गुरुवार, 16 मार्च 2023

थार महोत्सव को लेकर रोड़ शो का हुआ आयोजन

पीले चावल देकर दिया कार्यक्रम में न्यौता

बाड़मेर, 16 मार्च। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गुरूवार को सांय थार महोत्सव में अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गांधी चौक से अंहिसा चौराहे तक रोड़ शो निकाला गया। 

इस दौरान नगर परिषद के सभापति दिलीप माली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह भाटी, थार श्री विजय गर्ग, थार सुन्दरी चंचल जांगिड़ समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने आमजन को पीले चावल व पेम्पलेट देकर थार महोत्सव-2023 के कार्यक्रमों में आमंत्रित किया। इस दौरान थार महोत्सव को लेकर आमजन में उत्साह का माहौल दिखा।

इससे पूर्व प्रेमसिंह निर्मोही के निर्देशन में एड्स एक महामारी नुक्कड़ नाटिका का गांधी चौक में प्रर्दशन कर आमजन को एड्स के संबंध में जागरूक किया गया।

-0-












आहरण एवं वितरण अधिकारियों को राज्य बीमा परिपक्वता के क्लेम फार्म भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर, 16 मार्च। जिन राज्य कर्मचारियों व अधिकारियों की जन्मतिथि 01 अप्रेल, 1963 से 31 मार्च, 1964 बीच हैं, उनकी राज्य बीमा पॉलिसी एक अप्रैल, 2023 (सेवानिवृति तिथी अप्रैल, 2023 से मार्च, 2024 के बीच हैं) को अन्तिम भुगतान हेतु परिपक्व हो रही हैं।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिले के ऐसे समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों को माह अप्रेल, 2023 के प्रथम सप्ताह में राज्य बीमा पॉलिसी को अन्तिम भुगतान किया जाना हैं। ऐसे कर्मचारियों व अधिकारियों को उनके मोबाईल पर एसएमएस एवं पत्र तथा समाचार पत्रों के माध्यम से भी सूचित किया जा चुका है। उन्होंने सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को अपने अधीनस्थ राज्य कर्मचारियों के दावा शत् प्रतिशत ऑनलाईन नहीं कराने से उनके भुगतान में विलम्ब हो रहा है जिससे ब्याज व अन्य के उतरदायित्व की जिम्मेवारी आहरण एवं वितरण अधिाकारी की रहेगी। इसे वित्त विभाग द्वारा इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक गिरखारीराम गोदारा ने बताया कि राज्य बीमा अन्तिम भुगतान दावों की प्रक्रिया को पेपरलेस बनाने के उद्देश्य से न्यु एसआईपीएफ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के साथ दस्तावेज यथा मूल पॉलिसी, प्रथम कटौती से अन्तिम कटौती तक की प्रमाणित पासबुक सेवाकाल विवरण (परिशिष्ट क) स्केन किया जाना हैं। उन्होंने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को अपने अधीन ऐसे कर्मचारियों व अधिकारियों के राज्य बीमा पॉलिसी के अन्तिम भुगतान के दावे तैयार कर 20 मार्च तक आवश्यक रूप से न्यु एसआईपीएफ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के साथ दस्तावेज यथा मूल पॉलिसी, प्रथम कटौती से अन्तिम कटौती तक की प्रमाणित पास बुक, सेवाकाल का विवरण (परिशिष्ट ‘क‘) स्केन करवाकर भिजवाने के निर्देश दिये।
-0-

अग्निवीर वायु भर्ती के लिए पंजीकरण आज से शुरू

बाड़मेर, 16 मार्च। भारतीय वायुसेना मे अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीर वायु भर्ती 02ध्2023 के लिए ऑनलाईन पंजीकरण शुक्रवार, 17 मार्च से शुरू हो रहा है।

विंग कामांडर अभिषेकसिंह ने बताया कि इस भर्ती हेतु इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिला अभ्यार्थी भर्ती से सम्बधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईट agnipathvayu.cdac.in से प्राप्त कर सकते है। अभ्यार्थी अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए शुक्रवार, 17 मार्च, 2023 को प्रातः 10 बजे से 31 मार्च, 2023 सांय 05 बजे तक वेबसाईट पर लॉग इन कर ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते है।
उन्होंने बताया कि 26 दिसम्बर, 2002 से 26 जून, 2006 के बीच जन्मे अविवाहित पुरूष एवं महिला अभ्यार्थी ही इस भर्ती के लिए पात्र होगें। 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अग्रेंजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय मे किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंको के साथ अग्रेंजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 03 वर्षीय इंजीनियरींग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास अभ्यार्थी आवेदन के पात्र है।
-0-

परिवेदनाओं का हो गुणवतापूर्ण निस्तारण - बन्धु

जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित
मुख्य सचिव वर्चुअल मौजूद रही
बाड़मेर, 16 मार्च। आमजन की जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था के अन्तर्गत गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई का जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता आयोजित  की गई। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने परिवादो को गम्भीरता से सुना। वही मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा वीसी से जुडी रही।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं पर अधिकारी गम्भीरता के साथ कार्यवाही कर उनका त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। क्योंकि यह सरकार की सुशासन की परिकल्पना को साकार करने का एक सशक्त माध्यम है।
    इस दौरान मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा ने ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में शून्य परीवेदना प्राप्त होने को गंभीरता से लिया और भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने को कहा। साथ ही जनसूनवाई का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
      इस पर जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में बार बार आने वाली शिकायतो को सूची बद्ध कर और उनकी प्रभावी मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु जनसुनवाई में आई सभी परिवादों की विस्तार से सुनवाई की एवं संबंधित विभागों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का प्रभावी पर्यवेक्षण करें।  
  जिला कलेक्टर ने कहा कि आज की जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरण एक सप्ताह में निपटाएं जाए। इस दौरान जनसुनवाई में आए सभी परिवादियो की एक-एक परिवेदना को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी रास्ते कहीं पर भी बन्द नहीं हो, अतिक्रमण होने पर त्वरित कार्यवाही कर हटाया जाए। उन्होंने अतिक्रमण के प्रकरणों में एक सप्ताह में बेदखली की कार्यवाही करने की हिदायत दी। इस दौरान जनसुनवाई में कुल 63 परिवाद पेश हुए।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए सभी परिवादों की एक-एक परिवेदना को देखा तथा संबंधित अधिकारी से विभागीय पक्ष से जानकारी ली।
    इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आंनद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह भाटी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...