शुक्रवार, 16 सितंबर 2022

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शनिवार 17 सितम्बर को

मनरेगा की अतिरिक्त वार्षिक योजना का होगा अनुमोदन

बाड़मेर, 16 सितम्बर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार 17 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण पर चर्चा एवं अनुमोदन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, महात्मा गांधी नरेगा योजना की अति. वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2022-23 का अनुमोदन, जीपीडीपी प्लान का अनुमोदन एवं प्रगति समीक्षा समेत जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

राज्य बीमा रेकार्ड बुक एवं जीपीएफ पासबुक एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश

बाड़मेर, 16 सितम्बर। सभी कार्मिकों के राज्य बीमा रेकार्ड पास बुक एवं जीपीएफ पासबुक मय पदस्थापन विवरण के एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश दिए गए है।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक गिरधारी राम गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार की वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा के बिन्दु संख्या 249 द्वारा विभागीय योजनाओं में कार्य प्रक्रिया के अधीन स्वीकृतियों एवं भुगतान प्रक्रियाओं की जटिलताओं के सरलीकरण एवं ऑनलाईन करते हुए दस्तावेजों की अनिवार्यता को समाप्त किये जाने एवं डीम्ड तथा ऑटो अप्र्रुवल जैसे प्रावधान किये जाने की घोषणा की गई थी, जिसकी अनुपालना में बीमा विभाग द्वारा वर्तमान में सेवारत राज्य कर्मचारियों के जीपीएफ एवं बीमा रिकार्ड की स्कैनिंग कर एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड करने, जीपीएफ योजना की प्रथम कटौती से अभ्यावधि कटौतियों तथा राज्य बीमा में अब तक जारी बीमानुबन्धों को पूर्ण/सत्यापन कर एसआईपीएफ पोर्टल पर फ्रीज करने का कार्य एक अभियान के रूप में बीमा विभाग के सभी जिला कार्यालयों में 30 सितम्बर, 2022 तक चलाया जा रहा है।
उन्होने बताया कि उक्त अभियान में एसआईपीएफ पोर्टल पर सभी कार्मिकों के राज्य बीमा एवं जीपीएफ खातों को पूर्ण करने हेतु विभाग द्वारा राज्य बीमा रेकार्ड बुक तथा जीपीएफ पास बुक मय पदस्थापन विवरण एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड करने हेतु बीमा विभाग द्वारा संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारियों कर्मचारियों को सूचित किये जाने के उपरान्त भी आशानुरूप प्रगति नहीं हुई है, जिससे अभियान को गति नहीं मिल पा रही है। उन्होने आहरण एवं वितरण अधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ ऐसे राज्य कर्मचारियों जिनके राज्य बीमा/जीपीएफ रिकार्ड एसआईपीएफ पोर्टल पर अपूर्ण/विसंगतिपूर्ण है तथा अभी तक राज्य बीमा सत्यापित रिकार्ड बुक एवं जीपीएफ सत्यापित पासबुक अपलोड नहीं हुई है, उन्हे 25  सितम्बर तक पदस्थापन विवरण के एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड करावे ताकि समस्त राज्य कर्मचारियों के राज्य बीमा एवं जीपीएफ खाते पूर्ण किये जा सकें। उन्होने बताया कि एसआईपीएफ पोर्टल पर समस्त राज्य कर्मचारियों के रिकार्ड पूर्ण होने पर ही बीमा विभाग पेपरलेस पैटर्न पर त्वरित एवं बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकेगा। उन्होने बताया कि एसआईपीएफ पोर्टल के नवीन वर्जन में एम्पलाई डेशबोर्ड में अपडेट ई बैग यूटिलिटी में कर्मचारी स्वयं अपनी राज्य बीमा एवं जीपीएफ की पासबुक अपलोड कर सकते है। इस कार्य में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या हो तो राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों का शत प्रतिशत हो निस्तारण

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने की जिला स्तरीय जनसुनवाई

बाड़मेर, 16 सितम्बर। त्रिस्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं पर अधिकारी गम्भीरता के साथ कार्यवाही कर उनका त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जन सुनवाई में प्राप्त प्रत्येक परिवाद पर शीध्र जॉच एवं कार्यवाही कर लोगों को राहत पहुंचाएं। यह निर्देश जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान अधिकारियों को दिए।  
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का प्रभावी पर्यवेक्षण करें। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की जॉच करवाकर पंचायत एवं उपखण्ड स्तर से समाधान योग्य समस्याओं का वहीं निस्तारण करें ताकि परिवादियों को जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े।
  जिला कलेक्टर बंधु ने कहा कि आज की जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरण अगली सुनवाई से पूर्व निपटाएं जाए। सरकारी रास्ते कहीं पर भी बन्द नहीं हो, अतिक्रमण होने पर त्वरित कार्यवाही कर हटाया जाए। उन्होने कहा कि अतिक्रमण के मामलों में उपखण्ड अधिकारी स्वयं मौका निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमण हटवाएं।
इस दौरान जिला कलक्टर ने जन सुनवाई में आए परिवादियों की विभिन्न मुद्दों से जुडी परिवेदनाओं को धैर्य के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान शिवपुरा गुडीसर निवासी गोपाराम द्वारा गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने, हीरा की ढाणी निवासी केकुदेवी द्वारा सार्वजनिक नल कनेक्शन निजी व्यक्ति से मुक्त कराने, कपूरडी निवासी चेनाराम द्वारा रोजगार दिलाने, मूलजी की ढाणी जानियाना निवासी विरदाराम द्वारा तरमीम करवाने, चौहटन निवासी इशाराम द्वारा अवैध निर्माण हटाने, खण्डप निवासी कुम्पसिंह द्वारा मस्टरोल की नकल दिलाने, बुरहान का तला निवासी जयराम द्वारा रास्ता खुलवाने, लापला निवासी अशोक गोदारा द्वारा पानी की समस्या हेतु, बाड़मेर निवासी मांगीलाल द्वारा पट्टा जारी करवाने एवं रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, चुली निवासी हरिसिंह द्वारा जमाबन्दी अपडेट करवाने, गोलिया निवासी मेहराराम द्वारा घरेलू विद्युत कनेक्शन दिलाने, राणासर खुर्द निवासी मोटाराम द्वारा सड़क कार्य करवाने, लंगेरा निवासी गिरधरसिंह द्वारा कृषि कनेक्शन दिलवाने, गंगाई नगर निवासी रूकमा द्वारा आवास स्वीकृत करवाने, अजयनगर शिवकर निवासी अमराराम द्वारा खेतों मेे गंदा पानी आने से फसल खराब होने, बाड़मेर शहर निवासी सुरेश कुमार द्वारा पट्टा निरस्त करवाने, सणाउ निवासी हरीसिंह द्वारा फसल खराबे की अनुदान राशि हेतु व बीपीएल में नाम जुड़वाने, हाथीतला निवासी हनवन्ताराम द्वारा तरमीम गलत दर्ज करने, रतरेडी कला निवासी सिलेमान द्वारा गैर खातेदारी भूमि पर कृषि कार्य करने वालों के खिलाफ करवाई करवाने समेत विभिन्न समस्याओं से जुड़े 45 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिन पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान सतर्कता समिति के समक्ष लम्बित प्रकरणों पर भी संबंधित अधिकारियों से प्रगति समीक्षा कर शीध्र जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
जन सुनवाई के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...