गुरुवार, 17 नवंबर 2022

सिणधरी सड़क हादसे के पीड़ित परिवार से मिले जिला कलक्टर, बंधाया ढांढस

क्राउड फण्डिंग से प्राप्त पैसे की सुरक्षा एवं पीड़ितों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के दिए निर्देश

बाड़मेर, 17 नवम्बर। सिणधरी सड़क हादसे में मालपुरा निवासी स्व. खेताराम एवं उनकी पत्नी की मृत्यू के बाद उनकी 7 बेटियों एवं इकलौते मासूम बच्चे की मदद के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर ढ़ांढस बंधाया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने बैंकिंग अधिकारियों को पीड़ित परिवार के बैंक खाते में क्राउड फंडिंग के जरिए प्राप्त धनराशि को सुरक्षित करने के लिए बच्चियों के नाम पर प्राप्त पैसें की अलग-अलग समयावधि की एफ.डी. बनावाने के निर्देश दिए। उन्होनेें कॉपरेटिव बैंक अधिकारियों को पीड़ित परिवार को प्राप्त नकद सहायता राशि की भी एफ.डी. कर प्राप्त धनराशि को सुरक्षित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोकबंधु ने विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से जुड़ी हितकारी योजनाओं से पीड़ित परिवार को लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए। उन्होनें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को पालनहार योजना से पीड़ित परिवार को तुरंत आगामी दो दिवस के भीतर जोडकर मासिक पेशन का लाभ प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिए। उन्होनें चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतरर्गत स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलावाने की कार्यवाही करने को कहा तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को विभिन्न राहत योजनाओं में लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने पीड़ित बच्चियों को भरोसा दिलाया की राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में उनके साथ है तथा उनकी हर संभव सहायता के लिए कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
-0-









राजस्व शपथ आयुक्त पद हेतु 30 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 17 नवम्बर। वर्ष 2022 के लिए नियुक्त राजस्व शपथ आयुक्त की कार्य अवधि 31 दिसम्बर 2022 को समाप्त होने जा रही है। अतः वर्ष 2023 के लिए राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति के लिए जिला कलक्टर लोकबंधु ने विज्ञप्ति जारी कर 30 नवम्बर 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि वर्ष 2023 के लिए 1 जनवरी 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक के लिए राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति राजस्थान शपथ आयुक्त नियम 1970 के तहत की जानी है। उनके द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले में कार्यरत अभिभाषक जो राजस्थ शपथ आयुक्त के पद के लिये नियुक्ति चाहते है, वे राजस्व न्यायालय वार (अर्थात् उपखण्ड कार्यालय बाडमेर, शिव, रामसर, चौहटन, सेडवा, धोरीमन्ना, गुडामालानी, बायतु, सिणधरी, बालोतरा, सिवाना, गडरारोड, तहसील कार्यालय बाडमेर, बाडमेर ग्रामीण, शिव गडरारोड, रामसर, बायतू, गिड़ा, चौहटन, सेड़वा चनाऊ, धोरीमन्ना, गुडामालानी, सिणधरी, नीखडा, पचपदरा, कल्याणपुर, सिवाना, समदड़ी तथा उप तहसील कार्यालय जसोल, पाटोदी, दूदवा, बाटाडू, विशाला) अपने आवेदन पत्र संबंधित बार एसोसियेशन के अध्यक्ष की अनुशंषा संहित दिनांक 30 नवम्बर 2022 तक व्यक्तिशः प्रस्तुत कर सकेंगे। समयावधि के बाद प्रस्तुत होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नही किया जायेगा।

-0-

उदयपुर में आयोजित कूड़ों में बाड़मेर ने जीते पांच पदक

66 वें राज्य स्तरीय खेलकूद

बाड़मेर, 17 नवम्बर। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 66वें राज्य स्तरीय खेलकूद मुकाबलों के अंतर्गत उदयपुर के राउमावि पई गिरवा विद्यालय में 14 नवम्बर से आयोजित किए जा रहे कूड़ों खेल प्रतियोगिता में बाड़मेर के पांच विद्यार्थियों ने पदक जीते। जिसमें एक रजत एवं चार कांस्य पदक शामिल है।

जिले से कूडो कोच जसवंत सिंह जी भुरटिया के नेतृत्व में उदयपुर के राउमावि पई गिरवा विद्यालय में आयोजित किए जा रहे कूड़ों खेल प्रतियोगिता में बाड़मेंर के राउमावि स्वामीजी का कुआ जूना पतरासर के गेनसिंह चौहान ने 19 वर्ष 37 किलों भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया। वहीं 19 वर्ष 44 किलो भार वर्ग में रविन्द्र सिंह मातासर, 19 वर्ष छात्रा 44 किलो भार वर्ग मीना चौधरी भीमथल, 17 वर्ष छात्रा 52 किलो भार वर्ग में प्रभा तथा 17 वर्ष 37 किलो भार वर्ग में प्रवीण कुमार ने कांस्य पदक जीता। दल प्रभारी अजीत कंवर, संदीप कुमार और रेखाराम डऊकिया के नेतृत्व में बाड़मेर के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

-0-

15 सूत्री बैठक 24 को

बाड़मेर, 17 नवम्बर। प्रधानमंत्री 15 सूत्री बैठक कार्यक्रम 2022-23 की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 24 नवम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में सांय 3 बजे आयोजित की जाएगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि उक्त बैठक में संबंधित विभागों द्वारा अक्टूबर माह तक अर्जित लक्ष्यों पर प्राप्त उपलब्ध्यिों तथा नवीन प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
-0-

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने की जिला स्तरीय जनसुनवाई

जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का गंभीरता से करें निस्तारण - लोक बंधु

बाड़मेर, 17 नवम्बर। त्रिस्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं पर अधिकारी गम्भीरता के साथ कार्यवाही कर उनका त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कर आमजन को राहत पहुंचाए। यह निर्देश जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान अधिकारियों को दिए। जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान विभिन्न मुद्दों से जुड़ें कुल 53 प्रकरण प्राप्त हुए। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारी को उक्त प्रकरणों पर जांच कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलेक्टर बंधु ने कहा कि जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए अगली सुनवाई से पूर्व निपटाएं जाए। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का प्रभावी पर्यवेक्षण करें। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की जॉच करवाकर पंचायत एवं उपखण्ड स्तर से समाधान योग्य समस्याओं का वहीं निस्तारण करें ताकि परिवादियों को जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े।
इस दौरान जिला कलक्टर ने जन सुनवाई में आए परिवादियों की विभिन्न मुद्दों से जुडी परिवेदनाओं को धैर्य के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान बाड़मेर निवासी चतुर्भज महेश्वरी द्वारा गंदे पानी की नाली सही करने, शिवपुरा गुडीसर निवासी गोपाराम द्वारा अतिक्रमण हटाने, बाड़मेर निवासी नेमीचंद वडेरा द्वारा विद्युत पोल हटाने, तालो का गांव राणाजी की बस्ती, कोटड़ा निवासी वीरसिंह द्वारा पानी की पाईपलाईन ठीक करवाने, मौखाब निवासी दिनेश द्वारा विद्युत बिल दुरस्त करने, समदड़ी निवासी भरत कुमार द्वारा उचित मुल्य की दुकान आवंटन करने, बाड़मेर निवासी आयुब खान द्वारा इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण दिलाने, शिवकर बरियाडा निवासी मगाराम द्वारा रास्ता खुलवाने, बावर तलाई सेड़वा निवासी भेराराम द्वारा पीएम आवास योजना के संबंध में, हाथीतला निवासी चेनाराम द्वारा म्यूटेशन दुरस्तीकरण, जेसिंदर निवासी वीरमकुमार द्वारा पीएम आवास में भुगतान के संबंध में, उण्डखा निवासी चुतरसिंह द्वारा भूमि आवंटन, सडेचा आडेल निवासी हिमथाराम द्वारा सार्वजनिक ट्यूबवेल निर्माण, लंगेरा निवासी श्रवणसिंह द्वारा टांका निर्माण, सणाऊ निवासी हरीसिंह द्वारा पानी की पाईपलाईन बिछाने, राहिला निवासी मूलाराम द्वारा अग्निीपीड़ित सहायता सहित
विभिन्न समस्याओं से जुड़े 53 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिन पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान सतर्कता समिति के समक्ष लम्बित प्रकरणों पर भी संबंधित अधिकारियों से प्रगति समीक्षा कर शीध्र जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
जन सुनवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर सुमेन्दर सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...