बुधवार, 19 जुलाई 2017

उपखंड स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

                बाड़मेर, 19 जुलाई। उपखंड स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गए।

                बैठक के दौरान बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मोर्निग फालोअप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बाड़मेर तहसीलदार गोपालसिंह मीणा ने अवैध खनन गतिविधियां रोकने के लिए कार्रवाई करने एवं ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए विद्यालयांे मंे विद्यार्थियांे के जरिए जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने की बात कही। बैठक के दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अधिकृत एजेंसी बैंक की किसी भी शाखा मंे जमा कराई जा सकेगी राजस्व की राशि

                बाड़मेर, 19 जुलाई। मुख्यमन्त्री की बजट घोषणा अनुसार राज्य सरकार की राजस्व जमा को जिले के लिए अधिकृत एजेन्सी बैंक की राज्य की  किसी भी शाखा में नकद,डिमाण्ड ड्राफ्ट अथवा बैंकर चैक से जमा करवाया जा सकेगा।

                कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि बाड़मेर जिले के लिए अधिकृत एजेन्सी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की शाखाओं को 1 अगस्त 2017 से सिस्टम जनरेटेड मैनुअल चालानों के आधार पर राजस्व संग्रहण के लिए विŸा विभाग राजस्थान की ओर से अधिकृत किया गया है। उनके मुताबिक राज्य सरकार की ओर से मैनुअल चालानों के माध्यम से  संग्रहित राजस्व को ई-मोड पर ऑटोमेटेड किए जाने की प्रक्रिया आरम्भ किए जाने के कारण अब जमाकर्Ÿाा की ओर से राजस्व के रूप में जमा की जाने वाली राषि नकद,चैक अथवा डी.डी.के रूप में हो सकती है, को सिस्टम जनरेटेड मैनुअल चालान के माध्यम से बाड़मेर जिले के कोष, उपकोष से सम्बद्ध एजेन्सी  बैक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की राज्य में स्थित किसी भी शाखा में जमा कराया जा सकेगा। उनके मुताबिक पीडी खातांे एवं माइंस एक्सपेंडीसर से सम्बन्धित चालान केवल कोषालय एवं उपकोषालय से सम्बद्ध एजेन्सी बैंक में पूर्व प्रक्रिया के अनुसार ही जमा किए जाएंगे।

जिला महिला सहायता समिति की बैठक आयोजित

                बाड़मेर, 19 जुलाई। जिला महिला सहायता समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान महिला सहायता से जुड़े विभिन्न प्रकरणांे पर विचार-विमर्श के साथ विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

                जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने गत बैठक कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान जिले में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के कार्यो की समीक्षा की गई। इस दौरान महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र की परामर्शदाता श्रीमती शोभा गौड ने बताया कि केन्द्र को कुल 38 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमे से 35 प्रकरणों को निस्तारित किया गया। जबकि 20 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज हुई है एवं 03 प्रकरण अधिशेष है। इस दौरान एफआईआर दर्ज प्रकरणों में एफआईआर की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए परामर्शदाता को निर्देशित किया गया,ताकि अपराध में लगाई गई धाराओं को जाना जा सकें। जिले का क्षेत्रफल अधिक होने से दूरदराज के गांवो में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के परामर्श के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा,महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र कुमार पूनिया, स्वयंसेवी संस्था की प्रतिनिधि श्रीमती सराना, महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र की परामर्शदाता श्रीमती शोभा गौड़ उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिला महिला सहायता समिति ने जिले में आत्म-हत्याओं के मामलों को रोकने के लिए व्यापक परामर्श एवं बाल विवाह के प्रति जागरूकता प्रदान करने के लिए विभाग की कार्यकर्ताओें एवं स्वयं सेवी संस्थाओें के प्रतिनिधियों के माध्यम से चेतना जाग्रत करने का निर्णय लिया। टांके में गिरकर आत्म-हत्या होने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी पानी के टांको में लोहे की चैन लगाने संबंधित आदेश का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिए गए। साथ ही घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए एक टोल फ्री नंबर प्राप्त करने व परामर्शदाताओं के नम्बरों सहित जागरूकता फैलाने वाले पेम्पलेट वितरित करने के लिए निर्देशित किया। ताकि पीड़ित महिलाएं अपनी भावना मानसिक दबाव, घुटन आदि की अभिव्यक्ति कर सके। पेम्पलेट में सास-ससुर को अपील के जरिए घरेलू हिंसा की घटनाओं को रोकने का आहवान करने पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक के अंत में समिति सदस्य सचिव प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने आभार जताया।


अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 24 को

                बाड़मेर, 19 जुलाई। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 24 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

                उक्त बैठक के पश्चात् 24 जुलाई को ही महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी, पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय संबंधी तथा जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

कोटा में निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई

                बाड़मेर, 19 जुलाई। बाड़मेर जिले के राजकीय विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2017 में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले निर्धन परिवार के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा के संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग करवाई जाएगी। इसके लिए आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सरकारी विद्यालयांे में अध्ययनरत विद्यार्थी जिन्होंने 70 प्रतिशत से अधिक अंक बोर्ड परीक्षाओं में अर्जित किए हैं। उनके लिए जिला जिला स्तर पर एक परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई को किया जाएगा। उसके उपरान्त वरीयता सूची तैयार की जाएगी। इसके परिणाम के आधार पर निर्धारित 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में से मेरिट के आधार पर प्रथम 500 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पात्र विद्यार्थी 20 जुलाई तक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय बाड़मेर में आवेदन जमा करा सकते है।

मृतकों के परिजनों को पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

                बाडमेर, 19 जुलाई। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

                जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाडमेर तहसील क्षेत्र के रतनसिंह पुत्र खेतसिंह राजपूत निवासी मुरटाला गाला महाबार, पूरसिंह पुत्र खेतसिंह राजपूत निवासी पीथपुरा मुरटाला गाला महाबार, ईशराराम पुत्र आम्बाराम गर्ग निवासी आदर्श ढुण्ढा पोस्ट कवास, चम्पालाल पुत्र जानाराम जाट निवासी जाखडों की ढाणी, पचपदरा तहसील क्षेत्र की इन्द्रादेवी पत्नी हनुमान राम बिश्नोई निवासी गंगावास पोस्ट कोरना, शिल्पा पुत्री सुरेन्द्र विश्नोई निवासी गंगावास पोस्ट कोरना तथा चौहटन तहसील क्षेत्र के चुतराराम पुत्र पेमाराम भील निवासी विरडों का तला बिसारणिया की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिजनों को पचास पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक 31 को

                बाडमेर, 19 जुलाई। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 31 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

                संबंधित विभागीय अधिकारियों को लम्बित पेंशन प्रकरणों के संबंध में निर्धारित प्रपत्रों में सूचनाएं 26 जुलाई तक प्रेषित करने तथा निर्धारित दिनांक 31 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

डायन-प्रताड़ना निवारण अधिनियम संबंधित कार्यशाला 21 को

                बाडमेर, 19 जुलाई। राजस्थान डायन-प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के प्रावधानांे की पालना एवं पीड़िता के पुर्नवास के संबंध मंे जिला स्तरीय एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में किया जाएगा।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि यह प्रशिक्षण नई दिल्ली की पीएलडी संस्था की ओर से दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जिला विधिक सेवा, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, विद्युत निगम, शिक्षा, कृषि, खाद्य एवं आपूर्ति, जलदाय, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

आधार कार्ड को मनरेगा एवं बैंक खातांे से जोड़ने के लिए शिविर 25 जुलाई से

                बाड़मेर, 19 जुलाई। श्रमिकांे के आधार कार्ड को मनरेगा एवं बैंक खातांे से जोड़ने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर 25 जुलाई से शिविरांे का आयोजन होगा। बैंक खाते को 31 दिसंबर तक आधार नंबर से जोड़ा जाना अनिवार्य है। इसके अभाव मंे बैंक खाता सक्रिय नहीं रहेगा। साथ ही मजदूरी का भूगतान एवं अन्य किसी योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा।

                जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 25 जुलाई से 10 सितंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरांे का आयोजन होगा। शिविरांे मंे आधार कार्ड को नरेगा बेवसाइड एवं बैंक खाते से जोड़ने, भूमिहीन श्रमिकांे को जोब कार्ड जारी करने, संयुक्त बैंक खातांे को व्यक्तिगत खाते मंे परिवर्तित करने, फटे-पुराने जोबकार्ड का नवीन जोबकार्ड जारी करने का कार्य किए जाएंगे। इसके लिए आधार कार्ड की प्रति पर हस्ताक्षर अथवा अंगूठा निशानी लगाकर सहमति पत्र सहित दो प्रतियांे मंे जमा कराना होगा। उन्हांेने बताया कि 25 जुलाई को बाड़मेर पंचायत समिति मंे बाड़मेर आगोर एवं बाड़मेर ग्रामीण, बायतू मंे अकदड़ा, बालोतरा मंे टापरा, सिवाना मंे मोतीसरा, धोरीमन्ना मंे खारी, सिणधरी मंे सिणधरी चौसीरा, चौहटन मंे चौहटन, शिव मंे शिव, सेड़वा मंे अरटी, धनाउ मंे धनाउ, रामसर मंे कंटल का पार, गुड़ामालानी मंे गुड़ामालानी, गडरारोड़ मंे झणकली, गिड़ा मंे रतेउ, पाटोदी मंे पाटोदी, कल्याणपुर मंे कल्याणपुर एवं समदड़ी पंचायत समिति मंे रामपुरा ग्राम पंचायत मंे शिविर का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि ग्रामीण आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं जोब कार्ड के साथ निर्धारित तिथि को संबंधित ग्राम पंचायत के अटल मंे उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाएं।

प्रभारी मंत्री गोयल 27 जुलाई को करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा

                बाड़मेर, 19 जुलाई। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 27 जुलाई को जिला मुख्यालय पर जिले मंे संचालित विकास योजनाआंे, विभागीय गतिविधियांे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करेंगे। 

                निजी सहायक दुर्गासिंह उदावत ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 27 जुलाई को प्रातः 6 बजे जेतारण से रवाना होकर प्रातः 10 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके उपरांत प्रातः 10.30 बजे जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित समस्त योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर तीन बजे जोधपुर के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है। इधर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। समीक्षा बैठक मंे प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को स्वयं बैठक मंे भाग लेना अनिवार्य होगा।


बाटाडू मंे रात्रि चौपाल स्थगित

                बाड़मेर, 19 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की खींपसर कलस्टर की ग्राम पंचायत बाटाडू मंे 21 जुलाई को आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है।

सामाजिक अंकेक्षण संबंधित प्रशिक्षण 22 को

                बाड़मेर, 19 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए ग्राम संसाधन व्यक्तियांे का एक दिवसीय प्रशिक्षण 22 जुलाई को प्रातः 10 बजे बाड़मेर पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित होगा। बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि बाड़मेर पंचायत के ग्राम संसाधन व्यक्तियांे को निर्धारित समय पर प्रशिक्षण मंे उपलब्ध होने के निर्देश दिए गए हैं।

हैंडमेड पोर्टल पर उपलब्ध होगा आर्टिजनों का डेटा : मीणा

                बाड़मेर, 19 जुलाई। उद्योग विभाग के आयुक्त एवं सीएसआर सचिव कुंजी लाल मीणा ने कहा है कि राज्य के आर्टिजनों का डेटा तैयार कर विभाग के हैंडमेड पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के आर्टिजनों व उनके उत्पादों की विस्तृत जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध होने से उनके उत्पादों को देश-विदेश में बाजार उपलब्ध हो सकेगा। मीणा ने यह बात वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला उद्योग केन्द्रों के महाप्रबंधकों से कही।

                उन्होंने कहा कि भारत सरकार के महानिदेशक हैण्डीक्राफ्ट के सहयोग से आर्टिजनों के आर्टिजन कार्ड तैयार करवाए जा रहे हैं। प्रदेश में करीब 28 हजार आर्टिजनों के आर्टिजन कार्ड बन चुके हैं,वहीं शेष आर्टिजनों के कार्ड केन्द्र सरकार के जयपुर, जोधपुर और उदयपुर कार्यालयों व जिला उद्योग केन्द्रों की ओर से समन्वय बनाते हुए शिविर लगाकर प्राथमिकता से बनवाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्डधारी आर्टिजनों को राज्य में विभिन्न स्थानों पर आयोजित मेला प्रदर्शनियों के साथ ही देश-विदेश में आयोजित मेला प्रदर्शनियों में प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं अन्य सहयोग एवं सुविधाएं भी उपलब्ध होगी। आयुक्त मीणा ने कहा कि आर्टिजनों को बेहतर प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और विपणन सहयोग उपलब्ध कराकर शिल्पकार से उद्यमी बना कर आर्टिजनों को आर्थिक विकास की मुख्य धारा में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सितंबर माह से जिलों में उद्योग मेलों के आयोजन का सिलसिला आंरभ होगा। मीणा ने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठकें नियमित रुप से आयोजित कराकर प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना एवं भामाशाह योजना में प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही कर बैंकों से ऋण उपलब्ध कराएं। उन्होंने दोनों योजनाओं में बैंकों से समन्वय बनाते हुए गतवर्ष के बैंकों में लंबित ऋण आवेदनों पर ऋण जारी कराने के निर्देश दिए। इसी तरह से जिला कलक्टर की अध्यक्षता में उद्योग सलाहकार समिति की बैठकें भी प्रतिमाह आयोजित कराना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जिलों में दस्तकारों के लिए प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन के निर्देश दिए। बैठक में औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सीएसआर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने, सीएसआर गतिविधियों को विस्तारित करने और गतिविधियों को अपलोड कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यूएएन पंजीयनों का भौतिक सत्यापन करने, न्यायालयों प्रकरणों के लाइट्स पर अपडेशन करने, न्यायालयों में बकाया जवाबदावे प्रस्तुत करने, पार्टनर फर्मों के पंजीयन, रिप्स प्रकरणों के निस्तारण सहित विभिन्न बकाया प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।

एक मुश्त गृह कर जमा कराने पर 50 फीसदी एवं शास्ति पर शत-प्रतिशत छूट

                बाड़मेर, 19 जुलाई। राज्य सरकार ने बकाया गृहकर एक मुश्त जमा कराए जाने पर मूल गृहकर में 50 फीसदी एवं शास्ति पर शत-प्रतिशत छूट प्रदान की है।

                निदेशक एवं संयुक्त सचिव स्वायत्त शासन विभाग पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान नगर पालिका अधिनियम, 2009 की धारा 107 चार के अन्तर्गत मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत राज्य की समस्त नगरीय निकायों में बकाया गृहकर एकमुश्त जमा कराए जाने पर मूल गृहकर में 50 फीसदी एवं शास्ति पर शत-प्रतिशत छूट प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इस छूट का लाभ  31 दिसंबर, 2017 तक प्रभावी रहेगा।

कौशलू मंे आयोजित रात्रि चौपाल मंे जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं

खाद्य सुरक्षा योजना मंे चार परिवारांे के नाम जोड़ने के निर्देश
                बाड़मेर, 18 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कौशलू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल एवं निंबलकोट मंे जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान नियमानुसार चार परिवारांे के नाम खाद्य सुरक्षा योजना मंे जोड़ने के निर्देश दिए गए।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने ग्रामीणांे को जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की बात कही। उन्हांेने ग्रामीणांे से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चांे के विवाह कानूनन उम्र पूरी होने पर करें। साथ ही अधिकतम दो संतान रखने के साथ बच्चांे को आवश्यक रूप से विद्यालय भेजे। उन्हांेने बालिका शिक्षा को भी महत्ती आवश्यकता बताते हुए कहा कि कोई भी परिजन अपने बेटे एवं बेटी मंे किसी तरह का भेदभाव नहीं करें। बालिकाएं किसी भी क्षेत्र मंे कमजोर नहीं है। उन्हांेने राजश्री योजना, पालनहार योजना समेत विभिन्न फ्लेगशीप योजनाआंे की जानकारी देते हुए आमजन से स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपने घर मंे शौचालय निर्माण करवाने की अपील की। इस दौरान डिस्काम, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की ओर से विभागीय योजनाआंे की जानकारी दी गई। जिला कलक्टर के समक्ष ग्रामीणांे ने विद्युत कनेक्शन जुड़वाने, आंगनबाड़ी केन्द्र खुलवाने, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, मनरेगा मंे बकाया भुगतान दिलवाने समेत कई परिवाद पेश किए। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को इनका प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान विद्युत ट्रांफफार्मर बदलने की मांग पर डिस्काम के अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह राउमावि कौशलू मंे कक्षा कक्ष निर्माण के लिए जिला कलक्टर ने विभिन्न योजनाआंे से सहयोग करवाने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने ग्रामीणांे से भी इस कार्य मंे जन भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। निंबलकोट मंे आरओ प्लांट खराब पाए जाने पर जलदाय विभाग के अधिकारियांे को इसको प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने कोसलू मंे तालाब निर्माण एवं श्मशान घाट मंे किए गए पौधारोपण एवं विकास कार्याें का निरीक्षण किया। इससे पहले निंबलकोट मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी नाथूसिंह, विकास अधिकारी हीराराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

चिकित्सक लगाने के निर्देश : निंबलकोट मंे जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणांे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे चिकित्सक का पद रिक्त होने के बारे मंे अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने आगामी 15 दिन मंे चिकित्सक की नियुक्ति करने अथवा ऐसा नहीं होने पर अन्य किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे कार्यरत चिकित्सक को अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के निर्देश दिए।






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...