शनिवार, 12 अगस्त 2017

बालोतरा मंे स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला रविवार को

बाड़मेर, 12 अगस्त। बालोतरा मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत रविवार को प्रातः 9 बजे कार्यशाला का आयोजन होगा। इंडियन ग्रीन सर्विस के परियोजना निदेशक सी.श्रीनिवासन वेस्ट मैनेजमंेट के विविध पहलूआंे से रूबरू कराएंगे।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया इस दौरान जन प्रतिनिधियांे सांसद, विधायक, प्रधान, नगर परिषद के सभापति, वार्ड पार्षद, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य, गौशालाआंे, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियांे, समाजसेवियांे, कंपनियांे, उद्योगपतियांे, विभिन्न सामाजिक संगठनांे के प्रतिनिधियांे, भामाशाहांे, समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयांे के प्राचार्य एवं स्टाफ, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियांे, विभागीय अधिकारियांे, एनसीसी, स्काउट, एनएसएस, ई-मित्र संचालकांे, होटल व्यवसायियांे, निजी चिकित्सालयांे के प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे को आमंत्रित किया गया हैं। जिला कलक्टर ने अधिकाधिक लोगांे से इस कार्यक्रम मंे शामिल होकर बालोतरा शहर के विकास मंे भागीदारी बनने की अपील की है।



कचरा समस्या नहीं, ठोस प्रबंधन जरूरी : श्री निवासन

श्रीनिवासन ने कहा कि लोग कचरे को घरों से फैंक देते है, जबकि यह आय का बेहतरीन स्त्रोत बन सकता है। इसके जरिए सैकड़ांे लोगांे को रोजगार मिल सकता है। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ जन प्रनिधियांे एवं आमजन को कचरा प्रबंधन की कार्य योजना की क्रियान्विति की पहल करनी होगी
बाड़मेर, 12 अगस्त। कचरा समस्या नहीं है, जरूरत है कि इसका सही प्रबंधन किया जाए। ठोस एवं तरल संसाधन प्रबंधन के जरिए जहां शहर की तस्वीर बदलने के साथ इसके जरिए आर्थिक बचत की जा सकती है। इसके लिए जन प्रतिनिधियांे के साथ आमजन को सहयोग करना होगा। इंडियन ग्रीन सर्विस के परियोजना निदेशक सी.श्रीनिवासन ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन, नगर परिषद एवं राजवेस्ट पावर लिमिटेड की ओर से आयोजित ठोस एवं तरल संसाधन प्रबंधन कार्यशाला के दौरान कही।
इस अवसर पर सी.श्रीनिवासन ने कहा कि कचरे का सही इस्तेमाल करके इसकी वजह से उत्पन्न होने वाली समस्याआंे का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोग कई मर्तबा अनुपयोगी सामान को कूड़ा समझ कर अपने घर से फेंक देते हैं। जबकि वह हमारे लिए आय का बेहतरीन स्त्रोत साबित हो सकता है। उन्हांेने कहा कि अगर उसे बेहतर तरीके से साफ सुथरा कर कबाड़ी को बेचें तो उससे अच्छी खासी रकम मिल सकती है। उन्हांेने कहा कि अगर घर से सब्जी के छिलके, बीज वगैरह फेंकने के बजाय उसे गाय-भैंस का चारा बनाएं तो उससे निकलने वाले गोबर से प्लांट के जरिए ईंधन प्राप्त कर सकते हैं, जिसका उपयोग भोजन बनाने में किया जा सकता है। साथ ही इससे काफी आर्थिक बचत की जा सकती है। उन्हांेने छतीसगढ़ के अंबिकापुर का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर उनकी ऐसी टीम काम कर रही जो शहर के कचरा को इकट्ठा कर उसे साफ सुथरा कर कबाड़ वाले को बेच कर अच्छी आमदनी प्राप्त करती है। इससें सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला हुआ है। प्रति व्यक्ति को उसके कार्य के अनुसार वेतन दिया जाता है। इस दौरान इंडियन ग्रीन सर्विस के परियोजना निदेशक सी.श्रीनिवासन ने कचरा प्रबंधन के विविध पहलूआंे से अवगत कराया। उन्हांेने कहा कि आमजन के सहयोग के जरिए शहर की तस्वीर बदली जा सकती है। उन्हांेने कहा कि पहले मानव संसाधन एवं मशीनरी के उपयोग के बावजूद सही तरीके से सफाई व्यवस्था नहीं हो पाती थी। लेकिन कुछ समय बाद अंबिकापुर की तस्वीर बदल गई और पूरे देश मंे सफाई व्यवस्था मंे वह पन्द्रहवे स्थान पर पहूंच गया। उन्हांेने फिल्म प्रदर्शन एवं प्रायोगिक विधियांे के जरिए कचरा प्रबंधन की जानकारी दी।
इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की कामयाबी के लिए प्रत्येक व्यक्ति का जुड़ाव जरूरी है। उन्हांेने कहा कि शहर को साफ-सुथरा एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए व्यवस्थित कचरा प्रबंधन बेहद जरूरी है। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे, स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकांे से अनुरोध किया कि वे यह तय करें कि बाड़मेर को किस रूप मंे देखना चाहते है। उन्हांेने सी. श्रीनिवासन के क्रियाकलापांे एवं उनके निर्देशन मंे विभिन्न शहरांे की गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है कि शहर को कैसे स्वच्छ रखा जा सके। इससे पहले उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने कार्यशाला के उददेश्यांे के बारे मंे जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरूआत इंडियन ग्रीन सर्विस के परियोजना निदेशक सी.श्रीनिवासन,बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते,नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलन करके की। कार्यशाला मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, उद्यमी जोगेन्द्रसिंह चौहान समेत जिला प्रशासन, वायुसेना, सेना के अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि, टीम फिफ्टी विलेजर्स तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा.सुरेन्द्र चौधरी ने किया। इससे पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने श्री निवासन का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।






कटारिया रविवार को आपदा प्रबंधन एवं राहत गतिविधियांे की समीक्षा करेंगे

                बाड़मेर, 12 अगस्त। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गुलाबचंद कटारिया रविवार को बालोतरा प्रवास के दौरान उपखंड अधिकारी कार्यालय के सभागार मंे राहत गतिविधियांे की समीक्षा करेंगे।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गुलाबचंद कटारिया रविवार को दोपहर 2.30 बजे राहत गतिविधियांे की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे मंे राहत गतिविधियांे की विस्तृत रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

आयुष चिकित्सकों की ओपीडी की होगी आनलाईन मॉनिटरिंग

                बाड़मेर, 12 अगस्त। प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत आयुष चिकित्सकों की दैनिक ओपीडी रोगियों की नियमित मानिटरिंग अब राजधरा सर्वे मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से होगी।

                स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने स्वास्थ्य भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, जिला कार्यक्रम प्रबंधकों, जिला आयुष समन्वयक एवं आयुष चिकित्सकों को एपलीकेशन के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वीडियो कांफ्रेंस में आरबीएसके सैल के डा. एसडी शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

कंपोजिशन स्कीम चयन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त

                बाड़मेर, 12 अगस्त। जी.एस.टी. व्यवस्था के अंतर्गत करदाता अपनी प्रथम कर एवं भुगतान विवरणी जी.एस.टी. पोर्टल के माध्यम से दाखिल कर सकते हैं। करदाताओं को जुलाई एवं अगस्त माह 2017 की स्वघोषित देयताओं, इनपुट टैक्स क्रेडिट एवं कर भुगतान संबंधी विवरण जी.एस.टी. पोर्टल पर जी एस टी आर 3 बी में दाखिल करना होगा।

                शासन सचिव वित्त राजस्व प्रवीण गुप्ता ने बताया कि माह जुलाई, 2017 की जी एस टी आर 3 बी दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त तथा माह अगस्त, 2017 की जी एस टी आर 3 बी दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर, 2017 है। कम्पोजिशन स्कीम का चयन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2017 है। गुप्ता ने बताया कि जी एस टी आर 3 बी दाखिल करने एवं कम्पोजिशन स्कीम चुनने के लिए नामांकन या पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना आवश्यक है। राज्य के जिन करदाताओं ने अभी तक नामांकन या पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की है वे शीघ्र ही इस प्रक्रिया को पूर्ण कर लें। वित्त सचिव ने बताया कि यदि कोई व्यापारी किसी अन्य राज्य में किसी  एग्जिबिशन ट्रेड फेयर  इत्यादि में अपने सामान की सप्लाई करता है तो उसे उस राज्य में केजुअल टैक्सेबल पर्सनके रूप में पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। ऐसी सप्लाई के लिए थ्री-शोल्ड टर्नओवर के अन्तर्गत कर मुक्ति की सीमा नहीं होगी एवं सप्लाई का मूल्य चाहे कितना भी हो उसे पंजीकरण करवाना होगा एवं अग्रिम टैक्स का भुगतान भी करना होगा। जी.एस.टी. पोर्टल पर कैजुअल करदाताओं के लिए भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। ऐसे करदाता अपनी व्यवसायी गतिविधियां प्रारंभ करने से 5 दिवस पूर्व कैजुअल करदाता के रूप में पंजीकरण प्राप्त करेंगे। पंजीकरण 90 दिवस तक वैध रहेगा एवं इसे अधिकतम एक बार 90 दिवस तक विस्तारित करने का विकल्प ऐसे करदाता के पास रहेगा।

ग्राम पंचायतांे मंे विशेष योग्यजन के पंजीकरण के लिए चार दिवसीय शिविर 15 से

बाड़मेर जिला प्रशासन की पहल, विशेष पंजीयन दिवस संबंधित कार्य योजना तैयार
                बाड़मेर, 12 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे समस्त निःशक्तजन के चिन्हीकरण एवं पंजीकरण के लिए मिशन मोड पर 15 से 18 अगस्त के मध्य समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयांे के अटल सेवा केन्द्रांे पर संचालित ई-मित्र के माध्यम से विशेष योग्यजन का पंजीकरण किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन 15 अगस्त को आयोजित होने वाली ग्राम सभाआंे मंे ग्रामसेवक उपस्थित सहभागियांे को पंजीकरण शिविर के बारे मंे जानकारी उपलब्ध कराएंगे। उनके मुताबिक समस्त ग्राम पंचायतांे के अटल सेवा केन्द्रांे पर संचालित ई-मित्र के माध्यम से पंजीयन कराने का निश्चय किया गया है। इसके लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक को विशेष योग्यजन का निःशुल्क पंजीकरण करवाने की समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि अटल सेवा केन्द्रांे पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति, इंटरनेट कनेक्टीविटी के साथ आने वाले लोगांे के लिए छाया-पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को समुचित इस कार्य के लिए जिला स्तरीय प्रभारी एवं समन्वयक बनाया गया है।
पंजीयन के लिए दस्तावेज : निःशक्तजन आनलाइन पंजीकरण के लिए अपने साथ आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, मूल निवास या राशन कार्ड, मतदाता पहचान कार्ड, स्वघोषित आय प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र यदि बना हुआ हो तो आदि दस्तावेज साथ लेकर आने होंगे।
समग्र प्रभारी : समस्त उपखंड अधिकारियांे को उनके उपखंड क्षेत्र मंे स्थित ग्राम पंचायतांे मंे विशेष पंजीयन शिविर आयोजित करने के लिए समग्र प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जबकि विकास अधिकारी सहायक प्रभारी के रूप मंे काम करेंगे।
नोडल अधिकारी नियुक्त : समस्त ग्राम पंचायतांे मंे कार्यरत पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को अपनी-अपनी ग्राम पंचायत का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी अपनी ग्राम पंचायत के समस्त गांवांे, ढाणियांे मंे रहने वाले 21 श्रेणियांे के निःशक्तजनांे का शत-प्रतिशत पंजीयन करवाना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य मंे ग्राम पंचायत पर नियुक्त कार्मिकांे का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए है।
स्थापित होगी हैल्प डेस्क : ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर 15 से 18 अगस्त तक आयोजित पंजीयन शिविर के सुचारू संचालन के लिए संबंधित हल्का पटवारी एवं ग्रामसेवक संयुक्त रूप से हैल्प डेस्क स्थापित करेंगे। हैल्प डेस्क पर नियुक्त पटवारी, ग्रामसेवक पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के साथ प्रस्तुत दस्तावेजांे की जांच करेंगे। इनको अटल सेवा केन्द्र पर पंजीयन के लिए उपस्थित होने वाले निःशक्तजन का विवरण ग्रामवार संधारित रजिस्टर मंे करने के निर्देश दिए गए है।

उपखंड मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष : जिले के समस्त उपखंड अधिकारी स्वयं के कार्यालय के दूरभाष पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना करेंगे। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से विशेष पंजीयन शिविर के दिन समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर स्थापित हैल्प डेस्क एवं नियुक्त किए गए सुपरवाइजर का पर्यवेक्षण करेंगे। साथ ही पंजीयन की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त कर प्रातः 10 बजे, दोपहर 2 बजे एवं सांय 5 बजे तथा शिविर समाप्ति पर जिला नियंत्रण कक्ष को अवगत कराएंगे।

एयरफोर्स के स्काई डाइवर पैराटुपिंग एवं पैरासैलिंग के जरिए दिखाएंगे करतब

मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का अंतिम रिहर्सल,
समुचित व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश
                बाड़मेर, 12 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आदर्श स्टेडियम में इस बार मुख्य समारोह के दौरान पहली मर्तबा परेड में बीएसएफ के कमांडो शामिल होंगे। एयरफोर्स के स्काई डाइवर पेराटुपिंग एवं पैरासैलिंग के जरिये कई करतब दिखाएंगे। साथ ही केमल टेटू शौ की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का अन्तिम अभ्यास शनिवार को आदर्श स्टेडियम में आयोजित हुआ।
                इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने मुख्य कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का बारीकी से अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होने अन्तिम अभ्यास के पश्चात् स्टेडियम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आदर्श स्टेडियम में सुरक्षा, सफाई, पेयजल, बैठक व्यवस्था एवं मंच की सजावट सहित सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने कार्यक्रम के दौरान बिजली की व्यवस्था के साथ माईक की सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि अमराराम चौधरी राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) राजस्व, उप निवेशन, सैनिक कल्याण, पुनर्वास जयपुर शहर पुनर्वास और पुनः बन्दोबस्त विभाग प्रातः 9 बजे ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके पश्चात् परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी. दल, स्टुडेन्ट पुलिस दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका दल तथा स्काउट की टुकडियां परेड में हिस्सा लेगी। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन करेंगे।  इस दौरान स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग पन्द्रह सौ बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जायेगा एवं इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी जायेगी। स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 100 बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया जाएगा।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो मेें विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसी कडी में बीएसएफ के सजे धजे ऊंटों द्वारा आकर्षक केमल टेटू शो की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। इसके पश्चात् एयरफोर्स के स्काई डाइवर पैराटुपिंग एवं पैरासैलिंग के जरिये कई करतब दिखाएंगे। इसके बाद जिले की प्रसिद्ध गेर दलों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन भी मुख्य समारोह का आकर्षण रहेगा। इस अवसर पर बीएसएफ एवं एयरफोर्स के बीस महिला अधिकारियों के कैमल सफारी दल को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जन चेतना का सन्देश लेकर मुख्य अतिथि झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी बाडमेर चेतन कुमार त्रिपाठी, नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीणा, नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता दीपक गुप्ता, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी. उज्जवल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी शा.शि. गोपालसिंह राठौड, व्याख्याता दीपसिंह भाटी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अन्तिम रिहर्सल के दौरान कार्यक्रम का संचालन डॉ. बंशीधर तातेड, रामकुमार जोशी एवं व्याख्ताया मुकेश पचौरी ने किया।





बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण का संदेश देगी कैमल सफारी

बीएसएफ और वायु सेना के अधिकारियों एवं जवानांे का दल बाड़मेर से वाघा के लिए रवाना होगा
                बाड़मेर, 12 अगस्त। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर सीमा सुरक्षा बल एवं वायु सेना के महिला अधिकारियांे एवं जवानांे का कैमल सफारी दल बाड़मेर जिला मुख्यालय से 15 अगस्त को वाघा बोर्डर के लिए रवाना होगा।

                सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बताया कि आदर्श स्टेडियम से जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी कैमल सफारी दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक ए.के.तोमर समेत विभिन्न अधिकारी शामिल उपस्थित रहेंगे। उनके मुताबिक इस कैमल सफारी दल मंे सीमा सुरक्षा बल एवं वायुसेना की बीस महिला अधिकारी एवं जवान शामिल होगी। इसमंे सीमा सुरक्षा बल के 11 एवं वायुसेना के 11 जवान शामिल है। उनके मुताबिक यह कैमल सफारी 1368 किमी का सफर तय करके 49 दिन बाद 2 अक्टूबर को वाघा बोर्डर पहुंचेगी। बाड़मेर सेक्टर मंे यह कैमल सफारी दल बीकेडी, सोमराड़, गडरारोड़, केलनोर, मुनाबाव एवं सुंदरा होते हुए सात दिन के प्रवास पर रहेगा। उन्हांेने बताया कि इस कैमल सफारी दल मंे सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीक भी शामिल होगी। उप महानिरीक्षक गौतम ने बताया कि यह कैमल सफारी सरहदी इलाकांे मंे आमजन से रूबरू होने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के जरिए बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और महिला सशक्तिकरण का संदेश देगी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर इस बार पहली मर्तबा सीमा सुरक्षा बल के कमांडो का दल भी जिला स्तरीय परेड मंे शामिल हो रहा है। प्रेस कांफ्रेस के दौरान कमाडेंट सेक्टर मुख्यालय शाम कपूर, कमाडेंट सत्येन्द्रसिंह सहरावत, 151 वाहिनी के कमाडेंट पी.के.शर्मा, उप कमाडेंट मनोज कुमार एवं एन.के.तिवारी, लघु उद्योग भारती के कैलाश कोटड़िया उपस्थित रहे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...