शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत शनिवार को बाड़मेर दौरे पर

बाड़मेर, 09 दिसम्बर। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत शनिवार 10 दिसम्बर को बाड़मेर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत शनिवार 10 दिसम्बर को प्रातः 06ः30 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर सुबह 9 बजे बाड़मेर पहुंचेगें। वे बाड़मेर में आलोक आश्रम में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होगें। वे 10 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर 12 बजे गडरारोड़ पहुंचेगें तथा भामाशाह सम्मान समारोह में भाग लेगें। इस के पश्चात वे दोपहर 03ः30 बजे खुडाणी गांव गडरारोड़ के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होगें। वे सायं 4 बजे खुडाणी गांव गडरारोड़ से प्रस्थान कर शाम 6 बजे खोथो की ढाणी, बायतु पहंुचेगें तथा स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होगें। इस के पश्चात वे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
-0-

आधार संग्रहण के लिए विशेष शिविर रविवार को

बाड़मेर, 09 दिसम्बर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विवरण को जोड़ने और प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर मतदाताओं से आधार डाटा संग्रहण का कार्य मुख्य रूप से संपादित किया जा रहा है। इसको लेकर 11 दिसम्बर को विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लोक बंधू ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर इसके लिए दिसम्बर माह तक विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे है। संबंधित क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी संबंधित राजकीय एवं गैर राजकीय संस्थाओं को यह कार्य संपादित करने के लिए अवकाश के दिन खुले रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उनके मुताबिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 एवं 25 दिसम्बर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने परिक्षेत्र से संबंधित भाग संख्या के बीएलओ को सूचित करें कि इन तिथियों को आयोजित विशेष शिविर में मतदान केंद्र पर प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाताओं की आधार संख्या को फार्म 6 बी में एकत्र करना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

सैनिक कल्याण समिति अध्यक्ष जसोल रविवार को बाड़मेर आएंगे

उण्डू में करेगें कृषिनोवा केन्द्र का उद्घाटन

बाड़मेर, 09 दिसम्बर। सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्रसिंह जसोल रविवार 11 दिसम्बर को बाड़मेर आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्रसिंह जसोल रविवार 11 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर 10ः30 बजे उण्डू पहुंचेगे जहां वे कृषिनोवा केन्द्र का उद्घाटन करेगें। वे दोपहर 12ः30 बजे उण्डू से प्रस्थान कर 1 बजे भीयाड़ पहुंचकर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होगें तथा उसके बाद वे भीयाड़ से दोपहर 01ः30 बजे प्रस्थान कर 02ः30 बजे गिड़ा पहुंचकर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होगें। वे गिड़ा से 03ः30 बजे प्रस्थान कर 04ः30 बाड़मेर पहुंचेगें तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेगें। वे सोमवार को प्रातः 09ः30 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर बाड़मेर शहरी क्षैत्र में आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेगें। वे 11ः30 बजे बाड़मेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
-0-

कुशल वाटिका के सामने दुर्घटनाओं की रोकथाम पर सार्थक चर्चा

बाड़मेर, 09 दिसम्बर। एन.एच. 68 पर कुशल वाटिका के सामने दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु निवारण उपायो के संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित की अध्यक्षता में शुक्रवार सांय कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कुशल वाटिका के सामने होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के सुरक्षा उपायों पर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार के साथ समीक्षा की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 पर कुशल वाटिका के निकट होने वाली दुर्घटनाओं की विस्तरित जांचकर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों से व्यापक चर्चा पश्चात् कहा कि दुर्घटना संभावित एवं संवेदनशील क्षेत्रों में लाईटिंग करवाने, साईन बोर्ड लगवाने समेत अन्य कार्य प्राथमिकता से करवाएं जाए तथा दुर्घटना घटित संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक एहतियाती उपाय करने के निर्देश दिए।
बैठक में परियोजना निदेशक एनएचएआई दिग्विजय सिंह, यातायात सहायक राजीव परिहार, एक्सीएन एमसी दिलीप माथुर, एक्सीएन पीएचईडी एस.एस. यादव समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

समेकित विकास को बैंकर्स सकारात्मक रहे - लोक बन्धु

 जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 09 दिसम्बर। समाज के कमजोर वर्ग की आर्थिक परिस्थितियों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वित्तीय साक्षरता को बढावा देते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में बैंकर्स सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए ऋण आवेदन पत्रो पर त्वरित कार्यवाही करें ताकि आमजन तक अधिक से अधिक लाभ पहंुचाया जा सके। यह बात जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार सांय आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक के दौरान कही।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वितीय रूप सशक्त करने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होनें बैंकर्स से उक्त उद्देश्य के अनुरूप योजनाओं के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की बात कही। उन्होनें कहा कि प्राप्त आवेदनों में कमियां होने पर आवेदकांे का सहयोग कर कमियों को दुरस्त करने में मदद करें। उन्होनें कहा कि आवेदनों पर समय पर उचित कार्यवाही नहीं करने एवं टालने की प्रवृति नहीं अपनाएं। उन्होनें विभिन्न योजनाओं में आवंटित किए गए ऋण के लक्ष्य निर्धारित समय सीमा में प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होने बैकर्स से अद्यतन सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए ताकि योजनाओं पर प्रभावी समीक्षा की जा सकें। उन्होने लम्बित ऋण प्रकरणों के संबंध मे कारण सहित सूचनाएं उपलब्ध कराने को कहा।
  जिला कलेक्टर ने कहा कि इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना मुख्यमंत्री लघु उद्यम प्रोत्साहन योजना में लक्ष्य के अनुरूप ऋण जारी करने को कहा। साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत के लक्ष्यों की भी समीक्षा की गई तथा इस दौरान प्रोटेन्सियल लिंक क्रेडिट प्लान पुस्तिका का विमोचन किया।
इस दौरान अतिरिक्त सहायक प्रबन्धक राजेन्द्र बालोत ने बैकर्स द्वारा दिये जाने वाले ऋण एवं जमाओं की समीक्षा करते हुए बताया कि बैकर्स का उदेश्य आपसी समन्वय के साथ अधिक से अधिक लोगों को वितीय सहायता पहुंचाना है। जिसके लिए सभी बैकर्स को सक्रिय रूप से कार्य करना होगा।
    इससे पूर्व लीड बैंक अधिकारी गिरधारी लाल ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में सक्रियता दिखाते हुए अधिक से अधिक छोटे ऋण दाताओं को ऋण जारी करने की बात कही तथा सभी वितीय योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
बैठक में डीडीएम नाबार्ड अधिकारी महेन्द्रसिंह समेत विभिन्न बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...