बुधवार, 15 जुलाई 2020

सड़क हादसों में मृत व्यक्तियों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की सहायता स्वीकृत


बाडमेर, 15 जुलाई। सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवार जनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में समदडी तहसील क्षेत्र में जुनीवास निवासी स्व. कैलाश पुत्र उदाराम मेघवाल, सिवाना तहसील क्षेत्र में राजपुतों का वास काठाडी निवासी स्व. अन्नाराम पुत्र भोमाराम, भील, बाडमेर तहसील क्षेत्र में रामसर का कुंआ निवासी स्व. चौखाराम पुत्र उदाराम सुथार, आदर्श चवा निवासी पुखराज पुत्र राणाराम ढाढी, पचपदरा तहसील क्षेत्र में सराणा निवासी स्व. प्रवीण कुमार पुत्र गोबरराम गुरूडा एवं धोरीमना तहसील क्षेत्र में पाबुबेरा भीमथल निवासी स्व. मगाराम पुत्र हेमाराम मेगवाल की सड़क हादसे में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...