविन प्लेटफार्म पर पंजीकरण करवाना होगा और यह पंजीकरण ओ.टी.पी. आधारित आधार सत्यापन से किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक हो जाता है कि आधार नामांकित नागरिकों का मोबाइल नम्बर आधार से जुड़ा हो। जिला कलक्टर ने बताया कि कोविन ऐप पर टीकाकरण प्रारम्भ होते ही आमजन को आधार नामांकन एवं अद्यतन की आवश्यकता रहेगी जिसके फलस्वरूप आधार नामांकन व अद्यतन केन्द्रों पर भीड़ उमड़ने की संभावना है। उक्त परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए जिले में आधार नामांकन एवं अद्यतन गतिविधियां अभियान के रूप में सम्पादित करने हेतु आधार सप्ताह के तहत 1 से 6 मार्च तक प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय के पंचायत समिति परिसर में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि इन शिविरों हेतु उपखण्ड अधिकारी समस्त उपखण्ड के शिविर प्रभारी तथा विकास अधिकारी संबंधित पंचायत समिति के सहायक शिविर प्रभारी होंगे। ब्लॉक प्रोग्रामर/नोडल अधिकारी संबंधित ब्लॉक के तकनीकी शिविर प्रभारी होंगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को आधार नामांकन/अद्यतन शिविरों हेतु तीन आधार ऑपरेटर और तीन सीईएलसी ऑपरेटर की डियूटी लगाने, शिविर स्थल पर इंटरनेट एवं निर्बाध बिजली की व्यवस्था के साथ समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

जिले की 198 देशी मदिरा कम्पोजिट दुकानों के आवंटन हेतु ई निलामी 3 मार्च से

बाड़मेर, 25 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा आबकारी बन्दोबस्त वर्ष 2021-22 हेतु राज्य की नई आबकारी एवं मद्य संयम नीति वर्ष 2021-22 जारी की गई है। नई आबकारी नीति के अनुसार बाड़मेर जिले की 198 देशी मदिरा कम्पोजिट दुकानों (नगर परिषद बाडमेर में 18 तथा नगर परिषद बालोतरा में 10 कम्पोजिट दुकानें) का आवंटन ई निलामी द्वारा किया जाएगा।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि पूर्व में 23 से 27 फरवरी तक पाच चरणों में होने वाली ई निलामी की तिथियों को बढ़ाया गया है। उन्होने बताया कि पूर्व में घोषित निलामी दिनांक 23 फरवरी को बढाकर नवीन निलामी दिनांक 3 मार्च, 2021 की गई है एवं आवेदन करने की नवीन अंतिम तिथि 2 मार्च निर्धारित की गई है। इसी प्रकार पूर्व में घोषित निलामी दिनांक 24 फरवरी को बढाकर नवीन निलामी दिनांक 4 मार्च,2021 एवं आवेदन करने की नवीन अंतिम तिथि 3 मार्च, पूर्व में घोषित निलामी दिनांक 25 फरवरी को बढाकर नवीन निलामी दिनांक 5 मार्च, 2021 एवं आवेदन करने की नवीन अंतिम तिथि 4 मार्च, पूर्व में घोषित निलामी दिनांक 26 फरवरी को बढाकर नवीन निलामी दिनांक 9 मार्च, 2021 एवं आवेदन करने की नवीन अंतिम तिथि 8 मार्च तथा पूर्व में घोषित निलामी दिनांक 27 फरवरी को बढाकर नवीन निलामी दिनांक 10 मार्च, 2021 एवं आवेदन करने की नवीन अंतिम तिथि 9 मार्च निर्धारित की गई है।
उन्होने बताया कि प्रत्येक चरण हेतु निर्धारित नीलामी की दिनांक से एक दिन पूर्व रात 11.59 बजे तक आवेदन चालू रहेगा तथा निलामी का समय प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक रहेगा। नीलामी कार्य दिवस में न्यूतनम पांच घण्टे की होगी एवं उसके पश्चात् जब तक बोली लगती रहेगी तब तक 10 मिनट के अन्नत विस्तार तक जारी रहेगी। उन्होने बताया कि बाड़मेर जिले की 198 देशी मदिरा कम्पोजिक दुकानों में से 114 मदिरा दुकानों पर अभी तक कुल 211 आवेदन प्राप्त हो चुके है जो निरन्तर बढ़ रहे है।
-0-

संभागीय आयुक्त शर्मा ने की योजनाओं की समीक्षा जन सेवाओं की समय पर अदायगी सर्वोपरि प्राथमिकता

  बाड़मेर, 25 फरवरी। संभागीय आयुक्त तथा जिले के प्रभारी सचिव डॉ राजेश शर्मा ने कहा है कि जन सेवाओं की समय पर अदायगी सर्वोपरि प्राथमिकता होनी चाहिए। वह गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना तथा जन सेवाओं की समीक्षा कर रहे थे।
  इस मौके पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि आने वाला गर्मियों का समय सरकारी तंत्र के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। इस दौरान पानी बिजली की अबाध आपूर्ति होनी चाहिए। इसके लिए अभी से विस्तृत कार्ययोजना बना कर तैयारी कर ली जाए।
सम्भागीय आयुक्त ने पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा आदि कार्यो में गुणवता के साथ समझौता नहीं करने को कहा। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप प्रतिमाह जिले की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तृत चर्चा की जाएगी।
    इस मौके पर सभागीय आयुक्त ने कहा कि बाड़मेर जिला विस्तृत भू भाग में फैला हुआ है इसलिए यहां पर कार्यरत अधिकारियों को अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने निर्देश दिए कि अधिकारी जन सेवाओं की प्रदायगी के लिए धरातल पर अधिक कार्य करें। उन्होंने बजट घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों से सतत् समन्वय कायम रखने की हिदायत दी।
    इस मौके पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति तथा बजट घोषणाओं की पालना से अवगत कराया। बैठक में उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
-0-




बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

अभियांत्रिकी विद्यार्थियों को सीपीआर प्रशिक्षण

बाडमेर, 24 फरवरी। केर्यन उद्यमिता केन्द्र बाड़मेर द्वारा अभियांत्रिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को साप्ताहिक सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सीपीआर प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थिति जैसे मुर्छित, दुर्घटना, आपदा, मिर्गी आदि परिस्थितियों में प्राथमिक उपचार से व्यक्ति की जान बचाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। यह सम्पूर्ण प्रशिक्षण छः स्टेप डीआरएस एबीसी में लर्नेट स्किल के द्वारा दी गई।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई ने बताया कि महाविद्यालय में एनसीसी एवं एनएसएस दोनों विंग के विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण लिया तथा एक रियल डेमो भी दिया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार भैरू सिंह, प्रकाश मोखा एनसीसी प्रभारी, अतिथि प्रवक्ता बाल किशन, हिमांशु दवे, जितेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
-0-

उप महासमादेष्टा शर्मा ने किया गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र का वार्षिक निरीक्षण

बाडमेर, 24 फरवरी। गृह रक्षा निदेशालय जयपुर के उप महासमादेष्टा एस.एस.पी. शर्मा ने सोमवार को गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल बाड़मेर एवं गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र कार्यालय बाडमेर का वार्षिक निरीक्षण किया।

सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा राजेन्द्र कुमार जांगिड़ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गण समादेष्टा जांगिड़ के नेतृत्व में उप महासमादेष्टा एस.एस.पी. शर्मा को सीमा गृह रक्षा प्रांगण में गार्ड द्वारा सलामी दी गई। इस दौरान उप महासमादेष्टा शर्मा द्वारा सीमा गृह रक्षा दल बाडमेर के अधीन सांचोर, धोरीमना एवं चौहटन कम्पनी कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
-0-

निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्वाचन नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 19 अप्रेल को किया जाएगा

बाड़मेर, 24 फरवरी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उप चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। उप चुनाव कराने से पूर्व रिक्त वार्डो/निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची को एक जनवरी, 2021 के सन्दर्भ में अद्यतन किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 17 मार्च को किया जाएगा। 20 मार्च को निर्वाचक नामावलियों का वार्डो/मतदान केन्द्रों पर पठन किया जाएगा। विशेष अभियान की तिथियां 20 एवं 21 मार्च निर्धारित की गई है। दावे एवं आपतियां प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 26 मार्च को रहेगी तथा 5 अप्रेल तक दावे एवं आपतियों का निस्तारण किया जाएगा। 16 अप्रेल तक पूरक सूचियों की तैयारी की जाकर 19 अप्रेल को निर्वाचन नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।
-0-

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा पानी की पाइप लाइन में लीकेज दुरस्त होंगे

बाड़मेर, 24 फरवरी। जिला मुख्यालय पर जलापूर्ति वाली पाइप लाइनों पर लीकेज को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने तुरन्त दुरस्त करने को कहा है। वह बुधवार को जिले में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि कलेक्ट्रेट से सर्किट हाउस जाने वाली मुख्य सड़क पर बीएसएफ के दोनों गेटों पर बड़े लीकेज हैं। साथ ही सर्किट हाउस के पीछे भी बड़े लीकेज हैं, जिससे मेन रोड क्षतिग्रस्त हो गई एवं यातायात अवरुद्ध हो रहा हैं। उन्होंने लीकेज तुरन्त दुरस्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि लीकेज से दुर्घटना होने पर जिम्मेदारी नियत कर कार्यवाही की जाएगी।
    उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी सरकारी स्कूल बिजली कनेक्शन से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने शत प्रतिशत विद्यालयों को बिजली से जोड़ने के निर्देश दिए। इस संबंध में डिस्कॉम तथा शिक्षा विभाग को संयुक्त कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही को कहा। उन्होंने इस कार्य में सीएसआर से फंड उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में पानी का कनेक्शन भी मुहैया कराने को कहा।
     जिला कलेक्टर ने कहा कि आगामी गर्मियों में जरूरतमंद लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन की दर निर्धारित कर कार्यवाही करे। ताकि आने वाले समय में पेयजल परिवहन किया जा सके। उन्होंने जनता जल मिशन में तेजी लाने को कहा।
जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लिया।
  इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने सम्पर्क के बकाया प्रकरणों की साप्ताहिक प्रगति की जानकारी दी। वही मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया।
-0-






मार्च के प्रथम सप्ताह से होगा 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण

बाड़मेर, 24 फरवरी। कोविड-19 वक्सीनेशन के तृतीय चरण के तहत मार्च माह के प्रथम सप्ताह से 50 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने मंगलवार को विडियों कांफ्रेसिंग के जरिये सभी उपखण्ड अधिकारियों को जिले में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का चिन्हीकरण कर व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए है।  

जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि जिले में करीब 5,47,533 लोगों का टीकाकरण किया जाना है। उन्होने बताया कि मार्च माह के प्रथम सप्ताह में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा अगले सप्ताह में पंचायत मुख्यालय पर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। उन्होने बताया कि जिले में टीकाकरण का कार्य 20 कार्यदिवस तक चलाया जाएगा। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को वैक्सीनेशन कार्य के लिए 26 फरवरी तक टीमों का गठन करने के साथ प्रतिदिन 250 से 300 लोगों का सेशन साईड तैयार करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने टीकाकरण कार्य के लिए बीएलओ, ग्राम सेवक, पटवारी, एएनएम, आशा सहयोगिनीयों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सभी सरकारी कार्मिकों के प्रभावी प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि टीकाकरण कार्य में बीएलओ की भूमिका महत्वपूर्ण है, ऐसे में उन्हें सक्रिय तरीके से जोडा जाकर प्रत्येक बीएलओ की जिम्मेवारी तय की जाए। उन्होने कोविड-19 वैक्सीनेशन तृतीय चरण के संबंध में जन प्रतिनिधियों को शामिल करने तथा व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिकाधिक लोग जागरूक होकर टीकाकरण में शामिल हो सकें।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा कि टीकाकरण कार्य के लिए ग्राम पंचायत वाईज प्रभारी बनाए जाए। उन्होने बूथ को ईकाई रखकर बीएलओ की जिम्मेवारी तय करने को कहा ताकि ज्ञात हो सके कि 50 वर्ष से अधिक आयु के कितने लोगों का टीकाकरण किया गया है तथा कितने शेष रहें है।
विडियो कांफ्रेसिंग के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पी.सी. दीपन, एसीपी मोहन कुमार सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित समेत संबंध्ेिात विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-





मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

जिला स्तरीय उद्योग समिति की बैठक स्थगित

 बाडमेर, 23 फरवरी। 25 फरवरी को निर्धारित जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी तथा जिला स्तरीय उद्योग विवाद एवं शिकायत निवारण तन्त्र समिति की बैठके स्थगित कर दी गई है।

संभागीय आयुक्त जोधपुर के 25 फरवरी को निर्धारित बाड़मेर जिले में भ्रमण, कार्यालयों के निरीक्षण कार्यक्रम तथा प्रभारी सचिव के रूप में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के मद्देनजर उक्त बैठके स्थगित की गई है। उक्त बैठकों की आगामी तिथि निर्धारित कर पृथक से अवगत कराया जाएगा।
-0-

आधार नामांकन बढाने के लिए संयुक्त अभियान चलाया जाएगा

 बाड़मेर, 23 फरवरी। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने स्कूल शिक्षा, चिकित्सा, आंगनवाड़ी, महिला एवं बाल विकास विभाग को आपसी समन्वय के साथ बच्चों के आधार नामांकन को बढाने के लिए संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने 0 से 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के कम आधार नामांकन को चिन्ताजनक बताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसे प्राथमिक सूची में रखते हुए प्लान के साथ कार्य करें। उन्होेंने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिये कि अस्पतालों में होने वाले संस्थागत प्रसव के दौरान ही शिशुओं का जन्म प्रमाण पत्र के साथ उनको आधार नामांकन के लिए जोड़ने की तैयारी आरम्भ करना सुनिश्चित किया जाए। आर्य ने बताया की आधार नामांकन में राज्य में 5-18 आयु वर्ग में 70 प्रतिशत एवं 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में शत् प्रतिशत की स्थिति रही है। उन्होंने इस पर संतोष व्यक्त किया। आर्य ने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायक एवं सुपरवाइजर भी शिशुओं के आधार नामांकन की प्रक्रिया में गति ला सकते हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अजिताभ शर्मा ने कहा कि पिछले 8 माह कोविड महामारी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए उनका आधार नामांकन के कार्य बंद रहे थे। इस कारण 0 से 5 वर्ष से कम आयु वर्ग की श्रेणी में आधार नामांकन कम हुए।
-0-

विभिन्न दुर्घटनाओं में पीड़ितों को इक्कीस लाख अस्सी हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

 मुख्यमंत्री सहायता कोष


बाड़मेर, 23 फरवरी। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों के घायल एवं मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 29 व्यक्तियों को कुल इक्कीस लाख अस्सी हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में बलदेव नगर बाड़मेर निवासी स्व. अशोक कुमार पुत्र मदनलाल भार्गव, वांकलपुरा निवासी स्व. श्रवणराम पुत्र आत्माराम मेघवाल, रामदेव मंदिर रामसर निवासी स्व. देवाराम पुत्र भलाराम जाट, हाफत नगर निवासी स्व. इस्माईल खां पुत्र नगोदर खां मुसलमान, झांफली खुर्द निवासी स्व. गुलाबदान पुत्र हरदान चारण, जियोणियों की ढाणी काश्मीर निवासी स्व. आईदानराम पुत्र सालुराम जाट, महेश नगर समदडी निवासी स्व. उस्मान खां पुत्र आलम खां मुसलमान, सांसी कालोनी बालोतरा निवासी स्व. नेमाराम पुत्र प्रभुराम मेघवाल, छोटा भोजारिया निवासी स्व. इरफान खां पुत्र अमीर खां मुसलमान, लखवारा निवासी स्व. डूंगराराम पुत्र रूपाराम सुथार, जोगियों की दड़ी बाडमेर निवासी स्व. अशोक कुमार पुत्र नाथुलाल माली, तलीया गिड़ा निवासी स्व. रावलराम पुत्र लुणाराम सोनी, भीलों का वास पचपदरा निवासी स्व. पदमाराम पुत्र खीमाराम भील, भीलों की ढाणी पचपदरा निवासी स्व. दिनेश पुत्र पारसमल भील, सांसी कालोनी बालोतरा निवासी स्व. सोनाराम पुत्र साउराम गवारिया, लखाणियों का वास शिव निवासी स्व. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र तुलछाराम माली, चकगुडा आलपुरा निवासी स्व. पीराराम पुत्र भूटाराम मेघवाल, लुखों की ढाणी सिणधरी निवासी स्व. केहराराम उर्फ केशराराम पुत्र मगाराम जाट, पनोणियों का तला होडू निवासी स्व. सताराम पुत्र बालाराम जाट तथा खेजडियाली समदडी निवासी स्व. मूलसिंह पुत्र तेजसिंह राजपुत की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार आंटा निवासी खेताराम पुत्र कुंभाराम रबारी, घंमडाराम पुत्र मानाराम रबारी, बबरी देवी पत्नी राणाराम रबारी, जगदीश पुत्र फुसाराम रबारी, झींमोदेवी पत्नी स्व. नगाराम रबारी, राणाराम पुत्र देवाराम रबारी, मूली देवी पत्नी प्रागाराम रबारी, इन्दिरा कालोनी बाडमेर निवासी मदनलाल पुत्र पुरखाराम कुमावत तथा कपूरडी निवासी भगाराम पुत्र पूराराम जाट के सड़क दुर्घटना में घायल होने से उन्हें बीस-बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

कृषि निर्यात नीति के क्रियान्वयन हेतु क्लस्टर कमेटी की कार्यशाला आयोजित

 बाड़मेर, 23 फरवरी। कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिये एपीडा भारत सरकार द्वारा घोषित कृषि निर्यात नीति के क्रियान्वयन हेतु प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा गठित क्लस्टर कमेटी की बैठक एपीडा भारत सरकार सहायक प्रबन्धक मानप्रकाश विजय की अध्यक्षता में आत्मा सभागार भवन कृषि विभाग में आयोजित हुई। बैठक में एपीडा भारत सरकार से प्राप्त क्लस्टर जिसमें बाड़मेर, जैसलमेर व जालोर जिले में कृषि निर्यात के तहत चयनित दो फसलों जीरा एवं ईसबगोल तथा बाड़मेर जिले के लिए चयनित फसल अनार के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।

कार्यशाला में राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड प्रशासक ताराचन्द मीणा ने अवगत कराया कि राज्य सरकार की योजना राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना के तहत कृषक अथवा उनके समुहों को कृषि आधारित उद्योग लगाने पर 50 प्रतिशत का अनुदान अधिकतम 1 करोड़ रूपये की सीमा तक तथा व्यापारी को 25 प्रतिशत का अनुदान अधिकतम 50 लाख रूपये की सीमा तक देय है। उन्होने बताया कि उक्त योजना के तहत 5 प्रतिशत ब्याज का एवं 1 रूपये प्रति इकाई विद्युत व्यय का अनुदान देय है। इसके अतिरिक्त नाबार्ड द्वारा कृषि अवसंरचना कोष के तहत आधारभुत सुविधा विकसित करने पर तीन प्रतिशत ब्याज की छूट का प्रावधान है। उन्होंने उपस्थित प्रगतिशील कृषकों, कृषक उत्पादन संगठनो, निर्यातकों एवं प्रतिनिधी व्यापार मण्डल को उक्त योजना के तहत कृषि प्रसंस्करण सम्बन्धी उद्योग लगाने के लिए उक्त योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान मीणा ने प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना पीएमएफएमई की जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि वर्तमान में कार्यरत एवं उद्योग विभाग में उद्यम के रूप में पंजीकृत समस्त सुक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों के विस्तार एवं उन्नयन पर परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपयें तक का अनुदान देय है। साथ ही सुक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों का एक जिला एक उत्पाद नीति के अन्तर्गत बाड़मेर जिले के लिए चयनित फसल अनार के नवीन उद्योग लगाने पर उक्तानुसार सब्सिडी देय है।
बैठक में उक्त फसलों के भण्डारण प्रसंस्करण को बढ़ावा देने, विपणन एवं निर्यात हेतु सुविधाएं विकसित करने, निर्यात योग्य गुणवत्ता युक्त उत्पाद हेतु उच्च श्रेणी के बीजो की उपलब्धता, कृषक उत्पाद संगठनों को इस प्रक्रिया से जोड़ने, जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने एवं प्रमाणीकरण तथा उक्त फसलों के अनुसंधान पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही फसलों के उत्पादन में कीटनाशी दवाईयों एवं रसायनिक खाद का उपयोग न्यूनतम एवं आवश्यकतानुसार एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के निर्देशानुसार उपयोग करने एवं उच्च गुणवतायुक्त उत्पादन में आ रही समस्याओं ो निराकरण करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में निदेशक फसलोत्तर प्रबंधन विपणन बोर्ड, जयपुर एम.एल. गुप्ता द्वारा उक्त फसलो के निर्यात की प्रक्रिया एवं जैविक उत्पादन करने तथा उच्च गुणवता की लैब के विकास हेतु अनुदान आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में उप निदेशक उद्यान विभाग किशोरीलाल वर्मा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सांगाराम देवासी, वीरचन्द वडेरा, हंसराज कोटडिया, किसान भाई, आई.टी.सी., नेड- स्पाईसेज, ओलाम, एवीटी, वेल्यु इनग्रेडियंट आदि के प्रतिनिधी, एफपीओं प्रतिनिधि ने भाग लिया। कृषि उपज मण्डी सचिव सुरेश कुमार मंगल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पगारिया ने किया ।
-0-

निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रत्याहरित

 बाड़मेर, 23 फरवरी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उप चुनाव हेतु निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम प्रत्याहरित कर दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उप चुनाव हेतु पूर्व में निर्धारित निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से आयोग द्वारा तुरन्त प्रभाव से प्रत्याहरित/निरस्त किया गया है। उप चुनाव हेतु निर्वाचक नामावली के नवीन पुनरीक्षण कार्यक्रम से पृथक से अवगत कराया जाएगा।
-0-

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

खाद्य पदार्थो के अवमानक पाए जाने पर 14 प्रकरणों में सात लाख पन्द्रह हजार रूपये का जुर्माना आरोपित

 बाडमेर, 22 फरवरी। विभिन्न वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थो के लिये गए नमूनों में खाद्य पदार्थो के अवमानक पाए जाने पर नोटिस जारी कर सुनवाई उपरान्त 14 प्रकरणों में गैर सायलान पर कुल सात लाख पन्द्रह हजार रूपये का जुर्माना आरोपित किया गया है।

न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा शुद्ध के लिये यु़द्ध अभियान एवं समय समय पर विभिन्न वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थो के लिये गये नमूनों का खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला जोधपुर से प्राप्त रिपोर्ट में खाद्य पदार्थो के अवमानक पाये जाने पर नोटिस जारी कर सुनवाई उपरान्त जुर्माना राशि आरोपित की गई है। उन्होने बताया कि गैर सायल मीठालाल व अन्य के प्रतिष्ठान से लिये गये घी का नमूना अवमानक पाये जाने पर 2,50,000 रूपये का जुर्माना आरोपित किया गया है। न्याय निर्णयन अधिकारी द्वारा अपने आदेश में यह अंकित किया गया है कि खाद्य पदार्थो का अवमानक होना मानव स्वास्थ्य के प्रति गम्भीर अपराध की श्रेणी में आता है जो कतई क्षम्य नहीं हो सकता। उन्होने बताया कि गैर सायल जसराज, अशोक कुमार वगैरह, अंकित कुमार वगैरह, बाबुलाल, प्रभूराम, खुमाराम, मांगीलाल के प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थो के रूप में तेल, दूध, मिर्ची पाउडर इत्यादि अवमानक पाये जाने पर प्रत्येक को पचास-पचास हजार रूपये के जुर्माने से दण्डित किया गया है। गैर सायल भंवरलाल, दिलीप कुमार, मैसर्स पवन कुमार पालीवाल व दिनेश के प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थ के रूप में दूध व मिर्ची पाउडर इत्यादि अवमानक पाये जाने पर प्रत्येक को पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये के जुर्माने से दण्डित किया गया है। इसी प्रकार गैर सायल रामसिंह, वृजाराम के प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थ के रूप में दही व दूध इत्यादि अवमानक पाये जाने पर क्रमशः दस हजार व पांच हजार रूपये के जुर्माने से दण्डित किया गया है।
-0-

निर्वाचन नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 26 मार्च को किया जाएगा

 निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम


बाड़मेर, 22 फरवरी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उप चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। उप चुनाव कराने से पूर्व रिक्त वार्डो/निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची को एक जनवरी, 2021 के सन्दर्भ में अद्यतन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 24 फरवरी को किया जाएगा। 27 फरवरी को निर्वाचक नामावलियों का वार्डो/मतदान केन्द्रों पर पठन किया जाएगा। विशेष अभियान की तिथियां 27 एवं 28 फरवरी निर्धारित की गई है। दावे एवं आपतियां प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 5 मार्च तक रहेगी तथा 13 मार्च तक दावे एवं आपतियों का निस्तारण किया जाएगा। 22 मार्च तक पूरक सूचियों की तैयारी की जाकर 26 मार्च को निर्वाचन नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।
-0-

स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक मंगलवार 23 फरवरी को

बाड़मेर, 22 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार 23 फरवरी को सांय 3 बजे कलक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि उक्त बैठक में जिले के ब्लॉकों के तृतीय चरण हेतु चयनित गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्यो की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन का अनुमोदन किया जाना प्रस्तावित है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को उक्त बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने पाटोदी क्षेत्र में पेयजल योजनाओं को लेकर किया आमजन से संवाद

बाड़मेर, 22 फरवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार 22 फरवरी को पाटोदी तहसील क्षेत्र के भाखरसर, पाटोदी, कालेवा, गंगापुरा, केशरपुरा, जवाहरपुरा एवं नवातला में आयोजित ग्राम सभाओं में पेयजल योजनाओं के संबंध में आमजन से संवाद किया तथा उनके सुझाव भी लिए।

राजस्व मंत्री चौधरी ने पेयजल योजनाओं के निर्माण एवं उनके क्रियान्वयन के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की तथा उन्होनें कहा कि इस क्षेत्र के घर-घर तक पेयजल पहुंचाने के लिए आमजन सक्रिय भागिदारी निभाएं। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पेयजल पहुंचाने के ध्येय के साथ कार्य कर रही है। उन्होनें सर्वे के लिए क्षेत्र के समस्त घरों को शामिल करते हुए सूची बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए है ताकि पेयजल योजनाओं की क्रियान्विति के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और सभी को पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने पेयजल योजनाओं के संबंध में ग्राम सभा में चर्चा की। उन्होनें बताया कि जवाहरपुरा के दो राजस्व गांवों में 2 करोड़ 2 लाख की पेयजल योजना से 438 घरों तक पेयजल पहुंचाया जाएगा। इसी प्रकार कालेवा के 3 राजस्व गांवों के लिए 2 करोड़ 87 लाख की स्कीम से 585 घर, केशरपुरा के 3 राजस्व गांवों के लिए 2 करोड़ 43 लाख की स्कीम से 510 घर, गंगापुरा के 1 राजस्व गांव के लिए 1 करोड़ 61 लाख की स्कीम से 333 घर, पाटोदी एवं गोलिया आरम्भा राजस्व गांवों के लिए 3 करोड़ 53 लाख की स्कीम से 661 घर, भाखरसर के 3 राजस्व गांवों के लिए 4 करोड़ की स्कीम से 810 घर तथा नवातला के 2 राजस्व गांवों के लिए 2 करोड़ 76 लाख की स्कीम से 580 घरों को पेयजल से जोडा जाएगा। उन्होनें कहा कि भाखरसर एवं पाटोदी राजस्व गांवों के लिए 5 करोड़ 10 लाख की योजना स्वीकृत हो चुकी है।
-0-








शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

उपखंड अधिकारी ने किया छात्रावासों का निरीक्षण, व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश

बाड़मेर, 20 फरवरी। सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने शनिवार को विभिन्न छात्रावासों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।

सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने शनिवार को राजकीय अम्बेडकर छात्रावास सिवाना और मोकलसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रहवासी छात्रों से जानकारी लेने के साथ समस्त व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान पाया कि सिवाना छात्रावास, जो कोरोना महामारी के समय कोरोना संक्रमित लोगो के लिए आश्रय स्थल था, उसमें बालक रहकर अपनी पढ़ाई और खेलकूद का आंनद ले रहे थे। इस दौरान सिवाना छात्रावास की समस्त व्यवस्थाये सही पाई गई। वार्डन ने अतिरिक्त 5 टॉयलेट की मांग रखते हुए 100 बच्चो के लिए 5 टॉयलेट कम होना बताया। इसके अलावा बच्चो ने बिस्तर पुराने होने के बारे में अवगत कराते हुए नए बिस्तर की मांग की। उपखंड अधिकारी के निरीक्षण के दौरान मोकलसर छात्रवास में वार्डन अनुपस्थित मिला। बच्चो ने पूछने पर बताया कि वह रोजाना अपने अलग निवास पर चला जाता है। यहाँ बताया गया कि छात्रावास का गेट 2 साल से नही है, जबकि छात्रावास मोकलसर जालोर हाईवे पर बना हुआ है। बच्चो के कमरे में जंहा 1 रूम में 5 से 6 बच्चे रहते है, वंहा एक मात्र बल्ब लगा हुआ था, जिसकी रोशनी दिन के ढलने के बाद बहुत कम रहती है जिसमे बच्चे नही पढ़ सकते, जबकि रूम में 2 से 3 लाइट कनेक्शन है लेकिन वार्डन का बच्चो की तरफ कोई ध्यान नही दिया गया। इसी तरह छात्रावास की पीछे की तरफ दीवारे 2 फीट से भी छोटी है, एक तरफ की दीवार नही थी, जबकि बिल्कुल पास में ट्रेन की पटरी है जिससे कभी भी हादसा होने का खतरा हो सकता है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि वार्डन को बच्चो के प्रति इस तरह का नकारात्मक रवैया बरतने के कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा।

-0-


इंदिरा रसोई योजना जिला कलक्टर ने निरीक्षण कर खाना एवं सफाई व्यवस्था परखी

बाड़मेर 20 फरवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने नगर परिषद बाड़मेर द्वारा संचालित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण कर यहां खाने की गुणवत्ता एवं सफाई व्यवस्था परखी तथा संबंधित अधिकारियों को राज्य सरकार की इस जन कल्याणकारी योजना के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने शनिवार 20 फरवरी को इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण कर यहां उपस्थित आमजन से खाने की गुणवत्ता एवं उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इंदिरा रसोई में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

-0-









हर घर जल का सपना होगा साकार - चौधरी

राजस्व मंत्री ने गिड़ा क्षेत्र में आयोजित ग्राम सभाओं में आमजन से किया संवाद


बाड़मेर, 20 फरवरी। तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन शनिवार 20 फरवरी को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गिड़ा तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयोजित ग्राम सभाओं में पेयजल योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन के संबंध में आमजन से संवाद कर उन्हें राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक घर को पेयजल से जोड़ने का भरोसा दिलाया।

इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर घर तक जल पहुंचाने संबंधी योजना तैयार कर दी गई है, जिसके तहत गांवों में पारदर्शिता के साथ सर्वे करवाया जाएगा ताकि कोई भी घर पेयजल से वंचित नहीं रहें। उन्होंने सर्वे में पारदर्शिता पर जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी से पहले क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर योजना अनुसार कार्य किया जा रहा है।

राजस्व मंत्री ने शनिवार को गिड़ा तहसील क्षेत्र के खारापार, उतरनी, रिडियातालर, चिड़िया, दानपुरा, खोखसर एवं करालिया बेरा में आमजन से संवाद किया। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के गांवों में लगभग 30 करोड़ की पेयजल स्कीम बनाकर भेजी गई है, जिसकी स्वीकृति मिलने के उपरांत अप्रैलध्मई में इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खोखसर में 2 करोड़ की पेयजल स्कीम को स्वीकृति मिल चुकी है, जिसका कार्य प्रगति पर है। वहीं उतरनी में 3 करोड़ 31 लाख की परियोजना बनाकर प्रत्येक घर को जल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इन गांवों की करीब 3500 ढाणियों को पेयजल से जोड़ा जाएगा। 

इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को राजस्व गांव अनुसार सर्वे कर किसी भी घर को वंचित नहीं रखते हुए सूची बनाकर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बूस्टर के लिए अगर सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं हो तो निजी खातेदारी की 6 बिस्वा जमीन का आवंटन करना होगा।

इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि आगामी गर्मी के सीजन में पेयजल की आवश्यकता को देखते हुए  ढाणी-ढाणी तक पानी पहुंचाने के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। उन्होंने इस कार्य के लिए आमजन से सकारात्मक भागीदारी निभाने का आह्वान किया।  इस दौरान जनप्रतिनिधि विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

-0-









शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

शनिवार को जिले के ई-मित्र संचालकों एवं स्थानीय सेवा प्रदाताओं को वीसी के माध्यम से ई-ऑक्शन के संबंध में दी जाएगी तकनीकी जानकारी

नई आबकारी नीति एवं ई-निलामी

बाड़मेर, 19 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा जारी नई आबकारी नीति वर्ष 2021-22 एवं ई-निलामी के संबंध में शनिवार 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक जिले के समस्त ई-मित्र संचालकों एवं स्थानीय सेवा प्रदाताओं को वीडिया कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से डेमो सहित तकनीकी जानकारी दी जाएगी। साथ ही जिला स्तर पर बैठक आयोजित कर अनुज्ञाधारियों एवं शराब कारोबारियों को भी ई-ऑक्शन की जानकारी दी जाएगी।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि जिले में 23 से 27 फरवरी तक पांच चरणों में भारत सरकार के उपक्रम एम.एस.टी.सी. के माध्यम से ई-निलामी द्वारा जिले की 198 देशी मदिरा कम्पोजिट दुकानों का आवंटन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि प्रत्येक दुकान के लिए एक न्युनतम रिर्जव प्राईज निर्धारित की गई है, जिस पर बोलीदाता अपनी बोली लगा सकता है। जिसमें से उच्चतम बोलीदाता को मदिरा दुकान का आवंटन किया जाएगा। उन्हानें बताया कि बोलीदाता पिछली बोली राशि से कम से कम 5000 रूपये बढ़ाकर बोली लगा सकता है तथा एक बार में पिछली अधिकतम बोली की राशि से 5 प्रतिशत से अधिक की बोली नहीं लगाई जा सकेगी।
-0-

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का तीन दिवसीय बाड़मेर दौरा शनिवार 20 फरवरी से

 ग्राम सभाओं के जरिए करेंगे आमजन से संवाद

बाड़मेर, 19 फरवरी। राजस्व, उप निवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी शनिवार 20 फरवरी को बाड़मेर आएंगे। वे अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार से सोमवार तक जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार 20 फरवरी को जोधपुर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे गिडा क्षेत्र के खारापार पहुंचेंगे, जहां वे आयोजित ग्राम सभा में भाग लेंगे तथा गिड़ा क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिए आमजन से संवाद करेंगे। इसके उपरान्त उनका प्रातः 11.30 बजे उतरनी, दोपहर 12.30 बजे रिडियातालर, दोपहर 1.30 बजे चिड़िया, दोपहर 3 बजे दानपुरा, सांय 4 बजे खोखसर एवं सांय 5 बजे करालिया में कार्यक्रम निर्धारित है। इसके पश्चात् वे रात्रि 8 बजे गिड़ा से प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे बाड़मेर आएंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे।
राजस्व मंत्री चौधरी रविवार 21 फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय बाड़मेर पर किसानों के अधिकारों के समर्थन में आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2.45 बजे जी राजस्थान-उद्यमी सम्मान कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे सांय 5 बजे बायतु विधानसभा क्षेत्र में पेयजल योजनाओं की क्रियान्विति, प्रगति एवं अन्य विषयों पर सरपंचगणों की आयोजित बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे सायं 6 बजे बायतू चिमनजी में तथा सांय 6.30 बजे बायतु भापजी में आयोजित ग्राम सभाओं में पेयजल योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिए आमजन से संवाद करेंगे। वे रविवार को रात्रि विश्राम बायतू में करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी सोमवार 22 फरवरी को प्रातः 10 बजे भाखरसर पाटौदी में आयोजित ग्राम सभा में पाटोदी क्षेत्र में पेयजल के निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिए आमजन से संवाद करेंगे। वे इस दिन प्रातः 11 बजे पाटौदी, दोपहर 12 बजे कालेवा, दोपहर 1 बजे गंगापुरा, दोपहर 2 बजे केशरपुरा, दोपहर 3 बजे जवाहरपुरा तथा सांय 4 बजे नवातला में अपने निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे सांय 5 बजे नवातला से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश

 जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया

जैसिंधर स्टेशन में 31 मार्च तक आवासीय विद्यालय का कार्य पूर्ण करने के निर्देश
बाड़मेर, 19 फरवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शुक्रवार को गडरारोड में विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने जैसिंधर स्टेशन में प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण करते हुए उनको प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शुक्रवार को गडरारोड उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसील एवं पंचायत समिति कार्यालय तथा पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने उपखंड अधिकारी सुनील पंवार से विभागीय कार्यों एवं विकास अधिकारी विक्रम सिंह से गडरारोड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों तथा ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण किया जाए। मीणा ने आगामी दिनों में गर्मी के मौसम को देखते हुए जलापूर्ति संबंधित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने गडरारोड पंचायत समिति सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने के लिए प्रभावी मॉनीटरिंग एवं निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर मीणा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने जैसिंधर स्टेशन में निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर मीणा ने विकास अधिकारी विक्रम सिंह को निर्माणाधीन छात्र-छात्रा आवासीय विद्यालय को 31 मार्च तक आवश्यक रूप से पूर्ण करवाकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता राजेंद्र सिंह, सहायक अभियंता ताराचंद शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार से बायतु दौरे पर ग्राम सभाओं के जरिए हर घर-हर ढाणी तक पेयजल योजना पर करेंगे चर्चा

बाड़मेर, 18 फरवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार को बायतु विधानसभा क्षेत्र के गिड़ा पंचायत समिति में विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर हर घर हर ढाणी तक पेयजल पहुंचाने की योजना के संबंध में चर्चा करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी गिड़ा क्षेत्र में खारापार में प्रातः 10ः00 बजे, उतरनी में 11ः30 बजे, रीडियातालर में 12ः30 बजे, चिड़िया में 2ः00 बजे, दानपुरा में 3ः00 बजे, खोखसर में 4ः00 बजे, करालिया बेरा में 5ः00 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय पर समस्त ग्रामवासियों से मिलेंगे। इस इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, गिड़ा प्रधान, स्थानीय सरपंच एवं जनप्रतिनिधिगण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी भी राजस्व मंत्री के साथ रहेंगे। 

राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी की सोच पूरे क्षेत्र में पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाने की है इसलिए नहरी पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन, अन्य विभागीय योजनाओं की स्वीकृति एवं वर्तमान में चल रही जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से विभिन्न पेयजल योजनाओं को प्राथमिकता से करवाए जाने पर उनके द्वारा बल दिया जा रहा है। इन ग्राम सभाओं के माध्यम से समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में जल जीवन मिशन के माध्यम से ऐसी योजना का निर्माण करना सुनिश्चित किया जाएगा जिससे ग्राम पंचायत का कोई भी घर पेयजल सुविधा से वंचित नहीं रह पाए। यह भी प्राथमिकता तय की जाएगी कि जल जीवन मिशन योजना स्वीकृति तक विभिन्न ढाणियों के बड़े समूह के समूह को वैकल्पिक तौर पर किस प्रकार से पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

-0-


केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री चौधरी शुक्रवार 19 फरवरी को बाड़मेर आएंगे

 बाड़मेर, 18 फरवरी। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार 19 फरवरी को बाड़मेर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शुक्रवार, 19 फरवरी को प्रातः 3 बजे दिल्ली से बालोतरा पहुंचेगे। वे प्रातः 8 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे बालेरा पहुंचेगे, जहां वे कूबड़ माता मंदिर के दर्शन करेंगे। यहां से वे प्रातः 11 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे चौहटन पहुंचेंगे, जहां वे पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां से चौधरी दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर सांय 5 बजे बालोतरा पहुंचेंगे तथा रात्री विश्राम बालोतरा में करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री चौधरी शनिवार 20 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे बालोतरा से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे अपने निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा सांय 6.30 बजे पुनः बालोतरा लौटेंगे तथा रात्री विश्राम बालोतरा में करेंगे। चौधरी अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार रविवार 21 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे कर कीटनोद पहुंचंेगे, जहां वे बिरसा मुण्डा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
-0-

कोरोना वैक्सीन के लिए मॉपअप राउंड शुक्रवार 19 फरवरी को

बाड़मेर, 18 फरवरी। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन से वंचित रहे हैल्थ केयर एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण के लिए शुक्रवार 19 फरवरी को मॉपअप राउंड आयोजित किया जाएगा।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि मॉपअप राउंड में हैल्थ केयर एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स किसी भी सत्र साइटों पर आकर टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित सत्र साइट पर निर्धारित दिन कोरोना वैक्सीन की प्रथम अथवा दूसरी डोज लेने से वंचित रहे हैल्थ केयर एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स को पुनः अवसर देने के लिए यह व्यवस्था की गयी है।
-0-

अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर अत्याचार के मामलों में त्वरित कार्यवाही पर जोर

 बाड़मेर, 18 फरवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा है कि जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों पर अत्याचार संबंधी दर्ज मामलों पर त्वरित कार्यवाही करे ताकि पीड़ित लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके। वह गुरुवार को अनुसूचित जाति, जन जाति पर अत्याचार निवारण संबंधी मासिक बैठक में लम्बित मामलों की समीक्षा कर रहे थे।

जिला कलक्टर ने समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि बकाया प्रकरणों पर तुरन्त कार्यवाही की जाए। जिला कलक्टर ने अजा जजा अत्याचार के मामलों मे अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की निर्देश दिए।
  जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक अभियोजन को विभिन्न न्यायालयों में बकाया प्रकरणों की वस्तुस्थिति से अवगत करा कर कार्यवाही करने को कहा। साथ ही बकाया प्रकरणों का न्यायालय वार विवरण अंकित करने को कहा। बैठक में अभियोजन एवं पुलिस विभाग के पास अत्याचार से संबंधित लम्बित प्रकरणों पर समीक्षा की गई। इसी प्रकार पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय समिति की बैठक में बिन्दुवार समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय पैरोल सलाहकार समिति की बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन 3 प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं एक पेरोल स्वीकृत किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक सीमा चोपड़ा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा सभी सरकारी स्कूलों में बिजली मुहैया होगी

बाड़मेर, 17 फरवरी। जिले में राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों तथा आबादी क्षेत्र से बिजली की हाईटेंशन लाइनों को हटाया जाएगा ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने डिस्कॉम को चरणबद्ध रूप से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। वह बुधवार को जिले में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले का कोई भी सरकारी स्कूल बिजली कनेक्शन से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने शत प्रतिशत विद्यालयों को बिजली से जोड़ने की निर्देश दिए। इस संबंध में डिस्कॉम तथा शिक्षा विभाग को संयुक्त कार्य योजना बनाकर कार्यवाही को कहा।
     जिला कलेक्टर ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन के निविदा आमंत्रित कर फरवरी अंत तक दर निर्धारित कर दी जाए। ताकि आने वाले समय में पेयजल परिवहन किया जा सके। जिला कलेक्टर ने नए ट्यूबवैल एवं हैंडपंप के खुदाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नए 10 ट्यूबवैल खुदाई के कार्य पूर्ण होने पर इन्हें विधुत सम्बध को कहा। उन्होंने नए ट्यूबवेल के कार्य को तुरंत पूर्ण करवाने को कहा तथा खोदे गयो को कमिंश्ण्ड करने को कहा। उन्होंने जनता जल मिशन में तेजी लाने को कहा।
जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लिया। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने सम्पर्क के बकाया प्रकरणों की साप्ताहिक प्रगति की जानकारी दी।
-0-




सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन में निजी क्षेत्र सार्थक भागीदारी निभाए

बाड़मेर में कार्यरत निजी कंपनियों की सीएसआर गतिविधियों की व्यापक समीक्षा

बाड़मेर, 17 फरवरी। जिले में आमजन के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन में निजी क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है एवं इसमें निजी कम्पनियो को आगे आकर सार्थक एवं सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। जिले में कार्यरत निजी कंपनियों की सीएसआर गतिविधियों की बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने यह निर्देश दिए। बैठक में विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद थे।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बताया कि बाड़मेर जिले में तेल, गैस एवं कोयला अन्वेषण एवं उत्खनन के पश्चात निजी क्षेत्र की भूमिका बढ़ गई है। जिले में बड़ी संख्या में निजी कंपनियां कार्य कर रही है लेकिन इस अनुरूप संसाधनों का विकास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले में कार्यरत कंपनियों को कंपनी एक्ट के तहत सामुदायिक गतिविधियों के लिए एक निश्चित राशि यहां के लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए खर्च करना अतिआवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिले में कार्यरत निजी कंपनियां अपना सीएसआर का वार्षिक प्लान जिला प्रशासन के साथ साझा करें। साथ ही इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की राय को भी शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि स्थानीय समस्याओं एवं आवश्यकताओं के बारे में जिला प्रशासन को बेहतर जानकारी होती है इसलिए जिला प्रशासन की सहभागिता से ही सीएसआर के कार्यो को अनुमोदित किया जाए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में आधारभूत संसाधनों के विकास के लिए स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार कार्य सीएसआर में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सभी कंपनियों को सीएसआर के वार्षिक प्लान जिला प्रशासन की अनुशसा के अनुसार बनाए जाए। उन्होंने इसमें विशेषकर ग्रामीण एवं शहरी स्वच्छता कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने की हिदायत दी।
इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि निजी क्षेत्र स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार कार्यों को प्राथमिकता दें तथा सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ जिले में संसाधनों का विकास करें। उन्होंने निजी क्षेत्र को जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय कर स्थानीय स्तर पर बिजली, पानी एवं परिवहन के संसाधन विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र बेहतर भूमिका निभाएं तो जिले में अभूतपूर्व विकास होगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत वेदांत, जेएसडब्ल्यू, एसडब्ल्यू, आरएसएसएमएल, सलंबर्जेर आदि निजी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
-0-

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 18 को

 बाड़मेर, 16 फरवरी। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक एवं अनुसूचित जाति/जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...