बुधवार, 27 जून 2018

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी गुरूवार से बाड़मेर के दौरे पर


                बाड़मेर, 27 जून। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राज्य मंत्री चौधरी विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को प्रातः 10 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। जहां पर दोपहर 12 बजे जांगिड़ भवन मंे स्थानीय जन सुनवाई एवं स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर बालोतरा मंे रात्रि विश्राम करेंगे। राजस्व राज्य मंत्री चौधरी 29 जून से 1 जुलाई तक बालोतरा मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत दो जुलाई को बालोतरा मंे प्रातः 10 बजे स्थानीय नियमन कमेटी की बैठक मंे शामिल होंगे। इसी दिन दोपहर 1 बजे बालोतरा से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

अन्नपूर्णा दूध योजना के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंः नकाते


                बाड़मेर, 27 जून। आगामी दो जुलाई से प्रारंभ हो रही अन्नपूर्णा दुध योजना के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इसके लिए जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी योजना की प्रभावी मोनेटरिंग करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे अन्नपूर्णा दूध योजना संबंधित तैयारी बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अन्नपूर्णा दूध योजना के शुभारंभ के लिए दो जुलाई को वृहद स्तर पर समारोह आयोजित किए जाए। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे के साथ बच्चांे के अभिभावकांे को आमंत्रित किया जाए। जिला कलक्टर नकाते ने अन्नपूर्णा दूध योजना के क्रियान्वयन एवं नए शिक्षा सत्र के दौरान सभी सरकारी स्कूलों में योजना के शुभारंभ की तैयारियों के संबंध मंे विस्तार से दिशा-निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणानुसार 2 जुलाई से राजकीय उच्च माध्यमिक ,माध्यमिक, उच्च प्राथमिक, प्राथमिक एवं मदरसों में अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ होगा। इसके तहत कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियांे को 150 मिली एवं कक्षा 6 से 8 तक 200 मिली दूध पिलाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि सभी विद्यालयों में अन्नपूर्णा दूध योजना का संचालन शाला प्रबंधन समिति करेगी एवं समिति की ओर से ही पंजीकृत महिला दूध उत्पादक सहकारी समितियों से उच्च गुणवत्तायुक्त दूध विद्यार्थियों के लिए क्रय किया जाना है। प्रत्येक विद्यालय में तीन दिवस तक गर्म और ताजा दूध उपलब्ध करवाया जाना है। इसमंे शहरी क्षेत्र की स्कूलों में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार एवं ग्रामीण स्कूलों में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार या गुरूवार, शनिवार को प्रार्थना के तुरंत बाद वितरण किया जाना है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने अन्नपूर्णा दूध योजना का तत्परता से क्रियान्वयन करने एवं विद्यालयों में आवश्यक संसाधनों एवं भौतिक विकास के लिए अपेक्षित सहयोग के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत बर्तन खरीदने के लिए राशि संबंधित विद्यालय की एसएमसी के बैंक खाते में जमा की गई है। इस दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने पेंशन प्रकरणांे के बकाया सत्यापन, स्वीकृति के संबंध मंे विस्तार से जानकारी दी। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, उपखंड एवं विकास अधिकारियांे के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



बाजरे की उन्नत खेती के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया


                बाड़मेर, 27 जून। बायफ, कृषि विश्व विद्यालय बीकानेर एवं केयर्न इंडिया की ओर बाजरा उत्पादन की उन्नत कृषि तकनीक से किसानांे को रूबरू कराने के लिए बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण सीईसी सेंटर मंे आयोजित किया गया।
                इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र गुड़ामालानी के डा.प्रदीप पगारिया एवं डा. पी.एस.शेखावत, डा.आर.एस.राठौड़ ने बाजरे की उन्नत खेती के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया। उन्हांेने कहा कि किसान जैविक खेती के जरिए लागत मंे कमी करके अधिक उत्पादन प्राप्त करने के साथ अपनी आय मंे बढ़ोतरी कर सकते है। उन्हांेने बाजरे का उत्पादन बढ़ाने के तरीके बताए। इस दौरान अनार के बगीचे तैयार करने की विधि बताने के साथ किसानांे को उन्नत कस्सी का वितरण किया गया। केयर्न इंडिया के भानूप्रतापसिंह ने किसानांे को उन्नत तकनीकी से खेती करके अपनी आमदनी बढ़ाने के बारे मंे विस्तार से बताया। प्रशिक्षण मंे भाड़खा, बोथिया, काउखेड़ा, कोसरिया, छीतर का पार, बांडा तालर, आटी एवं उंडखा ग्राम पंचायत के 74 किसानांे ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन बायफ डा.राघवेन्द्र दूबे ने किया। इससे पहले डा.पी.एस.शेखावत, डा.आर.एस.राठौड़, भानुप्रतापसिंह ने विधिवत प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।





बारहवां सांख्यिकी दिवस 29 जून को


                बाड़मेर, 27 जून। प्रो. पी.सी.महालनोबिस के आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकीय विकास क्षेत्र में दिए गए योगदान के उपलक्ष्य में उनके 125वें जन्म दिवस पर 29 जून को बारहवां सांख्यिकी दिवस समारोह प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में आयोजित होगा।
 आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, बाड़मेर के सहायक निदेशक जसवन्त कुमार गौड़ ने बताया कि सांख्यिकी विभाग की ओर से उक्त कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। इसमें जिले के सांख्यिकी विभाग के वर्तमान तथा सेवानिवृत कर्मचारी एवं विभिन्न महाविद्यालयों के आर्थिक एवं सांख्यिकी से संबंधित वर्तमान एवं पूर्व शिक्षाविद भाग लेंगे।

राजकीय महाविद्यालय सिवाना का नाम अब होगा वीर नारायण परमार राजकीय महाविद्यालय सिवाना


                बाड़मेर, 27 जून। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राजकीय महाविद्यालय सिवाना का नामकरण  अब वीर नारायण परमार राजकीय महाविद्यालय सिवाना कर दिया।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार को


                बाड़मेर, 27 जून। जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे गुरूवार को दोपहर 3 बजे रखी गई है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक् मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला औद्योगिक सलाहकर समिति की बैठक गुरूवार को


                बाडमेर, 27 जून। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 28 अप्रेल को सायं 5.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक के कार्यवाही विवरण की पुष्टि, गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना, विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर चर्चा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।

गौरव सेनानियांे के लिए धोरीमन्ना मंे समस्या समाधान शिविर गुरूवार को


                बाड़मेर, 27 जून। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए धोरीमन्ना पंचायत समिति भवन मंे गुरूवार को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे गौरव सेनानियांे की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

गुरूवार को 10 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 27 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत गुरूवार को 10 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि गुरूवार को बाड़मेर उपखंड की ग्राम पंचायत विशाला आगोर के अटल सेवा केन्द्र, शिव उपखंड मंे बलाई ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बलाई, बायतू मंे सेवनियाला, सिणधरी मंे सिणधरी चौसीरा के अटल सेवा केन्द्र एवं सिणधरी चारणान के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय, धोरीमन्ना मंे पंचायत समिति के मीटिंग हाल, सेड़वा मंे बामड़ला एवं शेरपुरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बामड़ला, बालोतरा उपखंड मंे कालेवा एवं साजियाली रूपजी राजाबेरी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व शिविरांे का आयोजन होगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...