रविवार, 21 अप्रैल 2019

बैंड वादन के साथ रैली निकालकर दिया मतदान करने का संदेश


मतदाताआंे को दिया संदेश लालच पर होगी चोट, सोच समझ कर करेंगे वोट

                बाड़मेर, 21 अप्रैल। मतदाता जागरूकता एवं लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदान के लिए रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विद्यार्थियांे ने बैंड वादन के साथ रैली निकालकर मतदान करने का संदेश दिया।
                निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन राजस्व अपील अधिकारी नखतदान बारहठ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, डा.रामेश्वरी चौधरी के निर्देशन मंे माडल स्कूल चूली के विद्यार्थियांे ने कलेक्ट्रेट कैम्पस एवं विवेकानंद सर्किल एवं स्टेशन रोड़ पर बैंड वादन कर मतदाताआंे को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान लालच पर होगी चोट, सोझ समझ कर करेंगे वोट के संदेश के साथ आयो वोटांे रो त्यौहार गीत के जरिए मतदाताआंे से लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील की गई। इस अवसर पर माडल स्कूल के प्रधानाचार्य ईश्वरदान, सुमेरसिंह शेखावत, स्वीप टीम के मांगीदान, हितेश मूंदड़ा, अशोक बृजवाल, दुर्गेश कुमार समेत विभिन्न विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि हम लोकसभा आम चुनाव में 29 अप्रैल को पिछले मतदान प्रतिशत से ऊपर उठकर जिले का नाम रोशन करेंगे। इधर, सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन सोमवार को शाम 6 से 8 बजे तक मतदाता जागरूकता के लिए गांधी चौक से कलेक्ट्रेट तक हम भी नाचेंगे, गाएंगे, वोट डालकर आएंगे, थीम आधारित वोट बारात का आयोजन होगा।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...