मंगलवार, 2 मार्च 2021

मंगलवार को लगे 2596 मंगल टीके

बाड़मेर, 2 मार्च। जिले में मंगलवार को चयनित 37 चिकित्सा संस्थानों पर कुल 2596 लोगों को कोविड-19 का मंगल टीका लगाया गया । जिसमे 60 साल से ऊपर के 1355 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 89 बीमार लोगों व 544 हेल्थ केयर वर्कर को कोविड-19 की प्रथम खुराक तथा 538  हेल्थ केयर वर्कर को कोविड-19 की द्वितीय खुराक लगाईं गई । 

  राजकीय चिकित्सा संस्थानों में निशुल्क तथा निजी अस्पताल में 250 रूपए प्रति व्यक्ति की दर से टीकाकरण किया गया। जिला चिकित्सालय बाड़मेर में नवप्रवेशित एमबीबीएस विधार्थियों को भी मंगल टीका लगाया गया । यह टीका लगवाकर विधार्थीयो ने स्वंय को गौरवान्वित महसुस किया । पायलाकला निवासी 102 वर्षीय श्रीमती लासी देवी ने दूसरो को प्रेरणा देते हुये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पायलाकला में टीका लगवाया । जिला न्यायधीश श्री देवेन्द्र जोशी ने उपजिला चिकित्सालय बालोतरा में मंगल टीका लगवाया । 

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया की शुक्रवार 5 मार्च को उपजिला चिकित्सालय बालोतरा में नियमानुसार सेवारत व सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्ता, क्लर्क एवं उनके परिवार के सदस्यों को कोविड-19 की प्रथम खुराक लगाईं जायेगी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने मंगलवार को बालोतरा में निजी अस्पताल बाबा रामदेव हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर का निरीक्षण कर वहां कोविड टीकाकरण केंद्र की स्थापना हेतु आवश्यक व्यवस्थाओ का जायजा लिया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया की बुधवार को इसके तहत जिला अस्पताल में तीन साईट पर, उपजिला अस्पताल बालोतरा में दो साईट पर तथा बिशाला, खडीन, रामसर, रानीगांव, सिणधरी, नोखडा, चवा, पायलाकला, शिव, गडरारोड, हरसाणी, भियाड, बायतु, कवास, बाटाडू, गिडा, भाडखा, कल्याणपुर, पचपदरा, जसोल, पारलू, पाटोदी, मण्डली, सिवाना, समदडी, पादरू, धोरीमना, गुडामालानी, भूणिया, ओगाला, साता, चोहटन, धनाऊ, सेडवा के सरकारी अस्पताल में व एक निजी अस्पताल नवजीवन हॉस्पिटल में कोविड-19 का टीका लगेगा। इस अभियान के तहत लोग खुद घर बैठे कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु एप या टीकाकरण केंद्र पर पंजीकरण करवाकर टीका लगवा सकते हैं।




कोविड-19 टीकाकरण के तृतीय फेज के सफल क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश जारी

 बाड़मेर, 02 मार्च। जिले में कोविड वैक्सीनेशन का तृतीय चरण 01 मार्च से शुरू हो गया है जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को टीके लगाए जाएंगे तथा 45 से 59 साल के व्यक्तियों जिनको अन्य गम्भीर बीमारी है, को भी रजिस्ट्रर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर के सर्टिफिकेट के आधार पर वैक्सीन लगाई जानी है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा द्वारा जिले में कोविड-19 टीकाकरण के तृतीय चरण के सफल क्रियान्वयन हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए है। उन्होने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी समस्त कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी होंगे तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र के लिए आयुक्त नगर परिषद/ अधिशाषी अधिकारी नगर परिषद सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे। उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स के माध्यम से समस्त कार्य सम्पादित किया जाएगा। ब्लॉक टास्क फोर्स की प्रतिदिन बैठक आवश्यक रूप से आयोजित की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत वाईज एवं शहरी क्षेत्र में वार्ड वाईज शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि सेशन साईट का चयन उपखण्ड स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सेशन साईट सर्वप्रथम पीएचसी/सीएचसी वाले ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही सुनिश्चित की जाए एवं विधानसभा के बूथवार लाभार्थियों को बुलाया जाए। प्रत्येक दिन 300 तक लाभार्थियों को बुलाया जा सकता है। मुख्यालय वाली ग्राम पंचायतों पर टीकाकरण कार्य पूरा होने पर अगले चरण में पीएचसी/सीएचसी के निकटवर्ती ग्राम पंचायतों में टीकाकरण का शेड्यूल जारी किया जावें। केम्प शेडयुल इस प्रकार बनाया जावे कि 20 दिन में ही सभी ग्राम पंचातों के समस्त लाभार्थियों का टीकाकरण हो सकें। उन्होने बताया कि वोटर लिस्ट के आधार पर 60 वर्ष से ऊपर उम्र वाले लोगों की सूची बीएलओ द्वारा तैयार करवाई जाएगी तथा बीएलओ द्वारा मोबाईल नम्बर एकत्रित करने के साथ प्रि-रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा ताकि साईट बनाने एवं आगामी शेडयूल बनाने में आसानी रहें। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर आईटी सेल के माध्यम से कैम्प आयोजन करने का कार्य किया जाएगा। इस हेतु ब्लॉक स्तर पर एक आईटी सैल का गठन किया जाएगा।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी पंचायत स्तर पर समिति का गठन करेंगे जिसमें प्रधानाचार्य, बीएलओ, पटवारी, ग्राम सेवक, सरपंच, वार्ड पंच, राशन डीलर, एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता को सम्मिलित किया जाएगा। पटवारी अथवा ग्राम सेवक मे से किसी एक को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार टीम में लिया जा सकता है। प्रति सप्ताह 5 दिवस शिविरों का आयोजन किया जाएगा। बीएलओ निर्वाचन नामावली के अनुसार लाभार्थियों का चयन कर सूची तैयार करेगा एवं सूची अनुसार वार्डवाईज लोगों को सूचित भी किया जाएगा। प्रत्येक शिविर पर बीएलओ आवश्यक रूप से निर्वाचक नामावली सहित उपस्थित रहेंगे एवं निर्वाचन नामावली के आधार पर 60 साल से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण के समय वैरिफिकेशन अनिवार्य रूप से किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि शिविरों के सफल क्रियान्वयन हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा, साथ ही शिविर से दो दिन पूर्व स्थानीय स्तर पर पटवारी, ग्राम सेवक, एग्रिकल्चर सुपरवाईजर, अध्यापक, बीएलओ, एएनएम, आंगनवाड़ी एवं आशा सहयोगिनी द्वारा सभी को सूचित एवं प्रेरित किया जाएगा। वैक्सीनेशन साईट पर प्राथमिकता से उन कार्मिकों की डयूटी लगाई जावे जिनका हाल ही में कोविड-19 वैक्सीनेशन हुआ है ताकि वे आमजन को कोविड वैक्सीनेशन के प्रति भ्रातियों को दूर कर उन्हें कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित कर सकें। प्रत्येक शिविर स्थल पर वैक्सीनेशन टीम में कम से कम पांच सदस्य होंगे जिसमेें 2 कार्मिक अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य विभाग से होंगे। चिकित्साकर्मी निगरानी कमरे में एईएफआई किट के प्रबंधन हेतु एईएफआई किट सहित उपस्थित रहेगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि शिविर स्थलों पर कम्प्यूटर मय प्रिन्टर एवं इन्टरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी प्रभारी अधिकारी अपने अपने ब्लॉक में मेडिकल टीम के साथ प्रत्येक सप्ताह बैठक लेकर अग्रिम प्लॉनिंग करेंगे एवं प्लानिंग के अनुसार वैक्सीन की अग्रिम डिमाण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी को भेेजी जाएगी ताकि सभी सेशन साईट पर वैक्सीन आपूर्ति समय पर की जा सकें। सभी विकास अधिकारी सभी सेशन साईट पर आवश्यक छाया पानी की व्यवस्था ग्राम पंचायतों के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...