मंगलवार, 31 जनवरी 2023

लम्बे समय से बकाया वादों को शीघ्र निपटाए - लोक बन्धु

 राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 31 जनवरी। राजस्व अधिकारियो की बैठक कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में मंगलवार दोपहर 2 बजे जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने लम्बे समय से लम्बित मामलों में वाद प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश जारी किये। उन्होने राजस्व अधिकारियों को बकाया राजस्व प्रकरणों की नियमित रूप से सुनवाई कर प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए साथ ही न्यायालयवार दर्ज, निस्तारित एवं बकाया राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा अधिक अवधि से लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने बजट घोषणा में किये गये भूमि आंवटन प्रकरणों, जिले के 221 साईट पर मोबाईल टॉवर लगाने, पशु चिकित्सालय तथा अस्पताल हेतु भूमि आंवटन पर विस्तृत चर्चा कर आने वाली समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर के द्वारा संस्थागत डिलेवरी पर चर्चा करते हुए पी.एच.सी. स्तर पर सुरक्षित प्रसव करवाने के संबंध में उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये साथ ही जर्जर सरकारी भवनों का भौतिक सत्यापन कर सूची भिजवाने को कहा। उन्होने उपखण्डवार विभिन्न प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन व आरक्षण, आबादी भूमि विस्तार, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के दर्ज, निस्तारित एवं बकाया प्रकरणों की समीक्षा की तथा राजकीय भूमि आवंटन के प्रकरणों को त्वरित निपटाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने ऑनलाईन दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने को कहा। उन्होने विभिन्न प्रयोजनार्थ भूमि संपरिवर्तन, नामान्तरकरण, सीमाज्ञान, नेखमबन्दी एवं विभाजन प्रस्ताव के संबंध में विस्तृत समीक्षा की तथा प्रकरणों के निस्तारण में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने भू-अभिलेख शाखा में जमा किये जाने वाले रिकॉर्ड को भिजवाने के निर्देश दिये। जिन तहसीलों में खसरें एवं गावों को छोड़कर तहसील को ऑनलाईन कर दी गई है उक्त कार्य पूर्ण करवाते हुए 15 दिवस में प्रगति से अवगत करवाने के निर्देश दिये। समस्त खातों की ऑनलाईन एवं प्राप्त नक्शें का प्रिन्ट से मिलान कर आने वाली विसंगतियों पर नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा। उपखण्ड अधिकारियों को राजस्व बकाया प्रकरणों में व्यक्तिगत जांच कर भुगतान में आने वाली समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। त्रिस्तरीय जनसुनवाई में ग्राम पंचायतों एवं उपखण्ड स्तरीय में प्राप्त परिवादों का निस्तारण करने को कहा।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने तहसीलदारों को कृषि आदान अनुदान से प्रभावित काश्तकारों के बैक खाता संख्या व आईएफसीआई नम्बर सही करवाने को कहा। उन्होंने पेयजल परिवहन एवं पशु शिविर और चारा डिपों के बिल शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिये। पटवारी और ग्राम सेवकों को सड़क दुर्घटना में मृतक के परिवार द्वारा तीस दिवस में मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना में आवेदन करवाने के निर्देश दिये तथा जीवन रक्षा योजना व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु विशेष अभियान चलाने की बात कही।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के. पंवार ने राजस्व समेत अन्य बकाया मामलों की प्रगति से विस्तार से चर्चा की। बैठक में प्रोबेशनर आईएएस निवृत्ति सोमनाथ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण समेत सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...