शुक्रवार, 19 मई 2023

बाड़मेर में 23 मई तक रहेगी नहर बंदी

बाड़मेर, 19 मई। परियोजना सर्कल बाड़मेर के अधीक्षण अभियन्ता सतवीर सिंह यादव ने अवगत कराया है कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना में चल रही नहरबंदी में 5 दिन की बढ़ोतरी की गई है।

जिसके फलस्वरूप 21 मई को शाम 6 बजे से 23 मई शाम 6 बजे तक बाड़मेर शहर की पेयजल आपूर्ति पुर्णतया बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि 24 मई को होने वाली सभी जलापूर्ति सामान्य अन्तराल से दो दिन के अधिक अंतराल से होगी।
-0-

जोधपुर में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर 23 मई व 24 मई को

राष्ट्रिय व बहुराष्ट्रिय कम्पनियॉ मेले में भाग लेगी

हजारों युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
बाड़मेर, 19 मई। जोधपुर संभाग मुख्यालय पर दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर 23 व 24 मई को आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध होंगे।
जिला रोजगार अधिकारी श्रवण चौधरी ने बताया कि इस मेगा जॉब फेयर में जोधपुर संभाग के सभी जिलों के बेरोजगार युवा क्यूआर कोड स्कैन कर अपना अग्रिम रजिस्टेªषन करवा सकते हैं और इस मेगा जॉब फेयर में सभी युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की हैं। इस मेले में विभिन्न क्षेत्रों की एक सौ के करीब राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कम्पनियां भाग लेकर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।
चौधरी ने बताया कि सभी जिलों में राजकीय और निजी महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज, रोजगार कार्यालय, कलेक्ट्रेट और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिसमें स्कैन कर बेरोजगार युवा अपना अग्रिम पंजीयन करवा सकते हैं। रोजगार निदेषक ने सभी बेरोजगार युवाओं को अपने भविष्य के सपने साकार करने तथा रोजगार के स्वर्णिम अवसर हासिल करने के लिए इस मेगा जॉब फेयर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया हैं। इच्छुक अथ्यर्थी तुरंत वेब लिंक rajasthan.rozgaarmela.com/Jodhpur/Candidate/Candidate&Registration के माध्यम से भी पंजीकरण करा सकते है तथा पंजीकरण करने के पश्चात प्राप्त आईडी कार्ड अपने शैक्षणिक दस्तावेज के साथ नियत तिथि को सुबह 09 बजे रेजिडेंसी रोड पर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पंहुचे।
-0-



कुड़ला, सांभरा और खोखसर पुर्व में 20 मई को शिविर

 महंगाई राहत शिविर

कैंपों के माध्यम से आमजन को मिल रही राहत - पुरोहित
बाड़मेर, 19 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें।
प्रशासन गांवों के संग
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि शनिवार, 20 मई को जिले नान्द, पचपदरा, झांक, बुठ जैतमाल, आलपुरा, चाडार मदरूप, रातडी, भलगांव, लीलसर, सणपा मानजी और मिठौड़ा ग्राम पंचायत पर दुसरे दिन भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ कुड़ला, सांभरा, खोखर पुर्व, हरसाणी, रामदेरिया, दीनगढ़ और गोदारों का सरा ग्राम पंचायत पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि शनिवार, 20 मई को सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 में पालिका का ऑडिटोरियम हॉल में प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
-0-

बाड़मेर-सफलता की कहानी - सात पीढ़ी को राहत दे गया महंगाई राहत कैम्प

बाडमेर, 19 मई। गिड़ा क्षेत्र के पटाली नाडी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव दलोनियो की ढाणी के खसरा नंबर चार की 280 बीघा जमीन के कुल 61 खातेदारों का बंटवारा महंगाई राहत कैंप पटाली नाडी में हुआ।

शिविर प्रभारी प्रमोद चौधरी ने बताया कि आर आई खेताराम व पटवारी रेवताराम की पहल के चलते तहसीलदार हरीश सारण द्वारा पटाली नाडी के राजस्व ग्राम दलोनियो की ढाणी में करीबन 68 साल पुराना विवाद निपटाकर सात पीढ़ी के सम्मिलित खेत का बंटवारा करवाया गया। जिसमे सभी जीवित 61 लोगो में से करीब आठ से 10 लोगो की उम्र भी अब नौ दशक के करीब होने को आई। यह बंटवारा होते देखकर नेनूदेवी उम्र 82 वर्ष, केसराराम उम्र 85 वर्ष,  राजूराम उम्र 85 वर्ष इनके आंखो में खुशी के आंसू छलक आए।
इन्होंने बताया की हमें कभी उम्मीद नहीं थी कि हमारी जमीन का बंटवारा हमारे रहते हो जायेगा परंतु इस कैंप ने आज हमारे सात पीढ़ी का सुख कर गया।
इस मौके पर तहसीलदार हरीश सारण ने जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी एवं बायतु एसडीएम प्रमोद चौधरी की मौजूदगी में बंटवारा कर कागजात पटवारी को सुपूर्द किये। जिला प्रमुख महोदय ने पूरे परिवार के साथ बातचीत कर इतने बड़े बंटवारे के लिए सभी परिवारजनों एवं राजस्व विभाग की सराहना की।
-0-




बाड़मेर-सफलता की कहानी - तीन पीढ़ी से साथ में पड़ी जमीन के बंटवारे का हुआ समाधान

बाडमेर, 19 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप एवं  प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति धोरीमन्ना के ग्राम पंचायत बूठ जैतमाल में आयोजित हुआ।

शिविर प्रभारी ने बताया कि पालू देवी अपने पुत्रों व पोत्रों के साथ शिविर स्थल पर पहुंची। शिविर में पहुंचने पर उन्होंने अपनी 3 पीढ़ी से साथ में पड़ी जमीन के बंटवारे हेतु समस्त दस्तावेज शिविर प्रभारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत किए। शिविर प्रभारी द्वारा तहसीलदार व पटवारी के सहयोग से पालू देवी के परिवार के समस्त सदस्यों फगलूराम, पुरखाराम, दलाराम, किसनाराम, मगाराम, भंवराराम इन सभी की आपसी सहमति से करीब 25 साल से साथ में पड़ी 270 बीघा भूमि का बंटवारा करके संपूर्ण कागजी प्रक्रिया पूर्ण की गई।
शिविर में तुरंत ही मौके पर बंटवारे का काम होने पर पालू देवी के परिवार के सदस्यों द्वारा राज्य सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त करके धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
-0-



बाड़मेर-सफलता की कहानी - नेनाराम को मिली महंगाई से राहत, आठ योजनाओं से लाभान्वित

बाडमेर, 19 मई। राज्य सरकार की 10 जन कल्याणकारी योजनाओं में समाज के हर वर्ग के युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों सहित महिलाओं का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गावों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।

शिव पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रातड़ी में शुक्रवार को महंगाई राहत शिविर का आयोजन हुआ। शिविर प्रभारी महावीर सिंह जोधा ने बताया कि पंचायत समिति शिव के ग्राम पंचायत रातड़ी में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में नेनाराम पुत्र हदाराम मेघवाल के परिवार को उनकी पात्रतानुसार सात योजनाओं से लाभान्वित कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये।
उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट निःशुल्क बिजली लाभ के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
इस मौके पर शिव उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, शिव तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, शिव विकास अधिकारी धनदान देथा, अतिरिक्त विकास अधिकारी भगवान सिंह राठौड़ सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
नेनाराम मेघवाल ने निःशुल्क बिजली, राशन, वृद्धावस्था पेंशन के लाभ पर खुशी जाहिर करते हुए बोला मुझे मिली राहत मैं बहुत खुश हुं। इस मौके पर उन्होने आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी के प्रति प्रशंसा व्यक्त कर आभार प्रकट किया गया।
-0-



मुख्य सचिव शर्मा ने की योजनाओ की वर्चुअल समीक्षा

जिला कलेक्टर पुरोहित ने योजनाओ की प्रगति के बारे में बताया

बाड़मेर, 19 मई। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने शुक्रवार को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की वर्चुअल समीक्षा की। इस दौरान जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने जिले की प्रगति के बारे में बताया।
इस मौके पर जिला कलक्टर पुरोहित ने बताया कि जिले में महंगाई राहत शिविरों के साथ दो बड़े अभियान संचालित किए जा रहे है, जिसमे आमजन को महंगाई से राहत की दस बडी योजनाओं में पंजीयन कर लाभान्वित किया जा रहा हे।साथ ही प्रशासन गांवो के संग और प्रशासन शहरो के संग भी विभिन्न विभागों द्वारा आमजन के काम किए जा रहे हैं। इस दौरान बजट घोषणाओं की समीक्षा की गई और आगामी माह में प्रस्तावित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक और राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों पर चर्चा की गई।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-





जिला कलेक्टर पुरोहित ने किया शिविर का औचक निरीक्षण

 #महंगाई राहत शिविर

लाभान्वितों का शत फीसदी पंजीयन सुनिशिचत किया जाए
बाडमेर, 19 मई। राज्य सरकार की आमजन को महंगाई से राहत दिलाने की मुहिम के अन्तर्गत जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित स्थाई महंगाई राहत कैंप का औचक निरीक्षण किया।
  जिला कलेक्टर पुरोहित ने कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा ऑपरेटर से योजनाओं के पंजीयन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वहा आने वाले लाभान्वितों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होने लाभार्थियों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था, पर्याप्त छाया के साथ पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। साथ ही आवश्यकतानुसार कम्प्युटर ऑपरेटर की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये ताकि आमजन को सुविधाजनक पंजीकरण करवाने कोई समस्या ना हो।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने उपलब्ध साधनों का सदुपयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगों को राहत पहंुचाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर द्वारा लाभार्थियों से बात कर योजनाओं की जानकारी ली। उन्होने आमजन को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करा योजनाओं से लाभान्वित करने पर बल दिया।
जिला कलेक्टर ने बताया कि अब तक जिले में 22 लाख से अधिक गारन्टी कार्ड का वितरण कर आमजन को महंगाई से राहत पहंुचाई गई है। इस अवसर पर उन्होने योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक पंजीकरण करवाने की अपील की।
पुरोहित ने निर्देश दिए कि सभी परिवारों के शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन किये जाए, जिससे सरकार की विभिन्न 10 योजनाओं से लाभान्वित हो सके। इस दौरान उन्होंने पंजीयन काउंटर पर मौजूद कार्मिकों से पंजीयन की प्रक्रिया एवं अन्य विभागीय काउंटर पर शिविर की प्रगति की जानकारी जोर दिया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बचत, राहत, बढत मंशा के अनुरूप महंगाई से राहत प्रदान करने हेतु आमजन को लाभांवित करने हेतु महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। राज्य सरकार की मंशा है कि जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को सरल बनाया जाए। साथ ही बताया राज्य सरकार आमजन के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है तथा विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से निरन्तर प्रदेश्वासियों को लाभांवित कराने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्प जिले के हर जरूरतमंद परिवार के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं।
-0-





जिले में 23 लाख से अधिक गारन्टी कार्ड जारी, अब तक 4,34,093 परिवार हुए लाभान्वित

बाड़मेर, 19 मई। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप का जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसमें समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। महंगाई के कारण महिलाएं सर्वाधिक प्रभावित हुई उनका घरेलु बजट गडबडा गया इसलिए राहत पाने में महिलाएं महंगाई राहत शिविरों में सबसे आगे खड़ी है। बाड़मेर जिले में 4 लाख 34 हजार 093 परिवारों को सरकार की 10 बड़ी योजनाओं के 23 लाख 33 हजार 886 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।

शुक्रवार को वितरित किये 99 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि शुक्रवार को 18,999 परिवारों को कुल 99 हजार 549 मुख्यमंत्री महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 12391, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 15078, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 15078, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1405, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 10736, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 8698, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 15666, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 5614, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 14810, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 73 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...