गुरुवार, 9 जून 2022

सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष सिंह 10 जून को बाड़मेर आएंगे, विभिन्न स्थानों पर होगा स्वागत

बाड़मेर, 09 जून। राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष (राज्यमंत्री) मानवेन्द्र सिंह जसोल 16 जून तक बाड़मेर जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष (राज्यमंत्री) मानवेन्द्र सिंह जसोल 10 जून को दोपहर 2 बजे फतेहगढ़ से प्रस्थान कर 3 बजे हड़वा पहुंचेंगे। वे सांय 4.30 बजे शिव, 5.00 बजे नीम्बला, 5.30 बजे भाड़खा, 6.00 बजे बोथिया पहुंचेगे जहां उनका स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात् वे बोथिया से सांय 6.15 बजे प्रस्थान कर बाड़मेर पहंुचेगे तथा शहर में विभिन्न मूर्तियों एवं धार्मिक स्थलों के दर्शन एवं बैठक करेंगे। राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष 11 जून को बाडमेर से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर 10.15 बजे उण्डखा फांटा, 10.45 बजे राणीगांव पहुंचेगे तथा 11.15 बजे शहीद धर्माराम की ढाणी पहुंच कर शहीद धर्माराम जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण करने के बाद 11.45 बजे तारातरा मठ में दर्शन करेंगे। वे दोपहर 12.15 बजे सणाउ फांटा, 1.00 बजे चौहटन मठ, 3.00 बजे विरात्रा माता मंदिर, 4.00 बजे सेडवा पहुंचेगे। इसके पश्चात् वे सेड़वा से सांय 5.30 बजे प्रस्थान कर 7.00 बजे सर्किट हाउस बाड़मेर पहुंचेगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष (राज्यमंत्री) मानवेन्द्रसिंह 12 जून को बाड़मेर से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर 10.30 बजे देरासर, 11.00 बजे हाथमा फांटा, 11.30 बजे भाचभर -तामलियार फांटा, 12.00 बजे रामसर, 1 बजे गागरिया, 2.30 बजे गडरारोड, 4.00 बजे गिराब, 5.30 बजे हरसाणी, 6.15 बजे खारची, 6.45 बजे बालेवा, 7.15 बजे फोगेरा एवं रात्रि 8.00 बजे बिशाला पहुंचेगे तथा 8.30 बजे भादरेस पहुंच ईसरदास जी के दर्शन करेंगे। वे 13 जून को दोपहर 2.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय बाड़मेर में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सैनिक कल्याण संबंधी योजनाओं की बैठक करने के बाद ािजला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सिंह 14 जून को बाड़मेर से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर 11 बजे धोरीमना, 1.30 बजे गुडामालानी, 3.30 बजे सिणधरी मुख्यालय पर बैठक लेने के बाद 5.30 बजे सर्किट हाउस बाड़मेर पहुंचेगे।
राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष (राज्यमंत्री) मानवेन्द्रसिंह 15 जून को बाड़मेर से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर 10.30 बजे खेमाबाबा मंदिर बायतु में दर्शन एवं अन्य कार्यक्रमों में शरीक होंगे। इसके बाद वे 11.30 बजे अकदड़ा नागणेचिया माता मंदिर, 12 बजे कानोड, 1.00 बजे देवपुरा उर्फ गोगासर, 2 बजे गिडा, 2.30 बजे परेउ मठ, 3.15 बजे पाटोदी, 4 बजे आशापूर्णा मंदिर सांभरा, 4.30 बजे पचपदरा, 5.00 बजे बालोतरा, 6 बजे माता राणी भटियाणी जी मंदिर जसोल, 7.00 बजे नाकोड़ा जी एवं रात्रि 8 बजे मेवानगर लूम्बनाथ जी के धुणे के दर्शन करेंगे। वे 16 जून को जसोल से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर 10.30 बजे तिलवाड़ा में राणी रूपादे जी का पालिया, श्री मल्लीनाथ जी, धारू जी मेघ एवं मायाजाल मंदिरों के दर्शन करने के बाद 11.15 बजे श्री रणछोरराय मंदिर खेड,11.45 बजे महाराज खेतेश्वर जी के दर्शन, 12.45 बजे विभिन्न स्थलों के दर्शन एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद 3.30 बजे समदडी, 4.30 बजे नागणेचिया माता नागाणा के दर्शन करने के बाद नागाणा से सांय 5 बजे कल्याणपुरा, अराबा, डोली होते हुए 7.30 बजे जोधपुर पहुंच विश्राम करेंगे।
-0-

खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक 13 को

बाड़मेर, 09 जून। अवैध बजरी खनन की रोकथाम के संबंध में गठित गठित विशेष जांच दल/खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार 13 जून को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को अवैध बजरी खनन के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश की पालना में अब तक की गई कार्यवाही तथा गत बैठक की पालना रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

शहीद सैनिकों के माता पिता को कुल 10 लाख रूपये स्वीकृत

बाड़मेर, 09 जून। बाड़मेर जिले के शहीदों के जीवित माता पिता को पूर्व में दी गयी राशि को पांच लाख रूपयंे मे से कम करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल अन्तर राशि रूपये 10 लाख स्वीकृत किए गए है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार शासन उप सचिव सैनिक कल्याण विभाग राजस्थान जयपुर के आदेश दिनांक 2-12-2021 के द्वारा 1-4-1999 के पश्चात् कारगिल युद्ध तथा अन्य सैन्य ऑपरेशन में शहीद सैनिक के माता-पिता को देय राशि 3.00 लाख रूपये को बढ़ाकर राशि 5.00 लाख रूपये कर दिया गया है। उन्होने बताया कि बाड़मेर जिले के पांच शहीदों के जीवित माता-पिता को पूर्व में दी गयी राशि को पांच लाख रूपये मे से कम करते हुए कुल अन्तर राशि 10.00 लाख रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।
उन्होने बताया कि जिले के शहीद सिपाही धर्माराम, ग्रे.ने. उगमसिंह, सिपाही भिखाराम, नायक प्रेमसिंह तथा शहीद नायक पीराराम के जीवित माता पिता को उक्त अन्तर राशि दो-दो लाख रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।
-0-

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की शुरुआत शुक्रवार 10 जून से

मेडिकल स्टोर एवं पेट्रोल पंप से भी होगी सेम्पलिंग

बाड़मेर, 09 जून। जिले में ’शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ शुक्रवार 10 जून, से व्यापक स्तर पर शुरू किया जाएगा। अभियान की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरुवार को जिला स्तरीय प्रबंधन एवं संचालन समिति की बैठक ली।
    इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि संयुक्त जांच दल खाद्य पदार्थों व औषधी विक्रय केंद्रों का निरीक्षण करें एवं ज्यादा से ज्यादा जांच एवं सैम्पलिंग की जाए तथा मिलावट व नकली पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए। जिला कलेक्टर ने समस्त वर्गों के व्यवसायियों व औषधि के विक्रय केंद्रों पर सैम्पलिंग लेने एवं मिलावट या नशीली, नकली औषधियों का अवैध व्यापार पाए जाने पर व विधिक प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन की गई कार्यवाही का व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेद सिंह रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास सहित जिला स्तरीय प्रबंधन व संचालन समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।
प्रबंधन एवं संचालन समिति का गठन
जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में जिले में 10 जून से प्रारम हो रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान हेतु जिला स्तरीय प्रबंधन एवं संचालन समिति का गठन किया गया है। अभियान के अन्तर्गत फुड सेफ्टी एण्ड स्टेन्डर्ड एक्ट 2006 समेत अन्य प्रावधानों के उल्लंधन पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जारी आदेशानुसार जिला स्तरीय प्रबंधन एवं संचालन समिति में जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, जिला रसद अधिकारी, प्रबन्ध निदेशक जिला डेयरी, उप विधि परामर्शी/सहायक विधि परामर्शी जिला कलक्टर कार्यालय, सहायक औषधि नियंत्रक, सहायक लोक अभियोजक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सचिव/अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी समिति सदस्य तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर सदस्य/संयोजक होंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रत्येक पखवाडे में उक्त समिति की बैठक आयोजित करना तथा दैनिक प्रगति रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
विशेष जांच दल का गठन
अभियान के दौरान प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये विशेष जांच दल का गठन किया गया है। विशेष जांच दल में संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी/ तहसीलदार टीम लीडर होंगे जबकि पुलिस उप अधीक्षक/निरीक्षक पुलिस, विधिक माप विज्ञान अधिकारी बाड़मेर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सहायक औषधि नियंत्रक एवं डेयरी के प्रतिनिधि सदस्य होंगे। उपखण्ड अधिकारी एवं अन्य समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे विभागीय दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए मिलावट खोरो तथा विधिक प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे। सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के अन्तर्गत की गई कार्यवाही का मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए है ताकि मिलावट खोरों को उचित सन्देश जावें एवं प्रभावी रोकथाम हो सकें।
-0-

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित, जिला कलक्टर ने शिव में किया निरीक्षण

बायतु में मुख्य सचिव खुद वर्चुअल रूप से जुड़ी

बाड़मेर, 09 जून। राज्य सरकार की आमजन की परिवेदनाओं के स्थानीय स्तर पर निस्तारण की नीति के तहत महीने के दूसरे गुरुवार को जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शिव में जनसुनवाई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
  वही बायतु में आयोजित जनसुनवाई में खुद मुख्य सचिव उषा शर्मा ने वर्चुअल रूप से जुड़कर परिवादियों से बात की तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान यहां मौजूद सत्य नारायण ने पेंशन नही मिलने की जानकारी दी। इस पर उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया ने बताया कि परिवादी की बकाया पेंशन बना दी है तथा बिल ट्रेजरी गया हैं, आज ही परिवादी के खाते राशि जमा हो जाएगी।
  इसी तरह शिव में जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार ने नवीन दिशा निर्देश के साथ नई त्रिस्तरीय जनसुनवाई लागू की है। इसमें गांव की समस्या का गांव में ही समाधान की सोच के साथ महीने के प्रत्येक प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन होता हैं। वही द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाती हैं।
    जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान आने वाली हर समस्या का मोके पर ही समाधान करने को कहा। शिव में ग्रामीणों ने क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या बताई, इस पर जिला कलेक्टर ने तुरंत टैंकरो से परिवहन कर पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिया। वही बिजली की कटौती, पीएम आवास योजना के भुगतान की भी ग्रामीणों ने मांग की। शिव में जनसुनवाई के दौरान 15 परिवाद पेश किए गए।
  इस दौरान जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना काल के बाद जनसुनवाई का कार्यक्रम पुनः चालू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस जनसुनवाई की मंशा यह है कि विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन एक मंच के नीेचे बैठकर जनसमस्याओं को प्राप्त करे एवं उनके स्तर से होने वाली समस्याओं का समाधान मौके पर करके लोगों को राहत दे।
    जिला कलक्टर बन्धु ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसुनवाई के दौरान विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी दे ताकि ग्रामीणजन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान एक-एक ग्रामीण की समस्या से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्राप्त किए एवं सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर निर्देश दिए कि वे उनके स्तर से होने वाली समस्याओं का समाधान मौके पर ही करावे।
  इस दौरान जिला कलेक्टर ने मिशन सुरक्षा चक्र के बारे में बताया। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, चिकित्सा, श्रम कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई के दौरान पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की समस्याओं का समाधान मौके पर कर लोगों को हर हाल में राहत देनी है।उन्होंने ग्रामीणों से भी जागरूक रह कर योजना ओ का लाभ उठाने का आह्वान किया।
  जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा समेत विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
    इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने मिशन सुरक्षा चक्र के तहत आयोजन महाअभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने भाड़खा एवं शिव में चिकित्सा सँस्थानों का निरीक्षण कर जांच कार्य का जायजा लिया। वहीं उपखंड कार्यलय शिव का निरीक्षण कर बकाया राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
हाथो हाथ उपलब्ध कराई विद्युत कनेक्शन की सर्विस केबल
धोरीमना में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पंचायत समिति धोरीमना में आयोजित की गई, जिसमें ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
उपखण्ड अधिकारी धोरीमना लाखाराम ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान परिवादी सवाईराम/पूनमाराम निवासी मीठडा खुर्द ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर घरेलू विद्युत कनेक्शन की सर्विस लाईन केबल जल जाने के कारण नई लगाने हेतु अनुरोध किया, जिस पर उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार सहायक अभियन्ता विद्युत विभाग धोरीमना ने तत्काल कार्यवाही करते हुए तत्काल परिवादी को नई सर्विस लाइन केबल व मीटर उपलब्ध कराया गया।
शिव में हाथो हाथ मिले बिजली कनेक्शन
ग्रामीण जनता तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा समस्याओं का मौके पर ही त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से ़िस्तरीय जन सुनवाई के तहइत गुरूवार को शिव में आयोजित उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई में प्रार्थियों को त्वरित लाभ दिया गया।
उपखण्ड अधिकारी शिव महावीरसिंह जोधा ने बताया कि गुरूवार को पंचायत समिति शिव में आयोजित उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई के दौरान प्रार्थी महेश कुमार पुत्र हड़वंताराम निवासी गूंगा, मंजू देवी पत्नी मदनसिंह एवं हुसैन खां पुत्र अली खां जोरानाडा को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा हाथों हाथ बिजली कनेक्शन जारी किया गया।
फोलोअप शिविर में 43 लोगों को पट्टे जारी
पंचायत समिति शिव में प्रशासन गांवों के संग अभियान के फोलोअप शिविर के दौरान 43 लोगों को पट्टे जारी किये गये। शिविर के दौरान उपस्थित प्रार्थी खेताराम पुत्र छोगाराम, भगवानसिंह पुत्र हडूसिंह, लक्ष्मणसिंह पुत्र हडूसिंह, भोजराम पुत्र गोविन्दराम निासी शिव को आवासीय पट्टों का मौके पर ही वितरण किया जाकर लाभान्वित किया गया।
-0-










लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...