शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

प्रभारी मंत्री विश्नोई ने किया नाहटा अस्पताल का निरीक्षण

बाड़मेर, 03 सितम्बर। जिले के प्रभारी तथा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग सुखराम विश्नोई ने शुक्रवार सांय बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत भी साथ रहे।

इस दौरान विश्नोई ने विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछी तथा उनसे मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होनें कहा कि अस्पताल के वार्डो की सफाई एवं सेनेटाईजेशन नियमित रूप से किया जाए, ताकि किसी प्रकार के संक्रमण का खतरा न रहे। उन्होनें  कोविड संक्रमण की संभावना के मद्देनजर पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें मरीजों को निःशुल्क दवा योजना के तहत मुहैया करवाई जा रही दवाईयों की समीक्षा कर पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए।
-0-





शुद्ध मिले पीने का पानी और किसानों को दें पूरी बिजली-विश्नोई

 प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने बालोतरा में की समीक्षा

बाड़मेर, 03 सितम्बर। जिले के प्रभारी तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति बालोतरा के सभागार में ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव डॉ राजेश शर्मा एवं विधायक मदन प्रजापत भी मौजूद रहे।
    इस मौके पर प्रभारी मंत्री विश्नोई ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं, बजट घोषणाओं एवं बालोतरा क्षेत्र में बिजली, पानी एवं चिकित्सा सेवाओं की विस्तार से समीक्षा कर सुधार के निर्देश दिए। बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत क्षेत्र में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। उन्होनें बजट घोषणाओं के कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए। इस दौरान पंचायत समिति सभागार में स्थिति लोगों की विभिन्न शिकायतों पर संबंधित अधिकारी से समीक्षा पश्चात राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
विश्नोई ने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, बिजली एवं चिकित्सा की अदायगी में किसी प्रकार की कौताही न बरती जाए। उन्होंने बालोतरा में पीने के पानी के सैम्पल जांच कराने के साथ पोकरण फलसुंड बालोतरा प्रोजेक्ट के जरिए शुद्ध मीठा पानी देने को कहा। साथ ही प्रोजेक्ट के शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर पर्याप्त पानी की आपूर्ति करने एवं अंतराल भी घटाने को कहा।
उन्होंने उपखंड में बिजली आपूर्ति की समीक्षा करते हुए उधोगों को मिलने वाली सप्लाई की जानकारी ली एव बकाया कृषि कनेक्शन देने को कहा। उन्होंने कहा कि इस बार बारिश कम हुई हैं ऐसे में किसानों को पूरी बिजली दी जाए। इस दौरान उन्होने विद्युत विभाग से संबंधित क्षेत्र की समस्याओं को अग्रिम दो दिवस में निस्तारित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विश्नोई ने पर्यावरण एवं वन क्षेत्र की जानकारी ली तथा औषधीय पौधों के घर-घर वितरण कार्य को अभियान स्तर पर जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होने मनरेगा योजना की क्षेत्र में प्रगति की जानकारी भी ली। इस मौके पर उन्होने क्षेत्र में कोविड प्रबंधन, वैक्सीनेशन एवं संभावित तीसरी लहर के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की।
बैठक में विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा की समस्याओ से अवगत करवाया तथा अधिकारियों से जनसमस्याओं के समाधान में त्वरित कार्यवाही को कहा।
इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को ऊर्जावान रहते हुए जनसेवाओं की प्रभावी अदायगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सम्भागीय आयुक्त ने पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा आदि कार्यो में गुणवता के साथ समझौता नहीं करने को कहा।  
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नाई ने क्षेत्र में पेयजल, बिजली एवं चिकित्सा सेवाओं के बोर मे जानकारी कराई। बैठक में उपवन सरंक्षक संजय भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य समेत जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
-0-






आरक्षित वर्ग के कॉलेज छात्रों के लिए अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना

आवासीय सुविधाओं हेतु मिलेगी आर्थिक सहायता, 15 सिम्बिर तक करे आवेदन  

बाड़मेर, 03 सितम्बर। एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी एवं ईडब्ल्युएस वर्ग के कॉलेज छात्र- छात्राओं के लिए आवासीय सुविधाओं हेतु राज्य सरकार द्वारा वितीय वर्ष 2021-22 में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना प्रारम्भ की गई है। पात्र विद्यार्थी 15 सितम्बर,2021 तक आवेदन कर सकते है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि उक्त योजना से लाभान्वित करने के लिए पात्र विद्यार्थियों का चिन्हिकरण शुरू कर दिया गया है। उन्होने बताया कि आरक्षित वर्ग के जो छात्र राजकीय महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित अध्ययनरत है, वे योजनान्तर्गत पात्र होंगे। उक्त योजनान्तर्गत एससी-एसटी के 1500-1500 छात्र-छात्राओं, अन्य पिछड़ा वर्ग-अति पिछड़ा वर्ग के 750-750 तथा आर्थिक पिछड़ा वर्ग के 500 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि कोरोना काल के लम्बे समय के बाद शैक्षणिक सत्र में गांवों से दूर शहर में किराये पर रहकर कॉलेज शिक्षा प्राप्त कर रहे उक्त वर्ग के विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से दो हजार रूपये मासिक किराया भत्ता मिल सकेगा। उन्होने बताया कि उक्त योजना में कुल 5000 छात्रों को अधिकतम दस माह के लिए राशि प्रदान की जाएगी। उन्होने बताया कि पात्र विद्यार्थी 15 सितम्बर, 2021 तक एसएसओ आईडी के जरिये जनाधार पोर्टल पर जनाधार कार्ड के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस संबंध मे विस्तृत दिशा निर्देश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
-0-

जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक

जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरणों पर होगी त्वरित कार्यवाही

बाड़मेर, 03 सितम्बर। जिला स्तरीय जन सुनवाई तथा जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जन सुनवाई में आए परिवादियों को कुर्सी पर बैठाकर सवेदनशीलता के साथ उनकी परिवेदनाएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।  
अधिकारी गम्भीरता से करे परिवेदनाओं की जांच
जिला कलक्टर लोक बंधु ने समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से प्रगति समीक्षा पश्चात् कहा कि जन सुनवाई में प्राप्त होने वाले प्रकरणों में जांच अधिकारी त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाए। उन्होने अधिकारियों को सतर्कता समिति के मामलो को गम्भीरता से लेते हुए किसी प्रतिनिधि की बजाय स्वंय जाँच कर कार्यवाही रिपोर्ट पेश करने को कहा।
जिला स्तरीय जन सुनवाई
जिला कलक्टर लोकबन्धु ने जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान प्रस्तुत परिवेदनाओं पर संबंधित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान दिनेश कुमार मेघवाल निवासी सेवनियाला, बायतु द्वारा बैंक से शिक्षा ऋण दिलवाने बाबत प्रस्तुत मामले में जिला कलक्टर ने एलडीएम को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आयुर्वेद संविदा कर्मी मोहिनी द्वारा वेतन दिलाने के प्रकरण में उप निदेशक आयुर्वेद विभाग बाडमेर को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्रीमती पपू पत्नी उम्मेदाराम निवासी रतनाली नाडी भीमड़ा द्वारा कटाण रास्ता खुलवाने बाबत प्रस्तुत मामले में उपखण्ड अधिकारी बायतु को व्यक्तिगत जांच कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति बाडमेर ग्राम छापरी (सरपंच एवं ग्रामवासी ग्राम पंचायत बिशाला) द्वारा आरएसएमएमएल सोनड़ी के खनन से निकलने वाले रासायनिक युक्त दूषित पानी से किसानों की भूमि को बंजर होने से रोकने, जाखड़ों की ढाणी (सांवा) निवासी पुखराज गौड़ द्वारा दुबारा बन्द किए गए रास्ते को खुलवाने, जगदीश सोनी निवासी कल्याणपुरा बाडमेर द्वारा अतिक्रमण हटवाने समेत विभिन्न समस्याओं से जुडे़ कुल 18 प्रकरण प्रस्तुत हुए, जिनमें कई लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया तथा अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के समक्ष दर्ज प्रकरणों की संबंधित अधिकारियों से प्रगति समीक्षा कर लम्बित प्रकरणों में शीध्र जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान, नगर विकास न्यास सचिव शैलेष सुराणा, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, अधीक्षण अभियन्ता भरतसिंह चौधरी, अजय माथुर समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी वीसी से मौजूद रहे।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...