मंगलवार, 17 मई 2022

चालीस वर्ष पश्चात् राणा को मिला खातेदारी अधिकार

बाड़मेर, 17 मई। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत मंगलवार को बाड़मेर पंचायत समिति क्षेत्र में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सुरा चारणान में आयोजित फोलोअप शिविर में राणा पुत्र माना सुथार को 40 वर्ष पश्चात् खातेदारी का अघिकार मिला।

शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर समंदरसिंह भाटी ने बताया कि राणा पुत्र माना सुथार को वर्ष 1978 में भूमि का आवंटन किया गया था किन्तु जमाबन्दी में नाम छूट जाने से उसका इन्द्राज जमाबंदी में नही हो पाया। शिविर के दौरान पटवारी एवं आर.आई. द्वारा सत्यापन किये जाने के बाद मौके पर ही उसका नाम जमाबंदी में इन्द्राज कर जमाबंदी की प्रतिलिपि हाथो हाथ उपलब्ध कराई गई। चालीस वर्ष बाद जमाबन्दी में नाम दर्ज होने से राणा पुत्र माना सुथार के चेहरे पर खुशी झलक पडी तथा उसने राज्य सरकार का शुक्रिया अदा किया।

-0-


नए जिलों के सृजन के संबंध में 23 तक प्रस्ताव आमन्त्रित

बाड़मेर, 17 मई। जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से नये जिलों के पुर्नगठनध्सृजन के संबंध में निर्धारित मानदण्डों की स्पष्ट सूचना के साथ 23 मई, 2022 तक प्रस्ताव प्रेषित करने को कहा गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने आम सूचना जारी कर जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं आम जन को सूचित किया है कि प्रदेश में नये जिलों के पुनर्गठन/सृजन के संबंध में श्री रामलुभाया आईएएस (सेवानिवृत) की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक में नवीन जिला बनाये जाने हेतु प्राप्त मांगों/प्रस्तावों पर चर्चा कर उच्च स्तरीय समिति द्वारा निर्णय प्रस्तावित किये गये है। प्रस्तावित निर्णय में जिला स्तर पर नवीन जिला सृजन के संबंध में सांसद/विधायक /जनप्रतिनिधियों/आमजन आदि से प्रस्ताव/मांग/ज्ञापन प्राप्त किये जाने, उक्त प्राप्त प्रस्ताव/ मांग/ज्ञापनों का जिला स्तर पर परीक्षण करवाया जाना, नवीन जिले के सृजन हेतु प्रस्तावित मुख्य मानदण्डों यथा जिले की भौगोलिक स्थिति व मांग की पृष्ठ भूमि, जिले की जनसंख्या की स्थिति, जिला मुख्यालय से दूरस्त तहसील की दूरी, जिला पुर्नगठन का औचित्य एवं नवीन जिले की आवश्यकता, प्रस्तावित जिले में न्यूनतम तहसील संख्या व उपलब्ध प्रशासनिक आधारभूत संख्या, क्षेत्र के पिछड़ेपन व गरीबी की स्थिति के दृष्टिगत विकास, सुशासन व सुप्रबन्ध एवं त्वरित अभाव अभियोग निस्तारण शामिल है।

उन्होने उक्त संबंध में क्षेत्र की प्रशासनिक इकाई के जिले के रूप में पुर्नगठन/सृजन के संबंध में प्रस्ताव या मांग तथा नवीन जिला प्रस्तावित होने की स्थिति में किसी क्षेत्र को पुनर्गठित जिले/नवीन जिले में रखे जाने के संबंध में प्रस्ताव/मांग/ज्ञापन जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री समदरसिंह भाटी आरएएस को लिखित में मय निर्धारित मानदण्डों की स्पष्ट सूचना के 23 मई तक व्यक्तिशः उपस्थित होकर प्रस्तुत किये जा सकते है अथवा डाक द्वारा प्रेषित किये जा सकते है। प्राप्त प्रस्ताव/मांग/ज्ञापन का जिला स्तर पर परीक्षण करवाया जाकर तद्नुसार राज्य सरकार को टिप्पणी/प्रस्ताव प्रेषित किये जा सकेंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले प्रस्तावों/मांग/ज्ञापनों पर कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी।

-0-


जिला स्तरीय जन सुनवाई गुरूवार 19 मई को

बाड़मेर, 17 मई। जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन गुरूवार 19 मई को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिह रतनू ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियों को व्यक्तिशः उपस्थित होने तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को वीसी के माध्यम से उक्त जन सुनवाई में आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है ताकि आमजन की परिवेदनाओं का समयबद्ध एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण किया जा सकें।

-0-


अधिकतम व्यक्तियो तक पहुंचे लाभ - जैन

 प्रशासन गांवों के संग फॉलोअप अभियान

गोसेवा आयोग अध्यक्ष ने किया शिविर का निरीक्षण
बाड़मेर, 17 मई। राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन ने मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप शिविर का निरीक्षण किया एवं सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने की हिदायत दी। जैन ने मंगलवार को बाड़मेर पंचायत समिति की सूरा चारणान पंचायत में लगे शिविर का जायजा लिया।
इस अवसर पर जैन ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत अब फॉलोअप शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें वे सभी काम होंगे, जो मुख्य अभियान में हो रहे थे। इसलिए आमजन सक्रियता से आगे आकर अपने काम करवाए एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठाएं। उन्होंने फॉलोअप अभियान में भाग लेने वाले विभागों से भी कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी इससे जुड़े सभी विभागों के कंधों पर है। इसे समझते हुए प्रत्येक विभाग के अधिकारी पूर्ण गंभीरता तथा जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त अंतिम प्रकरण के नियम सम्मत निस्तारण तक अधिकारी शिविरों में बने रहें तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत पहुंचाने की तत्परता दिखाएं। उन्होंने कहा कि अब फोलोअप शिविरो में सभी विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर अधिकतम लोगों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गत साढ़े तीन वर्षों में आमजन के कल्याण के अनेक कदम उठाए हैं। यह शिविर भी इसी श्रृखला की एक कड़ी है।
  गोसेवा आयोग अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान निःशुल्क दवा और निःशुल्क जांच योजना लागू करने में देश का पहला राज्य था। अब मुख्यमंत्री की पहल पर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है। इसके माध्यम से प्रत्येक परिवार को दस लाख रूपए तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है।
  शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी ने प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान विकास अधिकारी सुरेश कविया, तहसीलदार प्रेम सिंह माचरा समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिले में पंचायत समितिवार प्रशासन गांवों के संग अभियान के फोलोअप शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 20 मई को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति क्षेत्र में जालीपा, कपूरडी, रोहिली, भाडखा, खारिया तला एवं गेहॅू ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र जालीपा तथा 27 मई को कवास, आदर्श ढुंढा, काउ का खेड़ा, बांदरा, भुरटिया, मातासर, मूढों की ढाणी, लाखेटाली, कुडला, मंगने की ढाणी ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कवास में फोलोअप शिविर का आयोजन होगा।
पंचायत समिति बाड़मेर
उन्होने बताया कि इसी प्रकार बाड़मेर पंचायत समिति क्षेत्र में 23 मई को बिशाला, चुली, लुणु खुर्द, भादरेस, गुडीसर, बिशाला आगोर एवं सेजूओं की ढाणी के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र बिशाला एवं 30 मई को बाड़मेर ग्रामीण, बाड़मेर आगोर, बाडमेर गादान, मारूडी, दरूडा, जसाई, बीदासर एवं बाड़मेर मगरा ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र बाड़मेर में शिविर का आयोजन होगा।
पंचायत समिति बायतु
बायतु पंचायत समिति क्षेत्र में 24 मई को भीमड़ा, जागुओं की ढाणी, चौखला, खानजी का तला, छीतर का पार, रेवाली एवं सिगांेड़िया के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र नगोणी भीमड़ा में शिविर का आयोजन होगा।
पंचायत समिति गिड़ा
गिड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में 20 मई को सवाउ पदमसिंह, पूनियों का तला, कानोड शहर एवं मेगवालों की बस्ती ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सवाउ पदमसिंह एवं 31 मई को गिड़ा, जाजवा, सोहड़ा, जाखडा, मानपुरा, खारडा, श्यामपुरा, देवपुरा उर्फ गोगासर, दानपुरा एवं निम्बा की ढाणी के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र गिडा में शिविर का आयोजन होगा।
पंचायत समिति सिवाना
सिवाना पंचायत समिति क्षेत्र में 24 मई को थापन, मूठली, इन्द्राणा, गुडा, नाल, कुसीप, भीमगोड़ा एवं पादरडी कला ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र थापन में शिविर का आयोजन होगा।
पंचायत समिति समदडी
समदडी पंचायत समिति क्षेत्र में 20 मई को राखी, सांवरडा, देवडा, फूलन एवं बामसीन ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र राखी तथा 27 मई को मजल, ढीढस, कोटडी, अम्बों का वाडा, कम्मों का वाडा एवं ठाकरखेडा ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मजल में शिविर का आयोजन होगा।
पंचायत समिति धोरीमना
धोरीमना पंचायत समिति क्षेत्र में 24 मई को उडासर, मैया का तला, भालीखाल एवं कौशले की ढाणी ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र उड़ासर तथा 30 मई को दूधू, लूखू, रोहिला, आदर्श लूखू, खुमे की बेरी, मांगता, मेगवालों का तला, दूधिया कला, भलीसर एवं मुसलमानों की ढाणी ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत भवन दूधू में शिविर का आयोजन होगा।
पंचायत समिति सिणधरी
सिणधरी पंचायत समिति क्षेत्र में 25 मई को करना, भुका भगतसिह, उचिया, डण्डाली, दाखां, लोहिडी, मनावास एवं सेवरों की ढाणी ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत भवन भुंका भगतसिंह में शिविर का आयोजन होगा।
पंचायत समिति पायला कला
पायला कला पंचायत समिति क्षेत्र में 20 मई को आमलियाला, तालबाणियों की ढाणी, सडा, लोलावा, खुडाला, कौशलू, सड़ा धनजी, सड़ा झुण्ड, नेहरों की ढाणी एवं नई उन्दरी ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत भवन सड़ा तथा 30 मई को कादानाडी, दरगुडा, एड सिणधरी, एड मानजी, पायलां खुर्द, पायला कला, मोतीसरा, रामदेवरा, लूणा कला एवं कागों की ढाणी ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत भवन पायला कला में शिविर का आयोजन होगा।
पंचायत समिति शिव
शिव पंचायत समिति क्षेत्र में 19 मई को भीयाड़, मौखबकला, डूढातला, आरंग, चोचरा एवं रातडी ग्राम पंचायत के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भीयाड़ एवं 26 मई को काश्मीर, राजबेरा, शिवाजी नगर, कानासर, धनोणी मेघवालों की ढाणी, उण्डू एवं रामदेरिया ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कानासर में शिविर का आयोजन होगा।
पंचायत समिति रामसर
रामसर पंचायत समिति क्षेत्र में 23 मई को सज्जन का पार, पादरिया, मेकनवाला, गरडिया, चाडवा तख्ताबाद, भीण्डे का पार एवं बूठिया ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भीण्डे का पार तथा 31 मई को सुवाडा, खारिया राठौडान, खारा राठौडान, गंगाला, चाडी, भाचभर, खडीन एवं जाखडों का तला ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र खडीन में शिविर का आयोजन होगा।
पंचायत समिति सेड़वा
सेडवा पंचायत समिति क्षेत्र में 26 मई को सेड़वा, सिंहार, सालारिया, बामरला डेर, भंवार, आलू का तला, चिचड़ासर एवं कुन्दनपुरा ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सेडवा एवं 30 मई को जाटों का बेरा, जानपालिया, पांधी का निवाण, हरपालिया, नवातला बाखासर एवं सारला ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सारला में शिविर का आयोजन होगा।
पंचायत समिति धनाऊ
धनाऊ पंचायत समिति क्षेत्र में 26 मई को पुंजासर ग्राम पंचायत के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सेड़वा तथा 30 मई को जालीला एवं बीसासर ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सारला में शिविर का आयोजन होगा।
पंचायत समिति फागलिया
फागलिया पंचायत समिति क्षेत्र में 30 मई को एकल ग्राम पंचायत के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सारला में शिविर का आयोजन होगा।
पंचायत समिति आडेल
आडेल पंचायत समिति क्षेत्र में 19 मई को नौखडा, अणखिया, छोटू, अर्जुन की ढाणी, निम्बलकोट, सडेचा एवं मंगले की बेरी ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र नौखड़ा एवं 26 मई को आडेल, आदर्श आडेल, खारडी बेरी, आसुओं की ढाणी, खारिया खुर्द, धोलानाडा एवं भांभूनगर ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र आडेल में शिविर का आयोजन होगा।
पंचायत समिति कल्याणपुर
कल्याणपुर पंचायत समिति क्षेत्र में 20 मई को डोली कला, डोली राजपुरा, अराबा चौहान, अराबा पुरोहितान, ग्वालनाडा, गोदावास कला, मूल की ढाणी, खिपलीखेड़ा एवं कोरणा ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र डोली, 23 मई को कल्याणपुर, घडोई चारणान, ढाणी सांखला, सुरपुरा, कांकराला एवं सरवडी ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कल्याणपुर तथा 25 मई को मण्डली, थुबली, रोडवा कला, बलाउजाटी, जास्ती, गंगावास, नागाणा एवं देवरिया ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मण्डली में शिविर का आयोजन होगा।
पंचायत समिति बालोतरा
बालोतरा पंचायत समिति क्षेत्र में 27 मई को कनाना, पारलू, जानियाना एवं उमरलाई जागीर ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कनाना तथा 30 मई को पचपदरा, मण्डापुरा, गोपडी, नेवाई एवं रेवाडा मैया ग्राम पंचातों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पचपदरा में शिविर का आयोजन होगा।
पंचायत समिति गडरारोड
गडरारोड पंचायत समिति क्षेत्र में 24 मई को खलीफे की बावडी, द्राभा, खडीन, बीजावल, खबडाला एवं शहदाद का पार ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र खलीफे की बावडी तथा 31 मई को जैसिंधर स्टेशन, जैसिंधर गांव, सुन्दरा, रोहिडी, रोहिड़ला एवं मालाणा ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र जैसिंधर स्टेशन में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
पंचायत समिति चौहटन
चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र में 24 मई को तारातरा मठ, पनोणियों का तला, सणाउ गोलियार, आकोडा एवं सावलोर ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र तारातरा मठ तथा 31 मई को बावडीकला, बूठ राठौडान, मते का तला, गुमाने का तला एवं मिठडाउ ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र बावडी कला में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...