गुरुवार, 12 मई 2022

जिला कलक्टर ने बायतु एवं बालोतरा में जनसुनवाई का किया निरीक्षण

अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही हो समाधान

पनावड़ा में परिवहन कर पहुँचाया जाएगा पानी

बाड़मेर, 12 मई। नवीन दिशा निर्देशो के साथ पहली बार महीने के द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बायतु एवं बालोतरा में जनसुनवाई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
  इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार ने नवीन दिशा निर्देश के साथ नई त्रिस्तरीय जनसुनवाई लागू की है। इसमें गांव की समस्या का गांव में ही समाधान की सोच के साथ महीने के प्रत्येक प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन होता हैं। वही द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाती हैं।
    जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान आने वाली हर समस्या का मोके पर ही समाधान करने को कहा। बायतु में ग्रामीणों ने पनावड़ा में पीने के पानी की समस्या बताई, इस पर जिला कलेक्टर ने तुरंत टेंकरो से परिवहन कर पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिया। वही बिजली की कटौती, उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण एवं पीएम आवास योजना के भुगतान की भी ग्रामीणों ने मांग की। बायतु में जनसुनवाई के दौरान 15 परिवाद पेश किए गए।
  इस दौरान जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना काल के बाद जनसुनवाई का कार्यक्रम पुनः चालू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस जनसुनवाई की मंशा यह है कि विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन एक मंच के नीेचे बैठकर जनसमस्याओं को प्राप्त करे एवं उनके स्तर से होने वाली समस्याओं का समाधान मौके पर करके लोगों को राहत दे।
    जिला कलक्टर बन्धु ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसुनवाई के दौरान विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी दे ताकि ग्रामीणजन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान एक-एक ग्रामीण की समस्या से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्राप्त किए एवं सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर निर्देश दिए कि वे उनके स्तर से होने वाली समस्याओं का समाधान मौके पर ही करावे।
  इस दौरान जिला कलेक्टर ने विशेष रूप से पेयजल, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, चिकित्सा, श्रम कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई के दौरान पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की समस्याओं का समाधान मौके पर कर लोगों को हर हाल में राहत देनी है।उन्होंने ग्रामीणों से भी जागरूक रह कर योजना ओ का लाभ उठाने का आह्वान किया।
  जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया, तहसीलदार इमरान खान, विकास अधिकारी अमित चौधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
    इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने बालोतरा में आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का निरीक्षण किया। जनसुनवाई बालोतरा पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई। जनसुनवाई में उपखण्ड क्षेत्र के लोग पहुंचे। ग्रामीणों ने पेयजल समस्याओं को मुख्य मुद्दा बताया। वही सांभरा में अवैध तरीके से शराब ठेका संचालन को भी महिलाओं ने परिवाद दिया।
     इस दौरान उपखंड अधिकारी नरेश सोनी समेत उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-





पेंशन रिवीजन के लिए 15 जून तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे

बाड़मेर, 12 मई। एक जनवरी, 1991 से 31 दिसम्बर 2015 तक सेवा निवृत राज्य कर्मचारी जिनकी पेंशन/पारिवारिक पेंशन का 7 वे वेतन आयोग के अनुसार पेंशन का रिवीजन अभी तक नहीं हुआ है, ऐसे पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स 15 जून,2022 तक अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।

कोषाधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स के पेंशन रिवीजन का कार्य कोष कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। उन्होने बताया कि ऐसे पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स जो कोष कार्यालय बाड़मेर से अपनी पेंशन/पारिवारिक पेंशन आहरित कर रहे है, यदि उनकी पेंशन का रिवीजन अभी तक नहीं हुआ है तो वे 15 जून, 2022 तक अपना आवेदन पत्र मय पीपीओ/एफपीपीओ की प्रति के कोष कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।

-0-


ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यशाला शुक्रवार 13 मई को

 प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021

बाड़मेर, 12 मई। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के अन्तर्गत आयोजित होने वाले फोलोअप केम्प की दैनिक प्रगति रिपोर्ट ऑनलाईन ई पंचायत पोर्टल के माध्यम से संकलित करने हेतु विडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार 13 मई को दोपहर 1 से 3 बजे तक किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि राज्य व नोडल अधिकारी एवं भू प्रबन्ध आयुक्त राजस्थान जयपुर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उक्त विडियो कांफ्रेन्स में निर्धारित समयानुसार जिला स्तरीय अधिकारी जिला स्तर पर भाग लेने हेतु कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में अपने प्रतिनिधियों को अधिकृत कर पाबन्द करेंगे तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ब्लॉक स्तर पर सूचना प्रोद्योगिकी सूचार विभाग के विडियों कांफ्रेन्स कक्ष से जुड़ना सुनिश्चित करेंगे। 

-0-


प्रभारी सचिव डॉ. शर्मा की अध्यक्षता में बैठक 13 मई को

बाड़मेर, 12 मई। जिले के प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा की अध्यक्षता में पेयजल, बिजली, पानी, चिकित्सा एवं सफाई व्यवस्था तथा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार 13 मई को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने विभागीय अधिकारियों को विभागीय व्यवस्थाओं एवं योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-


प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई 13 मई को फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करेंगे

बाड़मेर, 12 मई। श्रम, खारखाना एवं बॉयलर्स विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई अपनी एक दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार 13 मई को बाड़मेर आएंगे। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई शुक्रवार 13 मई को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिलाधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है, यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर महोदय की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।

-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...