शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2022

कारोबारी एवं शैक्षिक ऋण हेतु ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए शैक्षिक एवं कारोबारी ऋण वितरित किये जाने हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के लिए शैक्षिक एवं कारोबार ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। 

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान माधुरी ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय जैन मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध व पारसी के युवा कारोबारी एवं शैक्षिक ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के युवा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में आवेदन प्राप्त कर 10 नवम्बर तक आवेदन जमा करवा सकते हैं अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन प्राप्त स्वीकार नहीं किये जायेंगें ।

-0-

31 को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस

 शपथ ग्रहण समारोह व एकता दौड़ होगी आयोजित

 बाड़मेर, 28 अक्टूबर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

 जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में सोमवार 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अन्तर्गत प्रातः 7 से 8 बजे तक एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उन्होने राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने तथा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए पुलिस एवं अन्य वर्दीधारी बलों व इकाईयों को मार्च पास्ट आयोजित करने के निर्देश दिए है। उन्होनें कारोगृहों में राष्ट्रीय एकता दिवस को केन्द्र में रखकर कार्यक्रम आयोजित करने तथा स्कूल व कॉलेज के छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। 

-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...