मंगलवार, 31 जुलाई 2018

बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक 2 अगस्त को


                बाड़मेर, 31 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 31 जुलाई को किया गया है। इस पर दावे एवं आपत्तियों प्राप्त करने की अवधि 21 अगस्त 2018 तक रखी गई है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि इस संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी बाड़मेर के परिक्षेत्र के समस्त पर्यवेक्षक एवं बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक दो अगस्त को प्रातः 11 बजे भगवान महावीर स्वामी टाउन हाल बाड़मेर में रखी गई है।

जिला स्तरीय एमसीएमसी एवं विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति का गठन


                बाड़मेर, 31 जुलाई। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान विज्ञापन अधिप्रमाणन एवं पेड न्यूज के प्रकरणांे के लिए जिला स्तरीय एमसीएमसी एवं विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति का गठन किया गया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार जिला स्तरीय एमसीएमसी मंे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अध्यक्ष, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर सदस्य, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक सदस्य सचिव, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी तथा कोषाधिकारी सदस्य होंगे। इसी तरह विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति मंे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अध्यक्ष तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर सदस्य होंगे।

नियंत्रण कक्ष से संधारित होगी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधित सूचनाएं


                बाड़मेर, 31 जुलाई। मतदाता सूचियांे के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियांे का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। जिला मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष से पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधित सूचनाएं संधारित की जाएगी।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 31 जुलाई से 28 सितंबर तक अटल सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर मंे चल रहे नियंत्रण कक्ष 02982-222226 पर नियुक्त कार्मिकांे को निर्देश दिए गए है कि वे नियंत्रण कक्ष मंे संपादित किए जा रहे कार्य के अलावा मतदाता सूचियांे के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियांे के आदान-प्रदान संबंधित सूचना एकत्रित करेंगे। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टरी को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी एवं नायब तहसीलदार जिला कार्यालय को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष मंे मतदाता सूचियांे के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पृथक से एक रजिस्टर मंे सूचनाएं इन्द्राज करने के निर्देश दिए गए है।

आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के संबंध मंे बैठक 3 को


                बाड़मेर, 31 जुलाई। राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2018 पांच अगस्त को प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि इस परीक्षा से संबंधित कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 3 अगस्त को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित होगी। इस बैठक मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
राकेश कुमार समन्वयक अधिकारी नियुक्तः अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई का स्थानांतरण हो जाने के कारण उनके स्थान पर पदभार संभालने वाले अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाओं से आर्थिक सहायता के लिए आवेदन आमंत्रित


                बाड़मेर, 31 जुलाई। रक्षा मंत्रालय की ओर से हवलदार या समकक्ष रैंक के गैर-पेंशन भोगी गौरव सेनानियांे एवं शहीदों की वीरांगनाओं के लिए, जिनकी आयु 65 वर्ष या अधिक है, उनके लिए रक्षा मंत्री डिस्कशनरी फण्ड के अन्तर्गत 4 हजार रुपये प्रतिमाह की पेन्यूरी ग्रांट का प्रावधान किया गया है।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि इसके लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेब साईट www.kbs.gov.in  पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इस वेबसाइट से इस संबंध में अधिक जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होेंने इसके तहत पात्र भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीदों की वीरांगनाओं से आवेदन कर लाभ उठाने का आग्रह किया है।

सोमवार, 30 जुलाई 2018

जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक आयोजित


                बाड़मेर, 30 जुलाई। जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान बाल श्रम की रोकथाम, असहाय बच्चांे को विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रांे से जोड़ने, गुमशुदा बच्चांे को उनके परिवार तक पहुंचाने तथा बाल भिक्षावृति को रोकने के संबंध मंे विचार-विमर्श किया गया।
                इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने चाइल्ड लाइन, पुलिस विभाग एवं बाल कल्याण समिति को आपसी समन्वय से बालश्रम को रोकने के निर्देश दिए। उन्हांेने आगामी बैठक मंे विभागवार प्रगति संबंधित सूचना लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिए। बैठक मंे धारा संस्थान एवं चाइल्ड लाइन के समन्वयक महेश पनपालिया ने बताया कि इस वर्ष कच्ची बस्तियों का सर्वे कर 40 बच्चों को विद्यालय से जोड़ा गया है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रीमती नवनीत पचौरी एवं सदस्य रामकुमार जोशी ने बताया कि श्रम विभाग की ओर बालश्रम पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि बालश्रम के परिवारों को आर्थिक सहायता की कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिले में फैक्ट्रियों, होटलों, ढ़ाबों, दुकानों में बालश्रम ज्यादा हो रहा है। इसको रोकने की जरूरत है। पुलिस विभाग गुमशुदा बच्चों की त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके परिवारों तक पहुंचाने का कार्य करें। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी,एडीईओ मलाराम चौधरी,एबीईओ चनणाराम चौधरी, श्रम निरीक्षक मूलाराम जाखड़, अल्पना अग्रवाल, महेश कुमार मेहता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

31 जुलाई को होगा मतदाता सूचियांे का प्रारूप प्रकाशन


                बाड़मेर, 30 जुलाई। निर्वाचन विभाग की ओर से जारी अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2018 के संदर्भ मंे मतदाता सूचियांे के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियांे का प्रारूप प्रकाशन 31 जुलाई को होगा।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियांे के संबंधित भाग एवं प्रविष्टियांे का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय के साथ बैठक आयोजित कर 11 एवं 18 अगस्त को पठन एवं सत्यापन किया जाना है। इसके अलावा मतदाताआंे के फोटो पहचान पत्र वितरण करने का कार्य भी किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि विकास अधिकारियांे एवं आयुक्त बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद को निर्देशित किया गया है कि वे 11 एवं 18 अगस्त को संबंधित पंचायत समिति एवं नगर परिषद क्षेत्र मंे समस्त ग्राम पंचायतांे अथवा वार्डाें मंे ग्राम सभाआंे तथा वार्ड सभाआंे का आयोजन करवाएं। कार्यक्रम की प्रति संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भिजवाने तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है।

फ्लैगशीप योजनाआंे से अधिकाधिक पात्र लोगांे को लाभांवित करवाएं : कुमार


                बाड़मेर, 30 जुलाई। फ्लैगशीप योजनाआंे की प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए अधिकाधिक पात्र व्यक्तियांे को लाभांवित करवाना सुनिश्चित करवाएं। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने सोमवार को बिजली-पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने कहा कि मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाए। उन्हांेने कहा कि विभागीय अधिकारी उनसे संबंधित फ्लैगशीप योजनाआंे की प्रगति एवं क्रियान्विति को लेकर अपडेट रहे। उन्हांेने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता को बकाया विद्युत कनेक्शन करवाने,बिजली चोरी के प्रकरणांे मंे प्रभावी कार्रवाई एवं दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के कार्य मंे अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को टैंकरांे से जलापूर्ति संबंधित प्रक्रिया संपादित करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, आयुक्त पंकज मंगल, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, भेराराम जाट, हजारीराम बालवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का संदेश आमजन तक पहुंचाएं : कुमार


                बाड़मेर, 30 जुलाई। बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के जिला स्तर पर सूत्रण, क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिले में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता मंे सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई।
                इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विचार विमर्श करने के साथ दिशा-निर्देशांे के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में परम्परागत क्रियाकलापों के अलावा नवीन नवाचार किए जाए, ताकि लोगों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना को संपूर्ण जनमानस तक पहुचाया जा सकें। साथ ही बालिका लिंगानुपात को बढ़ाया जा सके। टास्क फोर्स के सदस्य सचिव प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के लिए जिला स्तर पर ब्रान्ड एबेंसेडर के चयन, अटल सेवा केन्द्रों पर गुड्डा-गुड्डी बोर्ड लगाने तथा जिला स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना को एजेंडे के रूप में शामिल करने की बात कही। इस दौरान धारा संस्थान के सचिव महेश पनपालिया ने घरेलू हिंसा एवं अन्य मुद्दों पर लघु नाटक फिल्म दिखाने का सुझाव दिया। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी,एमबीसी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ललिता मेहता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव जैन, धीरेन्द्रसिंह, मलाराम चौधरी,एम.ए. खान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

फसली ऋण माफी से किसानांे को मिली राहत : मानवेन्द्रसिंह


आर्गेनिक कृषि नवाचार एवं गौ नस्ल सुधार से आय दुगुनी होने की प्रबल संभावनाएं

                बाड़मेर, 30 जुलाई। राज्य सरकार की ओर से 50 हजार रूपए तक का फसली ऋण माफ करने से किसानांे को राहत मिली है। सहकारी भूमि विकास बैंक बालोतरा की ओर से आयोजित फसली ऋण माफी शिविर मंे मुख्य अतिथि के रूप मंे संबोधित करते हुए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने यह बात कही।
                इस अवसर पर शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाआंे के माध्यम से किसानांे की आय दुुगुनी करने के लिए तत्परता से कदम बढ़ाए जा रहे है। आर्गेनिक कृषि, कृषि में नवाचार एवं गौ पालन तथा गौ नस्ल सुधार से कृषकों की आय दुगुनी होने की प्रबल संभावनाएं है। उन्हांेने कहा कि व्यक्तिगत दुर्घटना एवं फसली ऋण बीमा जैसे निर्णयांे से किसानांे को लाभ होगा। इस दौरान यूआईटी चैयरमैन श्रीमती प्रियंका चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानांे की आय बढाने के प्रयास किए जा रहे हैैं। उन्हांेने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड, डेयरी योजनाओं में अनुदान, अनार एवं पोली हाउस में अनुदान तथा सौलर उर्जा प्रयोगों में अनुदान किसानों के लिए सौगात साबित हो रहा है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि किसान बैकों में अपनी अलग साख बनाए, जो उनकी ऋण क्षमता में बढोतरी करेगी। इससे उनको अपने रोजगार सृजन तथा कौशल विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं तथा नेशनल हॉटिक्लचर बोर्ड की परियोजनाओं से मिलने वाले अनुदान से किसानों की आर्थिक स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी। उन्हांेने राज्य सरकार की फसली ऋण माफी को किसानों के लिए अभूतपूर्व बताते हुए के केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं भूमि विकास बैंक के योगदान को प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थान बताया हैं। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर की विपरित परिस्थितियों में कृषकों का योगदान भी महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम की शुरूआत मंे सहकारी भूमि विकास बैंक बालोतरा के सचिव जितेन्द्र कुमार ने बैंक की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि बैंक के 307 कृषकों का 82.35 लाख  का ऋण माफ किया जा रहा हैं। उन्हांेने बताया कि सोमवार को आयोजित शिविर के दौरान बाड़मेर एवं शिव शाखा के 120 किसानों को 27.14 लाख रूपए का ऋण माफ किया गया। उन्हांेने बताया कि सभी पात्र कृषकों को नया फसली ऋण वितरण किया जा चुका हैं। सभी माफी योग्य किसानों के ऋण खातों में राशि जमा की जा रही हैं। इस दौरान राज्य भूमि विकास बैंक क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक नारायणराम एवं अब्दुल कादिर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजेन्द्र गहलोत ने विभिन्न योजनाआंे की जानकारी दी। शिविर मंे मोहनसिंह पुरोहित, दानाराम, भीमसिंह, गागरिया सरपंच नवाब खां, एडवोकेट हेमाराम, राजेश चौधरी, पूराराम चौधरी एवं बैंक के लघुतर सभा के सदस्यों समेत सैकड़ो किसानों ने भाग लिया। शाखा सचिव बाड़मेर एवं शिव ने सबका आभार जताया।

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

राजपत्रित अधिकारियों को वेतन बिल में अचल संपति का प्रमाण पत्र देना होगा


बाड़मेर, 27 जुलाई। जिले में राजपत्रित अधिकारियों को माह जुलाई 2018 के वेतन बिल में अपनी अचल सम्पति का विवरण प्रस्तुत करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके अभाव में वेतन विपत्र पारित नहीं किया जा सकेगा।  
      कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि कार्मिक विभाग के परिपत्र के अनुसार समस्त राजपत्रित अधिकारियों को अपनी अचल सम्पति का विवरण स्वयं के एसएसओ आइडी से राजकाज सॉफ्टवेयर में 31 मई, 2018 तक ऑनलाइन अपलोड करना था, जिन राजपत्रित अधिकारियों ने इस तिथि तक अचल संपति का विवरण अपलोड नहीं किया गया हैं, उन्हें 1 जुलाई 2018 की नियमित वेतन वृद्धि स्वीकृत नहीं करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया हैं कि वे माह जुलाई, 2018 के वेतन बिल में यह प्रमाण पत्र अंकित करें कि जिन राजपत्रित अधिकारियों का वेतन आहरित किया जा रहा हैं। उन्होंने अपनी अचल सम्पति का विवरण 31 मई, 2018 तक राजकाज सॉफ्टवेयर में अपलोड कर दिया है। प्रमाण पत्र के अभाव में माह जुलाई 2018 का वेतन वेतन विपत्र पारित किया जाना संभव नहीं होगा।

खरीफ के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी


बाड़मेर, 27 जुलाई। कृषि विभाग ने खरीफ सीजन 2018 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी की है। इसके तहत 14 फसलों को अधिसूचित किया गया है। 
 अधिसूचना के मुताबिक ऐसे किसान जिन्होंने 31 जुलाई तक फसली ऋण लिया है, या जिन्होंने फसल ऋण नहीं लिया है, वे भी अधिसूचित फसलों का 31 जुलाई, 2018 तक बीमा करा सकते हैं। खरीफ सीजन 2018 के लिए राज्य में बाजरा, ज्वार, मक्का, मूंग, मोठ, ग्वार, चोला, उड़द, अरहर, सोयाबीन, तिल, धान, कपास एवं मूंगफली की फसलों को अधिसूचित किया गया है। अधिसूचना के अनुसार एक किसान अधिकतम 7 हैक्टेयर तक अधिसूचित फसलों का अनुदानित दरों पर बीमा करवा सकता है। इससे अधिक की भूमि पर पर फसल बीमा सम्पूर्ण प्रीमियम राशि देने पर ही किया जाएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश के 33 जिलों को 10 कलस्टर में बांटा गया है। इसके तहत वर्ष 2018-19 में फसली ऋण लेने वाले किसान, गैर ऋणी किसान एवं बंटाईदार किसानों द्वारा फसलों का बीमा करवाया जा सकेगा। इधर, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने किसानों से अपनी फसलों का बीमा करवाने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि जिस बैंक से फसली ऋण लिया है, वहां जाकर अपनी बोई गई फसल की सूचना दे दें, ताकि बीमा में कोई परेशानी नहीं हो।

जिला कलक्टर का विद्यार्थियों से संवाद,मतदान प्रक्रिया से रूबरू कराया



इंट्रेक्टिव स्कूल एंगेजमेंट परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम के तहत आयोजन

बाड़मेर, 27 जुलाई। युवा एवं नए मतदाताआंे को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने एवं उनकी अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से चलाए जा रहे इंट्रेक्टिव स्कूल एंगेजमेंट परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते शुक्रवार को रासीउमावि स्टेशन रोड़ मंे विद्यार्थियांे से रूबरू हुए। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने विद्यार्थियांे से संवाद करते हुए उनको मतदान प्रक्रिया के विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।
 
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य 14 से 17 वर्ष की आयु वाले भावी मतदाताआंे को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए संवेदनशील बनाना है। ताकि वे 18 वर्ष की उम्र पूरी होते ही अपना नाम मतदाता सूची मंे दर्ज करवा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने आह्वान किया कि पुनरीक्षण अभियान के तहत ऐसे लोग जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं और मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा है, उनको जागरूक करने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में सब मिलकर प्रयास करें। इस दौरान विद्यार्थियांे को ईवीएम एवं वीवीपेट के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने निर्वाचन प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से अवगत कराया। इस दौरान प्राचार्य चेनाराम चौधरी के साथ विद्यालय स्टाफ एवं चुनाव विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।
ईवीएम के साथ वीवीपीएटी सेट की जानकारी : विद्यार्थियांे को ईवीएम से मतदान करने एवं वीवीपीएटी सेट के बारे मंे जानकारी दी गई। उनको ईवीएम मशीन के साथ वीवीपीएटी सेट वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल के माध्यम से बताया कि जब कोई मतदाता प्रत्याशी को ईवीएम मशीन का बटन दबाकर वोट देता है तो पास रखे वीवीपीएटी सेट पर उसकी ओर से दिया गया वोट 7 सेंकेंड तक दिखाई देगा कि उसने किस प्रत्याशी को वोट दिया है। सात सेकेंड के बाद वो पर्ची पेटी में गिर जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से मतदान मंे पारदर्शिता लाने के लिए यह प्रक्रिया लागू की गई है।



गुरुवार, 26 जुलाई 2018

कारगिल विजय दिवस पर शहीदांे को श्रद्वासुमन अर्पित किए


                बाड़मेर, 26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहीदांे को श्रद्वासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान रावणा राजपूत हास्टल के बच्चांे को कारगिल विजय दिवस के बारे मंे जानकारी दी गई।
                बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर शहीदांे को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा, ओनेरी केप्टन खीमाराम चौधरी, सुबेदार भेराराम राजपुरोहित, सुबेदार भीयाराम एवं गौरव सेनानियों ने श्रद्वासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर रावणा राजपूत हास्टल के छात्रांे को कारगिल विजय दिवस के बारे मंे जानकारी दी गई। इस दौरान कमांडर हरदत्त शर्मा ने कहा कि 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्व मंे विजय हासिल की थी। करीब दो माह तक चला कारगिल युद्व भारतीय सेना के साहस एवं जाबांजी का ऐसा उदाहरण है जिस पर प्रत्येक देशवासी को गर्व होता है। उन्हांेने कहा कि करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई इस जंग मंे देश ने 527 से ज्यादा वीरांे को खोया, वहीं 1300 से ज्यादा जवान घायल हुए।

छात्रावासांे एवं आवासीय विद्यालयों मंे गुरू सम्मान एवं वृक्षारोपण समारोह शुक्रवार को


                बाड़मेर, 26 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर संचालित समस्त छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में शुक्रवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरू अभिनन्दन एवं गुरू सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने के साथ वृक्षारोपण समारोह आयोजित होगा। इस अवसर पर शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले समस्त शिक्षकों का पुष्प भेंट, मौली बांधकर एवं चरण वंदन कर सम्मान किया किया जाएगा।
                सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डा. समित शर्मा ने बताया कि गुरू पूर्णिमा के दिन ‘‘एक छात्रा-एक पौधा’’ तथा राजकीय कार्यालय में पदस्थापित कार्मिक ‘‘एक कार्मिक एक पौधा’’ की अवधारणा पर जिला कार्यालय, ब्लाक स्तरीय कार्यालय, आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास परिसर में फलदार, फूलदार एवं छायादार पौधे लगाएंगे। उनके मुताबिक प्रत्येक पौधे के पास संबंधित अधिकारी-कार्मिक एवं छात्रा-छात्राओं के नाम की पटिट्का लगाई जाएगी। यह छात्रा-छात्राऐं जब तक छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों रहेंगे, तब तक उसकी सार सम्भाल करेगें। उन्होंने बताया कि छात्रावास अधीक्षकों एवं आवासीय विद्यालय के प्राचार्याें को इस दिन अभिभावक बैठक का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं कि स्थानीय स्तर पर जन प्रतिनिधिगण एवं भामाशाहों को भी जन सहयोग के लिए आमंत्रित किया जाए।

जिला कलक्टर की कोलियाना मंे रात्रि चौपाल शुक्रवार को


                बाड़मेर, 26 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते शुक्रवार को कोलियाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि रात्रि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 30 को


       बाड़मेर, 26 जुलाई। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के जिला स्तर पर सूत्रण, क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिले मंे गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 30 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।
       महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि टास्क फोर्स के सभी सदस्यांे को बैठक मंे आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर की अगस्त मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित


       बाड़मेर, 26 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अगस्त माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
       जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सेवनियाला कलस्टर के लिए बोड़वा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 3 अगस्त, हाथला मंे 10 अगस्त, गोपड़ी मंे 17 अगस्त एवं सिणधरी चौसीरा कलस्टर के लिए मोतीसरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 24 अगस्त को रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

बुधवार, 25 जुलाई 2018

विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं : गोयल


प्रभारी मंत्री ने विभागीय गतिविधियांे एवं योजनाआंे की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए

                बाड़मेर, 25 जुलाई। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। विकास कार्याें मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। पिछले साढ़े चार साल मंे अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित विभागीय गतिविधियांे एवं विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि प्रदेश मंे पेयजल योजनाआंे पर 25 हजार करोड़ रूपए व्यय किए गए है। इसमंे सर्वाधिक राशि बाड़मेर एवं नागौर जिले मंे खर्च की गई है। राजस्व शिविरांे के जरिए वर्षाें से लंबित प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे प्रगतिरत जलप्रदाय योजनाआंे के जरिए सितंबर माह तक जलापूर्ति शुरू करवाई जाए। प्रभारी मंत्री गोयल ने जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे से आपसी समन्वय के जरिए राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर मंे बेहतरीन कार्य हुआ है, इसके लिए जिला कलक्टर के साथ जन प्रतिनिधि प्रशंसा के पात्र है। उन्हांेने पेयजल, विद्युत, चिकित्सा समेत विभिन्न विभागांे से जुड़े मामलांे की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने 104, 108 एवं मोबाइल वाहन के संचालन मंे अनियमितताआंे की जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं पेयजल योजनाआंे का कार्य तीव्र गति से करवाने की बात कही। संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने पेयजल योजनाआंे को पूर्ण करवाने, टयूबवैल एवं हैडपंप खुदवाने का मामला उठाया। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने स्वीकृत जीएसएस के कार्याें की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली ने अल्पसंख्यक वर्ग को समाज कल्याण विभाग के जरिए छात्रवृति देने का मामला उठाया। उन्हांेने कहा कि इस संबंध मंे राज्य सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए है। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्य की गति बढ़ाने एवं समस्त लोगांे को लाभांवित करवाने की बात कही। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने नई पंचायत समितियांे एवं ग्राम पंचायतांे के भवनांे का कार्य तेजी से पूरा करवाने की बात कही। गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल ने राष्ट्रीय मरू उद्यान क्षेत्र मंे विकास कार्य करवाने, मिठड़ाउ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शराब की दुकान बंद करवाने समेत कई मुददे उठाएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाते हुए सबका आभार जताया। उन्हांेने कहा कि टीम वर्क के जरिए राज्य सरकार की योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विभागीय गतिविधियांे एवं विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केशरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




चौहटन के लिए मील का पत्थर साबित होगी पेयजल योजना : गोयल


चौहटन कस्बे के लिए 485 लाख की ग्रामीण पेयजल योजना का शिलान्यास

                 बाड़मेर, 25 जुलाई। चौहटन कस्बे के लिए 485 लाख की ग्रामीण पेयजल योजना मील का पत्थर साबित होगी। इससे पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होने के साथ आमजन को राहत मिलेगी। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बुधवार को सर्किट हाउस परिसर मंे चौहटन कस्बे के लिए ग्रामीण पेयजल योजना का शिलान्यास करते हुए यह बात कही। इस दौरान कारेली नाडी को पर्यटक स्थल के रूप मंे विकसित करने के लिए यूआईटी एवं भामाशाह नवलकिशोर गोदारा के मध्य करार किया गया।
                इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि इस पेयजल योजना मंे चौहटन मंे 60 किमी पाइप लाइन, दो नए टयूबवैल तथा तीन जल संग्रहण स्त्रोत बनाए जाने है। नर्मदा नहर से पानी की आवक शुरू होने पर इस पाइप लाइन के जरिए जलापूर्ति की जाएगी। उन्हांेने इस योजना को स्वीकृत कराने के लिए चौहटन विधायक तरूणराय कागा के प्रयासांे की सराहना की। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने पेयजल योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इससे चौहटन कस्बे की कई वर्षाें से चली आ रही बड़ी समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्हांेने चौहटन विधानसभा क्षेत्र मंे हुए विकास कार्याें की जानकारी दी। इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी समेत अन्य अतिथियांे ने शिलान्यास पटिटका का अनावरण किया। समारोह मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक स्थगित


            बाड़मेर, 25 जुलाई। जिला मुख्यालय पर 26 जुलाई को आयोजित होने वाली जिला औद्योगिक सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति की बैठक अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के.सी.सैनी ने दी।

स्कूलों में 27 जुलाई को पढ़ाया जाएगा ‘निर्वाचन प्रक्रिया‘ का पाठ


                बाड़मेर, 25 जुलाई। प्रदेश के युवा और नए मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने और उनकी अधिकाधिक भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से सभी सरकारी, निजी सैकंडरी और हायर सैकंडरी स्कूलों में 27 जुलाई को इंट्रेक्टिव स्कूल एंगेजमेंट परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता कार्यक्रम के तहत निर्वाचन संबंधी सभी तरह की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
                मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शुक्रवार को राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर के निर्वाचन अधिकारी चिन्हित् विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद करेंगे। यदि जिले में विद्यालयों की संख्या अधिक है तो शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्यों या व्याख्याताओं को प्रशिक्षित कर छात्र-छात्राओं से संवाद के लिए नियुक्ति किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भावी मतदाताओं 14-17 आयु वर्ग के विद्यार्थियांे को निर्वाचन तंत्र से जोड़ते हुए निर्वाचन प्रक्रिया पंजीकरण एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में संवेदनशील बनाना है, ताकि 18 वर्ष की उम्र पूरी होते ही अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सके। निर्देशों के अनुसार स्कूलों में भ्रमण करने वाले अधिकारी इस दौरान प्रजेंटेशन कार्ड, फलैशकार्ड, निर्वाचन से जुड़े कंप्यूटर गेम, शॉर्ट फिल्म, फ्यूचर वोटर ऑफ इंडिया के बैजेज, हाउ टू रजिस्टर एंड वोट के ब्रोशर और मतदान से जुड़े पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ युवा मतदाताओं से रूबरू होंगे। इस दौरान छात्र-छात्राओं के सामने ईवीएम और वीवीपेट से सम्बंधित आयोग की लघु फिल्मों का भी प्रदर्शन करवाया जाएगा। इसमें विशेष योग्यजन विद्यालयों और सामान्य विद्यालयों में अध्ययनरत विशेष योग्यजन छात्र-छात्राओं को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।

मंगलवार, 24 जुलाई 2018

सिटी लेवल कमेटी की बैठक 26 को


                बाड़मेर, 24 जुलाई। बालोतरा शहर मंे आरयूआईडीपी चतुर्थ चरण के सीवरेज एवं वाटर सप्लाई कार्याें के संबंध मंे सिटी लेवल कमेटी की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 26 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
                सदस्य सचिव सिटी लेवल कमेटी एवं अधिशाषी अभियंता आरयूआईडीपी ने बताया कि बैठक के दौरान परियोजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी देने के साथ विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

बालोतरा मंे औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर बुधवार को


                बाड़मेर, 24 जुलाई। राजस्थान वित निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा की ओर से बुधवार को प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे तक राजस्थान वित्त निगम परिसर, खेड़ रोड़ बालोतरा मंे उद्यमियों को ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
                जोधपुर द्वितीय शाखा के प्रबंधक एच.आर.नवल ने बताया कि यह शिविर होटल, गेस्ट हाउस, अस्पताल, रीको इंडस्ट्रियल एरिया की इकाइयों के उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। उनके मुताबिक इस शिविर मंे बाड़मेर जिले में उद्योग एवं पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक प्रोजेक्ट, सरल ऋण योजना एवं गुड बोरोवर योजना एवं निगम की अन्य सभी प्रचलित ऋण योजनाओं की जानकारी के अलावा युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में ऋण योजना की जानकारी प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमें ऋण पत्रावलियां तैयार कर स्वीकार की जाएगी। इस शिविर मंे जिला उद्योग केन्द्र एवं रीको के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक बुधवार को


                बाड़मेर, 24 जुलाई। जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे बुधवार को सांय 4.30 बजे आयोजित होगी। पर्यटक स्वागत केन्द्र के उप निदेशक ने बताया कि इस बैठक मंे पर्यटन विकास से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

सीमा गृह रक्षा दल मंे नीलामी 9 अगस्त को


                बाड़मेर, 24 जुलाई। सीमा गृह रक्षा दल बाड़मेर मंे नाकारा वाहनांे की नीलामी 9 अगस्त को प्रातः 11 बजे की जाएगी। सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा ने बताया कि जिला कलक्टर की ओर से निर्धारित कमेटी के निर्देशन मंे नीलामी होगी।

गौरव सेनानियांे एवं आश्रितों के लिए वीरातरा मंे समस्या समाधान शिविर बुधवार को


                बाड़मेर, 24 जुलाई। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए वीरातरा माता मंदिर चौहटन मंे बुधवार को प्रातः 11.30 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

प्रभारी मंत्री बुधवार को करेंगे विभागीय योजनाआंे की समीक्षा


                बाड़मेर, 24 जुलाई। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान विभागीय गतिविधियांे, कार्यक्रमांे एवं योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। इधर, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 25 जुलाई को प्रातः 6 बजे जेतारण से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। बाड़मेर प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री गोयल प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक में विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

लंबित राजस्व प्रकरणांे का प्राथमिकता से निपटारा करने के निर्देश गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश


                बाड़मेर, 24 जुलाई। लंबित राजस्व प्रकरणांे का प्राथमिकता से निपटारा करने के साथ गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें। सीमा ज्ञान संबंधित प्रकरणांे मंे न्यायालयांे के आदेशांे की पालना सुनिश्चित करवाएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मौके पर जाकर गिरदावरी करने के लिए पटवारियांे को पाबंद किया जाए। उन्हांेने तहसीलदारांे को बकाया पेंशन प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि अतिक्रमण के मामलों में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरते तथा अतिक्रमण हटाने आदि के मामलों में जरूरत पडे तो पुलिस इमदाद भी लें।
                जिला कलक्टर नकाते ने तहसीलदारांे को पूर्व मंे आवंटित की गई आदान अनुदान की राशि प्राथमिकता से किसानांे के खातांे मंे हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने न्याय आपके द्वार अभियान के दौरान निस्तारित किए प्रकरणांे को आरसीएमएस पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्हांेने राजस्व प्रकरणांे के निस्तारण, रोड़ा एक्ट तथा अन्य विभिन्न प्रकरणांे में राजस्व अधिकारियांे को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बकाया एजी आडिट पैरा निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने आगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर बीएलओ नियुक्त करने,प्रक्षिणण, डोर टू डोर सर्वे एवं मतदाता सूचियांे के प्रकाशन संबंधित जानकारी दी। बैठक मंे राजस्व विभाग से जुड़े विभिन्न मामलांे पर विचार-विमर्श के साथ संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।
स्थानांतरण पर विदाई : राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी खुशाल यादव एवं रामसर उपखंड अधिकारी विजयसिंह नाहटा को विदाई दी गई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने इनको साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।




आपदा प्रबंधन को लेकर पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें : नकाते


आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक मंे तैयारियांे की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए

                बाड़मेर, 24 जुलाई। आपदा प्रबंधन को लेकर सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त संसाधनांे के साथ कार्मिकांे को सतर्क रखें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान आपदा प्रबंधन संबंधित तैयारियांे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। आपातकालीन स्थिति की आशंका वाले स्थानांे पर पहले से राहत प्रबंधन संबंधित तैयारी की जाएं। उन्हांेने कहा कि आमजन को बारिश के दौरान बरती जाने वाली सावधानियांे के बारे मंे जानकारी देने तथा रपट एवं पुलिया पर खतरे की चेतावनी देने वाले सूचना बोर्ड लगाए जाए। उन्हांेने जर्जर भवनांे को चिन्हित करने, क्षतिग्रस्त कमरांे मंे कक्षाएं संचालित नहीं करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की समस्त स्थिति एवं सूचनाओं पर नजर रखते हुए सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति पैदा होने पर स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी आपदा प्रबंधन गतिविधियों की समुचित मोनेटरिंग करने के साथ आपदा प्रबंधन के लिए आमजन को जागरुक करें। उन्होंने पिछले वर्ष बारिश के दौरान किए गए कार्य की समीक्षा करते हुए खामियों एवं आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने विभागवार पिछली बैठक मंे दिए गए निर्देशांे के अनुरूप किए गए कार्याें की जानकारी ली। उन्हांेने विद्यालयांे मंे प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियांे को पानी से भरे हुए गडडांे, तालाबांे वगैरह से दूर रहने संबंधित समझाइश करने के निर्देश दिए। बिश्नोई ने ड्रेगन लाइट, टॉर्च, लाइफ जैकेट, रस्सी समेत अन्य रेस्क्यू सामग्री की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सेना,वायुसेना एवं सीमा सुरक्षा बल के साथ विभागीय अधिकारियांे ने अब तक की तैयारियांे एवं प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे जानकारी दी। बैठक मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



सोमवार, 23 जुलाई 2018

राजस्व अधिकारियांे की बैठक 24 जुलाई मंगलवार को


                बाड़मेर, 23 जुलाई। राजस्व अधिकारियांे की बैठक मंगलवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते राजस्व प्रकरणांे एवं विभागीय योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक 24 जुलाई मंगलवार को


                बाड़मेर, 23 जुलाई। दक्षिणी पश्चिमी मानसून 2018 की तैयारियांे की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 25 मई को आयोजित बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना मंे की गई कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट एवं आपदा योजना के साथ संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

पाक विस्थापितांे की समस्याआंे पर हुआ विचार-विमर्श


                बाड़मेर, 23 जुलाई। पाक विस्थापितांे की समस्याआंे के समाधान के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान पाक विस्थापितांे से जुड़े मामलांे पर विचार-विमर्श के साथ विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि पाक विस्थापितांे की समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान किया जाए। उन्हांेने पाक विस्थापितांे के नागरिकता संबंधित बकाया प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए आवेदनांे मंे बकाया कमी पूर्ति करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि कोई भी पाक विस्थापित अपनी समस्या को लेकर संबंधित उपखंड अधिकारी अथवा अन्य विभागीय अधिकारी के कार्यालय मंे संपर्क कर सकता है, ताकि उसकी समस्या का समाधान हो सके। बैठक के दौरान पाक विस्थापितांे के नागरिकता संबंधित बकाया प्रकरणांे, नागरिकता प्राप्त कर चुके पाक विस्थापितांे को जमीन आवंटन एवं पटटे जारी करने, स्कूलांे मंे प्रवेश तथा रोजगार से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने पाक विस्थापितांे से संबंधित समस्याओं एवं अब तक की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, गुमनाराम जाखड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



महिलाआंे पर अत्याचार निवारण संबंधित बैठक 26 को


                बाड़मेर, 23 जुलाई। महिलाआंे पर अत्याचार निवारण संबंधित त्रैमासिक बठक 26 जुलाई को दोपहर 3 बजे रखी गई है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि बैठक मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय संबंधित त्रैमासिक बैठक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण संबंधित त्रैमासिक बैठक, जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।

लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाएं : नकाते


कम प्रगति लाने वाले विभागीय अधिकारियांे को चार्जशीट देने के निर्देश

                बाड़मेर, 23 जुलाई। लक्ष्य प्राप्ति के लिए विभागीय अधिकारी प्रभावी कार्य योजना बनाएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन संबंधित बैठक मंे विभागीय लक्ष्यांे की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि जिन विभागांे को अब तक लक्ष्य आवंटित नहीं हुए है, वे पिछले वर्ष के मुकाबले दस फीसदी अधिक लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति सुनिश्चित करें। उन्हांेने विभागवार आवंटित लक्ष्यांे तथा अब तक प्राप्त प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने धीमी प्रगति एवं बैठक मंे अनुपस्थित रहने पर कृषि, श्रम विभाग, आईटीआई एवं जिला उद्योग के अधिकारियांे को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। उन्हांेने श्रम विभाग के अधिकारियांे को श्रमिकांे से संबंधित प्रकरणांे मंे बकाया भुगतान प्राथमिकता से जारी करने के लिए कहा। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं मुख्य आयोजना अधिकारी ताराचंद चौहान ने विभागीय लक्ष्यांे एवं अब तक की उपलब्धियांे के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी नखताराम ईशराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



विद्युत संबंधित शिकायतांे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा

                बाड़मेर, 23 जुलाई। विद्युत संबंधित शिकायतांे का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उपभोक्ताआंे की प्रत्येक शिकायत का प्रभावी मोनेटरिंग के साथ समाधान करें। इसमंे किसी तरह की कौताही पाए जाने पर अधीक्षण अभियंता की जबावदेही सुनिश्चित की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि डिस्काम के कार्मिकांे को पाबंद किया जाए कि दूरभाष पर उपभोक्ताआंे की शिकायत दर्ज करने के उपरांत निर्धारित समयावधि मंे उसका निस्तारण करें। उन्हांेने विद्यालय भवनांे के ऊपर से विद्युत तार हटाने, ढीले तार सही करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी को राजश्री योजना के भुगतान संबंधित प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने मौमसी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के अलावा स्टोर का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्हांेने रात्रि चौपाल के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के लिए कहा। उन्हांेने अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियांे के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
                जिला कलक्टर ने कहा कि नगर परिषद शहर मंे क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत एवं नालांे की सफाई करवाने के साथ दूसरे दिन ही मलबा हटवाएं। उन्हांेने सड़कांे के कार्याें मंे लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारांे को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा ने विभागवार संपर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणांे की जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी,नगर परिषद आयुक्त पंकज मंगल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



गुरुवार, 19 जुलाई 2018

सहकारी बैंक ने वितरण किया 386 करोड़ का अल्पकालीन ऋण


                बाड़मेर, 19 जुलाई। बाड़मेर केन्द्रीय सहकारी बैंक ने बाड़मेर जिले मंे सहकारी समितियों के एक लाख से अधिक सदस्यो को अब तक 386 करोड़ से अधिक का ऋण वितरण किया है। इसके अलावा अल्पकालीन ऋण वितरण प्रकिया जारी हैं।
बाड़मेर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक शुद्धोधन उज्वल ने बताया कि राजस्थान फसली ऋण माफी योजना अन्तर्गत जिले के पात्र किसानों के खाते में ऋण माफी का लाभ जमा किया जा चुका हैं। अब तक 249 समितियों में शिविर आयोजित कर ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं, तथा शेष समितियों में शिविर प्रकिया जारी हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष प्रक्रिया के तहत नाबार्ड की ऋण पॉलिसी अगस्त के प्रथम सप्ताह में जारी होते ही जिले के शेष काश्तकारों को भी अल्पकालीन ऋण वितरण किया जाएगा। 

स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित


                बाड़मेर,19 जुलाई। अनुसूचित जाति जन जाति सहकारी निगम लिमिटेड ने वर्ष 2018-19 के लिए बीपीएल एवं आर्थिक रूप से अनुसूचित जाति, जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग, सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऋण संबंधित लक्ष्य आवंटित किए गए है।
परियोजना प्रबंधक हंसराज सोनी ने बताया कि अनुसूचित जाति 158, अनुसूचित जाति के 38, सफाई कर्मचारी के 81, अन्य पिछड़ा वर्ग 21 एवं दिव्यांगजन के 17 लक्ष्य आवंटित किए गए है। उन्हांेने बताया कि ऋण के लिए निर्धारित आवेदन पत्र अनुजा निगम कार्यालय मंे 10 रूपए का शुल्क जमा करवाकर प्राप्त किए जा सकते है। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन मय आवश्यक दस्तावेजांे की प्रतियांे के अनुजा कार्यालय मंे 31 अगस्त तक जमा करवाए जा सकते है। उनके मुताबिक दिव्यांगजनांे के ऋण के लिए चयन निगम मुख्यालय जयपुर एवं शेष वर्ग के अभ्यर्थियांे का चयन जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे गठित संवीक्षा समिति करेगी।

खेलकूद प्रतियोगिताआंे के लिए कार्मिकांे के नाम भिजवाने के निर्देश


                बाड़मेर,19 जुलाई। सप्तम राजस्थान राज्य अंर्तसंभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 2018-19 का आयोजन कोटा कलक्टर की मेजबानी मंे 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक किया जा रहा है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस आयोजन मंे टेबल टेनिस, बालीवाल, कबडडी, टेनिस, क्रिकेट, बेडमिटन, बास्केटबाल खेलांे की प्रतियोगिताआंे के लिए जोधपुर संभाग की टीम का चयन किया जाना है। ऐसे मंे इन प्रतियोगिताआंे मंे भाग लेने वाले कार्मिकांे के नाम निर्धारित प्रपत्र मंे भिजवाएं। इसी तरह पंचम राजस्थान राज्य अंतर जिला सिविल सेवा बास्केटबाल एवं चतुर्थ राजस्थान राज्य अंतर जिला सिविल सेवा वालीबाल प्रतियोगिता 2018-19 का आयोजन 8 से 10 सितंबर तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता मंे भाग लेने वाले कार्मिकांे के नाम निर्धारित प्रारूप मंे भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

जन जाति के विद्यार्थियोें के शैक्षणिक प्रोत्साहन योजना की आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त


                बाड़मेर,19 जुलाई। जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से जन जाति के विद्यार्थियांे के शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए विभिन्न योजनाआंे के आनलाइन आवेदन पत्र 20 अगस्त तक आमंत्रित किए गए है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जन जाति की छात्राआंे को उच्च शिक्षा सहायता राशि, बोर्ड एवं विश्व विद्यालय मंे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण जन जाति प्रतिभावान छात्रांे को आर्थिक सहायता, जन जाति छात्राआंे को उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता एवं जन जाति छात्राआंे के लिए निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना के लिए आनलाइन आवेदन किए जा सकते है। उन्हांेने शिक्षण संस्थाआंे के अधिकारियांे से इन योजनाआंे का प्रचार-प्रसार करवाकर अधिकाधिक विद्यार्थियांे को शैक्षणिक योजनाआंे से लाभांवित करवाने के निर्देश दिए है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...