गुरुवार, 14 जनवरी 2021

37 लाख लीटर क्षमता के उच्च जलाशय की गुणवत्ता देखने पहुँचे राजस्व मंत्री चौधरी

20 फिट ऊँचाई की सीढियां चढ़ चौधरी ने परखा नव निर्माण

बाड़मेर, 14 जनवरी। सरहदी बाड़मेर में पेयजल जनता के लिए चुनौती रहा है ऐसे में राज्य सरकार द्वारा जनता की इस स्थायी समस्या के समाधान के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे है। ऐसे ही दर्जनों गाँवो का हलक तर करने के लिए बन रहे वाटर स्टोरेज प्लांट को देखने के लिए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी अपने विधानसभा क्षेत्र के बनिया संडा धोरा पर निर्माणाधीन हौज पहुँचे। यहाँ उन्होनें 20 फिट ऊंचे जलाशय पर बनी कच्ची सीढ़ियों पर चढकर नवनिर्माण कार्य का जायजा लिया। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने 37 लाख लीटर की पेयजल क्षमता के बन रहे जलाशय का अवलोकन कर उसकी गुणवत्ता को देखा। 

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रेतीले धोरे पर बन रहे है 20 फिट ऊंचे निर्माणाधीन जलाशय की छत की गुणवत्ता देखने के लिए कच्ची सीढियां से चढ़े और निर्माणाधीन बड़े जलाशय की छत पर पहुंचकर कार्यरत श्रमिकों से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में काम को पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

गौरतलब है कि उक्त उच्च जलाशय का निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद आसपास के तीन दर्जन गांवों में अनवरत पेयजल सप्लाई शुरू हो सकेगी। बायतु विधानसभा के बनिया सांडा धोरा के पास बन रहे इस जलाशय के पूर्ण निर्माण के बाद पेयजल समस्या से स्थायी राहत मिल सकेगी।

-0-









मारवाड़ की आस्था के प्रतीक खेमाबाबा के मन्दिर का नया निर्माण भव्य हो - राजस्व मंत्री

खेमा बाबा मंदिर नव निर्माण को लेकर मौका स्थल का राजस्व मंत्री ने किया निरीक्षण, अधिकारियों की ली बैठक

मन्दिर कमेटी की बैठक में मन्दिर का नया निर्माण मास्टर प्लान के अनुसार करने सम्बन्धी विषयों पर हुई चर्चा

बाड़मेर,14 जनवरी। मारवाड़ के प्रसिद्ध लोक देवता सिद्ध श्री खेमाबाबा के नए मन्दिर निर्माण को लेकर उपखंड मुख्यालय पर चल रहे कार्यों का राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरुवार को जायजा लिया। दोपहर को मन्दिर परिसर पहुंचकर अस्थाई पूजा स्थल पर पूजा की तथा यहां चल रहे बाउंड्री वॉल अन्य सभी निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों व मौके पर उपस्थित मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों से चर्चा की। निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी मन्दिर परिसर में आयोजित खेमा बाबा मंदिर कमेटी की बैठक में भाग लिया जहा उन्होंने मन्दिर का संपूर्ण नया निर्माण कमेटी के मास्टर प्लान के अनुसार करने के निर्देश दिए तथा कहा कि यदि इसके लिए बजट की कमी रही तो ओर व्यवस्था करवा देंगे।

इस बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने खेमा बाबा के मन्दिर का भव्य निर्माण करने के साथ साथ बायतु मुख्यालय पर बन रही इंग्लिश मीडियम की भव्य सरकारी स्कूल में भी भामाशाहों व आमजनता से सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर मन्दिर कमेटी के सचिव डूंगर राम काकड़ ने नए निर्माण  कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, मन्दिर कमेटी अध्यक्ष चेनाराम कड़वासरा, कोषाध्यक्ष कल्लाराम जानी, सरपंच गोमाराम पोटलिया, पूर्व सरपंच आसुराम बेरड़ व विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे। कमेटी की बैठक में आए सुझावो के बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने तहसीलदार साजन राम व विकास अधिकारी अमित कुमार व अन्य संबधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

-0-


कोविड वैक्सीनेशन शुभारंभ समारोह का वेबकास्टिंग के जरिए सीधा प्रसारण होगा

बाड़मेर, 14 जनवरी। जिले में कोविड वैक्सीनेशन शुभारंभ समारोह का लाइव वेब कास्टिंग के जरिए 16 जनवरी को सीधा प्रसारण किया जाएगा। 

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में जिला चिकित्सालय बाड़मेर, नाहटा चिकित्सालय बालोतरा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु में 16 जनवरी को टीकाकरण का सीधा वैब कास्टिंग के जरिए प्रसारण किया जाएगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को कोविड वैक्सीनेशन शुभारम्भ की वैब कास्टिंग के संबंध में सैशन साईट पर सुदृढ आईटी अवसरंचना यथा अच्छी इंटरनेट कनेक्टीविटी, लेपटोप, स्पीकर सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है ताकि सुभारम्भ के दिन वैब कास्टिंग की जा सके। 

-0-


जिला परिषद द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 16 जनवरी को

बाडमेर, 14 जनवरी। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक शनिवार 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में बीएडीपी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास, महात्मा गांधी नरेगा, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। 

-0-


सीमा सुरक्षा बल के पेंशन संबंधी समस्याओं के निवारण हेतु पेंशन अदालत का आयोजन 21 एवं 22 को

बाडमेर, 14 जनवरी। गुजरात एवं राजस्थान राज्य से संबंधित सीमा सुरक्षा बल के पेंशनधारक/ पारिवारिक पेंशनधारकों की पेंशन संबंधी शिकायतों एवं समस्याओं के निवारण के लिए 21 एवं 22 जनवरी को फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल गांधीनगर गुजरात में पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा।

सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर गुजरात गांधीनगर के जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि पीएओ, बैंक, सीपीएओ, सीपीपीसी, एसडब्युुओ, डीडब्लयुओ के प्रतिनिधि बल मुख्यालय नई दिल्ली तथा फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल गुजरात से विडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से पेंशनरों की शिकायतों एवं समस्याओं का निवारण करने के लिए पेंशन अदालत में भाग लेंगे।

उन्होने बताया कि गुजरात एवं राजस्थान में रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के पेंशनधारक अपनी पेंशन से संबंधित शिकायत या समस्या के निवारण हेतु फ्रंटियर मुख्यालय गांधीनगर गुजरात अथवा निकटतम सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय से वीडियों कांफ्रेन्स के माध्यम से या स्वयं उपस्थित होकर इस पेंशन अदालत में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नम्बर 7727801316, 8918294923, 9635006941, 9173999112 पर सम्पर्क कर सकते है। 

-0-


गणतन्त्र दिवस समारोह सोशल डिस्टेंस के साथ गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा

बाड़मेर, 14 जनवरी। गणतन्त्र दिवस समारोह (26 जनवरी,2021) जिले में कोरोना संक्रमण के मध्यनजर सोशल डिस्टेंस के साथ पूरे उल्लास के साथ गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इस संबंध में गुरूवार को तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कोरोना माहामारी के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए। 

इस अवसर पर जिला कलेक्टर मीणा ने कहा कि आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालय तथा पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले गणतन्त्र दिवस समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना की जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों तथा बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाए। इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी आगंतुकों के लिए मास्क लगवाना अनिवार्य हो तथा कार्यक्रम स्थलों पर थर्मल स्कैनिंग तथा हैंड सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था हो।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गणतन्त्र दिवस समारोह में कार्यक्रम में कोरोना माहामारी एवं इसके प्रबन्धन तथा सावधानियां बरतने संबंधी जागरूकता कार्यक्रम तैयार किया जाए। साथ ही इस दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम कोरोना पर रखी जाए। उन्होंने कार्यक्रम के बीच बीच में कोरोना जनजागृति अभियान में शामिल राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित जिंगल्स एवं ऑडियो का प्रसारण करवाने को कहा। उन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम में भारत सरकार के गृह मंत्रालय तथा राज्य सरकार की गाइडलाइन की अक्षरशः पालना की हिदायत दी।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यकम की शरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र गान के साथ होगी एवं मुख्य अतिथि द्वारा सलामी ली जाएगी। इसके बाद माननीय राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा। 

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, सीमा सुरक्षा बल के उप कमाण्डेन्ट मनोहरसिंह राजपुरोहित, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर, नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी. एल. विश्नोई, तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकरी मौजूद थे।

-0-




जिला कलक्टर की सिवाना में निर्धारित रात्रि चौपाल स्थगित

बाडमेर, 14 जनवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार 15 जनवरी को ग्राम पंचायत सिवाना में आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल एवं निरीक्षण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किए गए है।

जिला कलक्टर मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार 15 जनवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालय सिवाना में निर्धारित रात्रि चौपाल तथा उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय सिवाना का निरीक्षण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है।

-0-


जन सुनवाई में दर्ज प्रकरणों पर प्रभावी कार्यवाही कर राहत पहुंचाए - मीणा

जिला कलक्टर ने आमजन की परिवेदनाएं सुनकर दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश


बाडमेर, 14 जनवरी। जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जन सुनवाई में दर्ज प्रकरणों पर प्रभावी कार्यवाही कर त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है। इस दौरान कई ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निस्तारण कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर मीणा ने अपनी परिवेदनाओं को लेकर पहुंची महिलाओं को बिठाकर उनकी समस्याओं को धैर्य के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवादियों द्वारा उपखण्ड, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर प्रस्तुत की जाने वाली परिवेदनाओं में गम्भीरता के साथ कार्यवाही कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए। साथ ही परिवादियों को निस्तारण के संबंध में की गई कार्यवाही से अवगत भी कराएं ताकि उन्हें जिला मुख्यालय पर नहीं आना पडें। 

जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष विभिन्न जन समस्याओं से जुड़ी करीब 49 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान चौहानों की ढाणी मांगता निवासी सुरताराम सुथार द्वारा अतिक्रमण हटवाकर रास्ता खुलवाने, माणक की ढाणी ग्रा.सं. सुराली निवासी पेमी द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ता में नियुक्ति देने, जीवाणियों की ढाणी निवासी रमेश कुमार विश्नोई द्वारा पेयजल की समस्या का निस्तारण करवाने, मालपुरा निवासी अमरतराम दर्जी द्वारा पैर के फैक्चर का इलाज करवाने, भोमासर निवासी चुतरसिंह द्वारा गैर मुककिन पहाडी की भूमि से परिवार को बेदखन नहीं करने, बलाऊजाटी निवासी कन्हैयालाल शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करवाने, ग्रामवासी बागावास द्वारा सार्वजनिक जीएलआर निर्माण को पूर्ण करवाने, भीमरलाई स्टेशन निवासी पन्नाराम द्वारा राशनकार्ड से नाम कटवाने, छीतर का पार निवासी पेम्पोदेवी द्वारा कृषि अनुदान दिलवाने, अहमद खान द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, विष्णुकालोनी चामुंडा चौराहा के सामने निवासी रामजीवन विश्नोई द्वारा अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमियों के विरूद्ध कार्यवाही कराने, नगराणी फांटा निवासी सावनखान द्वारा नव प्रस्तावित स्कूल व खेल मैदान को खसरा नम्बर 33 से रूकवाने, ग्रामवासी लंगेरा द्वारा ग्राम लंगेरा में शमशान घाट के लिए भूमि आवंटित करवाने, लाणीकांठा, मंगने की ढाणी निवासी सकूदेवी द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ता को पुनः पदस्थापन के आदेश देने सहित विभिन्न समस्याओं से जुडी परिवेदनाएं प्रस्तुत हुई, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को परिवेदनाओं के संबंध में जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्हंेने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज एवं लम्बित प्रकरणों की विभागवार विभागीय अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की तथा बकाया प्रकरणों के संबंध में शीध्र जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हुए तत्परता के साथ गुणवतापूर्ण निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें।

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, भूमि अवाप्ति अधिकारी सुरजभान विश्नोई, आर्थिक एवं सांख्यिकी सहायक निदेशक जसवन्त गौड़ समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...