मंगलवार, 22 मार्च 2022

जिला कलक्टर ने की आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

 गर्मियों के मद्देनजर पुख्ता हो पेयजल के प्रबंध

बाड़मेर, 22 मार्च। जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर आवश्यक सेवाओ एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए है।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में 21 मार्च से इंदिरा गांधी नहर में क्लोजर शुरू हो गया है। साथ ही वर्तमान में भीषण गर्मी का दौर भी चल रहा है, ऐसे में हर हाल में पेयजल की आपूर्ति के पुख्ता प्रबंध होने चाहिए। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति की अपने स्तर पर माइक्रो मॉनिटरिंग कर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में करीब 2100 स्थलों पर टेंकरो के जरिए पेयजल परिवहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनुमोदित दरों पर पंचायत भी पेयजल का परिवहन कर सकेंगी।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कोविड टीकाकरण के संबंध में प्रगति की समीक्षा कर शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रिकॉशन डोज एवं बच्चों के टीकाकरण के कार्य में भी तेजी को प्रभावी योजना बना कर काम करने के निर्देश दिया। उन्होने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना कसी प्रगति, डोर टू डोर सर्वे की प्रगति, जन आधार रजिस्टेªशन की प्रगति की समीक्षा की तथा एसडीआरएफ से कोरोना सहायता दिए जाने के बकाया प्रकरणों को ऑनलाईन करवाकर शीध्र सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए।
    बैठक में उन्होने अवैध खनन की रोकथाम, सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन की प्रगति, पशु शिविर एवं चारा डिपों खोलने, आदान अनुदान में किसानों के डाटा ऑनलाईन करने, सिलिकोसिक के प्रकरणों एवं मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता के प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति, लोक सेवा गारन्टी के प्रकरणों की प्रगति, बजट घोषणाओ के लम्बित भूमि आवंटन मामलों समेत विभिन्न बिन्दुओं की जिला एवं ब्लॉकवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।  
बैठक में जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की ब्लॉकवार प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं उच्चाधिकारियों से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की तथा जन समस्याओं का समयबद्ध रूप से गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सम्पर्क पोर्टल पर छः माह से अधिक पुराने प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने तथा राज्य  स्तर पर आयोजित प्रगति पखवाड़ा के दौरान पैण्डिंग प्रकरणों का संवेदना के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।
    इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोाहनदान रतनू, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान, यू आई टी सचिव शैलेष सुराणा समेत विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-




विश्व वानिकी दिवस पर विभिन्न आयोजनों के जरिए हरितिमा का सन्देश

 बाड़मेर, 22 मार्च। जिले में विश्व वानिकी दिवस पर सोमवार 21 मार्च को विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान हरि दयालु कौशल महाविद्यालय बाडमेर में Choose sustainable wood for people and the planet थीम पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मिडियम सीनियर सैकण्डरी स्कूल बाडमेर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, प्रधानाध्यापक चैनाराम, शिक्षाविद् जसवन्तसिंह मायला, उद्योगपति तिलोक सऊ, क्षेत्रीय वन अधिकारी चन्द्रशेखर कौशिक, विद्यार्थियों तथा वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस दौरान उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू ने अपने उद्बोधन में कहा कि वन विभाग द्वारा बाड़मेर जिले में लम्बे समय से वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है, इसी की परिणती है कि आज बाड़मेर का वन क्षेत्र 16.79 प्रतिशत बढ़ चुका है। उन्होने कहा कि इन प्रयासों को निरन्तर सतत् रूप से क्रियान्वित किये जाने की आवश्यकता है।
प्रधानाध्यापक चैनाराम ने पर्यावरण पर सन्देश देते हुए कहा कि मानसून के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगा कर उसका संरक्षण करना चाहिए। शिक्षाविद् जसवन्तसिंह मायला ने विश्व वानिकी दिवस पर अपने उद्बोधन में पर्यावरण पर अपने विचार रखते हुए कहा कि बाड़मेर जैसे रेगिस्तानी क्षेत्र में पर्यावरण के संरक्षण हेतु समग्र एवं सम्मलित प्रयासों की आवश्यकता है। वन रक्षक श्रीमती प्रियंका चौधरी ने बाड़मेर में पाये जाने वाले रेप्टाईल वन जीवों की जानकारी दी तथा सांपों के बारे में आमजन में प्रचलित अंधविश्वासों को दूर किया।
इसी कडी में किसान बोर्डिग एवं किसान कन्या छात्रावास बाड़मेर में वृक्षारोपण कर विश्व वानिकी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया। साथ ही जिले में वन विभाग के कर्मचारियों, ग्राम्य वन सुरक्षा एवं प्रबन्ध समिति के सदस्यों तथा ग्रामीणों ने विभिन्न प्रजाति के बीजों का एकत्रिकरण किया तथा बीजों के महत्व पर प्रकाश डाला।
-0-







थार महोत्सव के बैनर का विमोचन,

 कार्यक्रम के सफल आयोजन को व्यापक तैयारियां

बाड़मेर, 22 मार्च। जिले में लोक कला, संस्कृति, इतिहास, पर्यटन एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह का भव्य आयोजन 28 मार्च से किया जाएगा।
कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, जिला कलक्टर लोक बंधु, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, पदमश्री अनवर खान द्वारा थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के बैनर का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित हो सकें। इस दौरान उन्होने संबंधित अधिकारियों को समारोह से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को समय पर पुख्ता करने के निर्देश दिए।
जिला प्रमुख महेान्द्र चौधरी ने इस मौके पर थार महोत्सव के सभी आयोजनों में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया।
दूसरी तरफ अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने मंगलवार को अपने कक्ष में जिले के स्वयंसेवी संगठनों एवं सिविल सोसाचयटी की बैठक लेकर थार महोत्सव में अपेक्षित जन सहयोग की अपील की। उन्होने जिले के विभिन्न संगठनों से थार महोत्सव में सक्रिय भागीदारी के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए महोत्सव के प्रत्येक कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि जिले की कला एवं संस्कृति को बढावा देने वाला यह महोत्सव आमजन की भागीदारी से ही सफल हो पाएगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बाबुलाल विश्नोई, व्याख्याता ओमप्रकाश जोशी, होटल व्यवसायी पुरूषोतम खत्री समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। वहीं मंगलवार को प्रातः थार महोत्सव के आयोजन स्थल महाबार के मखमली धोरों में टीम उजास के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया।
-0-




जिला कलक्टर बुधवार 23 मार्च को बिशाला में करेंगे जनसुनवाई

 समस्याओं का हाथों हाथ होगा निपटारा

बाड़मेर, 22 मार्च। जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा बाड़मेर उपखण्ड के बिशाला में कलस्टर स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन बुधवार 23 मार्च को सायं 5 बजे किया जाएगा। जन सुनवाई में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेगे। यदि जिला स्तरीय अधिकारी कारणवश जिले से बाहर हो तो अपने अधीनस्थ किसी अन्य अधिकारी को अधिकृत कर उसकी सूचना भिजवाएंगे।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारी जन सुनवाई से पूर्व संबंधित क्षेत्र का भ्रमण कर आवश्यक समस्त जानकारी संकलित करेंगे। प्रत्येक जन सुनवाई मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए आदेश दिए गए है कि क्षेत्र के संबंधित ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं समस्त उपखण्ड स्तर के अधिकारियों के साथ साथ भू अभिलेख निरीक्षक, सभी पटवारी एवं ग्रामसेवकों को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारी को जन सुनवाई का विस्तृत प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है, ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर ही सुलभ हो सके। जन सुनवाई में ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जन सुनवाई मंे प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। जिसमें मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्याआंे की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र मंे पदस्थापित चिकित्सक, अध्यापक, पटवारी, ग्राम सेवक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतांे की सुनवाई की जाएगी।
रजिस्टर मंे दर्ज होगी समस्याएं: जिला कलक्टर की जन सुनवाई में प्राप्त शिकायतांे के निस्तारण की मॉनिटरिंग संबंधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा की जायेगी जिसमें निर्धारित प्रपत्र में रजिस्टर तैयार करने एवं जिला कलक्टर के पहुंचने से पूर्व नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी द्वारा प्रार्थियांे के विवरण की पूर्ति करवाकर प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर रजिस्टर की क्रम संख्या अंकित की जाकर इसी क्रमांक के अनुसार प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जाएगी। जन सुनवाई के पश्चात् उन प्रार्थना पत्रों पर संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए प्रभावी कार्यवाही करेंगे एवं उस उपखण्ड में पुनः जन सुनवाई निर्धारित होने पर संबंधित उपखंड  अधिकारी प्राप्त अभाव अभियोगों के संधारित रजिस्टर के संबंधित कॉलम में की गई कार्यवाही का संक्षिप्त/विशेष विवरण में प्रार्थी के पक्ष में की गई कार्यवाही सकारात्मक रही या नहीं कारण सहित दर्ज करेंगे। संबंधित अधिशाषी अभियन्ता जोविविनिलि क्षेत्र में निर्धारित जन सुनवाई के दौरान संबंधित गांव में विद्युत की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...