शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक 23 को

बाड़मेर, 20 जनवरी। महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 23 जनवरी को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के साथ पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय संबंधी त्रैमासिक बैठक भी आयोजित की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-


बायतु में आयोजित हुआ खाद्य अनुज्ञा पत्र शिविर

मौके पर ही किये रजिस्ट्रेशन जारी

बाड़मेर, 20 जनवरी। जिला कलेक्टर लोक बंधु के निर्देशानुसार खाद्य अनुज्ञा पत्र जारी करने हेतु बायतु में शिविर का आयोजन किया गया। इसके तहत व्यापारियों व खाद्य कारोबारियों का मौके पर ही शिविर में रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान शिविर में कुल 54 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 46 रजिस्ट्रेशन करने व 8 लाइसेंस हेतु आवेदन प्राप्त हुए। सभी प्राप्त आवेदनों के रजिस्ट्रेशन मौके पर ही जारी किए गए। इस दौरान व्यापार संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि राज्य के खाद्य सुरक्षा आयुक्त पुखराज सेन की ओर से जारी दिशा-निर्देशानुसार बायतु के आसपास के जुड़े खाद्य कारोबारियों के लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर शुक्रवार को आयोजित किया गया।
इस दौरान उन्होंने अवगत करवाया कि जिन खाद्य कारोबारकर्ता जैसे ठेले वाले, सब्जी वाले, फूड सप्लीमेंट आइटम रखने वाले व अन्य खाद्य कारोबारकर्ताओ के खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं है वह तुरंत ही अपने खाद्य अनुज्ञा पत्र बनवा लेवे, नहीं तो उनके खिलाफ एफ.एस.एस.ए. एक्ट के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  डॉ. गजराज ने बताया कि लाइसेन्स व रजिस्ट्रेशन प्रत्येक खाद्य कारोबार कर्ता के पास होना आवश्यक है तथा 12 लाख से अधिक सालाना टर्न ऑवर दुकानदार के लिए लाइसेंस जिसका शुल्क 2000 से 3000 हजार सालाना एवं 12 लाख से कम सालाना टर्न ऑवर वाले व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रूपये सालाना हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरधारीराम और राजेश कुमार जांगिड ने बताया कि सभी प्रकार के खाद्य कारोबारियों ने शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन व लाईसेंस बनवाया ।
शिविर में बायतु व्यापार संघ की ओर से रूपाराम जानी व नेमीचंद जैन, मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र चोपड़ा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनवर और जगदीश आदि ने सेवाएं दी।
-0-




गणतन्त्र दिवस समारोह विशेष हर्षोल्लास के साथ गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा

फ्लेगशिप योजनाओं पर आकर्षक झांकियों का होगा प्रदर्शन

बाड़मेर, 20 जनवरी। जिले में गणतन्त्र दिवस समारोह विशेष हर्षोल्लास के साथ गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि गणतन्त्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी करना सभी विभागों की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि आदर्श स्टेडियम में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले गणतन्त्र दिवस के समारोह के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झ्ााकियों की थीम फ्लैगशिप योजनाओं पर रखी जाए। इस के साथ कार्यक्रम में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली तथा कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी एवं दायित्व का अच्छी तरह से निर्वाहन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के संबंध में राज्य सरकार से दिशा-निर्देशों प्राप्त होने की स्थिति में कार्यक्रमों के दौरान सोशल डिस्टेसिंग, कार्यक्रम स्थल पर शामिल होने वाले महानुभावों व आगन्तुकों के लिए थर्मल स्कैनिंग तथा हैण्ड सैनेटाइजेशन, मास्क लगाने के मध्यनजर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होने विभागीय अधिकारियों को फ्लैगशिप योजनाओं की जागरूकता से जुड़ी झांकियों का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि गणतन्त्र दिवस का अन्तिम रिहर्सल 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यकम की शरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र गान के साथ होगी एवं मुख्य अतिथि द्वारा सलामी ली जाएगी। इसके बाद माननीय राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, पुलिस उपाधीक्षक राजीव परिहार, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य, कोषाधिकारी जसराज चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मंसुरिया, अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक भगवानदास बारूपाल समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-





नरेगा मजदुरों को करे तुरन्त भुगतान एंव बढाये रोजगार - चौधरी

 जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित

नरेगा की वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2023-24 का अनुमोदन
रबी फसल खराबे के संबंध में अधिकारी सदन को तथ्यों के साथ जवाब दे - जैन
बाड़मेर, 20 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, राजस्थान गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल भी मौजूद रहें। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना वर्ष 2023-24 की प्रस्तावित वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने नरेगा के तहत मजदूरों का बकाया भुगतान करने एवं रोजगार बढाने की बात कही। उन्होंने बाड़मेर जिले में प्रमुख पेयजल के स्त्रोत टांका निर्माण के कार्य को अधिक स्वीकृति प्रदान करने तथा जल संरक्षण को बढावा देने पर बल दिया। जल जीवन मिशन के तहत गांवों में उपलब्ध करवाए जा रहे पेयजल की गुणवता की जांच करवाने को कहा। जल जीवन मिशन के कार्यों के लिए सड़कों के हुए नुकसान की जांच करने के लिए समिति बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान राजस्थान गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बिजली, पानी, सड़क जैसी मुलभूत सुविधाओं के विस्तार संबंधी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बिजली कटौती एवं रबी फसल खराबे के संबंध में अधिकारियों को सदन में तथ्यों के साथ जवाब देने को कहा।
जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि वे जन प्रतिनिधियों द्वारा बताई जाने वाली जन समस्याओं एवं मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही कर उनका समाधान कराएं। उन्होने सदस्यों का आहवान किया कि जनहित से जुड़े मामलों का पूरा फीडबैक और जानकारी सदन के पटल पर रखे ताकि उनका उचित तरीके से निराकरण किया जा सकें। उन्होने अधिकारियों से पेयजल, विद्युत, सड़क समेत मूलभूत सुविधाओं तथा विकास योजनाओं के जुड़े कार्य प्राथमिकता से प्रारम्भ कराने तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक पदमाराम मेघवाल ने जनप्रतिनिधियों की सामुहिक भागीदारी जनहित के मुद्दों की पेरवी करना बताया। उन्होंने बताया की प्रत्येक मुद्दा उठाने पर समस्या की जानकारी मिलती है। प्रत्येक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य जन समस्याओं का समाधान करना तथा सभी मुद्दों पर एकमत होकर समस्या का निवारण करना।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें। बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने गत बैठक की कार्यवाही विवरण एवं एक्सन टेकन रिपोर्ट सदन के पटल पर रखा।  
बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सदन को अवगत कराया तथा संबंधित विभाग से उचित जवाब की जानकारी ली। बैठक में जिला परिषद सदस्यों के अलावा जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान एवं विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।  
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...