सोमवार, 6 सितंबर 2021

मेडिकल कॉलेज परिसर में होगा 500 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण

बाड़मेर, 06 सितम्बर। मेडिकल कॉलेज परिसर के समीप 500 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। इस संबंध में जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर कार्ययोजना पर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने प्रस्तावित भवन निर्माण कार्य शीध्र प्रारम्भ करने पर जोर देते हुए कहा कि प्रस्तावित भवन निर्माण का कार्य सभी सुविधाओं युक्त एवं गुणवता पूर्ण कराया जाए। उन्होने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को जिले में ही चिकित्सा सुविधाओं का बेहतर लाभ मिल सकेगा एवं गम्भीर बीमारियों के उपचार हेतु बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने चिकित्सा भवन के निर्माण के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होने जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ताओं से प्रस्तावित चिकित्सालय में जल एवं विद्युत कनेक्शन के कार्यो को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होने मेडिकल कॉलेज एवं सार्वजनिक चिकित्सालय का निर्माण कार्य एनएमसी के नार्म्स के अनुरूप कराये जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ. आर.के. आसेरी ने इस संबंध में तैयार डीपीआर का विस्तृत प्रजेन्टेशन दिया। उन्होने बताया कि नवीन निर्माण कार्य अत्याधुनिक चिकित्सालय के लिए आवंटित भूमि पर करवाया जाना है, जिसमें कुछ विभागों को भी स्थानान्तरित किया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त कार्य हेतु अतिरिक्त राशि केन्द्र प्रवर्तित योजना के तहत केन्द्र सरकार से प्राप्त किए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिया गया है।
-0-

बाड़मेर पंचायत समिति की साधारण बैठक मंगलवार 7 सितम्बर को

बाड़मेर, 06 सितम्बर। बाड़मेर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मंगलवार 7 सितम्बर को प्रातः 11 बजे प्रधान श्रीमती पवन कंवर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

विकास अधिकारी सुरेश कविया ने बताया कि पंचायत समिति सभागार में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन, पेयजल, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित समस्याओं पर चर्चा, प्रशासन गांवों के संग अभियान की पूर्व तैयारी पर चर्चा, पंचायतीराज को हस्तान्तरित विभागों के कार्यो पर चर्चा समेत पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
-0-

प्री मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 06 सितम्बर। अल्प संख्यक समुुदाय के छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु सत्र 2021-22 में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित प्री मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति योजना के ऑनलाईन आवेदन भरे जाने है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाएं अपनी संस्था में अध्ययनरत कुल छात्र-छात्राओं की संख्या और उनमे से अल्प संख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं की संख्या अल्प संख्यक कल्याण कार्यालय में जमा करावें, जिससे अल्प संख्यक समुदाय के पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृति का लाभ मिल सके। उन्होने बताया कि जिन संस्थाओं ने अभी तक नेशनल स्कोलरशीप पोर्टल पर रजिस्टेªशन नहीं करवाया है अथवा केवाईसी की कार्यवाही पूर्ण नहीं की है, वे अविलम्ब पूर्ण करे।
-0-

आईटीआई समदडी एवं उच्च जलाशयों के निर्माण हेतु भूमि आवंटित

बाड़मेर, 06 सितम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान समदडी, पशु चिकित्सा उपकेन्द्र भाटा, पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना लिफ्ट पेयजल परियोजना के उच्च जलाशय निर्माण हेतु ग्राम भाटा एवं धनवा में निःशुल्क भूमि का आवंटन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि तहसील समदडी के ग्राम देवलियाली में औद्यांेगिक प्रशिक्षण संस्थान समदडी के भवन निर्माण हेतु 6 एकड अर्थात 15 बीघा भूमि तकनीकी शिक्षा विभाग को, सिणधरी तहसील के ग्राम भाटा में उप चिकित्सा उपकेन्द्र निर्माण हेतु 0-12 बीघा भूमि संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग को तथा पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना लिफ्ट पेयजल परियोजना के उच्च जलाशय निर्माण हेतु सिणधरी तहसील के ग्राम भाटा में 1-11 बीघा एवं धनवा में 1-11 बीघा भूमि अधिशाषी अभियन्ता जलदाय विभाग परियोजना खण्ड बालोतरा को निःशुल्क आवंटित की गई है।
-0-

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 06 सितम्बर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

    इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में खरीफ की फसल के लिए करीब 12 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई की गई थी, लेकिन वर्षा के अभाव में फसल बढ़ नहीं पाई। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग, राजस्व विभाग तथा बीमा कंपनी की संयुक्त टीमें बनाकर हाल ही में सर्वे करवाया गया है, ताकि किसानों को समय पर मुआवजा मिल सके। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित समय पर सर्वे कार्य पूर्ण करने के बाद मिड सीजन एडवोसिटी करने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विशेष गिरदावरी भी करवा रही हैं।
      इस दौरान उपखंड अधिकारी रोहित चौहान,उप निदेशक कृषि (वि.) वीरेन्द्र सिंह सोलंकी समेत बीमा कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...