मंगलवार, 17 जनवरी 2023

पशुधन बीमा योजना प्रारंभ, प्रत्येक परिवार में पांच पशुओं का होगा बीमा

बाडमेर, 17 जनवरी। पशुपालन विभाग बाडमेर के नेहरू नगर स्थित कार्यालय में मंगलवार को पशधनु बीमा योजना को लेकर बैठक व संगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें जिले के समस्त नोडल अधिकारी, पशु बीमा मित्र, जिला स्तरीय अधिकारी व संबधित बीमा कंपनी के अधिकारी मौजूद रहें।

      पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विनयमोहन खत्री ने बताया कि बीते दिनों लंपी रोग ने जिले सहित समूचे प्रदेश का पशुधन प्रभावित हुआ था। इस रोग के कारण गोवंश की मौत होने से पशुपालकों पर दोहरी मार पड़ी। दूधारू पशु की मौत के बाद कई पशुपालकों के सामने घर का खर्चा निकालना मुश्किल हो गया था। परेशानी के इस वक्त में सरकार ने पशुपालकों को संबल प्रदान करते हुए पांच साल से बंद बहुप्रतीक्षित पशुधन बीमा योजना को फिर से शुरू कर दिया है। केन्द्र सरकार ने नेशनल लाइव स्टोक मिशन के तहत रिस्क मैनेजमेंट के तहत संचालित पशुधन बीमा योजना को फिर से शुरू कर दिया है। द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी को जिले में 1000 पशुओं का बीमा करने के लिए अधिकृत किया गया है। बैठक में जिले के प्रत्येक पशु चिकित्सक को 20 पशुओं का बीमा करवाने का लक्ष्य आवंटित कर यथाशीघ्र प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।
      उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार के अधिकतम पांच पशुओं का बीमा किया जाएगा। उन्होने बताया कि योजना के तहत पशुओं का बीमा करवाने के लिए बीमा का वार्षिक भुगतान 4.42 प्रतिशत पशुपालक को देना होगा, जो प्रीमियम दरें एससीएसटी व बीपीएल पशुपालकों के लिए प्रीमियम का 70 प्रतिशत अनुदान तथा अन्य संवर्ग के पशुपालकों के लिए प्रीमियम का 50 प्रतिशत अनुदान केन्द्र व राज्य सरकार वहन करेगी। पशुओं की कीमत पशुओं के स्वास्थ्य व दूध उत्पादन क्षमता के आधार पर पशु चिकित्सक व बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों की ओेर से तय की जाएगी। 
नजदीकी केन्द्र पर होगा बीमा
द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक देवेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि पशुपालकों को बीमा कराने के लिए कई सहुुलियत प्रदान की है, बीमा कराने के लिए पशुपालकों को नजदीकी पशु चिकित्सा केन्द्र पर प्रभारी व पशु बीमा मित्र से सम्पर्क करना होगा। जहां पर वो अपने पशु का आसानी से बीमा करवा सकता है। हालांकि आवेदन पत्र, पशु का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, पशु के कान में लगे टैग सहित फोटो, बीपीएल कार्ड, एससीएसटी से संबंधित दस्तावेज की प्रति, बैंक का नाम, खाता संख्या, आईएफसी कोड, आधार कार्ड, प्रीमियम राशि पशुपालक को देनी होगी। पशु का टैग खोने पर कंपनी को 48 घंटे के अंदर इसकी सूचना देनी होगी। पशु की मृत्यु होने पर तत्काल बीमा कंपनी को सूचित कर निकटतम पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवाकर दावा भिजवाना होगा। मृत पशु का शव 24 घंटे तक बीमा कंपनी के प्रतिनिधि हेतु मौका मुआयना के लिए सुरक्षित रखना होगा।
-0-

पाला एवं शीतलहर से रबी फसल में खराबा होने से विशेष गिरदावरी की स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश जारी

बाड़मेर, 17 जनवरी। जिले में शीतलहर और पाला गिरने से रबी फसल में हुए खराबे के लिए विशेष गिरदावरी कराई जाएगी।

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में गिरदावरी भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश में निर्धारित किये गये मापदण्डो के अन्तर्गत की जाएगी। रबी फसल 2022-23 (सम्वत् 2079) में बोयी गयी फसलों में पाला एवं शीतलहर से नुकसान का तत्काल सर्वे करवाकर प्रभावित ग्रामों में आवश्कतानुसार निर्धारित मापदण्डो के अन्तर्गत विशेष गिरदावरी शीघ्रताशीघ्र करवाकर रिपोर्ट आपदा प्रबंधन एवं सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को भिजवाई जाएगी। ताकि प्रभावित काश्तकारों में खराबे का मुआवजा दिया जाएगा।
-0-

प्रभारी मंत्री विश्नोई रहेंगे गुरूवार से जिले की यात्रा पर

जिला व उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में करेंगे परिवेदनाओं का निस्तारण

बाड़मेर, 17 जनवरी। जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम और कारखाना राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई गुरूवार 19 जनवरी से जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे जिला व उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक भाग लेगें।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम और कारखाना राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई जिले की यात्रा के दौरान गुरूवार 19 जनवरी प्रातः 10 बजे जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेगें तथा प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक लेगें। जिसमें समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय से वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित रहेंगे। वे दोपहर 12 बजे मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन अस्पताल एवं मेडिकल विभाग के बजट घोषणाओं की प्रगति का भौतिक निरीक्षण करेगें इस के पश्चात वे चौहटन चौराहा पर निर्माणाधीन आरओबी की प्रगति का भौतिक निरीक्षण करेगें। वे दोपहर 2 बजे उपखण्ड मुख्यालय चौहटन में आयोजित जनसुनवाई एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेगें। सांय 4 बजे उपखण्ड मुख्यालय धोरीमन्ना में आयोजित जनसुनवाई एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेगें।
उन्होंने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री विश्नोई शुक्रवार 20 जनवरी को दोपहर 2 बजे उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा में आयोजित जनसुनवाई एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेगें। वे सांय 4 बजे उपखण्ड मुख्यालय सिवाना में आयोजित जनसुनवाई एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेगें।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई व सतर्कता समिति की बैठक के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों जिला मुख्यालय पर तथा समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय से वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये। उन्होंने उपखण्ड स्तरीय बैठक एवं जनसुनवाई से संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं संबंधित उपखण्ड अधिकारीयों को सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।
-0-

दस साल पहले बने आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी, यूआईडीएआई ने जारी किए दिशा निर्देश

आधार डेटा किया जा सकता है ऑनलाईन अपडेट

बाड़मेर, 17 जनवरी। यूआईडीएआई नई दिल्ली ने 10 वर्ष पूर्व बने तथा बाद के वर्षों में अपडेट नहीं हो पाए आधार कार्ड्स के धारकों से कहा है कि वे अपने आधार कार्ड के डेटा को अपडेट कर लें।
  सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सयुक्त निदेशक मोहन कुमार सिंह चौधरी ने बताया कि सभी आधार नम्बर धारकों को यूआईडीएआई द्वारा दस्तावेज अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की गई है, जिसके द्वारा आधार नम्बर धारक व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण (पीओआई) और पते के प्रमाण (पीओए) दस्तावेजों को आधार डेटा में अपडेट कर सकता है। इस सुविधा को यूआईडीएआई के माय आधार पोर्टल पर ऑनलाईन एक्सेस किया जा सकता है अथवा किसी भी नजदीकी आधार नामांकन केन्द्र पर जाकर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यूआईडीएआई नई दिल्ली के निर्देशानुसार ऐसे व्यक्ति, जिन्होंने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनवाया था एवं इसके उपरान्त विगत वर्षों में अपडेट नही करवाया है ऐसे आधार धारकों को दस्तावेज अपडेट करवाना जरूरी है। उल्लेखनीय है कि आधार नम्बर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं में सत्यापन के लिये किया जाता रहा है। इसे देखते हुए यूआईडीएआई ने यह निर्देश जारी किए हैं। इनमें स्पष्ट किया गया है कि इन योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिये आधार नम्बर धारकों को अपने नवीनतम व्यक्तिगत विवरण से आधार डेटा को अपडेट रखना जरूरी होता है ताकि आधार नम्बर धारक के प्रमाणिकरण व सत्यापन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
-0-

अजा-जजा परिवारो को मिलेगी चिरंजीवी योजना की सौगात

प्रत्येक पंचायत समिति पर दस लाख रूपए व्यय होंगे

बाड़मेर, 17 जनवरी। जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के परिवारांे को स्वास्थ्य बीमा की सौगात मिलेगी। इसके लिए पन्द्रहवें वित आयोग के जरिए प्रत्येक पंचायत समिति में 10 लाख रूपए प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा। बाड़मेर जिला प्रशासन एवं जिला परिषद ने यह अभिनव पहल की है।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि पन्द्रहवें वित आयोग मंे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ग्रामीण इलाकांे मंे रहने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के परिवारांे को लाभांवित करने का प्रावधान है। इनके प्रीमियम का व्यय जिला परिषद एवं पंचायत समिति स्तर पर उपलब्ध राशि से वहन किया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि वंचित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिवारांे को स्वास्थ्य बीमा से लाभांवित करवाने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंजीकरण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। इसके लिए संबंधित पंचायत समितियांे मंे अतिरिक्त विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
  मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि अतिरिक्त विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी अपने कलस्टर मंे महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चिकित्सा विभाग के कार्मिकांे से समन्वय स्थापित कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारांे का शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाएंगे।  
ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरांे का आयोजन
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारांे का पंजीकरण करवाने के लिए मंगलवार को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन किया गया। इस दौरान वंचित परिवारांे का पंजीकरण करते हुए पालिसी दस्तावेज वितरित किए गए।
क्या है मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राजस्थान के प्रत्येक परिवार के लिए 10 लाख का केशलेस बीमा कवरेज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सरकारी एवं इस योजना से जुड़े अस्पतालांे मंे निर्धारित सीमा तक निःशुल्क उपचार करवाया जा सकता है। इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थियों को पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं होती है। इनका बीमा प्रीमियम राज्य सरकार की ओर से वाहन किया जाता है। लघु एवं सीमांत कृषक, संविदा कर्मी एवं अन्य लाभार्थी स्वयं पंजीकरण कर सकते हैं या फिर ई-मित्र पर करवा सकते हैं। इनका बीमा प्रीमियम राज्य सरकार की ओर से वाहन किया जाता है। इसके अलावा अन्य परिवारों को 850 रूपए प्रति वर्ष प्रीमियम का भुगतान करना होगा। आवेदन करने के लिए जन आधार नंबर या जन आधार पंजीयन रसीद होना अनिवार्य है। जन आधार कार्ड नहीं होने पर सर्वप्रथम जन आधार नामांकन करवाना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ 1 मई 2021 से दिया जा रहा है।
-0-

‘‘मतदान जैसा कुछ नहीं‘’ थीम पर आधारित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम

बाड़मेर, 17 जनवरी। 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।

  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी एवं इससे पूर्व होने वाले कार्यक्रमांे मंे थीम ‘‘मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान जरूर करेंगे हम’’ को केन्द्रित रखते हुए आयोजन करने के निर्देश दिए गए है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न राजकीय विभागांे, संस्थानांे, निकायांे मंे मतदाताआंे की ओर से ली जाने वाली शपथ के फोटोग्राफ सोशल मीडिया एवं वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्हांेने बताया कि मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी मतदाता सूची मंे जुड़े नए मतदाताआंे को ईपिक देकर सम्मानित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 18 से 25 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसके तहत 18 जनवरी को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय मंे निबंध एवं राजकीय महिला महाविद्यालय मंे रंगोली प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी तरह 19 जनवरी को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय मंे भाषण एवं राजकीय महिला महाविद्यालय मंे पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 20 जनवरी को राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर मंे चुनावी प्रक्रिया मंे तकनीकी नवाचार के संबंध मंे मॉडल निर्माण प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिला कलक्टर कार्यालय परिसर मंे 25 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई जाएगी। जबकि जिला स्तरीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे राजकीय महिला महाविद्यालय, बाड़मेर मंे आयोजित होगा। इन प्रतियोगिताआंे मंे प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियांे की सूची 20 जनवरी को सांय 5 बजे से पूर्व भिजवाने के निर्देश दिए गए है। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तरीय समारोह के दौरान स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह के आयोजन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समस्त संस्था प्रधानांे एवं ईएलसी नोडल अधिकारी को लोकतंत्र मंे मतदान की भूमिका एवं विभागीय आईटी एप्लीकेशन संबंधित जानकारी प्रदान करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।
स्वीप के प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियांे, स्वंयसेवी संस्थानांे, स्थानीय ब्रांड एम्बेसडर, आइकन्स, विद्यार्थियांे, एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेटस एवं मीडिया के प्रतिनिधियांे को आमंत्रित किया जाएगा।
-0-

यातायात के नियमों की पालना नैतिक जिम्मेदारी - जैन

 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

बाड़मेर, 17 जनवरी। जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के संयुक्त तवावधान में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह का मंगलवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में समापन समारोह हुआ। ‘‘परवाह करेंगे सुरक्षित रहेंगे‘‘ के सकलप के साथ यह सप्ताह समाप्त हुआ।
इस अवसर पर राजस्थान गोसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने लापरवाही से सड़क हादसों में हुई वृद्धि पर चिन्ता जाहिर करते हुए सड़क सुरक्षा नियम के पालना की बात कही तथा उन्होंने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाने पर स्वयं के साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल देते हैं। हमें वाहन चलाते समय अपने परिवारजनों का ध्यान रखते हुए यातायात के नियमों की पालना कर वाहन चलाना चाहिए और यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है।
इस दौरान जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि परिवहन के साधनों में वृद्धि के कारण यातायात की समस्या निरंतर बढ़ रही है तथा हमें सड़क यातायात नियमों को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाना चाहिए। सड़क पर चलने वाले सभी लोगों को नियमों की पालना करना आवश्यक है। जिला कलेक्टर ने ‘‘रोको और टोको‘‘ के साथ नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही। साथ ही दुर्घटना से बचने में सीट बेल्ट और हेलमेट की महत्ता को भी बताया।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिस दिन व्यक्ति खुद की जान बचाने के लिए यातायात के नियमों की पालना करने लगेगा तो चालान स्वतः ही बंद हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि यातायात के नियमों की पालना कर हम सड़क दुर्घटना से बच सकते हैं। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वह अपने परिवारजनों को शपथ दिलाये की वे सड़क पर वाहन चलाते समय सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे। साथ ही बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा पुलिस पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से वे सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम एवं महिला सशक्तिकरण के संबंध में लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
  इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह में किए गए कार्यों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। वही पुलिस उपाधीक्षक राजीव परिहार ने कहा कि जागरूकता के साथ स्वयं का अनुशासित होना अति आवश्यक है जिससे हम सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रेमसिंह निर्मोही के द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में नाटिका के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने एवं सड़क नियमों के पालना के संबंध में जागरूक किया गया।
इससे पूर्व राजस्थान गोसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन को जिला परिवहन अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी, जिला कलेक्टर लोकबंधु का जिला पुलिस उपाध्यक्ष राजीव परिहार, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव का स्वागत सीएसआर हेड हरमीत सेहरा तथा वेदांता कैन आयल एंड गैस सीएसआर हेड हरमीत सेहरा का स्वागत परिवहन निरीक्षक बगताराम के द्वारा बुके भेंट कर किया गया।
ये हुए सम्मानित -
32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर लोकबंधु और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के द्वारा वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस सीएसआर हेड हरमीत सेहरा, नवरचना महिला विकास ट्रस्ट से लोकेश उपाध्याय, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के सिद्धिक खान, एमबीसी गर्ल कॉलेज के प्राचार्य हुकमाराम, बीएसएफ से तुलेंद्र कुमार तुल, भोसले आनंद, प्रवीण कुमार, अरविंद कुमार यादव, मुजम्मिल, वेदांता केयर्न आयल एंड गैस मैनेजर रोड सेफ्टी टीम विमल शाह, राहुल शर्मा, लच्छाराम चौधरी, रमाया नायर, प्रांजल खरे, मगाराम सारण, नागरिक सुरक्षा विभाग के ओमप्रकाश, यातायात पुलिस से एएसआई हनुवंतसिंह, जिला परिवहन कार्यालय वरिष्ठ सहायक भूराराम, यातायात पुलिस से गिरधरसिंह को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा 32वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में आयोजित की गई प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुआ नंबर 3 में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता ज्योति डाभी, गोपाल और रोशनी को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम स्टेशन रोड बाड़मेर में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता में विजेता जोगाराम, अचलाराम एवं कुलदीपसिंह को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ राजकीय महिला महाविद्यालय बाड़मेर में आयोजित हुई सड़क सुरक्षा संबंधी प्रश्नोत्तरी में विजेता प्रतिभागियों दीपिका, जिज्ञासा जांगिड़, अनुष्का डाबी और जानवी जांगिड़ को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन हरीश सुथार के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में नागरिक सुरक्षा विभाग के द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को सीपीआर देने का प्रशिक्षण दिया गया जिससे घटना स्थल पर लोगों की जान बचाई जा सकें।
इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने सभी अधिकारियों, मीडिया बंधुओं एवं दर्शकगण का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...