बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

तिलवाड़ा पशु मेले की समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश

बाड़मेर, 13 फरवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को तिलवाड़ा पशु मेला स्थल का निरीक्षण कर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने तिलवाड़ा पशु मेले से पूर्व मैदान के समतलीकरण, पशुओं एवं पशुपालकों के ठहरने की व्यवस्था, पानी तथा बिजली की व्यवस्था, अस्थाई पुलिस चौकी समेत अन्य तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुलिया निर्माण का कार्य एक माह में पूरा करने के निर्देश दिए। ताकि मेला आयोजन में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्होंने विकास अधिकारी रामावतार शर्मा एवं सरपंच शोभ सिंह को मेला मैदान में झाड़ियों की कटाई करवाने एवं पशु खेलियों की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। 
 जिला कलक्टर गुप्ता ने तिलवाड़ा पशु मेले के इतिहास एवं आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने डाक बंगला का निरीक्षण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी अनिल कुमार मेहला, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक अमीलाल सहारण, नारायण सिंह सोलंकी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी जन समस्याएं

पात्र बच्चों को पालनहार योजना से लाभान्वित करने के निर्देश

बाड़मेर, 13 फरवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार रात्रि में रामसर का कुंआ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता से समस्याओं का समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने पालनहार योजना से पात्र बच्चों को लाभान्वित करवाने के लिए तीन दिन में सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना सम्बन्धित ग्रामीणों की अपीलें निस्तारित करने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इन योजनाओं के प्रति स्वयं जागरूक रहेंगे, तभी वे इनका समुचित लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन पूर्ण एवं सही रूप से भरा जाए, ताकि फार्म निरस्त होने की कोई संभावना नहीं रहे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की पेंशन, छात्रवृत्ति, व्यक्तिगत लाभकारी योजनाओं का सीधा पैसा संबंधित लाभार्थी के बैंक खातों में जाता है, इसलिए वे अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से जुड़वा लें।
इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, पालनहार योजना एवं महिला एवं बाल विकास विभाग समेत अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए इसका अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए कहा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी ने स्वाइन फ्लू की रोकथाम के बारे मंे अवगत कराया। शिविर में ग्रामीणों ने बिजली, पानी समेत अन्य जन समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया। जिस पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालू राम, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र,विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, सरपंच विशनाराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

शोकाकुल परिवार को सांत्वना देकर 2.25 लाख की सहायता सौंपी

बाड़मेर, 13 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बालोतरा उपखंड अधिकारी के वाहन चालक भोमाराम के आकस्मिक निधन पर शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के साथ 2.25 लाख रूपए की सहायता सौंपी।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल ने बुधवार को वाहन चालक भोमाराम के घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। उन्हांेने अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे से एकत्रित की गई 2.25 लाख रूपए की सहायता राशि सौंपी। उल्लेखनीय है कि वाहन चालक भोमाराम की कुछ दिन पूर्व सड़क हादसे मंे मृत्यु हो गई थी।

जिला स्तरीय जन सुनवाई आज

बाड़मेर, 13 जनवरी। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन इस माह के द्वितीय गुरूवार 14 फरवरी को प्रातः 11 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।  
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।  

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...