गुरुवार, 13 जुलाई 2023

मुख्यमंत्री सहायता कोष - विभिन्न दुघर्टनाओं में पीड़ितों को तीन लाख की आर्थिक सहायता

बाडमेर, 13 जुलाई। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से तीन व्यक्तियों को कुल तीन लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले की चौहटन एवं रामसर तहसील क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कीे गई है।

-0- 

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक मशाल को विधायक जैन ने दिखाई हरी झंडी

बाड़मेर, 13 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा की अनुपालना में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ऑलपिक खेलों का आयोजन 05 अगस्त को प्रस्तावित है।

इसी के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा इन खेलों के आयोजन तथा प्रचार-प्रसार हेतु मशाल यात्रा एवं कला जत्थे को जयपुर से राज्य के विभिन्न जिलों हेतु रवाना किया गया। जिसमें
गुरुवार को मशाल यात्रा बाड़मेर जिले में पहुंची। इस मशाल यात्रा की अगुवानी जिला खेल अधिकारी द्वारा की गई। इस यात्रा को बाड़मेर से अगले पड़ाव के लिए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, उपवन संरक्षक संजय भादू, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ऑलंपिक खेल शिवपाल जाट, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवीसिंह, रमेश जैन, नगर परिषद आयुक्त  योगेश आचार्य, शारीरिक शिक्षक पदमाराम, अनिल जोशी, फरस सिंह, नंदसिंह, सुनील परमार, परबत सिंह, जसवंत सिंह उपस्थित रहे।
उक्त मशाल यात्रा को हरी झंडी दिखाने के साथ विधायक मेवाराम जैन ने जिले के उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को माल्यापर्ण कर बहुमान किया। इसके पश्चात यह मशाल यात्रा मूल्तानमल भीख चंद छाजेड़ रा.उ.मा.वि गांधी चौक स्कूल पहुंची जहां नुक्कड़ नाटक के साथ राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्यारे में छात्रों के अवगत करवाया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला खेल अधिकारी द्वारा किया गया तथा अंत में सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया गया।
-0-

मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023

स्वीप के अन्तर्गत क्लस्टर कैम्प होगें आयोजित

बाडमेर, 13 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान जिले में मतदाता पंजीकरण हेतु क्लस्टर कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान स्वीप के अन्तर्गत क्लस्टर कैम्प आयोजित किए जाएगें। उन्होने बताया कि ट्रांसजेण्डर मतदाता पंजीकरण क्लस्टर कैम्प 20 जुलाई एवं 04 सितम्बर को डोर टू डोर सर्वे कर चिन्हित स्थानों पर, विशेष योग्यजन मतदाता पंजीकरण क्लस्टर कैम्प 27 जुलाई, 10 अगस्त और 14 सितम्बर को कॉलेज, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय, विशेष विद्यालय, आवासीय विद्यालय, सीएसओ, एनजीओं एवं पंचायती राज संस्थाओं पर, मतदाता साक्षरता क्लब स्कूल एवं कॉलेज क्लस्टर कैम्प 17 व 24 अगस्त एवं 05 सितम्बर को कॉलेज, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में, घूमन्तु जाति के लोगों का पंजीकरण क्लस्टर कैम्प 05 अगस्त व 16 सितम्बर को ईआरओ द्वारा चिन्हित स्थानों पर आयोजित किये जाएगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने मतदाता पंजीकरण क्लस्टर कैम्पों में 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि कैम्पों की जिला स्तरीय मॉनिटरिंग प्रभारी अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विधानसभा स्तर पर मॉनिटरिंग ईआरओ के माध्यम से की जाएगी। उन्होने महंगाई राहत कैम्पों, जिलों में अन्य आयोजनों आदि के माध्यम से वोटर हेल्पलाईन एप, सक्षम एप, सी विजिल की जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। 40 प्रतिशत एवं अधिक विकलांगता वाले विशेष योग्यजनों की पलैंगिंग, होम वोटिंग हेतु चिन्हीकरण एवं पंजीकरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी ईएलसी स्कूल, कॉलेज, प्रभारी अधिकारी पीडब्ल्यूडी एनरोलमेन्ट, सीएसओ, एनजीओ, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी आदि का सहयोग लेने के निर्देश दिए। साथ ही स्वीप गतिविधियों हेतु पोस्टर, स्लोगन, होर्डिंग, पेम्पलेट आदि मुद्रित कराते हुए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
-0-

बाड़मेर - सफलता की कहानी -जनसुनवाई बनी खेताराम के लिए वरदान, मिला पालनहार का लाभ

बाड़मेर, 13 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा आयोजित होने वाली त्रिस्तरीय जनसुनवाई के क्रम में गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्र धोरीमन्ना में आयोजित की गई। उक्त जनसुनवाई में दुदियां कल्ला निवासी खेताराम पुत्र गोरधन राम ने परिवाद पेश कर पालनहार योजना में नये बच्चे का नाम जुड़वाकर पालनहार योजना का लाभ दिलवाने के लिए निवेदन किया।

उक्त परिवाद पर धोरीमन्ना उपखण्ड अधिकारी लाखाराम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए परिवाद सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को प्रेषित कर मौके पर ही ई मित्र के द्वारा पालनहार योजना में बच्चे उपेश का नाम जोड़ कर पालनहार योजना में लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किये। निर्देशों की अनुपालना में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ने पात्रता की जांच करवाकर मौके पर ई मित्र द्वारा आवेदन करवा कर उक्त प्रार्थी को पालनहार योजना के अन्तर्गत नये बच्चे उपेश का नाम जोड़ा गया।
इस प्रकार आज की जनसुनवाई खेताराम निवासी दुदिया कलां के लिए वरदान साबित हुई और लाभान्वित परिवार ने राज्य सरकार व प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-

अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावासों में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 13 जुलाई। अल्पसंख्यक मामलात विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 की अवधि में कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओं, पाठ्यक्रमों (विद्यालय, महाविद्यालय व शिक्षण संस्थाएं व्यवसायिक संस्थाए आदि) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापूरी ने बताया कि बाड़मेर जिले में अल्पसंख्यक मामलात विभाग कि ओर से कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओं एवं पाठ्यक्रमों (विद्यालय, महाविद्यालय व शिक्षण संस्थाएं व्यवसायिक संस्थाए आदि) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु 30 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
उन्होंने बताया कि जिले में 05 राजकीय अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास इस शैक्षणिक सत्र 2023-24 से संचालन किये जा रहे है जिसमें राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास जिला मुख्यालय बाड़मेर, राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास जिला मुख्यालय बाड़मेर, राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास ग्राम कोनरा ब्लॉक चौहटन, राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास गडरारोड़ एवं राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास केशुम्बला भाटियान (गिड़ा) शामिल है। बाड़मेर में प्रत्येक छात्रावास में 50-50 बैड छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु अपना आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज सहित 30 जुलाई तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में कार्यालय समय में जमा करवा सकते है।
-0-

जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक 14 जुलाई को

बाड़मेर, 13 जुलाई। जिले में सहकारिता आन्दोलन के सुदृढीकरण एवं जमीनी स्तर तक इसकी पहुंच को गहरा करने की योजना की क्रियान्विती हेतु जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

उप रजिस्ट्रार एवं संयोजक जितेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त बैठक जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बैठक में सभी अधिकारियों को संबंधित सूचना के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।
-0-

नागरिक सुरक्षा के आवेदनों का मूल दस्तावेज से मिलान 18 जुलाई से

बाडमेर, 13 जुलाई। नागरिक सुरक्षा उपखण्ड क्षेत्र बाडमेर हेतु नवीन सदस्यों के नामाकंन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों में से गठित चयन समिति द्वारा प्रस्तुत सुची के अनुसार अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र के साथ संलग्न दस्तावेजों का मूल प्रतियों से मिलान नागरिक सुरक्षा कार्यालय में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि क्रम संख्या 01 से 100 तक के अभ्यर्थी 18 जुलाई, क्रम संख्या 101 से 200 तक के अभ्यर्थी 19 जुलाई, क्रम संख्या 201 से 300 तक के अभ्यर्थी 20 जुलाई, क्रम संख्या 301 से 426 तक के अभ्यर्थी 21 जुलाई को सुबह 10 बजे से 3 बजे के मध्य अपने मूल दस्तावेज का मिलान करा सकते है। आरक्षित सुची क्रम संख्या 01 से 43 तक के अभ्यर्थी 22 जुलाई को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे के मध्य अपने मूल दस्तावेज का मिलान करा सकते है।
उहोने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज का मिलान किया जाना है उनकी सुची नागरिक सुरक्षा फायर गैराज के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई हैं। अभ्यर्थी स्वयं निर्धारित तिथि एवं समय पर मूल प्रतियां एवं दस्तावेज लेकर नागरिक सुरक्षा कार्यालय में उपस्थित रहे।
-0-

महंगाई राहत शिविर - खानियानी, चौहटन और चेतरोड़ी ग्राम पंचायत पर 14 जुलाई को होगें शिविर

बाड़मेर, 13 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने आम जन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में आकर अपना रजिट्रेशन करा राज्य सरकार की योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ प्राप्त करें। उन्होने बताया कि शिविर में जनाधार कार्ड में शामिल परिवार का कोई भी सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है। उन्होने गांवो में आयोजित हो रहे प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। शिविरों में प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर संपर्क पोर्टल पर दर्ज करवाने के साथ सभी वंचित पात्र परिवारों का रजिट्रेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि शुक्रवार, 14 जुलाई को जिले में गुड़ीसर, आसोतरा, भोजासर, गुड़ामालानी, बसरा, बीसासर, आमलियाला और रोहिड़ी के साथ सुरा चारणान, मोतियाणियों का तला, सोहड़ा, धोरीमन्ना, खानियानी, चौहटन और चेतरोड़ी ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। वही शहरी क्षेत्र में सिवाणा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 35 के कृषि मंडी परिसर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
-0-

जिला कलेक्टर पुरोहित ने की उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई

जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का गंभीरता से करें निस्तारण - पुरोहित

बाड़मेर, 13 जुलाई। त्रिस्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं पर अधिकारी गम्भीरता के साथ कार्यवाही कर उनका त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कर आमजन को राहत पहुंचाए। यह निर्देश जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने गुरूवार को पंचायत समिति बायतु के कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को दिए। उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान विभिन्न मुद्दों से जुड़ें कुल 26 प्रकरण प्राप्त हुए। जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारी को उक्त प्रकरणों का मौके पर जाकर जांच कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलेक्टर पुरोहित ने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए अगली सुनवाई से पूर्व निपटाएं जाए। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए उपखण्ड स्तरीय अधिकारी जनसुनवाई का प्रभावी पर्यवेक्षण करें। उन्होने कहा कि उपखण्ड स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच करवाकर उपखण्ड स्तर से समाधान योग्य समस्याओं का वहीं निस्तारण करें ताकि परिवादियों को जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े।
इस दौरान जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में आए परिवादियों की विभिन्न मुद्दों से जुडी परिवेदनाओं को धैर्य के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने जनसुनवाई उपरान्त सभी विभागों के अधिकारियों से संबन्धित विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों और तहसीलदारों को साप्ताहिक आधार पर विद्यालय, आंगनवाड़ी, छात्रावास एवं उचित मुल्य की दुकान की निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार, विकास अधिकारी अमित कुमार, बायतु तहसीलदार दिलीप कुमार, गिड़ा तहसीलदार हरीश सारण, बाटाडु नायब तहसीलदार कृष्णपालसिंह, सीबीईओ बायतु महेन्द्र चौधरी, सीबीईओ गिड़ा सतीश लेंगा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी के साथ आमजन उपस्थित रहें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...