बुधवार, 9 जून 2021

बाड़मेर आगार की बसों का संचालन गुरूवार 10 जून से

 बाड़मेर, 09 जून। राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन निर्देशों के अनुसर में श्री वृद्धिचन्द जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड से गुरूवार 10 जून से बाड़मेर आगार की बसों का संचालन प्रारम्भ किया जाएगा।

बाड़मेर आगार के मुख्य प्रबंधक उमेश नागर ने बताया कि बाड़मेर से जयपुर रूट के लिए बस सांय 6 बजे, बालोतरा के लिए प्रातः 10.30 बजे, अकली के लिए दोपहर 3 बजे, णिधरी के लिए प्रातः 10.30 बजे, शिवगंज के लिए दोपहर 1.30 बजे, चौहटन के लिए प्रातः 10 बजे एवं सांय 5 बजे, रामसर के लिए सांय 6.30 बजे, जोधपुर के लिए प्रातः 6 बजे, झुंझुनूं के लिए सांय 4.30 बजे, डूंगरपुर के लिए प्रातः 5.45 बजे, चौहटन-बाखासर के लिए प्रातः 6 बजे एवं पाली के लिए प्रातः 10 बजे बाड़मेर आगार की बसें प्रस्थान करेंगी।
उन्होनें बताया कि जयपुर से बाड़मेर के लिए बस सांय 7.05 बजे, बालोतरा से दोपहर 1.30 बजे, अकली से प्रातः 6 बजे, सिणधरी से दोपहर 1 बजे, शिवगंज से प्रातः 6 बजे, चौहटन से प्रातः 7 एवं दोपहर 12 बजे, रामसर से प्रातः 7 बजे एवं जोधपुर से प्रातः 11.30 बजे बाड़मेर के लिए बसों का संचालन होगा।
उन्होनें बताया कि यदि इन रूटों पर ऑनलाईन बुकिंग करनी है तो राजस्थान रोडवेज की वेबसाईट तथा आरएसआरटीसी रिजर्वेशन एप पर बुकिंग कराई जा सकती है। ऑनलाईन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैश बैक दिया जाएगा।
-0-

कोविड अनुकूल व्यवहार नहीं करने पर 301 लोगों पर 38,200 का जुर्माना

 बाड़मेर, 09 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार 8 जून को जिले में 301 व्यक्तियों से कुल 38,200 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में मंगलवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 216 व्यक्तियों से 26,900 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 3 व्यक्तियों से 1600 रूपये, बायतु में 3 व्यक्तियों से 300 रूपये, चौहटन में 6 व्यक्तियों से 800 रूपये, सेड़वा में 8 व्यक्तियों से 1000 रूपये, सिणधरी में 1 व्यक्ति से 100 रूपये, शिव में 1 व्यक्ति से 1000 रूपये, गडरारोड़ में 5 व्यक्तियों से 700 रूपये, बालोतरा में 40 व्यक्तियों से 4000 रूपयेे तथा सिवाना में 18 व्यक्तियों से 1800 रूपये को मिलाकर कुल 301 व्यक्तियों से 38,200 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में मंगलवार तक 80,534 व्यक्तियों से 1,36,56,276 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

बाखासर में बन्दरगाह के निर्माण से आर्थिक विकास को लगेंगें पंख - चौधरी

 विकास का बाड़मेर मॉडल

राजस्व मंत्री का मुख्यमंत्री एवं वेदांता चेयरमैन से अर्द्धशासकीय पत्र से आग्रह
बाड़मेर, 09 जून। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अर्द्धशासकीय पत्र लिखकर बाखासर के रण क्षेत्र में बंदरगाह निर्माण की संभावना एवं कार्ययोजना के संबंध में राज्य में कार्यरत अर्न्तराष्ट्रीय कम्पनीयों से तकनीकी एवं वैश्विक अनुभव का सहयोग लेकर केन्द्र सरकार के स्तर उचित कार्रवाई कराने के निर्देश देने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होनें वेदान्ता गु्रप के संस्थापक अनिल अग्रवाल सें उक्त संबंध में वैश्विक अनुभव का लाभ दिलाने सहित तकनीकी एवं अन्य सहयोग का अनुरोध किया है।
राजस्व मंत्री ने बताया कि राज्य में नवीन चिकित्सा भवनों एवं ऑक्सीजन प्लांट्स के वर्चुअल लोकार्पण एव शिलान्यास से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को संबल मिला है। उन्होनें कहा कि राजस्थान-गुजरात सीमा पर बाखासर क्षेत्र के रण क्षेत्र में बन्दरगाह निर्माण करवाने से औद्योगिक एवं आर्थिक विकास को अप्रत्याशित गति मिल सकेगी। पश्चिमी राजस्थान में कच्चे तेल एवं प्राकृतिक गैस के साथ ही ग्रेनाइट, बेन्टोनाइट, लाइम, लिग्नाइट जैसे खनिज पदार्थो के भण्डार है, वहीं जीरा, इसबगोल, ग्वार, बाजरा, खजूर, अनार के साथ ही कपडा उद्योग, हस्तशिल्प सहित कई बहुमूल्य चीजें उपलब्ध हैं जो निर्यात भी हो रही है।
उन्होनें बताया कि सांसद काल के दौरान भी लाकसभा में बात रखकर एवं मंत्री स्तर पर मांग रखी थी। ऐसे प्रमाण है कि प्राचीन समय में थार मरूस्थल एवं कच्छ का रण समुद्री क्षेत्र थे। कच्छ रण का समुद्र स्तर अन्य जगह से समान है। कच्छ रण को इंग्लिश चौनल की तरह ही किसी चेनल के माध्यम से जोड़ा जाये तो यहां बंदरगाहध्पोर्ट के रूप में विकसित करने से उसके माध्यम से विकास को गति मिलेगी।
-0-

लोक कलाकारों के संरक्षण को अनुग्रह सहायता मुहैया होगी

 पात्रता जांच कर विकास अधिकारियों को सूचियां भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर, 09 जून। कोविड-19 महामारी के दौरान लोक कलाकारों को अनुग्रह सहायता की पात्रता की जांच कर तीन दिवस में सूचियां भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बन्धु ने जिले के समस्त विकास अधिकारियों तथा आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर एवं बालोतरा को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लोक कलाकारों के ऐसे परिवार जिन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिल रही है तथा पूर्व में एक्स ग्रेसिया सहायता प्राप्त नहीं की गई है, ऐसे लोक कलाकारों की प्रमाणित सूचियां तीन दिवस में जिला कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि ऐसे लोक कलाकारों को अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान किया जा सकें।
-0-

जिला स्तरीय टास्क फोर्स में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा

 बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान

बाड़मेर, 09 जून। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने महिला शिक्षा को बढावा देने तथा लिंगानुपात में वृद्धि के लिए विभिन्न प्रोत्साहन कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। जिला कलक्टर ने जिले के सभी पंचायत मुख्यालयों पर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में गुड्डा-गुड्डी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए, जिसमें उस संबंधित ग्राम पंचायत के लिंगानुपात के आंकडे प्रदर्शित होंगे।
  जिला कलक्टर लोकबंधु ने समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठकों का नियमित आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होनें बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजना के अन्तर्गत विभिन्न कार्यकर्मों के आयोजन एवं महिला अधिकारिता के अन्तर्गत संचालित योजनाओं को आम जन तक पहुचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत नवाचार एवं आउटरिच गतिविधियों के आयोजन के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा उत्पीड़ित महिलाओं के आश्रय, चिकित्सा तथा विधिक सहायता के लिए जिला स्तर पर संचालित वन स्टॉप सेन्टर के कार्यो की समीक्षा की गई।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने जिले में कन्या भ्रूण हत्या पर रोक एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को कहा। इस दौरान जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक ने बताया कि भ्रूण लिंग जांच की मुखबीर योजना के वाट्सअप नम्बर 9799997795 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। इस मौके पर महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने जिला टास्क फोर्स की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.विश्नोई, पुलिस उप अधीक्षक सीमा चौपडा समेत टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित रहे।
-0-

जन सहभागिता से पौधारोपण अभियान को सफल बनाया जाएगा

 स्थानीय प्रकृति के अनुसार पौधों चयन कर बनेगी कार्ययोजना

बाड़मेर, 09 जून। जिले में वृहत स्तर पर अभियान चलाकर ब्लॉक स्तर तक पौधारोपण के लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी भी मौजूद थे।
इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने कहा की पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होनें कहा कि पौधारोपण के पश्चात प्रत्येक पौधें के संरक्षण के लिए जिम्मेवारी तय की जाए। उन्होनें कहा कि सभी विभागीय कार्यालयों में आवश्यकतानुसार पौधें लगाए जाए। उन्होनें आमजन को पौधारोपण के महत्व के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले मे ब्लॉक स्तर तक पौधारोपण अभियान चलाकर ब्लॉक की स्थानीय परिस्थिति के अनुरूप पौधें की किस्म एवं प्रकृति का चयन करने हुए पौधें लगाए जाए। उन्होनें कहा कि जिले की समस्त स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों एवं सड़कों के किनारों पर पौधारोपण किया जाए।
  उन्होनें आंगनवाडी केन्द्रों पर पोषण वाटिकाओं को विकसित कर उनका संरक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को औषधिय पौधों के घर-घर वितरण के लिए समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने उन्होनें कहा कि पौधारोपण अभियान को सफल बनाकर बाड़मेर को मॉडल के रूप में विकसित करें। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर जनसहभागिता से पौधरोपण किया जाए एवं पौधों की उत्तर जीविता के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी सौंपी जाए।
इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-



विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करे - लोकबंधु

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा


सीमावर्ती क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को पुख्ता प्रबंध
बाड़मेर, 09 जून। टीकाकरण के संबंध में भ्रांतियों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाकर आमजन को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए। जिले में 45 प्लस आयु वर्ग में शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने यह बात कही। इस दौरान जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई।
टीकाकरण के लिए पंचायत स्तर तक माइक्रो प्लानिंग
इस मौके पर जिला कलक्टर ने जिले में टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की तथा 45 प्लस आयुवर्ग के समस्त लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान आमजन को टीकाकरण के लिए जागरूक करें तथा उन्हें टीके के महत्व के बारे में भी बताए। उन्होनें कहा कि टीकाकरण के लिए पंचायत स्तर तक माइक्रो प्लानिंग कर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। उन्होनें कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में टीके के संबंध में भ्रांतियां मिलने पर विशेष अभियान चलाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
सीमावर्ती क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की जाए सुनिश्चित
इस दौरान उन्होनें कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर जिले में अंतिम छोर तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होनें कहा कि टैंकरों द्वारा पेयजल आपूर्ति का सत्यापन सही तरीके से किया जाए। इस संबंध में उन्होनें समस्त उपखण्ड अधिकारियों को टैंकरों का प्रतिदिन सत्यापन करने को कहा। उन्हानेें कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों गडरारोड, मुनाबाव इत्यादि में पेयजल की व्यवस्था की जाए। उन्होनें जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को स्वयं मौके पर जाकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने नए ट्यूबवैल एवं हैंड पंप के खुदाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने खराब हैंड पंप एवं ट्यूब वैल तुरंत दुरस्त कर रिपोर्ट करने को कहा।
क्षतिग्रस्त बिजली तंत्र को जल्द दुरस्त करें
इस दौरान उन्होनें आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त बिजली तंत्र को त्वरित कार्यवाही कर दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्हानेें कहा कि खराब जीएसएस एवं लाइनों की मरम्मत की जाए। स्कूलों में शत प्रतिशत विद्युतिकरण सुनिश्चित करें। उन्हानें बकाया कृषि कनेक्शन तुरंत जारी करने को कहा।
ऑक्सीजन प्लांट्स के निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण हो
जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए शिलान्यास किए गए ऑक्सीजन प्लांटों का निर्माण त्वरित गति सके करने के निर्देश दिए। उन्होनें इस संबंध में प्रतिदिन मॉनीटरिंग करते हुए निर्धारित समय में निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि जिला चिकित्सालय के समस्त वार्डो का नियमित सेनेटाईजेशन किया जाए। सामान्य बिमारियों से जुडे उपचार कार्य शुरू किए जाए। साथ ही उन्होनें चिकित्सकीय उपकरणों का इन्द्राज ई-उपकरण पर करने के निर्देश दिए।
बारिश से पूर्व बड़े नालों की हो सफाई
उन्होनें नगर परिषद आयुक्त को बारिश से पूर्व नाली-नालों की सफाई करने तथा क्षतिग्रस्त सड़कों की बारिश के बाद मरम्मत करने को कहा। उन्होनें डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होनें पंाच स्थानों पर जनता क्लीनिक चिन्हिकरण कर प्रारम्भ करने तथा प्लास्टिक प्रतिबंधों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चि करने के निर्देश दिए।
सामाजिक सुरक्षा हो कारगर
जिला कलक्टर ने डोर-टू-डोर सर्वे में कोरोना से हुए अनाथ बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होनें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित पात्र परिवारों को चिन्हित कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। 
         इस दौरान उन्होनें वन विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री जन औषधि योजना के अन्तर्गत घर-घर औषधीय पौधों के वितरण के लिए पर्याप्त तैयारियां सुनिश्चित की जाए। उन्होनें राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होनें 30 दिन से अधिक समय के बकाया प्रकरणों का प्राथकमिता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नाई, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.विश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल.मन्सूरिया सहित विभागीय अधिकारी उपस्थिति रहे।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...