शनिवार, 17 जून 2017

चार पीढ़ी से कर रहे योग,आमजन के लिए बने प्रेरणा

                बाड़मेर, 17 जून। योग प्रशिक्षक खेमाराम आर्य चार पीढ़ियांे से योगासन कर रहे है। यह आमजन के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हुए है।

                योग प्रशिक्षक खेमाराम पिछले कई वर्षाें से अपनी माता श्रीमती चनणीदेवी, अपनी बेटी जमना एवं अपने नाती अक्षय के साथ योगासन के जरिए आमजन को प्रेरित कर रहे है। योग प्रशिक्षक खेमाराम आर्य के मुताबिक योगासन के जरिए कई बीमारियांे पर अंकुश लगाया जा सकता है। उनके मुताबिक उनसे प्रेरणा लेकर आमजन योग करने के लिए आगे आए है। वे अक्सर योगासन करवाते समय अपने परिवार का जिक्र करते हुए आमजन को प्रेरित करते है।


जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 21 को

                बाड़मेर, 17 जून। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 21 जून को दोपहर 11 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वितीय के लिए डीआरआरपी, केंडीडेट रोड़ एवं सीयूसीपीएल प्रस्तावांे के अनुमोदन एवं विचार-विमर्श किया जाएगा।

दिव्यांगों को मिलेगी ‘यूनिवर्सल आईडी’ बनेगी

              बाड़मेर, 17 जून। समस्त प्रकार के दिव्यांगांे को एक यूनिवर्सल आईडी आवंटित की जाएगी। इस आईडी में उनसे संबंधित सभी जानकारी अपलोड की जाएगी। ताकि दिव्यांग संबंधित किसी भी योजना का वे लाभ उठा सके। इसके लिए मौजूदा समय मंे चल रहे दिव्यांग चिन्हिकरण एवं पंजीकरण अभियान मंे दिव्यांगांे को अपना पंजीकरण करवाना होगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि दिव्यांग यूनिवर्सल आईडी की मदद से कहीं भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। यूनिवर्सल आईडी की सहायता से उनका ऑनलाइन डाटा उपलब्ध रहेगा। यह भी जानकारी मिल सकेगी कि संबंधित दिव्यांग किस योजना से फिलहाल जुड़ा है और कौनसी योजना में वह लाभांवित हो सकता है। पूर्व में दिव्यांगता के लिए सात श्रेणी (कैटेगरी) तय की गई थी, इसे बढ़ा कर 31 किया जा रहा है। इसी सूची में एनिमिया और सिकलसेल को शामिल किया गया है। उन्हांेने बताया कि दिव्यांगों को यूनिक कार्ड बनवाने के बाद ग्रामीण स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर की योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। कार्ड के प्रचलन में आने पर दिव्यांगों को अन्य पहचान दिखाने के लिए किसी आईडी की आवश्यकता नहीं होगी। एक बार यूडीआइडी बनने पर दिव्यांगों के प्रमाण पत्र में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हो सकेगा। अभी तक दिव्यांग अपने जिले के बजाय दूसरे जिले से दिव्यांगता के प्रतिशत में बदलाव करा लेते थे और सुविधाओं का लाभ ले लेते थे। उन्हांेने बताया कि यह विशेष दिव्यांग चिन्हिकरण एवं पंजीकरण अभियान तीन चरणों में संपादित होगा। इसके तहत 24 सितंबर तक दिव्यांगों का चिन्हिकरण एवं पंजीयन होगा। यह कार्य ई-मित्रा, अटल सेवा केन्द्र के साथ-साथ पोर्टल पर सीधे ही किया जा सकेगा। द्वितीय चरण के अन्तर्गत 25 सितंबर से 12 दिसंबर तक विधानसभा स्तर पर कैम्प आयोजित कर दिव्यांग व्यक्तियों का प्रमाणिकरण किया जाएगा। तृतीय चरण 13 दिसंबर से आरम्भ होकर 31 मार्च 2018 तक चलेगा। इसमें जिला स्तर पर कैम्प आयोजित कर कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।
पासपोर्ट साइज की तस्वीर : दिव्यांगों के लिए जारी आईडी कार्ड में दिव्यांगता की नहीं बल्कि पासपोर्ट साइज में चेहरा ही दर्शाया जाएगा। जबकि अब तक प्रमाणपत्र में दिव्यांगता का प्रकार सचित्र दर्शाया जाता था।

स्थानीय स्तर पर सुविधा : योजना का लाभ लेने वाले दिव्यांगों को भटकना ना पड़े इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पहचान की जाएगी। खासकर ऑनलाइन आवेदकों के लिए दिव्यांगों को दूरदराज जाने की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय स्तर पर ही सुविधा देने का निर्देश जारी होगा।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे साइकिल रैली सोमवार को

              बाड़मेर, 17 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे सोमवार को साइकिल रैली निकाली जाएगी। आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान समुचित व्यवस्थाएं एवं अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 19 जून को प्रातः 8 बजे से जिला मुख्यालय पर गांधी चौक से विवेकानंद सर्किल तक साइकिल रैली, 20 जून को प्रातः 8 बजे से नुक्कड़ सभाएं आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 21 जून को आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगा। इसके लिए आदर्श स्टेडियम मंे प्रातः 6 बजे से प्रवेश प्रारंभ होगा। उसके उपरांत इसी दिन दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे योग विषयक सेमीनार, एवं राउमावि स्टेशन रोड़ मंे योग विषयक व्याख्यान, निबंध प्रतियोगिता तथा सांय 7 से 9 बजे के मध्य भगवान महावीर टाउन हाल मंे योग विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्हांेने बताया कि योग दिवस समारोह का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने के साथ जन प्रतिनिधिनियों एवं गणमान्य नागरिकों को विशेष रूप से आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...