सोमवार, 12 अप्रैल 2021

सोमवार को लगे 5198 टीके

बाड़मेर, 12 अप्रैल। सोमवार को 74 साईट पर 5319 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि इसमे 60 साल से ऊपर के 961 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 3141 लोगों, 9 हेल्थ केयर वर्कर एवं 10 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की प्रथम खुराक लगाईं गई। साथ ही 60 साल से ऊपर के 1050 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 110 लोगों, 22 हेल्थ केयर वर्कर एवं 16 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की द्वितीय खुराक लगाईं गई। सोमवार को जिले में सर्वाधिक 220 टीके बायतु में लगे। जिले में अब तक 363473 प्रथम खुराक एवं 42168 द्वितीय खुराक लगाई जा चुकी है।

-0-


सोमवार को मिले 52 नये कोविड संक्रमित

 बाड़मेर12 अप्रैल । सोमवार को जिले में 52 नये कोविड संक्रमित केस मिले है । इस वर्ष एक दिन में मिले रोगियों का यह सबसे ज्यादा आंकड़ा है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है एवं सोमवार को एक्टिव केस बढ़कर 189 हो गये है । 5 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 2 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है । 182 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है । 8 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया । नये मामलो के साथ ही जिले में अब तक 5807 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है । 86 लोगों की मौत हो चुकी है । साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 39 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 22 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है । सोमवार को प्राप्त 951 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में बाड़मेर शहर के चौहटन सर्कलढाणी बाज़ार, राय कॉलोनी, लक्ष्मीपूरागांधी नगरजेएसडब्ल्यू टाउनशिप से 1-1 केसमंसुरिया कॉलोनी बाड़मेर, राजकीय चिकित्सालय बालोतरा से 2 केससिवाना, कोरणा, चौहटन, धोरीमना, खुमे की बेरी, चैनपुरा चीबी, शिव से 2-2 केसरिफाइनरी पचपदरा से 3 केस, समदडी से 8 केस,  उन्डखा, सरली, उत्तरलाई, नागणेचीयान ढूंढा, माधासर, बोड़वा, सेवनियाला, बनो की ढाणी, दर्जियो की ढाणी सोहडा, रिछोली, पारलू, सरणु पनजी, गुले की बेरी, दुदू, उड़ासर, सेडवा, सोडियार से 1-1 केस संक्रमित मिले है । बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्कता के साथ अपनी अहम भूमिका निभाकर कार्य कर रहा है एवं सैम्पलिंग की संख्या में बढ़ोतरी भी की है । संक्रमण से बचाव के लिये आमजन को सावधानी हटी, दुर्घटना घटी के मंत्र के अनुरूप सतर्क रहकर कोविड गाइड लाइन की पालना करनी होगी एवं लोगों को अपनी बारी आने पर कोविड-19 रोधी टीका लगवाना होगा । साथ ही टीकाकरण केंद्र पर आमजन को सामाजिक दूरी रखने एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करना होगा । टीकाकरण के बाद प्रतिरोधक क्षमता आने में समय लगता है इसलिये टीका लगने के बाद भी लोगों को मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी रखना, हाथों को बार-बार धोना इन उपायों का प्रयोग जारी रखना होगा ।

-0-


मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना ग्राम स्तर पर पंजीकरण हेतु शिविरों का आयोजन जारी

 बाड़मेर, 12 अप्रेल। मुख्यमंत्री द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज लागू करने की बजट घोषणा 2021-2022 अनुसार प्रदेश में एक मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की शुरूआत होगी। उक्त योजना मे लाभार्थियों के पंजीयन हेतु 30 अप्रेल तक पंचायत समिति बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण में ग्राम स्तर पर पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

मंगलवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि मंगलवार 13 अप्रेल को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना अन्तर्गत पंजीकरण हेतु बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र में पंचायत समिति बाड़मेर के राजस्व ग्राम बाड़मेर गादान, तिरसिंगड़ी, लाखोणियों की ढाणी, मंगलनगर, आईनाथ का तला, दांता, आदर्श बस्ती बिशाला, जेसलाधोरा, चैनाणी बेनिवालों की ढाणी, कमोइपुरा, दोलाणियों की ढाणी, जसवंतसिंहपुरा, सुराजागीर, सादुलाणियों का तला, मालवा, आदर्श चूली, मन्सोणियों का तला, शिवभाखरी, डाबला, गरल रायसिंह, मेघवालों की ढाणी, जहानपुरा एवं गजुओं की बस्ती तथा पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण के राजस्व ग्राम सोढाणी मुसलमानों की ढाणी, हिन्दुपुरा, विशनासर, सुथारों की ढाणी, नया भुरटिया, प्रभुआणी मालियों का वास, नेनवा, रावतसर पश्चिम, इन्द्रानगर, आसुओं की ढाणी, प्रागाणियों की ढाणी, हनुमानपुरा, घोनरी तालर, चक धोलका एवं डुडियों की ढाणी ग्राम पंचायत मुख्यालय/ नजदीकी विद्यालय पर पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बुधवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
उपखण्ड अधिकारी चौहान ने बताया कि बुधवार 14 अप्रेल को पंचायत समिति बाड़मेर के राजस्व ग्राम कुर्जा, तवरपुरा, बांकलपुरा, आईदानपुरा, पाबुपुरा, मुसलमानों की ढाणी, सकल भाखरी, गोगाजी मंदिर, भादरेश पुनसिया, आदर्श बस्ती गुडीसर, केरावा, लेघों की ढाणी, खबडासर, हापो की ढाणी, मगसिंहपुरा, आदर्श बस्ती नांद, सांगासेरी, सुथारों का तला, कुम्हारों का तला, लक्ष्मणपुरा एवं बेरड़ों की ढाणी तथा पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण के राजस्व ग्राम सांसियों की बस्ती, बोथिया पुरोहितान, नागाणा, जुनेजो मेहरों की बस्ती, सउओं की ढाणी, मगने की ढाणी, रामपुरा, प्रेमसागर, आकल, सिन्धियों की ढाणी, जेताणियों की ढाणी, सुखसागर, आदर्श ढूंढा एवं रावतसर दक्षिण में पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।
गुरूवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
उन्होने बताया कि गुरूवार 15 अप्रेल को पंचायत समिति बाडमेर में राजस्व ग्राम किशनोणियों का तला, हरसाणा, करणपुरा, गोरधनपुरा, प्रजापतों की ढाणी, सुमारगर नगर, रामदेरिया, शिवपुरा, सुरा नरपतान, सोखरू, लुणु खुर्द, जाखड़ों की ढाणी, कमलसिंहपुरा, जानियावास, इन्दरा, रामपुरा गरल, रासाणी भीलों की बस्ती एवं तेजासर तथा पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण में राजस्व ग्राम अलाणियों की ढाणी, केरलीनाड़ी हाजो.की ढाणी, महादेवनगर, हरियाली, नोख, मातासर, लाठीकाठा, हीरपुरा, डाबलीसरा, रामनगर, मोतीयाणियों का तला, पांचोणियों की ढाणी, खेतावास एवं नागणेशियन ढूंढा मे पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में वर्तमान में लाभान्वित खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के 1.10 करोड़ परिवारों के साथ-साथ प्रदेश के समस्त विभागों में कार्यरत संविदाकर्मियों एवं लघु एवं सीमांत कृषकों को भी निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य परिवार प्रीमियम राशि का प्रतिवर्ष 50 प्रतिशत भुगतान कर इस योजना से जुड़ सकते है। उन्होने बताया कि इस संदर्भ में संविदा कर्मियों, लघु एवं सीमांत कृषकों एवं श्रेणी के परिवारों को योजनान्तर्गत पजीकरण करवाना आवश्यक है।  
-0-

मानवाधिकारों के संरक्षण को संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश

 राज्य आयोग अध्यक्ष व्यास ने की समीक्षा


बाडमेर, 12 अप्रेल। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों को सक्रियता के साथ-साथ सवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को जिले में मानवाधिकारों के प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर व्यास ने कहा कि आज वैश्वीकरण का युग है तथा सूचना प्रौद्योगिकी के प्रचार प्रसार के कारण प्रत्येक व्यक्ति अपने मानवाधिकारों के प्रति जागरूक है। उन्होने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ जैसी अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाएं भी सभी देशों में मानवाधिकारों की सुनिश्चितता पर जोर दे रही है। साथ ही सभी देशों की सरकारे मानवाधिकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। व्यास ने कहा कि भारत में भी मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम लागू होने के पश्चात् केन्द्र तथा राज्य में मानवाधिकार आयोगों का गठन किया गया है, जो कि मानवाधिकारों के संरक्षण को तत्पर है।
आयोग अध्यक्ष ने जिले में मानवाधिकार संबंधी प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा इस दिशा में तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान में कोरोंना काल में विशेषकर अस्पतालों में मानवाधिकारों की सुनिश्चित्ता के लिए बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देने एवं मरीजो के साथ सवेदनशील वयवहार पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने जनप्रतिनिधियो के सहयोग से कोरोना जागरूकता को व्यापक अभियान चलाने एवं कोविड प्रोटकोल के साथ मानवाधिकारों की सुनिश्चित्ता की हिदायत दी।
इस मौके पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने जिले में मानवाधिकारों के अमल तथा इस बाबत की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान भी उपस्थित थे। उन्होंने इस दौरान जनसुनवाई की तथा प्रत्येक प्रकरण की विस्तृत सुनवाई कर आवश्यक निर्देश दिए। सुनवाई में कुल 19 मामले प्रस्तुत हुए।
इससे पूर्व राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा प्रबंधो की समीक्षा की। उन्होंने राजकीय बाल संप्रेषण गृह को भी देखा। वहीं कोतवाली एवं सदर थाने का निरीक्षण कर आवश्यक इंतजामों की पड़ताल की।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...