रविवार, 22 सितंबर 2019

आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञा पत्र के आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर तक

बाडमेर, 22 सितंबर। दीपावली पर्व पर बाडमेर एवं बालोतरा शहर, सिणधरी तथा चौहटन कस्बे में अत्यधिक भीड-भाड को ध्यान में रखते हुए आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए 23 सितंबर तक संबंधित उपखंड कार्यालय मंे जमा करवाए जा सकेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाडमेर शहर में आदर्श स्टेडियम में अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किए जाएंगे। आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र के लिए 23 सितंबर तक आवेदन पत्र उपखंड कार्यालय बाडमेर में जमा करवाए जा सकते है। अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि बालोतरा शहर में लूनी नदी किनारे छतरियों का मोर्चा बालोतरा, सिणधरी कस्बे में मेला मैदान तथा चौहटन कस्बे में प्रस्तावित स्थल राआउमावि चौहटन में अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किए जाएंगे। संबंधित उपखंड मजिस्टेªट प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र वरीयतानुसार मय सूची के 04 अक्टूबर तक जिला मजिस्टेªट कार्यालय बाडमेर में प्रस्तुत करेंगे। उन्हांेने बताया कि उपखंड मजिस्टेªेट बाडमेर, बालोतरा, सिणधरी एवं चौहटन लॉटरी के जरिए आवंटित कुल दुकानों मंे से कम से कम 25 प्रतिशत दुकानों का आवंटन पुराने स्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्रधारियों को आवंटित करना सुनिश्चित करेंगे। विस्फोटक अधिनियम 2008 के नियम 84 के अनुसार एक समूह मंे 50 से अधिक दुकानंे नहीं होगी। अस्थाई दुकान निर्माण निर्माण मंे नियम 84 एवं 85 मंे अंकित शर्ताें की पालना सुनिश्चित करनी होगी। इस पूरी प्रक्रिया के दौेरान पारदर्शिता एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी।

दो करोड़ से होगा खेमा बाबा मंदिर का होगा जीर्णोद्धार

राजस्व मंत्री ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा


बाड़मेर, 22 सितंबर। राज्य सरकार खेमा बाबा के मंदिर के जीर्णाेद्धार के लिए दो करोड़ रूपए खर्च करेगी। यह कार्य मंदिर कमेटी की देखरेख मंे होगा। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रविवार को बायतू मंे खेमा बाबा मंदिर कमेटी की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने राज्य सरकार की ओर से मंदिर के जीर्णाेद्वार के लिए दो करोड़ रूपए की राशि उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे बायतू मंे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्हांेने इस दौरान पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण करने के साथ जीर्णाेद्धार के कार्य के संबंध मंे आवश्यक सुझाव दिए। इस अवसर पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष चेनाराम कड़वासरा, पूर्व प्रधान सिमरथाराम राम चौधरी, किस्तूरचंद सारण, सरपंच आसुराम बेरड़, नगोणी धतरवालांे की ढाणी ग्राम पंचायत के सरपंच डूंगर राम काकड़, हनुमंत सिंह नोसर, राजेश पोटलिया, मनीष गोदारा समेत बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।



ष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य देसाई ने किया वन स्टाप सेंटर सखी का निरीक्षण

बाड़मेर, 22 सितंबर। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य राजुलबेन देसाई ने रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर वन स्टाप सेंटर सखी का निरीक्षण किया। उन्हांेने महिलाआंे की समस्याआंे के संधारित रजिस्टर का अवलोकन करने के साथ महिलाआंे मंे संबल एवं विश्वास पैदा करने पर जोर दिया।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य राजुलबेन देसाई ने वन स्टाप सेंटर सखी का निरीक्षण करने के साथ महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित एवं अन्य कार्मिकांे से इसके संचालन के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने अब तक के प्रकरणांे के बारे मंे जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान राजपुरोहित ने बताया कि अब तक 9 प्रकरण प्राप्त हुए है। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य राजुलबेन देसाई ने वन स्टाप सेंटर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि अधिकाधिक महिलाआंे को इसका लाभ मिल सके। देसाई ने मौजूदा भवन को अपर्याप्त बताते हुए नए भवन का विकल्प तलाशने के निर्देश दिए। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के भवन मंे महिला थाना संचालित होने के बारे मंे जानकारी दी गई। इस पर देसाई ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर उक्त भवन खाली करवाने के संबंध मंे अनुरोध करने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य राजुलबेन देसाई ने सिवाना क्षेत्र का दौरा कर विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने महिलाआंे को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार एवं स्वरोजगार के जरिए सशक्त बनाने की बात कही।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...