बुधवार, 31 जनवरी 2018

महात्मा गांधी नरेगा मंे 1.40 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत

                बाड़मेर, 31 जनवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जेठंतरी एवं अरणियाली महेचान ग्राम पंचायत मंे 1.40 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत किए गए है।

                जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जेठंतरी ग्राम पंचायत मंे ग्रेवल सड़क के तीन कार्य लागत 19.21 लाख एवं अरणियाली महेचान ग्राम पंचायत मंे टांका निर्माण मेड़बंदी एवं भूमि समतलीकरण के 120 कार्य 1 करोड़ 20 लाख की लागत के स्वीकृत किए गए हैं।

ऑनलाइन छात्रवृति आवेदन भरने की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाई

                 बाड़मेर, 31 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दी जाने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृति वर्ष 2017-18 की ऑनलाइन आवेदन की तिथियां 31 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है। विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in के Home Page  पर New Scholarship Portal पर क्लिक कर छात्रवृति के आवेदन पत्र भर सकेंगे।

                सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य के मूल निवासियों के अनुसूचित जाति, जनजाति, विशेष समूह योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के अन्तर्गत राज्य के राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठयक्रमों में प्रवेशित एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृति दी जाती है। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी  तक विद्यार्थी पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन पत्र पंजीकरण करा सकेंगे। शिक्षण संस्थाएं 28 फरवरी 2018 तक विद्यार्थियों से प्राप्त आवेदन पत्रों की गहन जांच कर पात्र आवेदन पत्र स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को फारवर्ड कर सकेंगी।

पूर्व सैनिकों की प्रतिभावान बेटियों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

                बाड़मेर, 31 जनवरी। कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से सत्र 2017-18 के लिए राजस्थान के पूर्व सैनिकों की प्रतिभावान पुत्रियों को छात्रवृत्ति दिए जाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।

                विभाग के आयुक्त आशुतोष एटी पेडणेगर ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए समस्त राजकीय एवं मान्यता प्राप्त अराजकीय महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं से निर्धारित प्रपत्र में ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों में 15 फरवरी को सायं 5 बजे तक आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं। महाविद्यालयों के संस्था प्रधान 20 फरवरी को सायं 5 बजे तक आयुक्तालय में आवेदन पत्र मय सॉफ्ट कॉपी के जमा करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि विभाग की वेबसाइट http://www.dee.rajasthan.gov.in के scholarship link पर छात्रवृत्ति से संबंधित नियम एवं शर्तों की जानकारी एवं आवेदन फॉर्म उपलब्ध हैं।

मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

                बाड़मेर, 31 जनवरी। विभिन्न हादसांे मंे व्यक्तियांे की मौत होने एवं घायल होने पर उनके परिजनांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर हापो की ढाणी निवासी मगसिंह पुत्र लालसिंह, सर का पार कवास निवासी हुकमाराम पुत्र हरिराम, ईकड़ानी निवासी दाउद खान पुत्र होती खान, गंगावास निवासी सतुनी उर्फ खातुन पत्नी शकूर खान, चांदेसरा निवासी शंभूसिंह पुत्र सुजानसिंह, पटाउकला निवासी सवाईदान पुत्र मूलदान, प्रहलादपुरा उण्डू निवासी जूंझाराम पुत्र दीपाराम, मंगलसर निवासी मुख्तार खान पुत्र हमीरखान की सड़क हादसे मंे मौत होने पर इनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी तरह प्रवीण कुमार पुत्र हनुमानराम एवं विकास पुत्र नारायणराम निवासी देशांतरी नाडी की जहरीले पेय से मौत होने पर उनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार

                बाड़मेर, 31 जनवरी। आबकारी विभाग की टीमांे ने 30 जनवरी शुष्क दिवस को रेड एवं गश्त के दौरान 110 पव्वे देशी मदिरा एवं स्कूटी बरामद कर चार आरोपियांे को गिरफ्तार किया।

                जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 के तहत खंगारसिंह पुत्र कानसिंह निवासी मीठड़ा, सुरेश कुमार पुत्र मदनलाल बंसल निवासी बालोतरा, खोथो की ढाणी निवासी नारणाराम पुत्र डालूराम एवं जेरला निवासी छगनलाल पुत्र भूराराम को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम मंे मामले दर्ज किए गए है।

फरवरी माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित

                बाड़मेर, 31 जनवरी। फरवरी माह मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे 8 फरवरी को प्रातः 10 बजे जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। फरवरी माह के द्वितीय सोमवार 12 फरवरी को प्रातः 12.30 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, जिला स्तरीय मध्यांह भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति, जिला स्तरीय निष्पादन समिति, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी।
                जिला कलक्टर ने बताया कि 15 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे नवजीवन योजना समिति, पालनहार योजना समिति, निःशक्त जन कल्याण शहरी एवं ग्रामीण समिति की बैठक, दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति, सांय 5 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 16 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, जिला सलाहकार समति, जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेंस समिति एवं 19 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित समस्त विकास योजनाआंे, संपूर्ण स्वच्छता, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम मार्गदर्शन, क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे 15 सूत्री आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम समिति तथा शाम 5 बजे बागवानी विकास समिति आत्मा एवं कृषि विकास समिति की बैठक आयोजित होगी।

                जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि 22 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोन्स समिति, दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा समिति, दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, सांय 5 बजे जिला यातायात सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। उनके मुताबिक 26 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय संवीक्षा एवं स्वीकृति समिति अनुजा प्रकोष्ठ तथा 27 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे जिला पर्यटन एवं मेला समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक बैठक के लिए नियुक्त सदस्य सचिव, प्रभारी अधिकारी को बैठक मंे उपस्थित होने वाले सदस्यांे को यथासमय बैठक का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है।

चन्द्रोदय ने सहायक निदेशक का पदभार संभाला

                 बाड़मेर, 31 जनवरी। राजस्थान जनसंपर्क सेवा के अधिकारी नानकचन्द चन्द्रोदय ने बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय बाड़मेर मंे सहायक निदेशक का पदभार संभाला।

                सहायक निदेशक नानकचन्द चन्द्रोदय ने बुधवार को कार्यवाहक सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका से विधिवत पदभार ग्रहण किया। इस दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियांे ने नरूका को माल्यार्पण करने के साथ स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी। जीतेन्द्रसिंह नरूका ने अपने कार्यकाल को यादगार बताते हुए कहा कि समस्त मीडियाकर्मियांे के सहयोग से बेहतरीन कार्य करने का मौका मिला। इस अवसर पर नवनियुक्त सहायक निदेशक एन.सी.चन्द्रोदय का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उन्हांेने उपस्थित मीडियाकर्मियांे का आभार जताते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाना रहेगा। उन्हांेने सूचना केन्द्र के विकास के साथ मीडिया सेंटर तथा पत्रकारांे के हितार्थ कार्य करवाने की बात कही। इस अवसर पर विभिन्न पिं्रट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान जनसंपर्क सेवा के अधिकारी एन.सी.चन्द्रोदय इससे पहले सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय जयपुर, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय चुरू, उदयपुर, बूंदी एवं अलवर मंे सेवाएं दे चुके हैं।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...