शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

जिला प्रमुख ने परेऊ पीएचसी में व्यवस्थाओं की जानकारी ली

 जिला प्रमुख लगातार क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं का लेकर दिखाई दे रहे है गम्भीर

बाड़मेर 08 अप्रैलl स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है । इसी दिशा में बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र कुमार चौधरी जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने को लेकर कदम उठाते हुए नजर आ रहे है। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले, इसको लेकर लगातार जिले भर दौरे कर अलग अलग पीएचसी व सीएससी का निरीक्षण कर अस्पताल चिकित्सा प्रभारी से वैक्सीनेशन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। जिला प्रमुख महेंद्र कुमार चौधरी ने शुक्रवार को पीएचसी परेऊ का

निरीक्षण किया। कोविड -19 टीकाकरण व मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को लेकर  पीएचसी  परेऊ में लक्ष्य अच्छा देख जिला प्रमुख संतुष्ट नजर आए वहीं सफाईकर्मी की कमी को लेकर बीसीएमओ , सीएमएचओ से बातकर जल्द सफाई कर्मी की नियुक्ति के निर्देश दिए।

परेऊ पीएचसी को उत्कृष्ट व बेहतर बनाने व स्वास्थ्य सेवाओ में सुधार हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।गौरतलब रहे कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं अधिक बेहतर करने के उद्देश्य से जिला प्रमुख ने परेऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायज़ा लिया l  पूर्व में भी गिड़ा, बाटाडू, सवाऊ पदमसिंह व पाटौदी समेत कई चिकित्सालयों का निरीक्षण  किया था।

जिला प्रमुख ने निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर महिलाओं से संवाद किया

 बाड़मेर 09 अप्रैल। गिड़ा के खारड़ा भारत सिंह में चल रहे सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को जायजा लेकर उनसे सवांद किया। 

इस दौरान उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि समाज में आगे बढ़ना है तो दृढ़ संकल्पित हो जाइए। पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। सेवार्थ संस्थान गिड़ा के अनिता गोयल ने बताया कि सिलाई प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कपड़ों जैंसे कुर्ता, पायजामा, पेटीकोट इत्यादि बनाए जा रहे हैं । 

महिला सशक्तिकरण की मुहिम के तहत विभिन्न सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्रों में सैकड़ों महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं ।

गौरतलब है कि महिलाओं को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने को लेकर गिड़ा क्षेत्र में बड़े स्तर पर निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमे सैकड़ों महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । साथ ही महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध करवाया जायेगा, ताकि वे स्वालम्बी व आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेगी ।

-0-


अक्षय तृतीय पर बाल विवाह रोकथाम हेतु कंट्रोल रूप स्थापित करने के निर्देश

बाड़मेर, 9 अप्रेल। आगामी 14 मई को अक्षय तृतीय के पर्व पर बाल विवाह के आयोजनों की रोकथाम के लिए जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा द्वारा समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट्स को अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को कंट्रोल रूम स्थापित कर अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले समस्त विवाहों की सूचना ग्रामसेवक एवं पटवारियों के माध्यम से एकत्र करने के निर्देश दिए है। उन्होने बाल विवाह की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए है। उन्होनें बताया कि समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट्स को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त किया गया है। अतः वे उक्त अधिनियम की धारा 16(3क) के प्रावधानुसार अपने क्षेत्र में बाल विवाहों के अनुष्ठापन के विरूद्ध कार्यवाही करके निवारण करना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष 12 अप्रेल को बैठक लेंगे

बाड़मेर, 09 अप्रेल। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास अपनी एक दिवसीय यात्रा पर रविवार को बाडमेर आएंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास रविवार 11 अप्रेल को सायं 5.15 बजे जोधपुर से रवाना होकर 8.30 बजे बाड़मेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे सोमवार 12 अप्रेल को प्रातः 11 बजे सर्किट हाउस बाड़मेर में जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। वे इसी दिन दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस में जन सुनवाई करने के बाद दोपहर 1 बजे राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर, बाल सम्प्रेषण गृह बाड़मेर एवं पुलिस थाना कोतवाली/सदर का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात् वे सायं 4.15 बजे बाड़मेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक स्थगित

बाड़मेर, 09 अप्रेल। शनिवार 10 अप्रेल को प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाली विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक स्थगित कर दी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शनिवार 10 अप्रेल को प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाली जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।  
-0-

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना ग्राम स्तर पर पंजीकरण हेतु शिविरों का आयोजन 10 अप्रेल से

बाड़मेर, 09 अप्रेल। मुख्यमंत्री द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज लागू करने की बजट घोषणा 2021-2022 अनुसार प्रदेश में एक मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की शुरूआत होगी। उक्त योजना मे लाभार्थियों के पंजीयन हेतु 10 अप्रेल से 30 अप्रेल तक पंचायत समिति बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण में ग्राम स्तर पर पंजीकरण शिविर आयोजित किये जाएंगे।

बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में वर्तमान में लाभान्वित खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के 1.10 करोड़ परिवारों के साथ-साथ प्रदेश के समस्त विभागों में कार्यरत संविदाकर्मियों एवं लघु एवं सीमांत कृषकों को भी निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य परिवार प्रीमियम राशि का प्रतिवर्ष 50 प्रतिशत भुगतान कर इस योजना से जुड़ सकते है।
उन्होने बताया कि इस संदर्भ में संविदा कर्मियों, लघु एवं सीमांत कृषकों एवं श्रेणी के परिवारों को योजनान्तर्गत पजीकरण करवाना आवश्यक है। यह पंजीकरण 10 अप्रेल से प्रारंभ होगा जिसमें लाभार्थी स्वयं ऑनलाईन एवं ई-मित्र के माध्यम से पंजीकरण करवा सकेगा।
शनिवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि शनिवार 10 अप्रेल को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना अन्तर्गत पंजीकरण हेतु बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र में पंचायत समिति बाड़मेर की ग्राम पंचायत बालेरा के राजस्व ग्राम बालेरा के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तथा राजस्व ग्राम श्रवण नगर के लिए नजदीकी विद्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बोला के राजस्व ग्राम बोला, बाड़मेर आगोर के राजस्व ग्राम बाड़मेर आगोर, महाबार के राजस्व ग्राम महाबार, मीठड़ा के राजस्व ग्राम मीठडा, मारूडी के राजस्व ग्राम मारूड़ी, विशाला के राजस्व ग्राम विशाला, विशाला आगौर के राजस्व ग्राम विशाला आगौर, हाथीतला के राजस्व ग्राम हाथीतला, भादरेश के राजस्व ग्राम भादरेश गांधव, गुडीसर के राजस्व ग्राम गुडीसर, गेहूं के राजस्व ग्राम गेहूं, सुरा चारणान के राजस्व ग्राम सुरा चारणान, सनावड़ा के राजस्व ग्राम सनावड़ा, मूढ़ो का तला के राजस्व ग्राम मूढ़ो का तला, दूदाबेरी के राजस्व ग्राम दूदाबेरी, चूली के राजस्व ग्राम चूली, जसाई के राजस्व ग्राम जसाई, आटी के राजस्व ग्राम आटी, गरल के राजस्व ग्राम गरल, कगाउ के राजस्व ग्राम कगाउ, जूना पतरासर के राजस्व ग्राम जूना पतरासर एवं बलाउ के राजस्व ग्राम बलाउ के लिए संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होनें बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर आगोर की ग्राम पंचायत बांदरा के राजस्व ग्राम बांदरा, कपूरडी के राजस्व ग्राम कपूरडी, कवास के राजस्व ग्राम ढूंढा, मूढो की ढाणी के राजस्व ग्राम मूढो की ढाणी, भाड़खा के राजस्व ग्राम भाड़खा, भूरटिया के राजस्व ग्राम भूरटिया, कुड़ला के राजस्व ग्राम कुड़ला, शिवकर के राजस्व ग्राम शिवकर, रावतसर के राजस्व ग्राम रावतसर, सरनु पनजी के राजस्व ग्राम सरनु पनजी, सांजटा के राजस्व ग्राम सांजटा, बाड़मेर ग्रामीण के राजस्व ग्राम बाड़मेर शहर, खारिया तला के राजस्व ग्राम खारिया तला, गालाबेरी के राजस्व ग्राम गालाबेरी, रामसर का कुंआ के राजस्व ग्राम रामसर का कुंआ तथा चवा के राजस्व ग्राम चवा के लिए संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शनिवार 10 अप्रेल को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...