शनिवार, 28 नवंबर 2020

मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण शिविरों का निरीक्षण

बाड़मेर, 29 नवंबर। मतदाता सूचीयो के विशेष संक्षिप्त पुंनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को आयोजित विशेष शिविरों का जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने निरीक्षण किया।

    निर्वाचन आयोग के मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम चरण में रविवार को जिले भर में विशेष शिविर आयोजित किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने कपूरडी, बोथिया, भाडखा पहुंच कर मतदान केंद्रों पर आयोजित शिविरों का जायजा लिया एवं बीएलओ से संक्षिप्त संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के आवेदन लेने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कोरोना के मद्देनजर गाइडलाइन की पालना के निर्देश। इस दौरान उनके साथ  बाड़मेर तहसीलदार प्रेम सिंह माचरा भी मौजूद थे।

      इसी प्रकार उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई ने रावतसर पश्चिमी भाग एवं प्रेम सागर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। बाद में वे बायतु कस्बे एवं बायतु भोपजी मतदान केंद्रों पर पहुंचे एवं विशेष शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने पुनरीक्षण अभियान एवं मतदाता सूची के निरंतर अद्यतन के बारे में संबंधित बीएलओ से जानकारी ली।

-0-


स्वास्थ्य नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त शनिवार को 2600 रूपये का जुर्माना वसूला

 बाड़मेर, 28 नवम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान शनिवार को जिले में 19 व्यक्तियों से 2600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में शनिवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र गडरारोड में 19 व्यक्तियों से 2600 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 7843 लोगों से कुल 15,04,500 रूपये की वसूली की जा चुकी है।  
-0-

बीएलओ रविवार 29 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे

 मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम


बाडमेर, 28 नवम्बर। अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2021 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ रविवार 29 नवम्बर को प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) विश्राम मीणा ने बताया कि मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 29 नवम्बर एवं 6 दिसम्बर (रविवार) को समस्त विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान के दौरान बीएलओ एवं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए समन्वय करते हुए प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।
उन्होने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 29 नवम्बर एवं 6 दिसम्बर को आयोजित होने वाले विशेष अभियान के दिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी फील्ड में भ्रमण कर आयोग के मापदण्डों के अनुसार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। उन्होने बताया कि विशेष अभियान के दौरान भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के क्रम में जारी गाईड लाईन की पालना सुनिश्चित करते हुए बीएलओ को मतदान केन्द्र पर उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया जाए।  
-0-

अनुकम्पात्मक नियुक्त कनिष्ठ सहायकों की टंकण गति परीक्षा जनवरी में 15 दिसम्बर तक लिए जाएंगे आवेदन

 बाड़मेर, 28 नवम्बर। 31 दिसम्बर 2016 से पूर्व अनुकम्पात्मक नियुक्त कनिष्ठ सहायक जिन्होने अभी तक टंकण गति परीक्षा उतीर्ण नहीं की है उनकी उक्त परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित करवाई जाएगी।

परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त टंकण गति परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र मय आवश्यक दस्तावेजों के अपने कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से 15 दिसम्बर तक जिला कलक्टर कार्यालय बाड़मेर में जमा करवा सकते है। उन्होने बताया कि उक्त तिथि के पश्चात कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...