गुरुवार, 14 दिसंबर 2017

मुम्बई में 4 से 10 जनवरी तक लगेगी प्रदर्शनी

                बाडमेर, 14 दिसंबर। इस्लाम जिमखाना मारीन लाईन मुम्बई महाराष्ट्र में 4 जनवरी से 10 जनवरी तक हुनर हाट-शिल्प और संस्कृति संगम प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

                राजस्थान अल्प संख्यक वित एवं विकास सहकारी निगम लि. शाखा प्रबन्धक उम्मेदसिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु जिले के इच्छुक एसएचजी, एनजीओ एवं क्राफ्ट पर्सन जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से निर्धारित प्रारूप प्राप्त कर आवेदन कर सकते है।

पेयजल योजनाआंे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं : गोयल

                बाड़मेर, 14 दिसंबर। पेयजल योजनाआंे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। विभागीय अधिकारी इसको गंभीरता से लेते हुए नियमित रूप से मोनेटरिंग करें। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। बाड़मेर जिले की सभी ग्राम पंचायतांे को मार्च 2018 तक ओडीएफ घोषित करवाने के लिए समन्वित प्रयास करें। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

                इस अवसर पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण मंे बाड़मेर जिले मंे बेहतरीन कार्य हुआ है। इस परंपरा को कायम रखते हुए तीसरे चरण मंे भी जल संरक्षण के लिहाज से अच्छा कार्य किया जाए। उन्हांेने खाद्य सुरक्षा एवं अन्नपूर्णा योजना मंे बाड़मेर जिले मंे हुए कार्याें को सराहनीय बताया। प्रभारी मंत्री गोयल ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य की गति बढाने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि पेयजल योजनाआंे को प्राथमिकता से कमीशंड करवाने के प्रयास हो। ताकि आगामी गर्मी के मौसम से पहले जलापूर्ति की जा सके। उन्हांेने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के लिए टीम भावना से काम करने की बात कही। संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने नर्मदा नहर कैनाल परियोजना के कार्य की गति बढाने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि टयूबवैल खुदाई के लिए अतिरिक्त संसाधन मुहैया कराए जाए। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल एवं चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने पेयजल योजनाआंे के कार्याें की गति बढाने की जरूरत जताई। ताकि परियोजनाआंे का कार्य समय पर पूर्ण होने के साथ अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित किया जा सके। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने जिले मंे प्रगतिरत विकास कार्याें एवं कार्यक्रमांे की प्रगति से अवगत कराया। बैठक मंे अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



जिला स्तरीय जन सुनवाई शुक्रवार 15 दिसंबर को

                बाड़मेर, 14 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन शुक्रवार 15 दिसंबर को किया जाएगा। इस दौरान सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित होगी।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि पूर्व मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 14 दिसंबर को रखी गई थी लेकिन अब इसका आयोजन जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे 15 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से होगा। संबंधित विभागीय अधिकारियांे को जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे उपस्थित होने के निर्देष दिए गए है।

विभिन्न योजनाआंे मंे बांटे ऋण एवं स्वीकृतियां

                बाड़मेर, 14 दिसंबर। राज्य सरकार के चार वर्ष के उपलक्ष्य मंे आयोजित मुख्य समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी समेत विभिन्न अतिथियांे ने सैकड़ांे व्यक्तियों को ऋण एवं स्वीकृति पत्र वितरित किए।

                आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह मंे एसबीआई, मरूधरा ग्रामीण बैंक एवं अन्य बैंकर्स की ओर से करीब 201 मुद्रा ऋण 390 लाख की लागत के वितरण किए गए। इसी तरह रोजगार मेले मंे 972 आशार्थियांे को प्रशिक्षण एवं 223 आशार्थियांे को स्वरोजगार की जानकारी दी गई। इसके अलावा 79 अभ्यर्थियांे को रोजगार के लिए प्रारंभिक चयन किया गया। इसी तरह राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड उन अनुभाग की ओर से लगाए गए स्टाल मंे भी लोगांे की खासी भीड़ देखी गई।

राज्य सरकार के चार साल बेमिसाल : गोयल

राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित हुए कई कार्यक्रम
                बाड़मेर, 14 दिसंबर। राज्य सरकार ने पिछले चार वर्षाें मंे हर क्षेत्र मंे बेमिसाल कार्य किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी हर क्षेत्र में काम कर आमजन को राहत पहुंचाई गई है। मुख्यमंत्री की सबका साथ-सबका विकास और आओ साथ चले की सोच पर प्रदेश विकास की नई इबारत गढ़ रहा है। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान यह बात कही।
                इस अवसर पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि राज्य सरकार ने बेहतरीन वित्तीय प्रबं्रधन से हर क्षेत्र में भरपूर काम करके दिखाया है। प्रदेश मंे 5300 नई सीनियर सैंकडरी स्कूल खोलकर शिक्षा को नए आयाम दिया गया है। सड़कों को विकास की धुरी मानने वाली राज्य सरकार ने 10 हजार से ज्यादा पंचायतों को गौरव पथ से जोड़कर उन्हें मुख्य मार्ग से जोड़ने का कीर्तिमान रचा है। उन्हांेने कहा कि शुद्ध पेयजल हर व्यक्ति तक पहुंचे, इसी कड़ी में सरकार ने चार वर्षों में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को सतही जल से जोड़ा गया है। आगामी एक साल में करीब 50 लाख लोगों तक शुद्व पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले चार वर्षों में पेयजल के क्षेत्र में 17 हजार 322 करोड़ रुपए व्यय कर आमजन को शुद्ध पेयजल पहुंचाया है। राज्य सरकार ने पंचायतों के पुनर्गठन और पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों की शिक्षा अनिवार्य करने जैसे साहसिक कदम उठाए, जो आज मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने राजस्थान के माथे से सूखे का कलंक हटाने के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का आगाज किया, जिससे आज प्रदेश के जल स्तर में खासी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बाड़मेर पर हमेशा ध्यान दिया है। दीनदयाल उपाध्याय विद्युत योजना के तहत 469 करोड़ की लागत से 1.50 लाख परिवारांे तक बिजली पहुंचाने की दिशा मंे काम चल रहा है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत तृतीय चरण मंे जिले मंे 7 हजार कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने आव्हान किया कि मार्च 2018 तक सभी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाकर स्वच्छ भारत अभियान मंे आमजन सक्रिय भागीदारी निभाएं।
                इस अवसर पर राजस्व राज्य मंत्री और समारोह के अध्यक्ष अमराराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कुशल नेतृत्व में हर तबका प्रसन्न है। न्याय आपके द्वार अभियान के जरिए जहां 95 लाख से ज्यादा न्यायिक मामले सुलझाए गए। भूिम विकास बैंक से ऋण लेने की दर घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विभाग ने चार वर्षों में 450 नए राजस्व ग्राम बनाए, उनमें से 71 गांव बाड़मेर के थे। उन्होंने कहा कि इन चार वर्षों में नए 71 उपखंड कार्यालय, 36 नई तहसील, 10 उप तहसील खोलने के साथ भवन निर्माण भी कराए गए है। उन्होंने कहा कि विभागवार पदोन्नतियां दी गई। वहीं 4400 पटवारियों की भर्ती की जिससे राजस्व से जुड़े कामों को गति मिल सके। चौधरी ने कहा कि सैनिक कल्याण में भी राज्य सरकार कहीं भी पीछे नहीं रही। भूतपूर्व सैनिकों को पारिवारिक पेंशन देने की बात हो या फिर मैडल धारकों को सम्मान राशि देने की बात, सरकार ने सम्मानपूर्वक उनकी राशि में खासी बढ़ोतरी की। उन्होंने कहा कि सरकार ने रिफाइनरी लाकर स्थानीय बाशिंदों के लिए रोजगार के नए अवसर खोले हैं। उन्होंने भामाशाह, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान से जुड़ी उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने सरकार की कई उपलब्धियों के साथ डिजिटलाइजेशन को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि किसानों को अधिकतर अनुदान अब ऑनलाइन मिल रहा है। भामाशाह के जरिए परिवार की मुखिया के खाते में सीधा पैसा आ रहा है। यह हमारे लिए सुखद बात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन से प्रदेश और जिला के पेयजल के प्रति स्वावलंबी बनता जा रहा है।
                सिवाना के विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में जिले को भरपूर सौगातें दी हैं। उन्होंने बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज खोलने और क्षेत्र मंे पेयजल के क्षेत्र मंे किए जा रहे कार्यों के लिए सरकार का आभार भी जताया। चौहटन विधायक  तरुणराय कागा ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले चार वर्षाें मंे विकास के लिहाज से कीर्तिमान रचा है। उन्होंने कहा कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र मंे वृहद स्तर पर विकास कार्य कराए गए है। उन्होंने आव्हान किया कि यदि प्रदेश की जनता आने वाले समय में सरकार का साथ देगी तो प्रदेश की तकदीर बदल जाएगी।  नगर विकास न्यास की चैयरमैन डा. प्रियंका चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने सुराज के संकल्प को साकार किया है। उन्होंने कहा कि विकास का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज 50 हजार लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों, मजदूरों और महिलाओं के लिए बेहतरीन काम किया है। उन्हांेने भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं से जुड़ी उपलब्ध्यिों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय से अधिकाधिक बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने का आव्हान किया। पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत ने कहा कि सरकार के कुशल वित्तीय प्रबंधन से प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर तबका सरकार योजनाओं से लाभान्वित हुआ है और विकास के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है। पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी ने कहा कि भामाशाह योजना से न केवल प्रदेश की महिलाएं सशक्त हुई हैं बल्कि उन्हें अलग पहचान भी मिली है। उन्होंने कहा कि चार साल की उपलब्धियों का यह जश्न तभी सफल होगा जब कल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री जन स्वावलंबन अभियान की भी खासी सराहना की। उन्होंने कहा कि सतही जल ही पेयजल का बेहतर विकल्प हो सकता है। समारोह के प्रारंभ में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सबका स्वागत करते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं बाड़मेर जिले मंे हुए विकास कार्याें के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, कानसिंह राजपुरोहित भी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। समारोह के दौरान अतिथियांे ने राज्य सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियांे पर आधारित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। उन्हांेने जिले मंे हुए विकास कार्याें पर बनाई गई डाक्यूमेट्री का रिमोट से विमोचन किया। कार्यक्रम के अंत मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार जोशी एवं डा.लक्ष्मीनारायण जोशी ने किया। समारोह की शुरूआत मंे जिले मंे हुए विकास कार्याें का लोकार्पण एवं प्रस्तावित कार्याें का शिलान्यास किया गया। इस दौरान विभिन्न योजनाआंे के लाभार्थियांे को चैक, स्वीकृति पत्र, विद्यार्थियांे को लेपटाप, साइकिलें तथा दिव्यांगांे को ट्राइसाइकिलें एवं सहायक उपकरण वितरित किए गए। समारोह के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह मंे अंत मंे प्रभारी मंत्री एवं अन्य अतिथियांे ने स्वच्छता रथ, एंबूलेंस एवं एमजेएसए के जागरूकता रथांे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विकास प्रदर्शनी देखने उमड़ा जन सैलाब : सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं जनसपंर्क कार्यालय की ओर से लगाई गई सोच नई-काम कई विषयक विकास प्रदर्शनी को देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। प्रदर्शनी मंे 125 से ज्यादा फोटोज के जरिए राज्य सरकार की जन कल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं तथा उपलब्धियों को दर्शाया गया है। वहीं जिले की उपलब्धियों और निर्माण कार्यों को तस्वीरों के जरिए दर्शाया गया है। यह विकास प्रदर्शनी आगामी तीन दिन तक जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय सूचना केन्द्र मंे आमजन के लिए अवलोकनार्थ खुली रहेगी।  
दिव्यांग को प्रमाण देने मंच से नीचे उतरे अतिथि : समारोह के दौरान जब नगर न्यास विन्यास की चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी सभा को संबोधित कर रही थी तो एक दिव्यांग महिला को मंच की ओर आती देख जिला प्रभारी एवं जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल प्रोटोकॉल तोड़कर स्टेज से नीचे आ गए और उससे बात की। उनकी संवेदनशीलता को आमजन ने बेहद सराहा और जमकर तालियां भी बजाई। उन्हांेने समारोह के दौरान कई मर्तबा मंच से नीचे आकर दिव्यांगांे को प्रमाण पत्र एवं सहायक उपकरण वितरण किए।
विभिन्न विभागांे की ओर से लगाए गए स्टाल : राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देने के लिए आदर्श स्टेडियम मंे समारोह स्थल पर विभिन्न विभागांे की ओर से स्टाल लगाए गए। रोजगार विभाग की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री एवं अन्य अतिथियांे ने सभी स्टालांे का अवलोकन किया।

स्वच्छ भारत अभियान का बैलून बना आकर्षण का कंेद्र : मारोह के दौरान स्वच्छ भारत अभियान का बैलून लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। मैदान के बीचों बीच लगा बैलून दूर तक दिखाई दे रहा था। बैलून को देखने लोग स्टेडियम तक आने लगे। आमजन में स्वच्छता का संदेश देने के लिए किया गया यह नवाचार लोगों को खासा रास आया।














































लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...