गुरुवार, 31 अगस्त 2017

राजस्व राज्य मंत्री 3 सितंबर तक बाड़मेर के दौरे पर रहेंगे

                बाड़मेर, 31 अगस्त। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी आगामी 3 सितंबर तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ आमजन की परिवेदनाएं सुनेंगे।

                निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी 1 सितंबर को जेतेश्वर धाम मंे पशुपालकांे के बच्चांे के आवासीय विद्यालय के शिलान्यास समारोह मंे शामिल होंगे। बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के उपरांत दूसरे दिन 2 सितंबर को बालोतरा मंे वार्ड 1,2,3 के बाशिंदांे के प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक अभाव अभियोग सुनेंगे। इसके उपरांत 3 सितंबर को प्रातः 8 बजे बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या दो मंे खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक वार्ड 4,5,6 के बाशिंदांे के अभाव अभियोग सुनेंगे। इसी दिन दोपहर दो बजे उनका जयपुर के लिए रवानगी का कार्यक्रम निर्धारित है।


रबी के लिए फसली ऋण का वितरण 1 सितंबर से, 260 करोड़ होंगे वितरित

                बाड़मेर, 31 अगस्त। प्रदेश में काश्तकारों के लिए शुक्रवार से ब्याज मुक्त रबी फसली ऋण का वितरण प्रारंभ होगा। बाड़मेर जिले मंे 260 करोड़ ऋण वितरण किया जाएगा।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 1 सितंबर से 31 मार्च 2018 तक ब्याज मुक्त फसली ऋण का वितरण होगा। उन्होंने बताया कि ब्याज मुक्त फसली ऋण लेने वाले किसानों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए मात्र 27.50 रुपये प्रीमियम पर 6 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जा रहा है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि रबी सीजन में केन्द्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर जिले मंे 260 करोड़़ रुपये का अल्पकालीन ऋण वितरण सदस्य कृषकों को करेगा।

पशुपालकांे के बच्चांे के लिए आवासीय विद्यालय का शिलान्यास शुक्रवार को

शिलान्यास समारोह मंे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री चतुर्वेदी, राजस्व राज्य मंत्री चौधरी, गोपालन राज्य मंत्री देवासी, पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष देवासी होंगे शामिल
                बाड़मेर, 31 अगस्त। बाड़मेर जिले के जेतेश्वर धाम, भलखाड़ी सिणधरी मंे पशुपालकांे के बच्चांे के लिए आवासीय विद्यालय का शिलान्यास शुक्रवार को प्रातः 10 बजे होगा। शिलान्यास समारोह मंे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा.अरूण चतुर्वेदी, राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी एवं पशुपालन कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी शामिल होंगे।

                निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा.अरूण चतुर्वेदी 1 सितंबर को प्रातः 6 बजे जोधपुर से रवाना होकर प्रातः 10 बजे सिणधरी पहुंचेंगे। जहां शिलान्यास समारोह मंे शामिल होने के उपरांत दोपहर 12 बजे जोधपुर के लिए वापिस रवाना होंगे। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार को प्रातः 8.30 बजे बालोतरा से रवाना होकर प्रातः 9.30 बजे सिणधरी पहुंचेंगे। जहां शिलान्यास समारोह मंे शामिल होने के बाद वापिस बालोतरा जाएंगे। इसी तरह गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी जेतेश्वर धाम भलखाड़ी मंे आवासीय विद्यालय के शिलान्यास समारोह मंे शामिल होने के बाद सिरोही के लिए रवाना होंगे। राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ( उप राज्य मंत्री) भूपेन्द्र देवासी शुक्रवार को प्रातः 8 बजे राजकीय वाहन से रवाना होकर प्रातः 10 बजे सिणधरी पहुंचेंगे। शिलान्यास समारोह मंे शामिल होने के उपरांत दोपहर दो बजे उनका सिरोही के लिए रवानगी का कार्यक्रम निर्धारित है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...