शुक्रवार, 4 मई 2018

किसी भी उचित मूल्य दुकान पर मिल सकेगा खाद्यान्न


                बाड़मेर, 04 मई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को जिले की किसी भी उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा दी गई है।
                खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने मोबाइल के ओटीपी के माध्यम अब उपभोक्ताओं को राशन सामग्री उपलब्ध होगी।  जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि पात्र लाभार्थियों को हर हाल में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाए जाने के उद्देश्य से जिले में पोर्टेबिलिटी का प्रावधान किया है। ताकि अपने मूल निवास स्थान पर नहीं रहने की स्थिति में भी लाभार्थी जिले के किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री प्राप्त कर सकेंगे। लाभार्थी का आधार राशन कार्ड में सीडेड नहीं होने तथा पोस मशीन द्वारा किसी लाभार्थी के फिंगर प्रिंट सत्यापित नहीं होने की परिस्थिति में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्रेषण अथवा प्राधिकृत अधिकारी के माध्यम से बाईपास सिस्टम एक्टिवेट करवाकर राशन प्राप्त करने की व्यवस्था की गई। उनके मुताबिक आधार व बायोमैट्रिक का भी झंझट नहीं रूनेटवर्क व किसी का बायोमेट्रिक मशीन से सत्यापन नहीं होता है तो राशन डीलर बिना आधार कार्ड व बायोमेट्रिक सत्यापन के भी रजिस्टर में इंद्राज कर राशन दे सकेंगे। खाद्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव मुग्धा सिंहा ने इस संबंध मंे समस्त जिला रसद अधिकारियांे को निर्देश जारी किए है।
न्याय आपके द्वार शिविरों में भी करें प्रचार: प्रमुख शासन सचिव ने योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। लाभार्थी का आधार कार्ड राशन कार्ड से सीडेड नहीं होने तथा पोस मशीन द्वारा किसी लाभार्थी का फिंगर प्रिंट सत्यापित नहीं होने पर भी वह पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्रेषण अथवा प्राधिकृत अधिकारी के माध्यम से बाईपास सिस्टम एक्टिवेट करवाकर राशन प्राप्त कर सकता है।

बाड़मेर में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने को एआईसीटीई से मिली अनुमति


राज्य की पहली पेट्रोलियम ब्रांच वाली कॉलेज बनेगी बाड़मेर की इंजीनियरिंग कॉलेज

                बाड़मेर, 04 मई। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी और राज्य सरकारों के अथक प्रयासों से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने बाड़मेर में नवीन राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है।
                गौरतलब है कि इस महाविद्यालय में पेट्रोलियम ब्रांच भी शुरू की जाएगी, जो कि देश की चुनिंदा कॉलेजों में ही मिल पाती हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि पेट्रोलियम ब्रांच आज के समय की मांग है और इस समय पेट्रोलियम ब्रांच आईआईटी धनबाद, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास, यूपीईएस देहरादून, पीडीपीयू (गांधीनगर), एलपीयू, जालंधर जैसे संस्थानों में चल रही है। राज्य सरकारों के प्रयासों से बाड़मेर में ओएनजीसी की सहायता से रिफाइनरी का काम प्रारंभ हो चुका है। ऐसे बाड़मेर में पेट्रोलियम ब्रांच खोले जाने से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि युवाओं को दक्षता हासिल होगी। उन्होंने बताया कि बाड़मेर अभियांत्रिकी महाविद्यालय के लिए जमीन का आवंटन कर दिया गया है और भवन निर्माण के लिए 26 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं। इसमें 13 करोड़ रुपए राज्य सरकार के स्तर पर एवं 13 करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। शीघ्र ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। अगले सत्र से अभियांत्रिकी महाविद्यालय शुरू करने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी गई है।

प्रत्येक नागरिक राष्ट्र निर्माण में भागीदार बने: शेखावत


भक्ति संस्कृति संगम - 2018 कार्यक्रम आयोजित

                बाड़मेर, 04 मई। प्रत्येक नागरिक राष्ट्र निर्माण मंे भागीदार बनें। हर परिस्थिति मंे राष्ट्र धर्म की सर्वाेतम है। ऐसे मंे आपस मंे भेदभाव मिटाकर देश के लिए एकजुट रहे। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने वीरातरा धाम मंे आयोजित भक्ति संस्कृति संगम कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान शेखावत ने कहा कि हर राष्ट्रवासी को समर्पण की भावना से सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्रनिर्माण में भागीदार बनना है। राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेशनाथ महाराज ने कहा कि आपसी वैमनस्यता समाप्त करके सामाजिक सूत्र में बंध कर सामाजिक समरसता को बढ़ावा दें। उन्होंने भक्ति संस्कृति व शक्ति के माध्यम से राष्ट्र को जोड़ने कर सम्बल राष्ट्र बनाने की बात कही। समारोह के दौरान रेवासा धाम सीकर के पीठाधीश्वर राघवाचार्य ,चंचल प्राग मठ महंत शम्भूनाथ सैलानी समेत विभिन्न संतगण अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहे। कार्यक्रम मंे गोविंदप्रसाद शर्मा ने समस्त लोगों को भाईचारे को बढ़ाते हुए संगठित होकर मजबूती के साथ एकता को बनाये रखना है। उन्होंने अच्छे संस्कारों के माध्यम से सामाजिक समरसता को गाँव - गाँव , ढाणी - ढाणी तक पहुंचाने का आह्वान किया। इससे पूर्व 21 कुण्डीय समरसता महायज्ञ किया गया, जिसमें पंडित अमित जोशी के सानिध्य में विभिन्न जोड़ों ने आहुतियाँ दी। इस दौरान भजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेता मंडलियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान चौहटन विधायक तरुण राय कागा,उपखंड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव, आदूराम मेघवाल, हिन्दू सिंह राठौड़, एडवोकेट उदयभान सिंह राठौड़, जितेंद्र सिंह सेतराऊ, नरपत सिंह दुधवा,गजे सिंह राठोड़, समाजसेवी महेंद्र सिंह राठौड़, भवानी दहिया ,विपुल शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इससे पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री शेखावत ने वीरातरा माता मंदिर मंे दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष सगत सिंह परो ने उन्हें विरात्रा माता के मंदिर का इतिहास व महत्व की जानकारी दी। उन्होंने शेखावत से रोपवे के कार्य मे आ रही संमस्या को समाधान करने की मांग रखी । विरात्रा ट्रस्ट  सचिव भेर सिंह राठौड़ ने बीएसएनएल टॉवर की रेंज बढ़ाने व इंटरनेट स्पीड को धीमी गति से ऑनलाइन आरती दिखाने में आ रही समस्या से अवगत करवाया।






बाड़मेर मंे अप्रधान खनिजांे के खनन पटटांे की ई-निलामी होगी


                बाड़मेर, 04 मई। बाड़मेर जिले मंे राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमावली 2017 के अध्याय तृतीय के अन्तर्गत अप्रधान खनिजांे के खनन पटटे खुली ई-निलामी के माध्यम से आवंटित किए जाने है।
                खनि अभियंता गोरधनराम ने बताया कि खनिज मैसनरी स्टोन, निकट ग्राम दरूड़ा मंे 16 प्लांटांे की ई-निलामी की जानी है। इसके लिए इच्छुक बोलीदाता आवेदन शुल्क एवं बिड की प्रतिभूति राशि 16 एवं 17 तथा 21 मई 2018 तक जमा कर ई-निलामी मंे भाग ले सकता है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट www.mines.rajasthan.gov.in तथा सेवा प्रदाता की वेबसाइट  www.mstcecommerce.com पर भी उपलब्ध है। जहां से डाउनलोड की जा सकती है।

कौशल विकास दिवस का आयोजन शनिवार को


                बाड़मेर, 04 मई। भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी एवं राजस्थान ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को प्रातः 10 बजे से भगवान महावीर टाउन हाल में ग्राम स्वराज अभियान के तहत कौशल विकास दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
                कौशल विकास दिवस समारोह के दौरान तीन प्रशिक्षण कार्यक्रमांे के शुभारंभ के साथ एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन होगा। इस दौरान सफल उद्यमियांे को कौशल योजना मंे पंजीकरण कौशल व वित्तीय  समावेशन की जानकारी दी जाएगी। इसमें एनआरएलएम की ओर से कार्यक्रम आयोजित होगा।

चोचरा एवं आडेल मंे शनिवार को आयोजित होगी राजस्व लोक अदालत


                बाड़मेर, 04 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शनिवार को दो ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शनिवार को शिव उपखंड क्षेत्र मंे चोचरा ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र चोचरा एवं सिणधरी उपखंड क्षेत्र की आडेल ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र आडेल मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की अपील की है।

राजस्व लोक अदालतो में हुआ आमजन की समस्याओं का समाधान


जैसिन्धर में आयोजित शिविर के दौरान 4 को मिली पेंशन स्वीकृति

                बाड़मेर, 04 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शुक्रवार को जैसिन्धर पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान कर राहत पहुंचाई गई।
                जैसिन्धर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व लोक अदालत में विकास अधिकारी गणपत जांगिड़ ने ग्रामीणों को राजस्व लोक अदालत अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, उज्ज्वला समेत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। राजस्व लोक अदालत में तहसीलदार पुरखाराम व अन्य विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
                इस दौरान गडरारोड़ तहसीलदार पुरखाराम, चिकित्सा विभाग से डॉ गढवीर, महिला एवं बाल विकास की पिंकी रड़वा, जलदाय विभाग के अंकित सारस्वत, अगरसिंह सोढा, विक्रमसिंह सोढा, सरपंच कुमकुम कंवर, तनसिंह, भंवरलाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
4 की वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत : राजस्व लोक अदालत में विकास अधिकारी गणपत जांगिड़ ने 4 लोगो की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन की स्वीकृति ऑन द स्पॉट कर दिया। पेंशन स्वीकृति प्राप्त होने पर चारों के चेहरे खिले हुए थे।
पीएम आवास योजना के आवेदनों पर शत-प्रतिशत स्वीकृतियां जारी : प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सामाजिक आर्थिक व जातिगत जनगणना 2011 को आधार मानते हुए दोबारा कराए गए सर्वे में लक्ष्य से ज्यादा पात्रों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। 2018-19 के प्रधानमंत्री आवास के लिए जैसिन्धर पंचायत के सभी पात्र आवेदनों पर राजस्व लोक अदालत में स्वीकृतियां जारी की गई है।





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...