सोमवार, 20 जुलाई 2020

रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित


बाड़मेर, 20 जुलाई। जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के तहत प्राधिकार पत्र जारी किये जाने हेतु इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से 19 अगस्त, 2020 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि जिले में गडरारोड तहसील अन्तर्गत मगरा, सोलंकियों की बस्ती, बड़ी खडीन, आसाडी सीधीयान एवं जुड़िया, सेडवा तहसील अन्तर्गत लकड़ासर, तरला, ढेम्बा, नवातला बाखासर एवं पीरू का तला, रामसर तहसील अन्तर्गत खारा राठौड़ान एवं लकडियाली, चौहटन तहसील अन्तर्गत मीठडा, उदसियार, आटिया, कल्याणपुरा एवं रडली, धनाऊ तहसील अन्तर्गत सरूपे का तला, कितनोरिया, जाखड़ों को तला, बामणोर अमीरशाह, बाण्डाबैरा एवं नेतराड़, बाडमेर तहसील क्षेत्र में राणीगांव, बाडमेर मगरा, धोनरी नाडी, रामसर का कुंआ एवं बाड़मेर गादान, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड संख्या 24 पुराना, शिव तहसील क्षेत्र में बाटाडा, बायतु तहसील क्षेत्र में मायलों की ढाणी, गिडा तहसील क्षेत्र में खोखसर पश्चिम, खारडा भारतसिंह एवं शहर, सिणधरी तहसील क्षेत्र में एड मानजी एवं सिणधरी चौसिरा, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में पालीयाली, समदडी तहसील क्षेत्र में समदडी, सरवड़ी चारणान, कम्बों का बाड़ा एवं खण्डप तथा सिवाना तहसील क्षेत्र में मोकलसर प्रथम, मोकलसर द्वितीय, मोतीसरा एवं सिवाना में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र जारी किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र ई चालान द्वारा 100/- रूपये शुल्क जमा करवाकर प्राप्त कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...