सोमवार, 2 मई 2022

वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी मंगलवार को बुरहान का तला जाएगें

 बाड़मेर, 02 मई। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी मंगलवार से जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर जन सुनवाई करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी मंगलवार 3 मई को बाड़मेर से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर 11 बजे बुरहान का तला पहुंचेंगे तथा पूर्व मंत्री गफूर अहमद के यहां आयोजित ईद मिलन समारोह में सम्मिलित होंगे तथा इसके पश्चात विधान सभा क्षेत्र गुडामालानी में जन सुनवाई करेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद जोधपुर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। 

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी 4 मई को जोधपुर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर 11 बजे मीठड़ा खुर्द (धोरीमना) पहुंच वैवाहिक समारोह तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 5 मई को विधानसभा क्षेत्र गुडामालानी में जनसुनवाई एवं सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम नगोणी धतरवालों की ढाणी (बायतु) में करेंगे। 

-0-

बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना का शट डाउन लेने से जलापूर्ति बाधित रहेगी

बाड़मेर, 02 मई। बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना का शट डाउन लेने के कारण 4 मई को प्रातः 6 बजे से 5 मई को प्रातः 6 बजे तक जलापूर्ति का सम्पूर्ण शट डाउन रहेगा।

जन स्वा. अभि. विभाग परियोजना वृत बाड़मेर एस.सी. जैन ने बताया कि बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना के प्रथम चरण के तहत मोहनगढ़ एवं भागू का गांव हैडवर्क्स पर पम्पों का रख रखाव एवं मोहनगढ़ से बाड़मेर तक की मुख्य पाईपलाईन का संधारण किया जाना है, इस हेतु 4 मई 2022 को प्रातः 6 बजे से 5 मई, 2022 प्रातः 6 बजे तक बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना से जुड़े हुए बाडमेर एवं जैसलमेर शहर तथा बाड़मेर एवं जैसलमेर जिले के योजना से जुड़े ग्रामों सहित रक्षा संस्थानों की जलापूर्ति का सम्पूर्ण शट डाउन रहेगा।
-0-

बाल विवाह रोकथाम के उपलक्ष्य में रैली का आयोजन

बाड़मेर, 02 मई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण राजस्थान उच्च न्यायालय पीठ जयपुर तथा तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं0 1 बाड़मेर) डॉ. मनोज जोशी के निर्देशानुसार न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय बाड़मेर सौभाग्य सिंह चारण द्वारा सोमवार को महाराजा छात्रावास से चौहटन चौराहा होते हुए महाराजा स्कूल शिव नगर बाड़मेर तक बाल विवाह रोकथाम हेतु प्रभात रैली का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. मनोज जोशी ने बताया कि अक्षय तृतीया के मौके पर बाल विवाहों का प्रमुखतया से होने की आशंका रहती है, जिसके संबंध में प्रशासन द्वारा समय समय पर बाल विवाह रोकथाम हेतु विधिक जागरूकता शिविर, रैली, मोबाईल वैन आदि के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाता है। उन्होने बताया कि बाल विवाह जहां भी होने की सूचना हो, उसकी जानकारी प्रशासन को दीे जाए, प्रशासन द्वारा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बताया कि बाल विवाह होना पाया जाने पर परिवार के सभी सदस्य, रिश्तेदार, टैन्ट, हलवाई, बैंड-घोडी तथा शादी में उपस्थित अन्य सभी दण्ड के भागीदार होते है, जिनके विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाती है। उन्होने बताया कि बाल विवाह एक दण्डनीय अपराध है, जिसमें कानून के तहत सजा का प्रावधान है। शादी करने की उम्र बालिकाओं के लिए 18 वर्ष और बालकों के लिए 21 वर्ष होना आवश्यक है। इस दौरान अन्य विधिक जानकारी भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अन्त में वहां उपस्थित महाराजा विद्यालय के व्यवस्थापक चेतन फडोदा, विद्यालय अध्यापकगण, स्काउट छात्र, विद्यार्थियों एवं आमजन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...