सोमवार, 21 मई 2018

नगर परिषद के पार्षदों का धरना समाप्त

बाड़मेर, 21 मई।  नगर परिषद के पार्षदों की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर दिया जाता रहा धरना सोमवार को समाप्त हो गया। आयुक्त पंकज मंगल ने धरना स्थल पर जाकर पार्षदगणो से वार्ता की।  वार्ता के बाद धरना समाप्ति की घोषणा की गई।
आयुक्त पंकज मंगल ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा पी.आई.एल. संख्या 1554/2004 श्री गुलाब कोठारी बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान में पारित आदेश 14 अक्तूबर 2017 अनुसार शहरों के जोनल प्लान बनाए जाकर नियमन की कार्यवाही की जावेगी। नगर परिषद्, बाड़मेर द्वारा लाईट, पानी, बैंक लोन के अनापत्ति प्रमाण पत्र परिषद् द्वारा जिन व्यक्तियों के पक्ष में नियमन हो चुका हैं, उनको जारी किये जा रहे हैं, इसके अतिरिक्त भी प्राप्त आवेदनो को नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही कर निष्पादित कर दिये जावेगे। सफाई कार्मिकों व उपकरणों से सफाई व्यवस्था में सुधार लाए जाने हेतु हर सम्भव प्रयास किये जावेगे। वार्ड पार्षदो की अनुशंषा पर विकास कार्य करवाये जावेगे। शहर में आवारा पशुओ को पकड़ने के लिए शीघ्र ही अभियान चलाकर आवारा पशु पकड़े जायेगे। शहर में होने वाले अतिक्रमण की रोकथाम के लिये अतिक्रमण रोधी दस्ता बनाया गया हैं, जिसके द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जावेगी। वर्षा के मौसम को देखते हुए शहर के नालों की सफाई करवाने हेतु डे टू डे कार्ययोजना तैयार कर अतिरिक्त टीम का गठन कर नाले सफाई करवाये जावेंगें। उपरोक्त सभी मॉगो पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन की अध्यक्षता में सोमवार शाम को हुई बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद सर्वसहमति बनी। इसके बाद क्रमिक अनशन धरना पार्षदों को आयुक्त पंकज मंगल ज्यूस पिलाकर समाप्त करवाया।

फसली ऋण माफी योजना शिविरांे के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें


                बाड़मेर, 21 मई। आगामी 26 मई से प्रारंभ होने वाले राजस्थान फसली ऋण माफी योजना शिविरांे के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें। इसके लिए टीमांे का गठन करने के साथ संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय एवं अटल सेवा केन्द्र मंे लाभार्थियांे की सूची चस्पा की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर फसली ऋण माफी योजना शिविरांे की तैयारियांे संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 50 हजार रूपए तक के फसली ऋण की माफी के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरांे के आयोजन के लिए छाया,पानी समेत अन्य पुख्ता इंतजाम किए जाए। उन्होंने ग्राम सहकारी समिति स्तर पर परिवेदना पेटी लगाने के निर्देश दिए।  जिला कलक्टर ने फसली ऋण माफी योजना शिविरांे का होर्डिग्स, फ्लैक्स, बैनर के जरिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि शिविर के दौरान किसानांे को 50 हजार रूपए तक के अल्पकालीन फसली ऋण माफ करने संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। जिन काश्तकारांे ने पूर्व मंे ऋण की राशि जमा करा दी थी, उनको भी ऋण माफी योजना का फायदा मिलेगा। जिला कलक्टर नकाते ने संबंधित अधिकारियांे को शिविर आयोजन की प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए अधिकाधिक लोगांे को इससे लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि किसानांे को यह सूचित किया जाए कि वे संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर आयोजित होने वाले शिविर के दौरान ही उपस्थित हो। उन्हांेने शिविर आयोजन संबंधित कार्य योजना प्रस्तुत करने के साथ अतिरिक्त संसाधन लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक शु़द्वोदन उज्ज्वल, उप पंजीयक भंवरदान चारण, जीतेन्द्र कुमार, एसीपी मोहनकुमारसिंह चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को


                बाड़मेर, 21 मई। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद सभागार मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी। इस दौरान विकास से जुडे़ विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि बैठक के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति, आपणी योजना आपणो विकास, ग्राम विकास योजना वर्ष 2018-18 का अनुमोदन किया जाएगा। इसके अलावा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग समेत विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा होगी।

गौरव सेनानियांे के लिए गिड़ा मंे समस्या समाधान शिविर 24 को


                बाड़मेर, 21 मई। गिड़ा तहसील के गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए 24 मई को गिड़ा पंचायत समिति कार्यालय परिसर मंे 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैेनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे गौरव सेनानियांे की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

मनरेगा मंे सनदी लेखाकार के लिए आवेदन आमंत्रित


                बाड़मेर, 21 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 2017-18 के लेखों का अंकेक्षण के लिए जिला स्तर पर सनदी लेखाकार की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए एकमुश्त 15 हजार रूपए पारिश्रमिक दिया जाएगा।
                जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 2017-18 के लेखों का अंकेक्षण के लिए वर्ष 2017-18 के जिले की 489 ग्राम पंचायतों, 17 पंचायत समितियों सें प्राप्त व्यय लेखों के विवरण को जिला स्तर समेकित करने एवं अंकेक्षण कार्य के लिए सनदी लेखाकारों से प्रस्ताव 25 मई तक कार्यालय जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा में जमा करवाएं जा सकते है। निर्धारित आवेदन पत्र ,नियम शर्तो के लिए कार्यालय जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा से प्राप्त किया जा सकता है।

मंगलवार को 10 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 21 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मंगलवार को 10 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 22 मई को बाड़मेर उपखंड मंे ग्राम पंचायत में महाबार के लिए अटल सेवा केन्द्र महाबार एवं मुरटाला गाला के लिए पंचायत घर मुरटाला गाला, शिव उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत बीजावल, बायतू उपखंड मंे ग्राम पंचायत सवाउ मूलराज के अटल सेवा केन्द्र, सिणधरी उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र कमठाई, गुड़ामालानी उपखंड मंे गोलिया जेतमाल ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, चौहटन उपखंड मंे धारासर ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, सेड़वा उपखंड मंे ग्राम पंचायत गौहड़ का तला अटल सेवा केन्द्र, बालोतरा उपखंड मंे देवरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय, नेवरी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र नेवरी मंे राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान राजस्व प्रकरणांे के निस्तारण के साथ आमजन को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को लाभांवित किया जाएगा।

राजस्थान फसली ऋण माफी योजना शिविर 26 से


                बाड़मेर, 21 मई। राजस्थान फसली ऋण माफी योजना शिविरांे का आयोजन 26 मई से होगा। इसके तहत प्रत्येक सहकारी समिति स्तर पर शिविर लगाकर किसानांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला कलक्टर्स एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
                इस अवसर पर मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता ने कहा कि फसली ऋण माफी योजना संबंधित शिविर आयोजित करने से पूर्व संबंधित गांव मंे पूर्व तैयारियां सुनिश्चित की जाए। ताकि शिविर के दौरान अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित किया जा सके। उन्हांेने शिविर स्थल पर छाया,पानी समेत अन्य समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने शिविर स्थल पर आधार नामांकन, भामाशाह कार्ड जारी करने की सुविधा के साथ किसानों से उक्त सूचनाएं आवश्यक रूप से संकलित करने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि 23 मई को संबंधित शिविर स्थल पर सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक एवं अन्य विभागीय अधिकारी भ्रमण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्हांेने जिला परिवेदना समिति गठित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि शिविर स्थल पर किसानांे को फसली ऋण माफी योजना संबंधित प्रमाण पत्र बांटने की समुचित व्यवस्था करें। मुख्य सचिव ने जिला कलक्टर्स से शिविर आयोजन के संबंध मंे फीडबैक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आधार लिकिंग, अन्य स्थानांे पर पलायन कर चुके किसानांे तथा प्रमाण पत्र वितरण के संबंध मंे आवश्यक दिशा-निर्देश मांगे। मुख्य सचिव गुप्ता ने शिविरांे के शुभारंभ के दौरान प्रभारी मंत्री एवं अन्य जन प्रतिनिधियांे को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। इस दौरान दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक शु़द्वोदन उज्ज्वल, उप पंजीयक भंवरदान चारण, जीतेन्द्र कुमार, एसीपी मोहनकुमारसिंह चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बिना अनुमति सड़क तोड़ी तो दर्ज होगी एफआईआर


जिला कलक्टर ने की बिजली, पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की साप्ताहिक समीक्षा

                बाड़मेर, 21 मई। सड़क निर्माण एवं अन्य कार्याें के लिए नगर परिषद अथवा संबंधित ग्राम पंचायत की अनुमति के बिना सड़क तोड़ने वालांे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सड़क कटिंग के कारण सरकारी विभागांे एवं कार्यकारी एजेंसी के मध्य आपसी समन्वयक के अभाव मंे ओएफसी केबल क्षतिग्रस्त होने के साथ आमजन को दिक्कतांे का सामना करना पड़ता है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन कनतो ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अगर बिना अनुमति के सड़क कटिंग का प्रकरण सामने आया तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ पुलिस स्टेशन मंे प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इस दौरान जिला कलक्टर ने आगामी समय मंे बारिश के मौसम के मददेनजर समस्त विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता को ढ़ीले विद्युत तार दुरस्त करने के लिए कहा, ताकि किसी प्रकार के हादसे को रोका जा सके। उन्हांेने धोरीमन्ना मंे आगामी दस दिनांे मंे विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी को प्रत्येक सप्ताह आवश्यक रूप से 21 हैडपंपांे की खुदाई करवाने के साथ टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए कहा। उन्हांेने चिकित्सालयांे मंे दवाइयांे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ आमजन को काढ़ा पिलाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, एम.एल.जाट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल.मंसूरिया, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, डीपीएम सचिन भार्गव, कनिष्ठ अभियंता सुनील बिश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...